*जेसलमेर जामडा होगा नशामुक्त,रविवार को होगा श्री जुंझार के पालिये पर संकल्प*
*जेसलमेर नशे की कुरीति से गांव को मुक्त कराने के लिए युवा वर्ग आगे आया है।खासकर नशे के प्रतीक रहे राजपूत समाज के युवा मिलकर जामडा गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लेंगे जिसकी शुरुआत रविवार को होगी।।
समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार को जामड़ा गांव में श्री जयसिंह जी जुंझार की दशमी का मैला और नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन श्री जयसिंह जी जुंझार के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया प्रत्येक समाज में नशा एक भयंकर समस्या के रूप है इस लिए समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सामूहिक कार्यो जैसे शादी, मृत्यु भोज अन्य सामूहिक आयोजनों में नशा मुक्ति का संकल्प लेंगे और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश दिया जाएगा।
*जेसलमेर नशे की कुरीति से गांव को मुक्त कराने के लिए युवा वर्ग आगे आया है।खासकर नशे के प्रतीक रहे राजपूत समाज के युवा मिलकर जामडा गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लेंगे जिसकी शुरुआत रविवार को होगी।।
समाजसेवी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार को जामड़ा गांव में श्री जयसिंह जी जुंझार की दशमी का मैला और नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन श्री जयसिंह जी जुंझार के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। आयोजक एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया प्रत्येक समाज में नशा एक भयंकर समस्या के रूप है इस लिए समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सामूहिक कार्यो जैसे शादी, मृत्यु भोज अन्य सामूहिक आयोजनों में नशा मुक्ति का संकल्प लेंगे और आने वाली पीढ़ी को नया संदेश दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें