बाड़मेर नाले में बहे युवक लालाराम को खोजने में कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस व एसडीआरएफ टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया
बारमेर लालाराम पुत्र मोहनलाल जाति नाई उम्र 18 साल जो मंद बुद्वि का बालक जों सेंटपाल स्कुल के पीछे से होते हुए जेएसडब्ल्यू क्वाटरो की तरफ जाने वाले नाले मे बहने का लोगो द्वारा बताया गया। जिसपर दिनांक 28 व 29.09.19 को आपदा प्रबन्धन नगरपरिषद , पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सयुक्त प्रयास से खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नही मिलने पर डोग स्क्वायड दल की भी सहायता ली गई मगर युवक का कोई सुराग नही लगा।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को निर्देषित किया गया कि एक टीम भेजकर अथक प्रयास कर गुमषुदा युवक का पता लगाया जावे। जिसपर श्री सोनाराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा बालक की खोजबीन जारी रखते हुए 2-3 दिन तक भरसक प्रयास करते हुए गन्दे नाले की जेसीबी से बबुल की झाड़िया आदि की साफ-सफाई करवाई गई तो आगे बबूल की झाड़ियो में कचरे के साथ एक युवक की लाष फसी हुई दिखाई दी जिसपर परिजनो को बुलाकर षिनाख्त करवाई गई तो लाष गुमषुदा बालक लालाराम की होना पाई गई। पुलिस टीम द्वारा मृतक की लाष पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपूर्द की गई।
इस प्रकार नाले में बहे युवक की तलाष हेतु चलाये गये रेस्क्यू आॅपरेषन में पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा 5 दिन तक कडी मेहनत करते हुए अथक प्रयास से लापता लालाराम का शव गन्दे दलदली नाले से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की गई।
इस कार्य में लगे पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के निम्न सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत एवं सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 04.10.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नकद राषि मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
क्रसं अधिकारी/कर्मचारी का नाम पद पदस्थापन पारितोषित
1 श्री सोनाराम स.उ.नि. थाना सदर 2100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
2 ’’ देवाराम कानि 511 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
3 ’’ जोगाराम कानि 1723 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
4 ’’ भागीरथराम हैड कानि 61 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
5 ’’ श्रवणराम कानि 247 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
6 ’’ नत्थीलाल कानि 259 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
7 ’’सियाराम कानि 888 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
8 ’’ बाबूलाल कनि 890 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
9 ’’ सज्जनसिंह कानि 278 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
10 ’’ गणपतराम कानि 740 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
11 ’’ दिनेष कुमार कानि 699 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
12 ’’ जयवीर कानि 696 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
13 ’’ विजेंद्रसिह कानि 298 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
14 ’’ रामलाल कानि 465 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
15 ’’ रामरतन कानि 289 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
16 ’’ कैलाष कानि 505 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
17 ’’ रामकुमार कानि 354 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
18 ’’ दीपक कानि 386 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
19 ’’ सुरेंद्र हुडडा कानि 219 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
20 ’’ घमूराम कानि चा. 445 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण कर दिये आवष्यक निर्देष
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने पुलिस लाइन बाड़मेर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों के कामकाज को जांचा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा प्रत्येक पुलिस थानों से आधुनिक हथियार प्रशिक्षण प्राप्त करने आए जवानों को दिये जा रहे प्रषिक्षण को भी परखा । भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह भाटी, संचित निरीक्षक श्री देरावर सिंह, पुलिस लाईन एलओ श्री दीपाराम, हवलदार मेजर श्री मांगीलाल उपस्थित रहे।
बारमेर लालाराम पुत्र मोहनलाल जाति नाई उम्र 18 साल जो मंद बुद्वि का बालक जों सेंटपाल स्कुल के पीछे से होते हुए जेएसडब्ल्यू क्वाटरो की तरफ जाने वाले नाले मे बहने का लोगो द्वारा बताया गया। जिसपर दिनांक 28 व 29.09.19 को आपदा प्रबन्धन नगरपरिषद , पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सयुक्त प्रयास से खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नही मिलने पर डोग स्क्वायड दल की भी सहायता ली गई मगर युवक का कोई सुराग नही लगा।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को निर्देषित किया गया कि एक टीम भेजकर अथक प्रयास कर गुमषुदा युवक का पता लगाया जावे। जिसपर श्री सोनाराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा बालक की खोजबीन जारी रखते हुए 2-3 दिन तक भरसक प्रयास करते हुए गन्दे नाले की जेसीबी से बबुल की झाड़िया आदि की साफ-सफाई करवाई गई तो आगे बबूल की झाड़ियो में कचरे के साथ एक युवक की लाष फसी हुई दिखाई दी जिसपर परिजनो को बुलाकर षिनाख्त करवाई गई तो लाष गुमषुदा बालक लालाराम की होना पाई गई। पुलिस टीम द्वारा मृतक की लाष पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपूर्द की गई।
इस प्रकार नाले में बहे युवक की तलाष हेतु चलाये गये रेस्क्यू आॅपरेषन में पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा 5 दिन तक कडी मेहनत करते हुए अथक प्रयास से लापता लालाराम का शव गन्दे दलदली नाले से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की गई।
इस कार्य में लगे पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के निम्न सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत एवं सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 04.10.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नकद राषि मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
क्रसं अधिकारी/कर्मचारी का नाम पद पदस्थापन पारितोषित
1 श्री सोनाराम स.उ.नि. थाना सदर 2100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
2 ’’ देवाराम कानि 511 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
3 ’’ जोगाराम कानि 1723 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
4 ’’ भागीरथराम हैड कानि 61 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
5 ’’ श्रवणराम कानि 247 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
6 ’’ नत्थीलाल कानि 259 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
7 ’’सियाराम कानि 888 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
8 ’’ बाबूलाल कनि 890 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
9 ’’ सज्जनसिंह कानि 278 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
10 ’’ गणपतराम कानि 740 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
11 ’’ दिनेष कुमार कानि 699 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
12 ’’ जयवीर कानि 696 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
13 ’’ विजेंद्रसिह कानि 298 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
14 ’’ रामलाल कानि 465 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
15 ’’ रामरतन कानि 289 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
16 ’’ कैलाष कानि 505 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
17 ’’ रामकुमार कानि 354 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
18 ’’ दीपक कानि 386 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
19 ’’ सुरेंद्र हुडडा कानि 219 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
20 ’’ घमूराम कानि चा. 445 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण कर दिये आवष्यक निर्देष
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने पुलिस लाइन बाड़मेर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों के कामकाज को जांचा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा प्रत्येक पुलिस थानों से आधुनिक हथियार प्रशिक्षण प्राप्त करने आए जवानों को दिये जा रहे प्रषिक्षण को भी परखा । भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह भाटी, संचित निरीक्षक श्री देरावर सिंह, पुलिस लाईन एलओ श्री दीपाराम, हवलदार मेजर श्री मांगीलाल उपस्थित रहे।