मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाष चोरी की 4 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाष
चोरी की 4 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता

 बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि  संपत्ति संबंधी अपराधों का पर्दाफाष व अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में आज दिनांक 01.10.2019 को श्री प्रदीप डांगा उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के निर्देषन में श्री महेष कुमार हैड कानि मय जाब्ता की गठित पुलिस टीम द्वारा विधि के साथ संघर्षरत एक बाल अपचारी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त बालक द्वारा थाना हाजा के मुकदमा नंबर 309/19 धारा 379 भादंसं में चोरी गई मोटरसाईकिल नंबर आरजे 04 एसजे 8089 को चोरी करना स्वीकार करने पर बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस संरक्षण में लिया जाकर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की इत्तलानुसार मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। तथा उक्त बाल अपचारी के घर पर खड़ी 03 अन्य मोटरसाईकिल भी पाई गई जो संदिग्ध व चोरी की होना प्रतीत होने पर धारा 102 सीआरपीसी में जब्त की गई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
01. बजाज पल्सर 150 सीसी बरंब काली, आगे-पीछे नंबर नहीं हैं। जिसके चैसिस नंबर डक्2।11बर््1ब्ब्म्76930 व  ईंजन नंबर क्भर््ब्ब्म्76804 हैं। मोटरसाईकिल के आगे सेफ पर वीर तेजाजी हिन्दी में लिखा हुआ तथा पीछे लिलण लिखा हुआ हैं।
2. हीरो पेषन प्रो बरंग लाल जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट पर 19।म्व् लिखा हुआ हैं। जिसके चैसिस नंबर डठस्भ्।10।6म्भ्632948 ईंजन नंबर  भ्।10म्छम्भ्ॅ55338 अंकित हैं।
3. मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नंबरी बरंग काली कबूतरी जिसके चैसिस नंबर डठस्भ्।3म्भ्भ्34151 व ईंजन नंबर भ्।10म्स्म्भ्भ्69616 अंकित हैं।
    उक्त मोटरसाईकिलें प्रथम दृष्टया पूछताछ के दौरान बाल अपचारी द्वारा पुलिस थाना हल्का बासनी, जोधपुर आयुक्तालय से चोरी करना बताया हैं। जिस संबंध में थानाधिकारी पुलिस थाना बासनी को सूचित किया गया हैं।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. श्री महेष कुमार हैड कानि 72
2. श्री पूनमचंद कानि. 863
3. श्री सताराम कानि. 1503
4. श्री जबराराम कानि 29
5. श्री नाथूसिंह कानि चालक 1349

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें