बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेर  ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित 

गांधी जयंती के उपलक्ष में राउमावि बायतु में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम में राउमावि हुड्डो की ढाणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक हरिसिंह कड़वासरा को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी और अध्यक्ष सीबीईओ रेखाराम चौधरी ने कड़वासरा को शिक्षा विभाग द्वारा 51 सौ रूपये और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | वहीं सिंगोड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमानराम बेनिवाल और पीईईओ लालाराम गोदारा, अकदड़ा सरपंच हिमथाराम हुड्डा और पीईईओ जालमसिंह सारण, बायतु भीमजी पीईईओ हनुमानराम भादू और झाख पीईईओ लुंभाराम को उजियारी पंचायत सम्मान से सम्मानित किया गया | इस दौरान बायतु चिमनजी पीईईओ देव कुमार पोटलिया, व्याख्याता जोगाराम कड़वासरा, पूर्व सरपंच गोमाराम पोटलिया, मूलाराम लहुआ, सुरेश कुमार गौड़, रावताराम सारण, मनोज कुमार खोथ, चूनाराम पलिवाल, पुखराज बेनिवाल, रूपाराम सारण, मनोहरलाल जोशी, जूंझाराम, ओमप्रकाश सोनी, अखारम सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें