मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

राजस्‍थान: प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे बाल, युवक को पेशाब पिलाकर पहनाई जूतों की माला

राजस्‍थान: प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे बाल, युवक को पेशाब पिलाकर पहनाई जूतों की माला
राजस्‍थान: प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे बाल, युवक को पेशाब पिलाकर पहनाई जूतों की माला

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के मंढीकपुर कालबेलिया बस्ती की है. कालबेलिया समाज  के लोगों ने एक महिला और एक युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की फिर गांव में लाकर दोनों के बाल काट दिए. बस्‍ती के लोगों का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उन्होंने युवक को पहले जानवरों को बांधने वाली चेन से बांधा और उसके मुंह पर कालिख पोत दी. इस दौरान समाज के लोगों ने युवक को मूत्र पिलाया और उसे महिला के कपड़े पहनाकर गले में जूतों की माला डाल दी.

बस्‍ती में हुई इस शर्मसार करने वाली घटना में महिलाएं भी पूरी तरीके से शामिल रहीं. उन्होंने भी युवक के साथ मारपीट करते हुए खूब ठहाके लगाए. हंगामे की सूचना के बाद खेरोदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैजानकारी के मुताबिक, तीन महीने पहले इस गांव की एक महिला को ले गया था. बताया जाता है कि महिला शादीशुदा थी. सामाजिक स्‍तर पर मामले का निपटारा नहीं होने पर बस्‍ती के लोगों ने युवक और महिला को राजसमंद जिले के गुंजोल से अगवा कर लिया. इसके बाद वे इसे खेरोदा गांव की कालबेलिया बस्ती में ले आए, जहां समाज के लोगों ने उनके साथ बर्बर घटना को अंजाम दिया. बता दें कि जब मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हो रही थी, तो लोग उसको छुड़ाने के बजाय उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे. वारदात का वीडियो वायरल होने पर पुलिस जागी और गांव पहुंच कर पीड़ित को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें