शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

जैसलमेर 35 मिनट तक झमाझम बारिश

जैसलमेर 35  मिनट तक झमाझम बारिश


जैसलमेर | जिले भर में मौसम ने मिजाज बदला हुआ है। एक दिन पहले जहां बारिश व आंधी हुई वहीं गुरुवार की शाम फिर से हल्की आंधी व बारिश का दौर शुरू हो गया। हल्की बारिश देखते ही देखते तेज हो गई। करीब 35  मिनट तक झमाझम बारिश हुई और शहर की सड़कें तरबतर हो गईं, जिससे मौसम में भी ठंडक घुल गई। शहर से 30 किमी दूर कन्नोई से लेकर सम तक तेज बारिश के समाचार हैं। इस इलाके के साथ आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। गुरुवार को भी इस इलाके में तेज बारिश हुई। गुरुवार को सुबह से ही मौसम सामान्य रहा। शाम के समय बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शाम पौने सात बजे एकाएक आंधी शुरू हो गई। आंधी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया।

1 टिप्पणी: