बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जैसलमेर ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को धमकियां देने वह झूठे मामले में फसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

जैसलमेर  ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को धमकियां देने वह झूठे मामले में फसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग


जैसलमेर ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को जान से मारने की धमकियां देने व झूठे मामलों में फसाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को ज्ञापन दिया मूलाना ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के वर्तमान सरपंच बलवंत सिंह के खिलाफ राजनीतिक द्वेष रंजिश व अदावत रखकर झूठी निराधार तथ्य पर झूठा आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा कर वर्तमान सरपंच के मान सम्मान व प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने व कुछ लोगों द्वारा अपनी मनमर्जी अनुसार ग्राम पंचायत में काम करवाने के लिए सरपंच पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है ज्ञापन में लिखा है कि कुछ लोगों ने अपना एक गुट ग्रुप बना रखा है जिन का मुख्य कार्य सरपंच के पद्य कर्तव्यों के निर्गुण करने में अनुचित तरीके से रुकावट उत्पन्न करना है और इसी क्रम में आए दिन ग्रामीणों की आड़ में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर व अन्य कार्यों को लेकर वर्तमान सरपंच पर अनुचित तरीके से दबाव बना रहे हैं और धमकियां देते हैं कि अगर हमारे कहे अनुसार कार्य नहीं किए तो आपको झूठे अपराधिक प्रकरण में फंसा कर सरपंच पद से पदच्युत कर देंगे इसके साथ ही गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को इकट्ठा करके जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें