मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार
अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर. बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में पुलिसको एक और सफलता मिल गई है. पुलिस ने एसओजीऔर हरियाणा एसटीएफ  की मदद से एक और इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए आरोपी भूपेन्द्र को मंगलवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेसी कम रिमांड पर जेल (Jail) भेज दिया गया. लॉकअप ब्रेक कांड में अब तक 22 आरोपियों को पकड़ा  जा चुका है. लेकिन पुलिस अभी तक जेल से फरार कराए गए विक्रम उर्फ पपलाका सुराग नहीं लगा पाई है.

अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पुलिस के अनुसार पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप की टीम और एसओजी ने हरियाणा एसटीएफ की मदद से भूपेंद्र उर्फ भूपी को पकड़ा है. आरोपी झुंझुनूं जिले के पथराना का रहने वाला है. एसओजी पपला फरारी कांड में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 11 इनामी बदमाश शामिल हैं. आरोपियों ने गत माह बहरोड़ थाने में घुसकर AK- 47 और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी. बाद में लॉकअप से अपने साथी हरियाणा के हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए थे. लॉकअप ब्रेकअप कांड के बाद राजस्थान पुलिस ने पपला पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.उल्लेखनीय है कि पपला फरारी कांड में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने बहरोड़ थाने के दो हेड कांस्टेबल को पुलिस से बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा एक पुलिस उपाधीक्षक, बहरोड़ थानाधिकारी, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सस्पेंड करने के साथ ही एक पुलिस उपाधीक्षक को एपीओ कर दिया था. बहरोड़ थाने के शेष 69 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था. उसके बाद बहरोड़ थाने में पूरा नया स्टाफ लगाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें