गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

जैसलमेर, सडक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रैली को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर, सडक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रैली को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 03 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी सप्ताह के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा 02 से 09 अक्टूम्बर तक मनाई जाएगी। जिसके तहत जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार, 03 अक्टूम्बर को मोटर साईकिल पर हैलमेट लगाकर व आॅटोरिक्शा की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पुनड, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व यूआईटी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर तथा गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस सप्ताह के दौरान सभी एनजीओ ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य व बस, टैक्सी, आॅटो, टेम्पो यूनियन के सदस्य से गाॅधीजी के जीवन, अंहिसा, सत्याग्रह व स्वच्छ भारत पर चर्चा, जीवन रक्षक प्रणाली व गुड सेमेरिटन गाइडलाईन हेतु पेम्पलेट का वितरण, किन्ही दो स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन, वाहन चालकों को फूल देकर समझाइश कराना व यातायात नियमों की पालना करवाना व पीयूसी, बीमा, रिफ्लेक्टर टेप, अण्डर प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, फिटनेस हेतु जन जागृति करना, ओवरलोड, ओवर क्राउडिंग  हेतु समझाइश व प्रवर्तन कार्य, चालकों को नशामुक्त जीवन व सुरक्षात्मक वाहन चालन हेतु प्रेरित व समझाइश करना, धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना कार्य किये जाएगे।
जिला परिवहन कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन कर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 व मोटर वाहन चालक विनिमय 2017 की जानकारी देना व लाईसंेस प्रणाली की जानकारी देना, जिला परिवहन कार्यालय प्रांगण में समापन समारोह आयोजित करना जिसमें सप्ताह पर्यन्त किये गये कार्यों की समीक्षा व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को सक्रिय एनजीओ व सडक सुरक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यकर्ताओं को पारितोषिक देना, जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करना व जन प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित सभी जन को सड़क सुरक्षा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जीवन मूल्यों व सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलवाना है।
----000----


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें