रविवार, 29 जून 2014

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

हनुमान बेनीवाल का आरोप वैभव गहलोत के थे भंवरी से सम्बन्ध ?

बाड़मेर खींवसर विधायक हनुमान बाड़मेर यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के भंवरी के साथ सम्बन्ध होने का सनसनीखेज दावा किया। बाड़मेर दौरे पर आये जाट नेता और खींवसर नागौर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा प्री पीएमटी घोटाला में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का पूरा हाथ हैं . उन्होंने कहा कि भंवरी मामले में महिपाल मदेरणा और दुसरे अन्य प्रकरण में जेल में बैठे बाबूलाल नागर को दस जनपथ के इशारे पर ही फंसाया गया और बाबूलाल नागर को फंसाने के लिए एक कांग्रेस नेता ने दस करोड़ रुपए का फाइंसेन्स किये गए . उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी रहे मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत के पुत्र के भी भंवरी से संबंध थे साथ ही जोधपुर में उस वक्त आने वाले हर कलक्टर और दुसरे अधिकारी भंवरी के सम्पर्क में थे .

'मुसलमान को पूजती हैं उमा भारती, राम भक्त भी नहीं हैं'



हरिद्वार: साईं की पूजा पर मचा बवाल अब निजी हमले के साथ राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. द्वारिका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जल संसाधन और गंगा अभियान से जुड़ी मंत्री उमा भारती पर बहुत ही तीखा और निजी हमला किया है.








हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्य ने कहा कि उमा भारती राम भक्त नहीं हैं और वह मुसलमानों की पूजा करती हैं.



उमा भारती के द्वारा साईं पूजा को सही बताने पर शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कहा, "उमा भारती राम भक्त नहीं हैं. वह मुसलमान की पूजा करती हैं. साईं मुसलमान थे."



उमा का जवाब



शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के इस बयान पर उमा ने जवाब देने से मना कर दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि आस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, और लोग मां बाप को भी भगवान मानते हैं.



उमा ने कहा, "भगवान में आस्था एक निजी विषय है. बच्चे अपने माता पिता को भी भगवान मानते हैं. ये उनकी आस्था है."



स्वरूपानंद के खिलाफ किसी निजी हमले से दूर रहते हुए उमा कहती हैं, "मैं स्वरूपानंद जी के खिलाफ कभी नहीं बोलती हूं और न ही बोलूंगी. स्वरूपानंद जी और बाक़ी सभी संतों का मेरे ऊपर आशिर्वाद है."



क्यों मचा बवाल?



आपको बता दें कि बीते दिनों शंकराचार्य स्वरूपानंद ने साईं पूजा को ग़लत ठहराया था, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है.



उमा भारती को राम भक्त नहीं बताने से पहले ने स्वरुपानंद ने कहा था कि उमा भारती साईं की पूजा का सर्मथन कर दबाब की राजनीति कर रही हैं.



उन्होंने कहा था, "उमा मंत्री हैं, भगवान नहीं हैं और उन्हें जनता ने शासन करने के लिए चुना है और वो धार्मिक व्यवस्थाओं में दखल ना दें."



आपको बता दें कि इससे पहले, हरिद्वार में साईं पूजा का सर्मथन करते हुए उमा ने कहा था कि वो खुद साईं भक्त हैं और यदि उनके भक्त साईं को भगवान मानते हैं तो क्या ग़लत है?



शंकराचार्य ने उमा भारती की गुरू भक्ति को ही सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उमा ने जिस गुरू स्वामी विश्वेश तीर्थ से संन्यास की दीक्षा ली हैं वह साईं पूजा का विरोध कर रहे हैं.



शंकराचार्य के मुताबिक संनातन पंरपरा में सन्यासी गुरू भक्त होता है तो उमा कैसी सन्यासिनी है जो अपने गुरू के विरूद्ध जा रही हैं?

वृद्धा से एक दिन में दो बार बलात्कार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के भगवानगंज इलाके मे एक साठ वर्षीय वृद्धा के साथ छह दिन पहले एक दिन में दो बार दुष्कर्म हुआ। 60 year old woman raped by two man in ajmer
पीडिता ने बीती रात रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार पीडिता का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश है।

पीडिता ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसका पति विकलांग है और बेटा मेहनत मजदूरी करता है। गत 23 जून की दोपहर वह क्षेत्र के मंदिर के चबूतरे पर बैठी थी। इस दौरान भगवानगंज क्षेत्र का ही रहने वाल कनक वहां आया।

कनक पीडिता को मजार के दर्शन कराने के बहाने जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने के बाद लोकलाज के भय से पीडिता ने अपने परिजन आपबीती नहीं सुनाई। शाम को वह मंदिर गई। वहां पर उसे भगवानगंज का ही रहने वाल राकेश मिला।

राकेश ने कहा कि उसके घर पर मीट पका है। वह मीट खिलाने के बहाने से उसे घर ले गया। घर पर राकेश ने पीडिता के साथ बलात्कार किया।

देर रात परिजन को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पीडिता ने रामगंज थाने पहुंच कर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने कनक को गिरफ्तार कर लिया।

बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है


बालक भगवान के समान है, उससे श्रम करवाना पाप है

लेखक:- गिरिराज गज्ज (एडवोकेट)
आज कल समाज में छोटी-छोटी बात को लेकर पारिवारीक झगडे बढ़ रहे हैं, जिसका अनुसरण कर बालक भी उसमें लिप्त हो जाते है, बालकों में यह प्रकृति आजकल निरन्तर बढ़ रही है। प्रषासन को इस बारें में कुछ कठोर निर्णय लेने चाहिये, और बालकों को इस प्रवृति से दूर रखने के लिये, उनको विद्यालयों में अच्छे साहित्य, और महापुरूषों की जीवनी का पठन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ समाज के मौजिज व्यक्यिों को इस प्रकार के बालकों को सीधे रास्ते पर लाने के लिये विचार करना चाहिये। उनके द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अकंुष लगाने के लिए, उनके पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है, उनको प्रषासन द्वारा उनके सहयोगी के रूप में मुल्जिम बनाना चाहिये, आज कल समाज में बालकों के माध्यम से अपराध करवाने का कार्य भी किया जा रहा है। छोटे-छोटे बालक चोरीयों में लिप्त होकर धीरे-धीरे आगे जाकर बडी चोरीयों को अंजाम देने से नही चूकते है। बालक जो चोरी करते है, उनके द्वारा की चोरी में कौन कौन लाभ ल रहा है, उस विषय पर अनुसंधान प्रषासन को करना चाहिये, और उनके सहयोगीयों को भी पाबन्द करना चाहिये।

जब बालक बाल्य अवस्था मंे ही चोरी, डकैती, लूट व मारपीट और उससे भी ज्यादा अपराध करने शुरू कर देते है तो समाज में उसका विपरीत प्रभाव ही पड़ता है, और वह बालक जो एक बार बाल अपराधी के रूप में अपनी मन की बातें अन्य बालकों को सुनाते है तो वह भी उसी पथ पर चलने का मन बना लेते है। इसलिये बाल अपराधी के रूप में बालकों को कुछ दिन सुधार गृह में रखकर उन्हें महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करवाना चाहियें, उसके साथ साथ उन्हें धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन भी करवाना चाहिये। बालको के परिवार जनो को भी इस विषय में गोष्ठी के माध्यम से जानकारी देनी चाहिए अगर कोई बालक इस प्रकार की बदमाषी करे तो उसको सह नही देकर तुरन्त उसे सुधारने का प्रयत्न किया जाना चाहिये। सरकार ने बालकों के उपर गलत प्रभाव नही पड़े उसके लिये किषोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है, जहाॅं पर बाल अपचारीयों के मुकदमों का निस्तारण किया जाता है लेकिन कुछ बालक इस प्रक्रिया का लाभ लेकर शातिर अपराधी बन जाते है, और जब इस प्रकार तुरन्त ही उनको प्रकरण से राहत मिल जाती है, तो वह समाज के अन्य बालकों को अपने वृतान्त सुनाकर अपनी ओर अग्रसर करते है। सरकार की मंषा तो यह होती है कि बालको पर गलत प्रभाव न पड़े लेकिन उसके विपरीत वह बालक बाहर जाकर अपने अन्य मित्रों को अपने वृतान्त सुनाकर अपने कार्य को सही बताते है। जबकि ऐसे बाल अपचारीयों को कम से कम दो तीन दिन सुधार गृह में भेजकर कुछ प्रयत्न किये जावे तो, हो सकता है कि कुछ बालक सुधर जाने और उसके कारण समाज की नींव इन बालको के अपराध की प्रवृति कम हो सकें। समाज में बालको में सुधार होने से आने वाली पीढी अच्छी ईमानदार और देष व समाज के प्रति अच्छी सोच रखने वाली हो सकती है।

बालको में बढती अपराध की प्रकृति समाज को पतन के गर्त में ले जाती है, और बालक धीरे-धीरे इस अपराध की दुनिया का हिस्सा बन जाते है। बालको के लिये बने कानून का लाभ बालको को मिलना चाहिये, लेकिन उनको इन कामों में सहयोग करने वाले बालिग व्यक्तियों के प्रति प्रषासन को अपनी सोच बदल कर, उन सभी विषयों पर उचित निर्णय उठाना होगा जिससे बालक निरन्तर इन अपराधो का हिस्सा नही बन सके। बालको को सुधारना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है, वह भगवान का रूप् होते है, वह मिट्टी के समान होते है, उनको जिस तरह पढेगे वो उस रूप् में बन जायेगे। अर्थात् उनको अच्छे संस्कार दिये जाने के लिये ही सुधार गृह बनाये जाते है, उनको उसमें रखकर संस्कारित किया जा सकता है।

इस बढती प्रवृति को रोकने के लिये समाज के सभी व्यक्तियों को अपनी अच्छी सोच रखकर अपने-अपने बालको को अच्छे संस्कार दिये जाने चाहिये जिससे समान का विकास हो सके।

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान 
बाड़मेर राशन डीलर की बदमाशी से परेशान सिन्धासवां के नागिरिक ,तीन बार निलंबित हुआ डीलर फिर बहाल ,नकली नोट चलने के जुर्म में जेल जा चूका डीलर

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा मालानी क्षेत्र के सिधासवा हर्नियां के लोग राशन डीलर की दादागिरी से परेशान हैं ,जिला रषद अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक के दरवाजे न्याय की आस में खटखटाने के बावजूद राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आदतन अपराधी किस्म के इस राशन डीलर को सत्ताधारी जान प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होने के कारन प्रशासनिक अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ,सिन्धासवां के ग्रामीणो का एक दल जिला कलेक्टर से मिलकर डीलर की मनमानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणो ने बताया की सिन्धासवा स्थित राशन डीलर गंगाराम के पास लुम्भावास और जुडी के राशन धरियो को सामग्री देने का भी जिम्मा हैं। इस दुकान पर 786 उपभोक्ता पंजीबद्ध हे जिन्हे राशन सामग्री वितरित की जनि होती हैं ,मगर राशन डीलर की मनमानी और दादागिरी के चलते सामग्री से वंचित रखा जाता हैं ,ग्रामीणो द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर डीलर दोषी पाया गया उसका लाइसेंस 2012 और 2013 में निलंबित किया गया मगर राजनितिक पहुँच के चलते फिर बहाल किया गया ,इस बार फिर इसे बहाल किया गया मगर इसके द्वारा ग्रामीणो को सामग्री का वितरण नहीं करने के कारन ग्रामीणो में रोष और आक्रोश हैं ,ग्रामीण इस दुकानदार को हटाने के लिए रसद अधिकारी , अधिकारी ,तहसीलदार ,और जिला कलेक्टर से गुहार कर चुके हैं मगर किसी भी स्तर पर ग्रामीणो की सुनवाई नहीं हो रही ,राशन डीलर अपराधी प्रवर्ति का हैं ,डीलर नकली नोट प्रकरण में जेल जा चुका हैं ,इसके बावजूद उसका लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया।
ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया की यदि डीलर को तत्काल हटाया नहीं गया तो जान आंदोलन करेंगे ,धरना और प्रदर्शन किया जायेगा ,


--

बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी


बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी




ग्रामीणो की धमकी बात वसुंधरा राजे तक जायेगी


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की मुखिया वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाख प्रयासों के बाद भी भाई भतीजावाद और राजनितिक द्वेष भावना बाड़मेर में काम नहीं हो रही। जिले के पाकिस्तान से सटे सरहदी गांव में चौंकाने वाला वाकया सामने आया। जहा ठेकेदार ने राजनितिक दबाव के चलते जिस बस्ती पेयजल पाइप लाइन योजना को स्वीकृत स्थान पर बिछाने की बजाय अपने रिश्तेदार के एक मात्र परिवार को लाभान्वित करने के लिए पाइप लाइन बिछा दी। ग्रामीण मामले मांग कर रहे हैं वाही दोषी ठेकेदार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।


हुआ यूँ की गत वित्तीय वर्ष में शिव विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक और मंत्री अमिन खान की अनुसंशा पर बूठिया ग्राम पंचायत के पीरे का पर राजस्व गांव की हाजी कबूल की ढाणी को पेयजल पाइप लाइन योजना से जोड़ने की अनुसंशा पर जलदाय विभाग ने हाजी काबुल की ढाणी तक पाइप लाइन बिछाने के लिए निविदा आमंत्रित कर बाद में कार्यादेश जारी किया ,ठेकेदार अब तक ग्रामीणो को तकनिकी हवाला देते हुए गुमराह करता रहा की एक दो माह में काम शुरू हो जायेगा ,इस बार ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियो से मिलकर समस्या बताई तो अधिकारी भौचंके रह गए की हाजी कबूल की ढाणी के लिए स्वीकृत योजना पूर्ण हो जिसका भुगतान भी उठ चुका हैं ,ग्रामीणो को जब बताया की योजना तो पूरी हो गयी ,ग्रामीणो ने इस सम्बन्ध ने अधिशाषी अभियंता शिव से मुलाकात की तो उन्होंने ग्रामीणो को टरका दिया ,बाद में साफ़ हुआ की राजनीती दबाव् बना कर ठेकेदार ने यह योजना अपने रिश्तेदार की ढाणी ले गया ,पाइप लाइन बिछा कर एम मात्र परिवार को फायदा पहुँचाया ,इस ढाणी में मात्र एक परिवार हे जबकि जिस ढाणी हाजी कबूल के लिए स्वीकृत की गयी थी वहा दो दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं , पेयजल की किल्लत के बीच पाइप योजना में हुए घोटाले की जानकारी उच्च अधिकारियो तक ग्रामीणो द्वारा पहुँचाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की ,सत्ताशीन लोगो के दबाव और अधिकारियो की अंधेरगर्दी के कारन ग्रामीणो का पानी पीने का हक़ छें लिया गया ,ग्रामीण सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धन पर बैठने की तयारी में जुटे हैं।




ग्रामीण सफी मोहम्मद ने बताया की राजनितिक कारणों के चलते गरीब जनता का अधिकार छीन कर अपने रिश्तेदार को फायदा पहुंचा के ठेकेदार ने न केवल राज्य सरकार की योजना को पलीता लगाया बल्कि भरस्टाचार कर पैसे भी , हमारा अधिकार छीनने वाले अधिकारी ,कर्मचारी और ठेकेदार के खिला ग्रामीण शीघ्र मोर्चा खोलेंगे ,बात मुख्यमंत्री तक जायेगी।

राजस्थान का गौरव है चित्तौड़गढ़ का दुर्ग



चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। किला चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है। किला इस शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। किला जमीन से लगभग 500 फुट ऊंचाई वाली एक पहाड़ी पर बना हुआ है। किले तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है। इस किले में पहुंचने के लिए एक खड़े और घुमावदार मार्ग से होकर जाना होता है। इस किले में सात दरवाजे हैं जिनके नाम हिंदू देवताओं के नाम पर पड़े हैं। प्रथम प्रवेश द्वार पैदल पोल के नाम से जाना जाता है, जिसके बाद भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और अंत में राम पोल है जो सन 1459 में बनवाया गया था। किले की पूर्वी दिशा में स्थित प्रवेश द्वार को सूरज पोल कहा जाता है। इस किले में कई सुंदर मंदिरों के साथ-साथ रानी पद्मिनी और महाराणा कुम्भ के शानदार महल हैं। किले में कई जल निकाय हैं जिन्हें वर्षा या प्राकृतिक जलग्रहों से पानी मिलता रहता है। दुर्ग अनेक दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थानों से परिपूर्ण है।


इतिहास

चित्तौड़गढ़ किला राजपूत शौर्य के इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान रखता है। यह किला 7वीं से 16वीं शताब्दी तक सत्ता का एक महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था। लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह किला 500 फुट ऊंची पहाड़ी पर खड़ा है। यह माना जाता है कि 7वीं शताब्दी में मोरी राजवंश के चित्रांगद मोरी द्वारा इसका निर्माण करवाया गया था।

आक्रमण

किले के लंबे इतिहास के दौरान इस पर तीन बार आक्रमण किए गए। पहला आक्रमण सन 1303 में अलाउद्दीन खलिजी द्वारा, दूसरा सन 1535 में गुजरात के बहादुरशाह द्वारा तथा तीसरा सन 1567-68 में मुगल बादशाह अकबर द्वारा किया गया था। इसकी प्रसिद्ध स्मारकीय विरासत की विशेषता इसके विशिष्ट मजबूत किले, प्रवेश द्वार, बुर्ज, महल, मंदिर, दुर्ग तथा जलाशय स्वयं बताते हैं जो राजपूत वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने हैं।

प्रवेश द्वार

इस किले के सात प्रवेश द्वार हैं। सूरज पोल, भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और राम पोल।

कब जाएं

अक्टूबर से मार्च

मार्ग स्थिति

चित्तौड़गढ़ का किला चित्तौड़गढ़ बूंदी रोड से लगभग 4 से 5 किमी की दूरी पर स्थित है।

बोली जानी वाली भाषा

हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेजी

कैसे पहुंचें

हवाई जहाज, रेल, बस आदि से पहुंचा जा सकता है।

क्या देखें

जैन कीर्तिस्तंभ, महावीरस्वामी का मंदिर, पद्मिनी का महल, कालिका माई का मंदिर

कहां ठहरे

यहां ठहरने के लिए कई होटल और धर्मशाला है।

क्या खाएं

दाल-बाटी, चूरमा आदि राजस्थानी भोजन।

बुद्घ के प्रवचन सुनने के बाद वेश्या ने किया ऐसा काम हैरान रह जाएंगे

महात्मा बुद्ध की एक आदत थी, वह प्रवचन देने के बाद अंत में तीन बार कहते अपना अपना काम करो। एक बार महात्मा बुद्ध के प्रिय शिष्य आनंद ने बुद्ध से यह प्रश्न किया कि प्रभु आप हमेशा प्रवचन के अंत एक ही बात तीन बार क्यों कहते हैं कि 'अपना अपना काम करो'। महत्मा बुद्ध ने कहा कि प्रवचन में हर दिन कुछ नए लोग होते हैं जिन्हें समझाने के लिए यह एेसा करना जरुरी है।buddha jyanti buddha katha
 शिष्य के चेहरे को देखकर बुद्ध को लगा कि शिष्य उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए बुद्ध ने आनंद से कहा कि आज के प्रवचन में एक चोर, एक साधु आैर एक वेश्या शामिल हुई थी। तुम जाकर सुबह उनसे मिल लो


एक बार की बात है महात्मा बुद्ध संध्या के समय प्रवचन दे रहे थे। एक वेश्या भी प्रवचन सुनने वालों के बीच में आकर बैठ गई। बुद्ध जानते थे कि सभा में एक वेश्या भी बैठी है। और वह इस ओर किसी प्रकार का ध्यान दिए बिना प्रवचन देते रहे।


बुद्ध ने जब अपनी बात कह ली और सभा समाप्त होने लगी तो बुद्ध ने तीन बार यह वचन दुहराया कि अपना अपना काम करो। सभा सामाप्त हुई सभी अपने अपने घर लौट गए। वेश्या ने बुद्ध के अंतिम वचन को गांठ बांधकर रख लिया और जाकर महफिल सजाने में जुट गई। वेश्या ने उस रात अति उत्तम नृत्य किया। राजे महाराजे ने खूब धन लुटाए। इसके बाद वेश्या ने तय किया कि वह फिर कभी नृत्य नहीं करेगी क्योंकि उसे एक रात में इतना धन प्राप्त हो गया था कि उसे फिर उसे नृत्य करने की जरुरत नहीं थी।

वेश्या ने बुद्ध के वचनों को सांसारिक रुप में लिया था लेकिन बुद्ध के कहने का तात्पर्य था। मानव जीवन मुक्ति प्राप्ति के लिए मिला है। अपना यह काम करो ईश्वर का ध्यान करते हुए उसमें लीन हो जाओ। बुद्ध के इस विचार को उस साधु ने समझा था जो बुद्ध की उसी सभा में बैठा बुद्ध के वचनों को सुन रहा था। बुद्ध ने कहा है मनुष्य को हमेशा अपना काम करते रहना चाहिए। अपना कर्तव्य पालन करने वाले का कभी अहित नहीं होता।

आखिर क्यों आते हैं हर साल रमजान, क्या है रोजे का मतलब?

इस्लाम धर्म में अच्छा इंसान बनने के लिए पहले मुसलमान बनना आवश्यक है और मुसलमान बनने के लिए बुनियादी पांच कर्तव्यों का अमल में लाना आवश्यक है। पहला ईमान, दूसरा नमाज़, तीसरा रोज़ा, चौथा हज और पांचवा ज़कात।meaning of roza ramzaan

इस्लाम के ये पांचों कर्तव्य इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा देते हैं। रोज़े को अरबी में सोम कहते हैं, जिसका मतलब है रुकना। रोज़ा यानी तमाम बुराइयों से परहेज़ करना। रोज़े में दिन भर भूखा व प्यासा ही रहा जाता है। इसी तरह यदि किसी जगह लोग किसी की बुराई कर रहे हैं तो रोज़ेदार के लिए ऐसे स्थान पर खड़ा होना मना है।

जब मुसलमान रोज़ा रखता है, उसके हृदय में भूखे व्यक्ति के लिए हमदर्दी पैदा होती है।रमज़ान में पुण्य के कामों का सबाव सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। ज़कात इसी महीने में अदा की जाती है।

रोजा झूठ, हिंसा, बुराई, रिश्वत तथा अन्य तमाम गलत कामों से बचने की प्रेरणा देता है। इसका अभ्यास यानी� पूरे एक महीना कराया जाता है ताकि इंसान पूरे साल तमाम बुराइयों से बचे।

कुरआन में अल्लाह ने फरमाया कि रोज़ा तुम्हारे ऊपर इसलिए फर्ज़ किया है, ताकि तुम खुदा से डरने वाले बनो और खुदा से डरने का मतलब यह है कि इंसान अपने अंदर विनम्रता तथा कोमलता पैदा करे?

शनिवार, 28 जून 2014

बाड़मेर में चिंकारा का फिर शिकार

बाड़मेर। बाड़मेर में एक बार फिर से चिंकारा शिकार की घटना सामने आई है। chinkara huntin again in barmer
वन्य प्रेमियों और शिकारियों के बीच हुए संघर्ष में शिकारी मौके से भाग छूटे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिंकारा के शव का पोस्टमार्टम करवा शव दफना दिया है।

पुलिस के अनुसार गीड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ गांव में शनिवार तड़के सुबह शिकारियों ने एक गर्भवती मादा चिंकारा का शिकार किया।

गोली की आवाज सुनकर जाग होने से वन्यजीव प्रेमियों ने शिकारियों को भागते देखा। ग्रामीणों ने शिकारियों का पीछा किया लेकिन संघर्ष के दौरान शिकारी मौके से भाग छूटे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित वन्यजीव प्रेमियों को शांत करवाया।

पुलिस ने चिंकारा के शव का पोस्टमार्टम करवा दफना दिया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नौ चिंकारा का शिकार किया गया था।

शरद पवार के साथ नजर आए गौतम अडाणी



माउंट आबू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शनिवार को माउण्ट आबू में प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ नजर आए। वह यहां पर गुप्त रूप से निजी यात्रा पर पहुंचे थे। पवार व अडाणी बंद गाडियों में यात्रीकर नाके से शहर में आए बिना ही बाईपास पिलग्रिम रोड होते हुए सीधे ही देलवाड़ा पहंुचे।
Sharad Pawar meets secretly with Gautam Adani in Mount Abu
दोनो ने देलवाड़ा जैन मंदिर का अवलोकन किया। मंदिर प्रबंधक अमृत मरडिया, दीपक भोजक आदि ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने करीब आधा घंटा मंदिर कलाकृतियों को देखा। इस दौरान वे मीडियाकर्मियों से भी बचते रहे।

मीडिया से बात करना तो दूर दोनों फोटो खिंचवाने से भी मना करते रहे। पवार सीधे ही ओरिया गांव स्थित एक निजी भवन में ठहरने के लिए चले गए जहां दिन भर बंद कमरे में अडाणी के साथ गुफ्तगू करते रहे।

-  

मुख्यमंत्री राजे की अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

चूरू। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अधिकारियों कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। chief minister raje warn officers in sarkar aapke dwar program
राजे ने कहा कि अधिकारियों को आज का काम कल और कल का काम परसों की आदत छोड़नी होगी।

सीएम राजे ने सरदार शहर में जन सुनवाइ्र के दौरान अधिकारियों को ये चेतावनी दी। राजे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करने की सोच विकसित क रनी होगी।

ऎसा होने से ही हम राजस्थान के नव निर्माण का सपना साकार कर पाएंगे। राजे ने अधिकारियों से विकास कार्यो में गुणवत्ता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी-कर्मचारी सबकी प्राथमिकता जनता के आंसू पोंछने की होनी चाहिए । राजे ने रतनगढ़ के सेठ सूरजमल जालान चिकित्सालय और पडिहारा हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।

राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर जनसुनवाई का पहला प्रयोग बताया है।

प्रेमी ने प्रेमिका को सूटकेस में ठूसा, घर पर लाकर पटका -

नई दिल्ली। एक युवक अपनी प्रेमिका को जबरदस्ती सूटकेस में बंदकर दिया और उसे अपने घर लाकर पटक दिया। chinese man kidnapped girlfriend in suitcase


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई युवक अपनी प्रेमिका के साथ ऎसा बर्ताव क्यों करेगा?

हालांकि ऎसा करने पर पुलिस ने उस युवक को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह घटना चीन के लियोनिंग की है।

जब उस युवक से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे रिश्ता तोड़ने की बात कर रही थी।

आरोपी युवक वांग ने बताया कि वह नहीं चाहता था कि उसका रिश्ता टूटे। तब उसने अपनी प्रेमिका के हाथ-पैर बांधे और उसे एक सूटकेट में बंद कर दिया। उसकी प्रेमिका नाम मू है। फिर वांग उस सूटकेस को जियांग शहर से अपने घर लाया। पुलिस ने उसे लियोनिंग शहर में गिरफ्तार किया।

ऎसे खुली आरोपी की पोल
दो लोगों को जब सूटकेस के अंदर से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पुलिस ने वांग को पकड़ा। यू ने बताया कि वह उससे खुश नहीं थी और प्रेम संबंध तोड़ना चाहती थी। लेकिन यह बात वांग को पसंद नहीं आई।

जैसलमेर पुलिस डायरी। । पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस डायरी। । पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही 
तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी

केबल तार चोर गिरफतार


पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा पवन उर्जा केबल चोरों के विरूद्ध धड़पकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को तीन तार चोरी के अभियुक्तों को गिरफतार करने मेें सफलता प्राप्त की।

ज्ञात रहे कि पैम्पसिंह सुरक्षा अधिकारी विण्ड वल्र्ड इण्डिया लि0 ने सरहद कीता मंे लगे पवन उर्जा संयंत्रों में केबल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देशन में श्रवण कुमार सउनि के नेतृत्व में प्रहलादसिंह, कलदान, शोभसिंह, हजारसिंह जवानों की विषेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को कीता सरहद से मुल्जिमान प्रेमसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, भाखरसिंह पुत्र चैथसिंह राजपूत, शम्भुसिंह पुत्र कंवराजसिंह निवासी कीता को दस्तयाब किया। आरोपियों को रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ व माल बरामदगी की जाएगी।




जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाला मुलजिम सलाखों के पिछे

पुलिस थाना लाठी द्वारा शुक्रवार को जिप्सम से भरा ट्रक चोरी करने वाले मुलजिम को गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया गया।


ज्ञात रहे कि जोधपुर जिले के लूणी थानाधिकारी द्वारा फींच निवासी पप्पूराम पुत्र भूराराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश की कि वह जोधपुर की न्यू बालाजी ट्रोसपोर्ट के ट्रक का चालक है। गुरूवार की शाम करीब साढे पांच बजे मोहनगढ से जिप्सम भरकर खलासी श्रवण कुमार के साथ जोधपुर की तरफ जा रहा था। वह शाम करीब साढे सात बजे चांधन बस स्टेण्ड पर चाय पनी के लिए एक होटल में आ गया। चाय पीकर बाहर आए तो जिप्सम से भरा ट्रक गायब था। जो कोई चोर चुरा कर ले गया। जिस पर थाना में मुकदमा दर्ज जाॅच शुरू की गई । दौराने तलाशी शुक्रवार की सुबह ट्रक चांधन-लाठी मार्ग पर सड़क के किनारे पलटी खाया हुआ मिला। दौरान तफतीश ट्रक खींवसर निवासी कुंदनसिंह यहाॅ लेकर आया है तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी जारी रखते हुए चांधन गाॅव के पास खींवसर जैसलमेर निवासी कंुदनंिसंह पुत्र हडवंतसिंह को ट्रक चुराकर ले जाने के आरोपर में गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से मुलजिम को सलाखों के पिछे भेजा गया।



आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा मोटर साईकल पर पर्यटकों को पिछा करते 01 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेषन वेलकल‘‘ के तहत आज दिनंाक 28.06.2014 को अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा 01 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 28.06.2014 को पठानखाॅ पुत्र मुबारखखाॅ निवासी फरेरी पुलिस थाना सम को रेवंतसिंह की ढाणी के पास पर्यटको की गाडी का पिछाकर परेशान करते हुए अर्जूनसिंह सउनि मय आॅपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा पठानखाॅ द्वारा प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 9908 को पुलिस द्वारा जब्त की गई।




पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन

नशा मुक्त पुलिस पर जोर

प्रतिदिन व्यायाम कर स्वस्थ रहने की बात कही


जैसलमेर शनिवार  को पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा अरूण मच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, अशोक मीणा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल, दिलीप खदाव, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जीवनाराम एलओ पुलिस लाईन, शिवलाल गर्ग, कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चैधरी, प्रभारी बल शाखा, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, भंवरसिंह, हवलदार मैजर पुलिस लाईन एवं पुलिस लाईन व मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

सम्पर्क सभा में पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इससे अलावा पुलिस लाईन परिसर में सफाई रखने संबंधी बात को कहा गया । सम्पर्क सभा में समस्त को नशा मुक्त पुलिस पर जो देते हुए कहाॅ गया कि कोई भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार का कोई नशा ना करे तथा अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करे। सम्पर्क सभा में समस्त कर्मचारियों को अनुशासन बनाये रखने हेतु समझाईश की गई क्यांे कि अनुशासन से ही पुलिस की छवि अच्छी बनती है।

 

बाड़मेर पुलिस डायरी। … आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी। … आज के अपराध समाचार 

अवैध शराब बरामद
  चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम सबलसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी आलपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 19 पव्वे व 8 केन बीयर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थीया नि. नोख ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोमताराम पुत्र गोमाराम जाट नि. नोख वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर में रात्री में घुसकर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग कर झोपे मे बंधक बनाकर रखना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थी श्री मनोहरसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुत नि. थल ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पप्पूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत नि. कुण्डल वगेरा 4 द्वारा मुस्त. की भतीजी को दहेज के लिए परेषान करना व दिनांक 22.06.14 को मारने हेतु जलान जिसपर उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


3. प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र वीरमाराम मेगवाल नि. माण्डपुरा ने पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अदरीमखां पुत्र अलारखखां मुसलमान नि. माण्डपुरा वगेरा 4 द्वारा मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर पुत्र के साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


4. प्रार्थी श्री बाबूराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि. बामणोर ने पुलिस थाना रागेष्वरी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट वगेरा 4 द्वारा बोलेरो गाड़ी को तेजगति से चलाकर टेम्पो के टक्कर मारकर क्षतीग्रस्त करना व मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


5. प्रार्थी श्री आम्बाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल नि. बायतू ने पुलिस थाना बायतू में मुकदमा दर्ज करवाया कि
\मुलजिम जीप नम्बर आरजे 04 टीए 0950 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजगति से चलाकर भाई अणदाराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना व स्वंय के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायत में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


6. प्रार्थीया नि. खण्डप ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम खीमाराम पुत्र विजाराम मीणा नि. खण्डप द्वारा मुस्तगीसा के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


7. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र केहनाराम प्रजापत नि. बालोतरा ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मांगीलाल पुत्र वरदाजी प्रजापत नि. खेजड़ियाली वगैरा 8 द्वारा समाज की पंचायती बैठा कर जबरदस्ती दण्ड लेने की धमकी देना व गाली गलोच करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को


बाड़मेर साध्वी श्री सोम्यगुणा श्री जी म.सा. का चातुर्मास प्रवेष 30 जून को

बाड़मेर - राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर की पावन धरा पर परम पूज्य सज्जनमणी,षासनप्रभाविका, गुरूवर्या श्री शषिप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी सुषिष्या सरल स्वभावी साध्वी श्री सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 का भव्य चातुर्मास का मंगल प्रवेष 30 जून 2014 सोमवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में होगा।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेशा ने बताया कि साध्वीवर्या का भव्य स्वागत सामैया रेन बसेरा से शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ चातुर्मास स्थल आचार्य श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन, हमीरपुरा पहुंचेगा। जहां पर साध्वीजी का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। पूज्या साध्वीवर्या के चातुर्मास प्रवेष की भव्य तैयारिया जोर-षोर शुरू कर दी गई है इस भव्य प्रवेष के पावन प्रसंग पर बाहर के कई गुरूभक्त पधारेंगें।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के महामंत्री नेमीचंद बोथरा ने बताया कि आज हमारे अनेक वर्षो की विनती के बाद सज्जनमणी परमपूज्य शषिप्रभाश्री जी म.सा सुषिष्या सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-4 बाड़मेर की धर्मधरा पर ज्ञान सरित प्रवाहित करने के लिए पधार रहे है। सोने में सुहागा हमारे संघ के लाडली बेटी सीमा सुपुत्री श्री शंातिलाल छोजेड़ जो साध्वी श्रमणी प्रज्ञाश्री जी के रूप में प्रथम बार अपनी जन्मधरा पर पधार कर हम सभी को धन्य-धन्य कर रही है इस वजह से हमारे संघ का उत्साह सहस गुणित हो गया है। पूज्या साध्वीवर्या के बाड़मेर नगर में चातुर्मास के दौरान कई तपस्याएं, आराधनाएं, एवं जिनषासन की शौभा में अभिवृद्धि में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगें।

मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई। ज्ञात रहे पुलिस थाना पचपदरा द्वारा पिछले तीन दिनो मे दुसरी बार भारी मात्रा मे शराब से भरे ट्रक को बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरःदो दिन के भीतर पेयजल समस्या के निदान के दिए निर्देश मानवेन्द्रसिंह ने

बाड़मेरः-28 जून
शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी केा पत्र लिखकर शिव विधानसभा क्षैत्र के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षैत्रों मे दो दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि शिव क्षैत्र के रामसर गडरारोड़ गिराब एंव बन्धड़ा क्षैत्र के दर्जनों गावों मे पेयजल समस्या है। उक्त क्षैत्रों में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। उन्होने साफ लिखा कि अधिकारी खराब पड़े पेयजल स्रोेतों की समुचित देखरेख नहीं करते है। मोनेटरिंग के अभाव में क्षैत्र मे पेयजल की बड़ी किल्लत हो गई है। मानवेन्द्रसिंह ने लिखा है कि बंधड़ा क्षेत्र के 15दिनों से टयूबवेल खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति आसपास के गांवों में ठप पड़ी है। जिसकें कारण दो दर्जन से अधिक गांवो मे पेयजल से वंचित है।ऐसे में विभागीय अधिकारियो की जनता के प्रति जवाब देही के प्रति लापरवाही दर्शाती है।
उन्होने अधिकारियों को चेताया कि रामसर,गडरारोड़ एंव गिराब बन्धड़ा क्षैत्र में खराब पड़े टयूबवेल देा दिन के भीतर दुरूष्त कर जनता को राहत पहुचावे।साथ ही रामसर मुख्यालय पर प्रतिदिन 5 से 6 पेयजल टैकरों की व्यवस्था प्रतिदिन कर जनता को राहत पहुंचावें । मानवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट लिखा कि शिव क्षै़त्र में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के प्रति विभागीय अधिकारियो की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । क्षैत्र मे पेयजल आपूर्ति संबंधित जनता की शिकायतो का तत्काल निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जावेगी । मानवेन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिव विधानसभा क्षैत्र के समस्त गावों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति कि जावे कोई भी गांव पेयजल से वंचित नहीं रहें ।

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर प्रेमी युगल का सरकलम किया -



सियालकोट। पाकिस्तान में सियालकोट के सतराह गांव में एक युवती के प्रेम विवाह किए जाने से गुस्साए उसके परिजनों ने झूठे सम्मान की खातिर कल प्रेमी जोड़े का सिर कलम कर दिया। सियालकोट के ही हसानाबाद में रहने वाले 27 वर्षीय युवक सज्जाद अहमद और सतराह निवासी मुआफिया ने गत 18 जून को प्रेम विवाह कर लिया था।
Honor Killing in Pakistan, Couple beheaded
प्रेमी युगल के इस कदम से गुस्साए मुआफिया के पिता एवं अन्य रिश्तेदार कल नवदंपति के घर पर पहंुचे और दोनों को जबरदस्ती बाहर निकालकर अपने वैन में बिठाया और गांव से बाहर स्थित एक मकान में ले गए और सरे आम वहां हथियारों से दोनों का सिर कलम करके मौके से फरार हो गए। डर के कारण वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने का साहस नहीं किया। मृतक सज्जाद के घर वालों ने बताया कि कुछ महीने पहले वे एक दूसरे के संपर्क में आये थे और दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन लडकी के घर वाले इसके खिलाफ थे।

लड़की के घरवालों की तरफ से पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद सज्जाद के परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मुहैया कराई है। पुलिस उपाधीक्षक जाहिद हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दंडसंहिता की विभिन्न धाराओं और आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए कर डाला कमाल!

बीजिंग। सुना है कि ईश्क में लोग न जाने क्या क्या कर डालते हैं लेकिन इस शख्स ने तो कुछ ऎसा कर दिखाया जो शायद ही किसी ने कभी करने की सोची होगी। he did marvelous to impress his girlfriend
और तो और इसने पूरे सात साल तक अपने इस जुनून को दबाकर रखा और जब निकाला तो ऎसा कि सब देखते रह गए।

वांग नामक एक चीनी शख्स को अपनी गर्लफ्रैंड द्वारा खुद पर कसी गई फब्ती इतनी नागवार गुजरी कि उसने सात साल बाद उसको गलत साबित करने के लिए शुक्रवार 27 जून को चार आईमैक्स सिनेमाघरों के सभी टिकट खरीद डाले। आईमेक्स सिनेमाघरों में शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म "ट्रांसफॉर्मर" रिलीज हुई थी और वह उसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो था।

इसके लिए इस शख्स ने 40 हजार डॉलर खर्च कर डाले। खास बात यह है कि यह रकम उसको मिलने वाली महीने की तनख्वाह का आधा थी।

सादना विबो नामक चीन की सोशल साइट पर इस शख्स ने यह राज उजागर किया कि सात साल पहले उसके पास फिल्म के दो टिकट खरीदने के लायक भी पैसे नहीं हुआ करते थे। उस समय वह दोनों कॉलेज के फोर्थ इयर में पढ़ा करते थे।

वांग की गर्लफ्रैंड ने उसकी इस हालत पर नाराज होकर उसे एक बार कह दिया कि उसकी हालत सुधरने वाली नहीं है और वह हमेशा ऎसा ही रहेगा।

शायद उसे मालूम नहीं था कि वांग ने उसके इस ताने को इतना गंभीरता से लिया रात-दिन काम करने लगा और अंतत: वह सात साल बाद एक अमीर आदमी बन गया।

साइना विबो पर अपनी गर्लफ्रैंड के लिए लिखे उसके इस खास मैसेज को 110000 बार रिपोस्ट किया गया। आपको यह भी बता दें कि पता चला है कि उसकी पोस्ट को पढ़कर व उसका अनोखा कारनामा जानकर उसकी गर्लफ्रैंड ने उससे फोन पर बातचीत की जिसके बाद दोनों में अब सुलह हो गई है।

दिन में तीन बार चमत्कार दिखाने वाला शिव मंदिर!

आपने शिवलिंग तो बहुत देखे होंगे लेकिन यह शिवलिंग देखकर एकबारगी तो आप भी चकरा जाएंगे।

राजस्थान में एक जिला ऎसा भी है जहां स्थित हजारों साल पुराने मंदिर का शिवलिंग अपना रंग बदलता है।

ऎसा अनोखा चमत्कार प्रतिदिन तीन बार होता है। सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है।

धौलपुर में स्थित यह विचित्र शिवलिंग
यह चमत्कारी शिवçलिंग राजस्थन के धौलपुर जिले में स्थित है। घौलपुर जिला राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यह इलाका चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध है। इन्ही दुर्गम बीहड़ो के अंदर स्थित है, भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर जहां होने वाले इस चमत्कार का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है।
you must not have seen such a magical shivling ever before


भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल पुराना है। चूंकि यह मंदिर बीहड़ों मे स्थित है और यहाँ तक पहुचने क रास्ता बहुत ही पथरीला और उबड-खाबड़ है इसलिए पहले यहाँ बहुत ही कम लोग पंहुचते थे परन्तु जैसे-जैसे भगवान के चमत्कार कि खबरे लोगो तक पहुँची यहाँ पर भक्तों कि भीड़ जुटने लगी।

गहराई का पता नहीं चल पाया
इस शिवलिंग कि एक और अनोखी बात यह है कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक पता नहीं चला है। कहते है बहुत समय पहले भक्तों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीं मे कितना गड़ा है, इसकि खुदाई करी, पर काफी गहराई तक खोदने के बाद भी उन्हे इसके छोर का पता नहीं चला। अंत में उन्होंने इसे भग्वान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बन्द कर दी।

होती है मानोकामना पूर्ण
भक्तों का मानना है कि भगवान अचलेश्वर महादेव सभी कि मनोकामना पूरी करते है खास तौर पर यदि कुंवारे लड़के-लड़कियां यहा पर आकर अपनी शादी कि मुराद माँगते है तो वो अति-शीघ्र पूरी होती है।

अब यदि आपको कभी धौलपुर जाने का अवसार प्राप्त हो तो आप भगवान अचलेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ अवश्य उठाएं।
 

प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला

पटना। बिहार में राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शुक्रवार रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई ।boy killed by girlfriend family


पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दौलतपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार का गांव के ही एक लड़की के साथ पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शुक्रवार रात जब राहुल लड़की के घर के निकट गया तभी उसके परिजनों ने युवक को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर संबंधित थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। - 


 

भाजपा के नए सांसदों को नरेंद्र मोदी के गुरु मन्त्र

भाजपा के नए सांसदों को नरेंद्र मोदी के गुरु मन्त्र 


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सूरजकुंड में भाजपा के 195 नए सांसदों को अपनी पाठशाला में सफल राजनीति और संसदीय परंपराओ को लेकर गुरूमंत्र दिए।vidya-balan-to-woo-fans-by-dressing-up-as-narendra-modi
पीएम मोदी का मुख्य फोकस संासदों को यह बताना था कि सरकार और जनता के बीच मुख्य कड़ी के तौर पर वे कैसे काम करेंगे।

उन्होंने भाजपा की ऎतिहासिक जीत को आगे भी बनाए रखने के लिए सांसदों को गुरूमंत्र दिए।

मोदी के गुरूमंत्र
1- मोदी ने कहा कि सरकार की स्वच्छ छवि बनाने के लिए सबसे पहले भ्रष्टाचार से मुक्त रहने की जरूरत है, इसलिए सभी भ्रष्टाचार से दूर रहें।

2- पीएम ने कहा कि जनता ने अगर इतना बड़ा विश्वास भाजपा में जताई है तो इसको बनाए रखने के लिए पार्टी सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहंकार से दूर रहना होगा।

3- उन्होंने कहा कि राजग सरकार जो भी विकास योजनाएं लागू करती है, अच्छे काम करती है उनको जनता तक पहुंचाना होगा। मोदी जानते हैं कि यूपीए सरकार जनता तक अपनी बात पहुंचाने में नाकाम रही और चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, इसलिए वह ऎसी चूक नहीं होने देना चाहते हैं।

4- मोदी ने अपने सांसदों को मीडिया से ज्यादा अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करने को कहा। मतलब साफ है कि जनता की समस्याओे को सुनें और उनका निराकरण कराने में मदद करें। क्षेत्र का विकास करें।

5- प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उनको अपने क्षेत्र की या कोई अन्य समस्या है तो वे सीधे उनसे मिलें।

6- उन्होंने खासतौर पर नए सांसदों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के संबंध में कोई भी सूचना लीक न करने की हिदायत दी है।

7- उन्होंने कहा कि आप सभी भाई-भतीजावाद न करें और किसी के स्थानांतरण या पोस्टिंग को लेकर सिफारिश न करें।

8- मोदी ने नए सांसदों से कहा कि विपक्ष की नजर आप सब पर है। आप संसदीय मर्यादाओं का गंभीरता से पालन करें।

9- इसके बाद उन्होंने कहा कि आगे चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव की सफलता को दोहराने की जरूरत है।

सांसदों को गुरूमंत्र देने के बाद मोदी ने कहा कि वह भी पहली बार सांसद बने हैं, इसका उनको भी खुशी है और उनको भी काफी कुछ सीखना है।

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार

बाड़मेर मेल के जरिये नाइजीरियन ने ठगे दस लाख ,हुआ गिरफ्तार 

कहते हैं ना लालच बुरी बला हैं, विदेष से आये एक फर्जी मेल में 9.4 मिलियन डालर के इनाम के झांसे में आये बाड़मेर के व्यक्ति साढ़े 10 लाख रुपये गवा दिए।

ग्रामीण इलाको में भोले भाले लोगो को विदेष से संचालित ठगो के गिरोह द्वारा मेन नेटवर्किंग के जरिये करके लाॅटरी इनाम आदि निकलने का झांसा देकर लाखो रुपये धोखाधड़ी के जरिये हड़पने में सक्रिय एक बहुत बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैं। बाड़मेर पुलिस हेमन्त शर्मा के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम द्वारा कड़ी मेहनत व प्रयास से इस गिरोह के नाजिरिया के रहने वाले विदेषी नागरिक रेमंड एम्वू को शुक्रवार को जयपुर से पकड़ कर बाड़मेर लाया गया हैं। उसे बाड़मेर कोतवाली में दर्ज एक मामले में स्वरुप राम सुथार को 9.4 मिलियन डाॅलर का इनाम निकलने की बात कहकर करीब साढ़े 10 लाख रुपये बैंक अकाऊंट में धोखाधड़ी से जमा करवा दिये थे।

"पुलिसवालों ने नंगाकर एक दूसरे से सेक्स करने के लिए कहा" -



मुंबई। मुंबई पुलिस के एक ही थाने में तैनात दस पुलिसवालों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण और हिरासत में एक युवक की हत्या का आरोप लगा है। इन सभी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि,अभी तक किसी भी पुलिसवाले को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अप्रेल में 25 वर्षीय एग्नेलो वालदरी नाम का युवक सेंट्रल मुंबई में वडाला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइनों पर मृत पाया गया था। युवक को तीन दोस्तों के साथ एक चोरी के केस में तीन दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुधवार देर रात पूरे पुलिसथाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
FIR Charges 10 Cops With Murder, Sexual Assault in mumbai
पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि वह जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन उसके पिता और उसके साथ गिरफ्तार किए गए तीन दोस्तों का कहना है कि पुलिसवालों उसके मरते दम तक उसका यौन शोषण और अत्याचार किया। पुलिस ने शुरूआत में दावा किया था कि उनके पास वे सीसीटीवी फुटेज हैं जिसमें एग्नेलो जेल तोड़कर भाग रहा है। लेकिन जब उनसे वीडियो मांगा गया तो वे वीडियो नहीं दे पाए।

एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों का कहना है कि पुलिसवालों ने उन्हें नंगा कर कई घंटों तक पीटा और एक दूसरे के साथ सेक्स करने के दबाव बनाया। मुंबई हाईकोर्ट ने इस सप्ताह की शुरूआत में मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। पहले केस की जांच राज्य पुलिस कर रही थी। लेकिन एग्नेलो के साथ गिरफ्तार किए गए उसके दोस्तों और पिता ने पुलिस अधिकारियों के पक्षपाती होने की बात कही थी।

रमजान के लिए सजने लगी मस्जिदें, चांद का इंतजार

मजान के चांद का निष्कर्ष निकालने के लिए हिलाल कमेटी राजस्थान की बैठक शनिवार शाम 7:30 बजे होगी। शनिवार को चांद दिखाई दिया तो रमजान का पहला रोजा 29 जून को होगा।Dates to be tad sweeter for Ramzan Roza


इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमजान की तैयारियां इन दिनों मुस्लिम समाज ने शुरू कर दी है। रमजान माह में इबादतों का दौर कुछ अधिक ही बढ़ जाता है। इबादतगाहों (मस्जिदों) की रंगाई पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि, 28 जून को चांद दिखाई देने पर इसी दिन से रमजान माह शुरू हो जाएगा और पहला रोजा 29 जून को रखा जाएगा। चांद दिखाई नहीं देने पर पहला रोजा 30 जून का होगा।

रमजान माह में मुस्लिम समाज एक माह के रोजे रखते हैं। रोजे रखने के साथ-साथ इबादतों में भी इजाफा हो जाता है। ऎसी मान्यता है कि इस माह में कुरआन को लोहे महफूज से जमीन पर उतारा गया था इसलिए इस माह कुरआन पढ़ने का भी सवाब बढ़ जाता है।

घरों और मस्जिदों में दिन रात कुरआन की तिलावत होती है। वैसे तो मुस्लिम समाज के लोग पांच वक्त की नमाज पूरे साल अदा करते हैं लेकिन रमजान माह में विशेष नमाज (तराबीह) भी अदा की जाती है।

इस नमाज को कुरआन हाफिज अदा कराते हैं। रात में पढ़ी जाने वाली इस नमाज का बड़ा महत्व है।

अहमद बुखारी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वो रमजान के माह में रोजे रखने के साथ-साथ खूब इबादत करें। इस माह में जितना हो सके टीवी, सिनेमा व अन्य मनोरंजन के साधन से बचें। उनके स्थान पर जब भी वक्त मिले कुरआन की तिलाबत करें। ये माह बड़ा मुबारक माह है। इस एक माह में जिदंगी भर के गुनाहों की माफी हो सकती है। -  

अमिताभ को पैसा देते हो, राजस्थान सरकार को क्यों नहीं?

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने राजस्थान सरकार के करोड़ों रूपए का बकाया टैक्स देने में आनाकानी करने को लेकर सीमेंट निर्माता कंपनी बिनानी सीमेंट को शुक्रवार को आड़े हाथों लिया।

न्यायाधीश विक्रमजीत सेन और न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने कहा कि आप अमिताभ बच्चन से विज्ञापन कराने केलिए करोड़ों रूपए खर्च करते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं। खंडपीठ ने इस मामले में सीमेंट कंपनी के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई को वाजिब ठहराते हुए इस पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।
supreme court questions binani cement for not paying sales taxes to rajasthan govt


न्यायाधीश सेन ने कहा कि अमिताभ बच्चन को एक बार विज्ञापन में शामिल करने पर आप कितनी रकम खर्च करते हैं। इसके लिए आप करोड़ों रूपए खर्च कर सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार का बकाया कर देने के लिए आपके पास पैसा नहीं है। न्यायालय ने कहा कि ऎसी स्थिति में यदि राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो उसके पास और क्या उपाय है।

सीमेंट कंपनी ने 1 अरब 54 करोड़ रूपए के कर बकाये की वसूली के लिए भुगतान का तरीका बदलने का राज्य सरकार से आग्रह किया था, लेकिन सरकार ने इसे इनकार कर दिया। बाद में कंपनी ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली थी। तत्पश्चात उसने शीर्ष अदालत का रूख किया था।

न्यायालय ने कहा कि यदि औद्योगिक कंपनियां सरकार को टैक्स नहीं देंगी तो सरकार कैसे चलेगी। औद्योगिक कंपनियों की जिम्मेदारी केवल रोजगार सृजन करना ही नहीं, बल्कि कर देकर सरकार चलाने में सहयोग करना भी है।

कोर्ट के इस रूख के बाद राजस्थान सरकार को उम्मीदर बंधी है कि उसे इतनी बड़ी बकाया रकम अब मिल सकती है। -  

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

बाड़मेर ३५ लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
पाटोदी. पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब से भरा ट्रेलर।
मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बरामद की ट्रेलर में शराब, एक आरोपी फरार   बालोतरा



पचपदरा पुलिस ने शुक्रवार को फलौदी से रामजी की गोल जाने वाले मेगा हाइवे पर नेवाई सरहद में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा। ट्रेलर में भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए, वहीं एक शराब तस्कर फरार हो गया। पकड़ी गई हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पचपदरा पुलिस की एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है।

पचपदरा थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर एसपी हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर से इत्तला मिलने पर नेवाई गांव सरहद में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इस दरम्यान शेरगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर नंबर पीबी 05 एल 9840 को रुकवाने की कोशिश की। ट्रेलर ड्राइवर ने नाकाबंदी से थोड़ा पहले ट्रेलर को रोका और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा किया और दो तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी पंजाब क हैं, उनमें ड्राइवर तरसीमसिंह पुत्र कुलदीपसिंह जट सिक्ख निवासी अमृतसर व कैप्टन सिंह पुत्र दिलीपसिंह जट सिक्ख निवासी पटाला को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर पाटोदी चौकी ले जाकर खड़ा किया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में कुल 1555 कार्टन भरे थे, जिनकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्टन में इंपैफ्ट व्हिस्की, ड्राइजिन, रॉयल स्टेज व 5 हजार बीयर के कार्टन भरे थे।
सप्ताह में पुलिस की दूसरी कार्रवाई
इसी सप्ताह में पचपदरा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पकडऩे की सफलता हासिल की है। दोनों कार्रवाई पचपदरा एसएचओ महेश श्रीमाली के नेतृत्व में की गई है। जहां एक ओर शराब तस्कर पचपदरा थाने से लगने वाले विभिन्न मार्गों से भारी मात्रा में शराब गुजरात तस्करी के लिए लेकर जाने की फिराक में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर सतर्क पुलिस उनके इरादों को पटखनी देने में कामयाब हो रही है।









शुक्रवार, 27 जून 2014

जैसलमेर को जवाहर कॉलोनी की सभापति अशोक तंवर ने दी सौगात।

जैसलमेर को जवाहर कॉलोनी की सभापति अशोक  तंवर ने दी  सौगात। 


जैसलमेर।शहर मे करीब दो वर्ष से अटकी भूखंड की लॉटरी प्रक्रिया से लोगो के आशियाने का सपना शुक्रवार को पूरा हुआ  कॉलोनी के लिए आवंटन स्थल के कुछ भूखंड कैचमेंट एरिया मे आने संबंधी शिकायतो को दूर करने के बाद नगरपरिषद ने लॉटरी निकालने का निर्णय लिया था । इसके साथ ही इसकी तारीख और आगे बढ़ने संबंधी अटकलो को भी विराम लग गया है। शुक्रवार  पूनम स्टेडियम में प्लाट की लॉटरी से  आवंटन निकला। 


आवासीय कॉलोनी मे कुल 42,8 55 आवेदन आए थे । लॉटरी प्रक्रिया के दौरान छह विडियो कैमरे लगाए गए  और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी, ये सतत रूप से कार्य करते रहे , लॉटरी निकालने के लिए कांच के रोलिंग बॉक्स की व्यवस्था की गई  । इस दौरान आठ टीवी पंडाल मे लगाए गए , जिनमे लॉटरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया  । लॉटरी प्रक्रिया सुबह दस बजे से लेकर शाम तक चली । इस दौरान प्रशासन, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको को भी बुलाया गया।   

बार-बार बदली तारीख


जैसलमेर मे जवाहरलाल नेहरू आवासीय कॉलोनी के भूखंडो की लॉटरी के लिए तीन बार तारीख निर्घारित की गई। लंबे इंतजार के बाद नगरपरिषद की ओर से गत 19 मई को प्रेस कांफ्रेस बुलाकर लॉटरी की तारीख 21 मई निर्घारित की गई। कुछ घंटे मे ही यह निर्णय बदल दिया गया और लॉटरी निकालने की तारीख 11 जून कर दी गई। इस संबंध मे यह जानकारी दी गई कि प्रस्तावित कॉलोनी के नक्शे में तकनीकी त्रुटियां होने से निर्धारित तिथि को लॉटरी निरस्त की गई है। इसके बाद नक्शे में तकनीकी त्रुटियां दूर कर आगामी 11 जून को लॉटरी की तारीख प्रस्तावित की गई। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से 27 जून को आगामी तारीख दी गई। इस तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन भूखंड आवंटन कमेटी की बैठक के बाद यही निर्णय लिया गया कि इसी तिथि को लॉटरी निकाली जाएगी।


जैसलमेर के डेडानसर रोड पर बनने वाली इस कॉलोनी में कुल 1353 भूखंडो मे से 1097 भूखंड आवंटित होने है, जबकि 256 की नीलामी की जानी है। जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी मे भूखंड की कीमत 150 रूपए वर्ग फुट रखी गई है। योजना को कुल चार सेक्टरो मे विभाजित किया गया है और छोटे-बड़े कुल 1097 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से प्रस्तावित है। 30 गुणा 6 0 आकार के भूखंड सेक्टर ए मे 292, बी मे 128 , सी मे 228 व डी मे 96 सहित कुल 744 और 25 गुणा 50 आकार के सेक्टर एक मे 202 व सी मे 151 सहित कुल 353 भूखंड लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। इस तरह कुल 1097 भूखंड लॉटरी से दिए जाएंगे।


लॉटरी के माध्यम से भूखंडो के आवंटन के क्रम मे 20 हजार तक की मासिक आय वाले वर्ग मे 25 गुणा 50 वर्ग फीट वाले भूखंड की कीमत 1 लाख 8 7 हजार 500 रूपए व पंजीयन राशि 10 हजार रूपए तय किए गए हैं। इस वर्ग के लिए 353 भूखंड रहेंगे। इसी तरह 20 हजार से ऊपर 45 हजार मासिक आय तक वाले वर्ग मे 30 गुणा 6 0 वर्ग फीट भूखंड की कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए व पंजीयन शुल्क 15 हजार रूपए तय किया गए हैं। इस वर्ग में 744 भूखंड रहेंगे।

किस वर्ग मे कितने आवेदन


1 - भूखंड की साइज 30 गुणा 60
अनुसूचित जन जाति 474
अनुसूचित जाति 1077
सामान्य 12972
नि:शक्त 220
सैनिक सामान्य वर्ग 1010
सैनिक अनुसूचित जाति 24
सैनिक अनुसूचित जनजाति 8
सरकारी कर्मचारी सामान्य 2409
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति 371
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 104
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 37
भूखंड की साइज 25 गुणा 50
अनुसूचित जन जाति 670
अनुसूचित जाति 2645
सामान्य 18935
नि:शक्त 340
सैनिक सामान्य वर्ग 28 8
सैनिक अनुसूचित जाति 9
सैनिक अनुसूचित जनजाति 6
सरकारी कर्मचारी सामान्य 1077
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जाति- 172
सरकारी कर्मचारी अनुसूचित जनजाति- 45
सरकारी कर्मचारी नि:शक्त 02

ऎसी है लॉटरी की तैयारी
कैमरो से कवरेज करने तथा लाइव प्रसारण की व्यवस्था
लॉटरी निकालने के दौरान पूनम स्टेडियम मे छह वीडियो कैमरे
लोगो की सुविधा के लिए छह स्क्रीन की सुविधा
केबल टीवी मे सीधे प्रसारण की सुविधा
लॉटरी बॉक्स मे भी निकलने वाले नंबरो पर एक कैमरे की नजर, ताकि निष्पक्षता को लेकर संशय नहीं हो।
लॉटरी निकालने का कार्य बच्चो के माध्यम से होगा
कॉच के बॉक्स मे लॉटरी के लिए रखी होगी पर्चियां

पूरी पारदर्शिता


भूखण्ड की लॉटरी प्रक्रिया की समूची तैयारियां कर ली गई थी है। प्रक्रिया मे पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी । पूनम स्टेडियम मे सुबह दस बजे से लॉटरी निकाली गयी , जैसलमेर की जनता को सौगात मिली। उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ।  
-अशोक तंवर, नगरपरिषद सभापति, जैसलमेर -  

जज्बे को सलाम! 8 महीने की प्रेग्नेंट एथलिट ने लगाई 800 मीटर दौड़ -



कैलिफोर्निया। एथलिट अलिसिया मोनटानो के जज्बे को सलाम करना होगा। मोनटानो ने 34 सप्ताह की प्रेग्नेट होने के बावजूद 800 मीटर की दौड़ लगाकर लोगों को हैरान कर दिया। मोनटानो ने गुरूवार को यूएस ट्रैक एंड फिल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 800 मीटर की दौड़ लगाई। पांच बार नेशनल चैम्पियन रह चुकी मोनटानों ने यह दौड़ 2 मिनट 32.13 सैकेंड में पूरी की। वह अपने सबसे नजदीकी प्रतियोगी से मात्र 24.38 सैकेंड पीछे रहीं। इससे पहले उसने 2010 मोनाको में 1 मिनट 57.34 सैकेंड में 800 मीटर की दूरी तय की थी। मोनटानो का कहना था कि वह दौड़ में पहले नंबर पर आना चाहती थी, लेकिन वह इस दौड़ में सबसे पीछे रही।
34 weeks pregnant athlete runs at US national championship race
मोनटानों ने कहा कि गर्भवती होने के बाद मैं लगातार दौड़ रही हूं। मुझे यह अच्छा लगता है। मेरे लिए यह अच्छा अनुभव रहा है। मैं दौड़ना चाहती थी और मैंने दौड़ लगाई। मेरा दिल और मेरी इच्छा जो करने के लिए कहती है वह मैं करती हूं। मैंने मेरे डॉक्टर से दौड़ने के लिए सलाह ली थी तो उन्होंने मुझे 34 सप्ताह दौड़ने के उत्साहित किया। मुझे यह डर था कि बाहर के लोग क्या कहेंगे कि एक आठ महीने की गर्भवती महिला दौड़ लगा रही है। लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद यह डर चला गया। मैंने देखा कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज करना मां और बच्चे दोनों के लिए ही अच्छा होता है।

28 वर्षीय कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की पूर्व स्टार ने जैसे ही दौड़ खत्म की, स्टेडियम में मौजूद लोगों ने उसके जज्बे को खड़े होकर सलाम किया। मोनटानो की प्रेग्नेंसी डयू डेट 13 अगस्त है।

नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त



नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त


बाड़मेर मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट का बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर अल्लाह बक्स को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती भाई द्वारा की गयी हैं। और मुस्लिम समाज और प्रदेश के लिए हमेशा प्रयासरत रहूगा । अल्लाह बक्स नोहड़ी अध्यक्ष मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के बनाये जाने का विभिन मुस्लिम संघठनो ने स्वागत किया ,वाही युवा वर्ग में अल्लाह बक्स की नियुक्ति से उत्साहित हैं।

स्मृति ईरानी ने किया अपने बारे में दिल दहलाने वाला खुलासा -

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने जीवन से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। hrd minister smriti irani reveals a truth about her born


उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनको बोझ समझकर कोई मार देना चाहता था।

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार यह बात शेयर कर रही हूं कि जब मेंरा जन्म हुआ था तब किसी ने मेरी मां से कहा कि बेटी तो बोझ होती है और इसलिए उनको इसकी हत्या कर देनी चाहिए। लेकिन उनकी मां हिम्मती थीं, उन्होंने वैसा नहीं किया। इस कारण से मैं आज आप सबके सामने हूं।"

स्मृति ईरानी ने यह खुलासा तब किया जब एक छात्र ने बालिका भ्रूण हत्या पर उनका विचार जानना चाहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध पर रोक लगाना जरूरी है। यह मसला उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो केवल आप एक महिला को शिक्षित नहीं करते हैं बल्कि एक परिवार को शिक्षित करते हैं, जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।

विभिन्न बोर्ड और कई राज्यों के पाठ्यक्रमों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ध्यान दिया जाएगा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए सरकार शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने के प्रति वचनबद्ध है। इसके लिए सरकार पाठ्यक्रमों को और व्यवहारिक बनाएगी। - 

बनारस की छात्राओं ने बनाई एण्टी रेप जींस

बनारस। भारत भर में इन दिनों महिलाओं के रेप मामलों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ा दी है। ऎसा लगने लगा जैसे कोई भी महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है चाहे घर हो या बाहर।women jeans will prevent rape assault


लेकिन अब इसका तोड़ निकाल लिया गया है। यह तरीका निकालने वाली कोई और नहीं बल्कि बनारस की रहने वाली दो युवा लड़कियां ही हैं।

दोनों लड़कियां इंजिनियरिंग छात्राएं हैं और इन्होंने एक ऎसा डिवाइस बनाया है जो दबने के बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने में ऑटोमेटिक कॉल कर देगा।

इसके बाद पुलिस डिवाइस में फिट ट्रैकर की सहायता से उस महिला की पोजीशन को तुरंत ढूंढ़ निकालेगी।

यह एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसको जींस में फिट करना होगा। इसकी कीमत भी केवल 25 पैसे ही है जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

21 वर्षिया दिक्षा पाठक और 23 वर्षिया अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि उनको यह आइडिया देश में दिन ब दिन बढ़ रही रेप की घटनाओं की वजह से आया।

सरकारी आंकड़े कहते हैं कि भारत में हर 22 मिनट में एक रेप की वारदात हो जाती है।

अमिताभ बच्चन ने अजमेर के छोरे को कराया मेडिकल टॉप!

अजमेर। देश की इस साल संपन्न हुई तीन प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में टॉप कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मृदुल राठी ने अपनी सफलता का श्रेय "कौन बनेगा करोड़पति" गेम शो को दिया है। rajasthan son topped medical entrance through kbc

मृदुल ने हाल ही में संपन्न आल इंडिया एम्स प्रवेश परीक्षा में छठा, एआईपीएमटी में आठवां और आरपीएमटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मृदुल के अनुसार एम्स में जनरल नॉलेज के सभी सवाल केबीसी के पिछले दो सीजन में पहले ही पूछे जा चुके हैं। 200 मार्क्स की इस प्रवेश परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन का वेटेज 20 मार्क्स होता है।

मृदुल का जनरल नॉलेज कमजोर होने की वजह से उनहोंने अपने पिता की सलाह पर लगातार केबीसी देखना शुरू किया था।

बताते चलें कि मृदुल के माता-पिता दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों ही एम्स में दाखिले का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे जिसे उनके बेटे ने आखिरकार पूरा कर दिखाया।

मृदुल का एक कार्डिएक सर्जन बनकर अपने शहर किशनगढ़ के लोगों की सेवा करना है। उनका मानना है कि शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ता है।

केर्न इंडिया ने मांगी लीज बढ़ाने की मंजूरी!



केर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड के लीज की अवधि 10 साल तक बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। केर्न इंडियाचाहती है कि ऑयल फील्ड की लीज 2030 तक बढ़ा दिया जाए।



सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) से पिछले हफ्ते ही कहा था कि लीज की अवधि बढ़ाने का अधिकार उसके ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी के हिस्सेदार ओएनजीसी के पास नहीं, बल्कि उसके पास है।




सूत्रों का ये भी कहना है कि ऑयल के बाद केर्न इंडिया राजस्थान में गैस कारोबार पर फोकस बढ़ाने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान फील्ड में गैस पाइपलाइन और गैस टर्मिनल के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।

निखरेगा पर्यटन स्थल का स्वरूप

सब कुछ ठीक रहा तो कोलायत के घाटों पर सैलानी रंगीन रोशनी वाली लाइटों का नजारा देख सकेंगे। वहीं बीकानेर शहर में हैरिटेज रूट पर तांगा सफारी करते वक्त उनको हिचकौले भी नहीं खाने पड़ेंगे। पर्यटन विकास की दृष्टि से बीकानेर के स्वरूप को निखारने के लिए योजना बनाई गई है। केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए मेगा डेजर्ट सर्किट प्रोजेक्ट में बीकानेर जिले को भी शामिल किया गया है।
The format is pure tourist destination


इस प्रोजेक्ट में बीकानेर के साथ-साथ जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले को भी शामिल किया गया है। इसमें अकेले बीकानेर जिले के लिए साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों में लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए 90 लाख रूपए, कोलायत में 3 करोड़ 90 लाख, हैरिटेज वॉक के लिए दो करोड़, शिवबाड़ी मंदिर के लिए 15 लाख, नेशनल रिसर्च सेंटर के लिए 80 लाख, राजरतनबिहारी मंदिर के लिए 74 लाख तथा नागणेचीजी मंदिर के लिए 30 लाख रूपए की राशि के विकास कार्य का एस्टीमेट बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के बीकानेर स्थित सहायक निदेशक कार्यालय की ओर से ये प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं। यदि यह योजना स्वीकृत हो जाती है तो इससे यहां के पर्यटन स्थलों की कायापलट हो जाएगी। - 

बाड़मेर सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध

बाड़मेर। बिजराड़ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल ने युवक को पुलिस को सुपुर्द किया। भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल की पकड़ में गया। उसने अपना नाम शौकीनखां निवासी बागपत उत्तरप्रदेश बताया। Suspect arrested at border


प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीसुब ने युवक को बिजराड़ पुलिस को सुपुर्द किया। संयुक्त पूछताछ के लिए युवक को बाड़मेर लाया गया। सुरक्षा एजेन्सियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैकि वह बॉर्डर पर क्यों व कैसे पहुंचा। युवक की ओर से बताए गए निवास स्थान की तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। -

गेल की पाइपलाइन में ब्लास्ट, 11 की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में विस्फोट की वजह से लगी आग से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 15 अन्य बुरी तरह से जल गए हैं।
11 feared killed in fire at gail


हैदराबाद से करीब 560 किलोमीटर दूर अमालपुरम मंडल के नगरम गांव में हुए इस हादसे की वजह से 50 घरों के जलने की भी रिपोर्ट है।
पाइपलाइन में गैस की सप्लाई रोक दी गई है और नगरम समेत आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया था। फायरब्रिगेड की 8 गाडçयां मौके पर पहुंच गईं और ढाई घंटे के भीतर आगू पर काबू पा लिया गया। घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम अस्पतालों में ले जाया गया है।
गेल और जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी ने इस हादसे में तीन लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, `आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।`
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने भविष्य में ऎसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री चिनारजप्पा को दुर्घटनास्थाल के लिए रवाना होने और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
गेल के चेयरमैन बीसी त्रिपाठी ने बताया कि आग ओएनजीसी रिफाइनरी कैंपस के नजदीक स्थित कंपनी की 18 इंच की एक पाइपलाइन में लगी। उन्होंने कहा, `आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल हमारा ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर केंद्रित है।` - See more at:  

ट्रेन के आगे कूदकर इशकजादों ने दी जान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में गुरूवार की सुबह घरों की बंदिशों से नाराज एक प्रेमी-युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।lovers suicide in kaushambi


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशाम्बी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेदली का पुरवा मजरा पावन निवासी 18 वर्षीय संदीप शाक्य बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। संदीप का पड़ोसी गांव की 17 वर्षीय एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

दोनों के इस रिश्ते के बारे में परिवार वालों को कुछ नहीं पता था। लोगों से जब परिवार वालों को इस प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो उन लोगों ने दोनों के मिलने-जुलने पर बंदिश लगा दी। घरवालों का यह फैसला दोनों को मंजूर नहीं था।

बताया जाता है कि गुरूवार सुबह दोनों अपने-अपने घरों से चोरी-छुपे निकले और फिर पावन गांव के सामने रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सुबह जब लोग शौच के लिए रेलवे लाइन पहुंचे, तो दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। - 

बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह


बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी चौहटन इलाके के आलमसर गाँव में एक विवाहिता ने अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लेकर अपने शरीर को आग लगा आत्मदाह कर लिया ,माँ बेटी की मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर गाँव निवासी समधा पत्नी लाभूराम मेघवाल उम्र 24 ने दीनगढ़ गांव में अपनी धनि में अपनी सात माह की बच्ची को साथ लेकर शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। आत्मदाह के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़। ।जैसल्मेर देवीकोट के पास सड़क हादसा सात की मौत


ब्रेकिंग न्यूज़। ।जैसल्मेर देवीकोट के पास सड़क हादसा सात की मौत



बाड़मेर सरहदी जिले जैसलमेर से अपने गाँव जाने निकले मजदूरो से भरी ट्रोला सामने आ रहे वाहन से टकरा जाने से सात जनो की मौत हो गयी कई घायल हो गए ,

जानकारी के अनुसार जैसलमेर से मजदुर एक ट्रोले में सवार होकर अपने गांव सोमेसर ,शेरगढ़ जा रहे थे। बाड़मेर रोड स्थित देवीकोट के समीप सामने से आ रहे बोलेरो से भिड़ंत हो गयी जिससे उसमे सवार सात जनो की मौत हो गयी और चार बुरी तरह घायल हो गए ,पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा ,ग्रामीणो ने मदद कर घायलो राजकीय अस्पताल जैसलमेर उपचार के लिए भेजा। घट्न शुक्रवार प्रातः पौने आठ बजे के करीब घटित हुई ,

अमरनाथः श्रद्धा और रोमांच की यात्रा



पहाड़, नदी, झरने, सफेद चमकती बर्फ, खूबसूरत घाटियां और बर्फ से जमी हुई नदियों से गुजरना। इतना ही काफी है अमरनाथ के सफर को बयां करने के लिए। हालांकि इस साल यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद हो चुका है लेकिन जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए खास जानकारी दे रहे हैं मयंक श्रीवास्तव :
amarnath


कुल यात्रा: 30 किलोमीटर
तापमान: जबर्दस्त बर्फीली ठंड के साथ तापमान -5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। मौसम यहां पर जल्दी-जल्दी बदलता रहता है। धूप भी तेज चुभने वाली निकलती है।
पवित्र गुफा की समुद्रतल से ऊंचाई : 13,000 फुट

यात्रा से पहले तैयारी
प्रैक्टिस: यात्रा से कम से कम 10 दिन पहले रोजाना 5 किलोमीटर तेज चलने की प्रैक्टिस करें। इससे यात्रा के दौरान थकान भी कम होगी और शरीर में दर्द की शिकायत भी नहीं होगी।
जूते: बेहद ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए हंटर शूज या फिर किसी अच्छे ब्रैंड के ट्रैकिंग शूज का ही चयन करें। शूज वॉटरप्रूफ हों। नॉर्मल शूज आपकी परेशानियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। स्लीपर या चप्पल का उपयोग बिल्कुल न करें।
कपड़े: अच्छी क्वॉलिटी के गर्म कपड़े, रेनकोट, छोटा छाता, वूलन मोजे (2-3 जोड़ी), दास्ताने और एक टॉर्च अपने साथ जरूर रखें। महिलाएं और लड़कियां साड़ी पहनकर यात्रा पर न जाएं। महिलाएं सलवार कमीज, पैंट-शर्ट या फिर ट्रैक सूट पहन सकती हैं।

मास्क: धूल से बचने के लिए एक मास्क भी साथ लेकर जाएं। हालांकि वहां पर भी मास्क मिल जाते हैं लेकिन उनकी क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं होती है।

फोन सिम: अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार दिन के लिए प्रीपेड सिम कार्ड दिलाने की व्यवस्था की है। रजिस्ट्रेशन की पर्ची दिखाए बगैर सिम कार्ड नहीं मिल सकता है। यात्रा के दौरान बीएसएनएल प्रोस्टपेड कॉर्ड ही चलता है। सलाह है कि वहां पर सिम कार्ड खरीदने के भरोसे न रहें और बीएसएनएल का प्रोस्टपेड सिम कार्ड लेकर जाएं। कभी-कभी वहां का सिमकार्ड एक्टिवेट होने में कई दिन लग जाते हैं और आप अपने परिजनों से बात नहीं कर पाते।
कोल्ड क्रीम, वैसलीन: हमारी स्किन एकदम से बदलते मौसम को बर्दाश्त नहीं कर पाती, इसलिए जो लोग क्रीम आदि इस्तेमाल नहीं भी करते हैं उन्हें भी यहां पर इस्तेमाल करना चाहिए।

मेडिकल: अपने साथ बैग में ग्लूकोज, डिस्प्रिन, ईनो जैसे मेडिसिन जरूर साथ रखें। तबीयत खराब होने पर वहां के डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

एक्स्ट्रा मोबाइल बैटरी: यात्रा के आधे रास्ते में ही मोबाइल बैट्री खत्म होना आम बात है। एक एक्स्ट्रा मोबाइल बैट्री रखें तो बेहतर है।

कैसे पहुंचें :
प्लेन: प्लेन से श्रीनगर पहुंच कर आगे का रास्ता बस से ही तय करना पड़ता है।
ट्रेन: दिल्ली से जम्मू के लिए कई ट्रेनें हैं। इससे आगे का सफर सड़क के जरिए ही तय होगा।
सड़क: सरकारी और प्राइवेट बसों, टैक्सी और कई बड़ी कारों के जरिए आप पहलगांव और बालटाल का सफर पूरा कर सकते हैं।
- सुरक्षा के लिहाज से इस बार आने और जाने का रास्ता तय कर दिया गया है। अगर अपने वाहन से जा रहे हैं तो शॉर्टकट के लिए भीतरी इलाकों की तरफ रुख न करें।
जम्मू से पहलगांव - 315 किमी
जम्मू से बालटाल - 400 किमी

हेलिकॉप्टर सेवा
अगर हेलिकॉप्टर सेवा ले रहे हैं तो अडवांस बुकिंग करा लें। बुकिंग में दिन और वक्त मिल जाता है, हालांकि ज्यादा श्रद्धालु होने की वजह से लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।

हेलिकॉप्टर से एक तरफ का चार्ज :
बालटाल - पंचतरणी : 1500 रुपये प्रति व्यक्ति
पहलगांव - पंचतरणी : 2400 रुपये प्रति व्यक्ति

रास्ता नंबर 1
पहलगांव ---16किमी---चंदनबाड़ी (यात्रा शुरू)--3 किमी----पिस्सुटॉप--9 किमी---शेषनाग---12 किमी-पंचतरणी--6किमी--पवित्र गुफा

रास्ता नंबर 2
बालटाल (यात्रा शुरू) --2 किमी--डोमेन--5 किमी--बरारी मार्ग--4 किमी--संगम--3 किमी--पवित्र गुफा

जम्मू-श्रीनगर के आसपास टूरिस्ट प्लेस :
डल झील
नगीना झील
शंकराचार्य मंदिर
मुगल गार्डन
रघुनाथ मंदिर
महादेव मंदिर

भंडारे में ऑयली फूड नहीं
अमरनाथ में ऊंचाई पर यात्रा और मुश्किल रास्तों पर चल रहे यात्रियों की डाइट में न्यूट्रिशन को ध्यान में रखते हुए इस बार फूड मेन्यू संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस मेन्यू को सभी भंडारे शिविरों में सख्ती से लागू किया गया है।

29 तक मानसून नहीं, नजर लगाए है मौसम विभाग



नई दिल्ली। पहले से ही मानसून को लेकर निराशा जताई जा रही थी और इसके अभी रूठे रहने के ही कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे तो दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक मानसून की बारिश हो जाती है। लेकिन, अभी तक इसके कोई आसार नहीं है। हालांकि, मौसम के छोटे से छोटे बदलाव पर मौसम विभाग नजर लगाए हुए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार बदलाव निरंतर हो रहे हैं। हालांकि, मानसून की देरी से सभी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।





उधर, उत्तार भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है जिससे उम्मीद दिखाई दे रही है। जानकारों का कहना है कि सात जुलाई तक उत्तार भारत के कुछ इलाकों में मानसून दस्तक दे सकता है। हालांकि , कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं बताया जा रहा है।

राजस्थान में विदेशी युवतियां चला रहीं थी सेक्स रैकेट -

खींवसर। खींवसर कस्बे के प्रेमनगर क्षेत्र में देह व्यापार के धन्धे में लिप्त पांच महिलाओं सहित एक जने को पुलिस ने बुधवार रात में गिरफ्तार किया।police expose sex racket in nagaur
सभी आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। देह व्यापार के धन्धे में दो बांग्लादेशी महिलाएं भी शामिल थी।

उनके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.30 बजे खींवसर पुलिस ने एएसी एसटी सेल डीएसपी हीरालाल के नेतृत्व में प्रेमनगर क्षेत्र में शिवदानराम जाट व नेनी नायक के मकान में दबिश दी।

यहां एक पुरूष व पांच महिलाएं देह व्यापार करते मिले। पुलिस के दबिश देते ही वहां आए ग्राहक भाग गए। मामले में सामने आया कि दो बांग्लादेशी एवं दो कोलकाता की युवतियों को नौकरी के बहाने मुम्बई से बुलाया गया था। चार युवतियां कुछ दिन पहले ही प्रेमनगर में रहने आई थीं।

मामले में सामने आया कि मुम्बई में नौकरी की तलाश कर रही युवतियों को एक युवक ने शिवदेवाराम सेे संपर्क करने को कहा। इस पर उन्होंने यहां संपर्क किया तो नौकरी पर रखने की बात कही। इस पर युवतियां यहां आ गई और उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया।

नहीं थे पहचान के कोई दस्तावेज
थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि दोनों युवतियों ने खुद का पता बांगलादेश का बताया है। उनके पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। कोलकाता की युवतियों से भी पुलिस को कोई पहचान के दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

आईबी और सीआईडी को दी जानकारी
दोनों युवतियों द्वारा खुद को बांगलादेश की होना बताने पर पुलिस ने दोनों के संबंध में आईबी को जानकारी दी है। अब आईबी और सी आईडी भी अपने स्तर पर उनकी पहचान के बारे में तस्दीक करेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी दबिश दी जा रही है।

तीन साल से चल रहा था देह व्यापार
नेनी नायक व शिवदानराम जाट पिछले तीन साल से देह व्यापार का धन्धा कर रहे थे। नेनी नायक खींवसर प्रेमनगर की रहने वाली है। शिवदानराम जाट मूल रूप से ग्राम गुडिया का रहने वाला है।

कुछ वर्षो पहले ग्राम गुडिया छोड़कर खींवसर में बस गया तथा जमीन जायदाद खरीदकर पूरे परिवार के साथ खींवसर में ही रहता था। लेकिन तीन साल पहले अपने परिवार को छोड़कर नेनी नायक साथ रहने लगा। परिवार वालों की लाख कोशिश के बाद भी वापस घर नहीं लौटा और नेनी नायक के साथ जोधपुर रहने लगा तथा जोधपुर में भी देह व्यापार का धन्धा शुरू कर दिया।

इस तरह दोनों कभी जोधपुर तो कभी खींवसर में देह व्यापार करने लगे। कुछसमय बाद वे वापस प्रेमनगर में रहने लगे और पिछले दो वर्ष यहां देह व्यापार का धन्धा करने लगे।

पिछले वर्ष किया था गिरफ्तार
पिछले साल भी खींवसर पुलिस ने शिवदानराम जाट व नेनी नायक एवं दो अन्य युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने पर जमानत पर छोड़ दिए गए। इसके बाद दोनों के हौंसले बुलंद होते गए।

भागने वालों की तलाश
पुलिस इस देह व्यापार के धन्धे में लिप्त युवकों व अन्य लोगों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई युवकों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के नाम सामने आए हैं।

सरकारी भूमि में मकान बनाया
शिवदानराम जाट व नेनी नायक ने सरकारी मगरा भूमि में अवैध कब्जा कर मकान बना लिया। इनके खिलाफ किसी भी अधिकारी ने क ोई सख्त कार्रवाई नहीं की और न ही इनका अवैध कब्जा हटाया। सरकारी भूमि में मकान बनाकर देह व्यापार का धन्धा चालू कर दिया।

इंजेलिजेंस को दी है जानकारी
देह व्यापार में लिप्त दोनों बांगलादेशी युवतियों के बारे में आईबी और सीआईडी को जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर पर इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच कर रही है।
डॉ. प्यारेलाल शिवरान, एएसपी, नागौर

शास्त्रों में संतोषी माता को कहीं कोई जिक्र नहीं: स्वरूपानंद सरस्वती



जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अब संतोषी माता को लेकर टिप्पणी की है। साईं बाबा की पर टिप्पणी को पुष्ट करने के लिए मीडिया से बातचीत में कहा गया कि संतोषी माता का चलन भी समझाने पर ही खत्म हुआ था।


मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा कि एक समय देश में संतोषी माता का भी चलन जमकर था। घर-घर में संतोषी माता हो गई थीं। हर मंदिर और हर पुजारी उनका पूजन करने लगे थे। महिलाओं ने संतोषी माता के नाम से शुक्रवार का व्रत रखना भी शुरू कर दिया था। सिनेमा के जरिये भी संतोषी माता का गुणगान किया जाने लगा। जबकि हमारे शास्त्रों में संतोषी माता का कहीं कोई जिक्र नहीं है। गणेशजी के संतोषी माता नाम की कोई बेटी नहीं हुई। हमने जब इस बारे में लोगों को समझाया, तब बात उनकी समझ में आई और संतोषी माता का चलन बंद हुआ। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे देश में अब तक कई ऐसे लोग आ चुके हैं। लेकिन हमारी अविरल धारा हमेशा ऐसी ही बहती रहेगी।

साईं भक्तों के गंगा स्नान का स्वागत
जगदगुरु शंकराचार्य ने सांई भक्तों के 29 जून के सामूहिक गंगा स्नान का स्वागत किया। लेकिन यह भी कहा कि जिसके लिए वे गंगा स्नान कर रहे हैं यदि उसे फिर से दोहराएंगे तो गंगा स्नान का कोई महत्व नहीं रहेगा।
जगद्गुरु शंकराचार्य के साईं बाबा को लेकर दिए बयान ने जहां देशभर में बहस छेड़ दी है। वहीं सांई भक्तों ने विरोध स्वरूप 29 जून को सामूहिक गंगा स्नान का निर्णय लिया है। शंकराचार्य ने सांई भक्तों के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने लिखित रूप से जारी बयान में कहा कि साईं भक्तों का स्नान हाथी स्नान जैसा न हो। हाथी सरोवर में नहाने के बाद बाहर निकलते ही अपनी सूंड से पुन: वहीं मिट्टी डालने लगता है जिसे उसने अभी-अभी स्नान से धोया है। सांई मूर्ति को गंगा स्नान कराने के संबंध में शंकराचार्य ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अवसर आने पर यह कहकर गंगा स्नान करने के लिए मना कर दिया कि मुङो गंगा स्नान के झंझट से दूर ही रहने दो। मैं तो एक फकीर हूं। उस व्यक्ति की मूर्ति को गंगास्नान कराने की बात हास्यास्पद है। सांई सच्चरित नामक सांई की प्रमाणिक जीवनी के अध्याय 28 में यह प्रसंग उपलब्ध है।

इंदिरा हृदयेश ने लिया शंकराचार्य का आशीर्वाद
गुरुवार शाम हरिद्वार पहुंची काबिना मंत्री इंदिरा हृदयेश ने जगद्गुरु स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस दौरान इंदिरा ने कहा कि वह पहले भी कई बार शंकराचार्य का आशीर्वाद ले चुकी हैं। हरिद्वार आने की सूचना पर इस बार भी आशीर्वाद लेने आई हूं। वहीं साईं बाबा को लेकर इंदिरा ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य काफी विद्धान हैं। उनके किसी कथन पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है।

जैनधर्म के अंतिम तीर्थकर महावीर स्वामी



जैनधर्म के अंतिम तीर्र्थकर महावीर स्वामी ने जो सिद्धांत व सूत्र दिए हैं, उनके द्वारा हम अपने व्यक्तित्व को पूर्णत: निखार सकते हैं। -

Lord Mahavira, Jainism's last Tirthkr



महावीर स्वामी का जन्म ईसा से 599 वर्ष पूर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को वैशाली गणतंत्र के लिच्छिवी वंश के महाराज सिद्धार्थ और माता त्रिशला देवी के यहां हुआ था। कहा जाता है कि वे इतने आकर्षक व तेजोमय थे कि जो भी उन्हें देखता, उनका हो जाता। उनका आध्यात्मिक व्यक्तित्व तो इतना निर्मल था कि उनके पास जाने वाले को अपनी सभी समस्याओं के समाधान मिल जाते थे। उनकी पवित्र वाणी को आचायरें ने प्राकृत भाषा में लिपिबद्ध किया था, जिन्हें आगम कहा जाता है। इन आगमों में अनेक दार्शनिक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया गया है, जिनमें हमें वे सूत्र प्राप्त होते हैं, जिनसे सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

महावीर स्वामी ने रत्नत्रय के सिद्धांत को व्यक्ति के मौलिक विकास में सहायक माना है। रत्नत्रय के तीन रत्न हैं- सच्चा विश्वास (सटीक दृष्टि), सही ज्ञान और सही आचरण। अध्यात्म में इन्हें सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चारित्र कहा जाता है। स्वामी महावीर ने माना है कि समग्र व्यक्तित्व के लिए तीनों की आवश्यकता है।

रत्नत्रय में पहला है सच्चा विश्वास (सही दृष्टि)। यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखते या फिर खुद पर विश्वास नहीं है, तब लक्ष्य मिल ही नहीं सकता। इसी से लक्ष्य के प्रति आपकी निष्ठा का पता चलता है। स्वामी महावीर के अनुसार, इसके साथ हमें लक्ष्य तक पहुंचाने वाले उपायों का सही ज्ञान होना भी जरूरी है। यह रत्नत्रय का दूसरा रत्न है। सही ज्ञान के अभाव में हम लक्ष्य से भटक सकते हैं। लक्ष्य के बारे में हमारे पास सही तथा प्रामाणिक सूचनाएं भी होनी चाहिए, इसीलिए सम्यक ज्ञान बहुत जरूरी है। सही विश्वास, सही दृष्टि तथा सही ज्ञान एक साथ व्यक्ति में उत्पन्न होते हैं, यह जैन दर्शन की तात्ति्‍‌वक मान्यता है।

विश्वास, निष्ठा, दृष्टि तथा सही ज्ञान के बाद भी जब तक हम सही आचरण को नहीं अपनाते, तब तक व्यक्तित्व अपूर्ण है। यदि लक्ष्य पर हमें विश्वास है औररास्ते का ज्ञान भी है, किंतु यदि रास्ते पर हम चलें ही नहीं, तो मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। पथ पर सही तरीके से चलना ही सही आचरण है।

यदि कोई यह माने कि सच्चा विश्वास मात्र सफलता दिला देगा या मात्र ज्ञान हमें सफल कर देगा या फिर विश्वास और ज्ञान से रहित मात्र आचरण हमें सफल बना देगा, तो महावीर के अनुसार यह भ्रम है। ऐसी मान्यता एकांतवाद है, जो हमें लक्ष्य से कभी नहीं मिलने देती। रत्नत्रय की पूर्णता ही व्यक्तित्व का निर्माण करती है। इसीलिए भगवान महावीर ने रत्नत्रय को आधार बनाकर विचारों में अनेकांत (विवेकपूर्वक सभी पहलुओं को समझना), वाणी में स्यादवाद (सभी पहलुओं को परखकर व्यक्त करना), आचार में अहिंसा और जीवन में अपरिग्रह के चार सूत्र भी दिए।

यदि हम किसी भी वस्तु, घटना या परिस्थिति के एक ही पहलू को देखते हैं और अन्य पक्षों को देख ही नहीं पाते, तो यह हमारे व्यक्तित्व की कमजोरी है। अनेकांत के माध्यम से व्यक्ति के बहुआयामी दृष्टिकोण का विकास होता है। व्यक्ति जब यह समझने, देखने और सोचने लगता है कि एक ही वस्तु की अनेक दृष्टियों से ही सही व्याख्या की जा सकती है और किसी एक दृष्टि से देखने पर वस्तु का पूरा स्वरूप व्याख्यायित नहीं किया जा सकता, तब उसके चिंतन का विकास होता है। इसलिए महावीर कहते हैं कि चिंतन में अनेकांत दृष्टि रखो। वहीं, स्यादवाद हमारी वाणी को नियंत्रित करता है। वह कहता है कि वाक्यविन्यास ऐसा हो, जिसमें वस्तु, घटना या परिस्थिति का कोई भी पक्ष छूट न जाए। अपनी जीभ को मर्यादा और संयम में रखेंगे तो कभी किसी के कटाक्ष का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी बोली हमारे व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण भाग है, इसके द्वारा ही हम प्रभावी अभिव्यक्ति कर पाते हैं।

भगवान महावीर की मूल शिक्षा अहिंसा का सीधा अर्थ है कि व्यावहारिक जीवन में हम किसी को कष्ट न पहुंचाएं। हमारे आचार में अहिंसा हो, तभी वह संपूर्ण व्यक्तित्व बन सकता है। इसी तरह स्वामी महावीर ने अपरिग्रह का सूत्र दिया, जिसका अर्थ है त्याग। उन्होंने कहा कि उतना रखो, जितनी आवश्यकता है। परिग्रह (भौतिक चीजें इकट्ठा करना) तनाव और आसक्ति को जन्म देता है। आज अपराध, हत्याएं, भ्रष्टाचार, दहेज आदि परिग्रह की ही देन हैं।

महावीर का कहना है कि हमारा व्यक्तित्व मात्र शारीरिक सौंदर्य से ही निर्मित नहीं होता, उसमें हमारा चिंतन, वाणी और व्यवहार बहुत जरूरी है। यदि आज के युवा भगवान महावीर के इन सिद्धांतों को समझेंगे तो वे प्रभावशाली व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं।