शुक्रवार, 27 जून 2014

केर्न इंडिया ने मांगी लीज बढ़ाने की मंजूरी!



केर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड के लीज की अवधि 10 साल तक बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। केर्न इंडियाचाहती है कि ऑयल फील्ड की लीज 2030 तक बढ़ा दिया जाए।



सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) से पिछले हफ्ते ही कहा था कि लीज की अवधि बढ़ाने का अधिकार उसके ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी के हिस्सेदार ओएनजीसी के पास नहीं, बल्कि उसके पास है।




सूत्रों का ये भी कहना है कि ऑयल के बाद केर्न इंडिया राजस्थान में गैस कारोबार पर फोकस बढ़ाने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान फील्ड में गैस पाइपलाइन और गैस टर्मिनल के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें