सोमवार, 9 जून 2014

शिमलाः रोमांच का सुहाना सफर



इस वीकेंड अगर आपके पास समय कम है। ज्यादा दूर घूमने का प्लान नहीं कर रहे हैं तो शिमला का रुख कीजिए। यहां मन को सुकून देने और रोमांच से झकझोर देने वाली हर चीज मौजूद है।


एक ओर खूबसूरत वादियों के साथ ऐतिहासिक इमारतों का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। दूसरी ओर सुरंगों और हरी-भरी पहाड़ियों से गुजरते हुए टॉय ट्रेन कालका से शिमला का सफर बेहद रोमांचक होता है। यूं तो शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। लेकिन इसकी खूबसूरती पर फिदा होकर अंग्रेजों ने इसे समर कैपिटल बनाया था।

यहां की आसान पहुंच, विकसित सुविधाएं, बेहतर जलवायु और अपनी ओर खींचती वादियां इसे सबसे अनोखा हिल स्टेशन बनाती हैं। यहां की माल रोड सबसे मशहूर है। जनवरी से मार्च तक बर्फ पर स्कीइंग करने का भी अपना मजा है।

यहां की द माल, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार और तिब्बतर बाजार शॉपिंग के स्वर्ग माने जाते हैं। लक्कड़ बाजार वुडन आर्टिकल्स और क्राफ्ट के लिए मशहूर है। माल स्थित एम्पोरियम और शोरुम से हिमाचली शॉल, हिमाचली टोपी, पुलोवर सूट और हैंडीक्राफ्ट खरीदे बिना किसी सैलानी को वापस नहीं लौटना चाहिए।

शिमला, दिल्ली से 370 किमी दूर है। नई दिल्ली से हिमाचल टूरिजम की डीलक्स और एसी बस, टैक्सी आदि भी चलती हैं। ट्रेन से जाने वाले कालका से शिमला तक का सफर रोमांचकारी टॉय ट्रेन से करते हैं। इसके 103 सुरंगों और हरी-भरी पहाड़ियों वाले सफर का अलग ही मजा है।

शिमला और आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट्स पर फाइव स्टार, थ्री स्टार से लेकर सरकारी और प्राइवेट गेस्ट हाउस तक तमाम होटेल मौजूद हैं। अपने बजट के मुताबिक आप किसी भी होटेल में रुक सकते हैं। ट्रैवल कंपनियां यहां घुमाने के लिए कई तरह के पैकेज ऑफर समय-समय पर करती रही हैं।

यूं तो शिमला और इसके आस-पास हजारों की संख्या में ऐसे स्थल हैं जो किसी के भी मन को लुभा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्‍थल हैं, जो यहां आने वाले सैलानियों मिस नहीं करना चाहिए-

माल और द रिज
वैसे तो, अंग्रेजों ने मसूरी और नैनीताल में भी माल रोड बनाए थे, लेकिन यहां के माल रोड की बात कुछ अलग है। सैलानियों की रौनक, आकर्षक बाजार और ठंडी मीठी हवा मिलकर यहां के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। रिज शहर के मध्य में एक बड़ा और खुला स्थान, जहां से पर्वत श्रंखलाओं का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है।

जाखू टेम्पल
सैलानियों की शिमला यात्रा इस मंदिर तक आए बगैर पूरी नहीं मानी जाती। शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी जाखू हिल पर स्थित है हनुमानजी का मंदिर। मान्यता है कि संजीवनी बूटी लेने जाते वक्त हनुमानजी इस पहाड़ पर रुके थे। यहां बनी हनुमान जी की 108 फुट ऊंची विशाल मूर्ति पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।

गेटे थिएटर
माल रोड पर ही 1887 में यूरोपियन शैली में बना गेटे थिएटर कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र है। एक समय में यहां खुद ब्रिटिश वायसराय नाटक देखने आया करते थे। यह थिएटर आज भी सांस्कृतिक गतिविधियों का बहुत बड़ा केंद्र है। अनुपम खेर, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, बलराज साहनी, राजिन्दर किशन और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों का जुड़ाव इस थिएटर की सफलता की कहानी कहता है।

समर हिल
शिमला-कालका रेलमार्ग पर एक सुंदर स्थान है। शिमला से इसकी दूरी करीब सात किलोमीटर है। यहां के शांत वातावरण में पेड़ों से घिरे रास्ते हैं। अपनी शिमला यात्रा के दौरान महात्मा गांधी राजकुमारी अमृत कौर के शानदार जार्जियन हाउस में रुके थे। यहीं पर हिमाचल प्रदेश विश्वद्यालय है।

क्राइस्ट चर्च
यह उत्तर भारत में बना दूसरा सबसे पुराना चर्च है। रिज पर नव गॉथिक शैली में बने इस दर्शनीय चर्च काफी महत्वपूर्ण है। मॉल से 5 मिनट की वॉक पर आप ऐतिहासिक टाउन हॉल और जीपीओ होते हुए आप कालीबाड़ी मंदिर जा सकते हैं। इसमें स्थित श्यामला माता के नाम पर ही इस स्‍थान का नाम शिमला पड़ा।

वॉर मैमोरियल
शिमला के कई मशहूर ठिकानों में से एक वॉर मैमोरियल भी मशहूर है। यहां के गांधी चौक से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंच पुला के पास नेताजी सुभाषचंद्र बोस के सहयोगी अजीत सिंह की याद में वॉर मैमोरियल बनाया गया है।

स्टेट म्यूजियम
इसमें प्राचीन ऐतिहासिक मूर्तिकला, चित्रकला, सिक्कों, तस्वीरों, जूलरी और हथियारों का बहुत अच्छा संग्रह है। यह शिमला से दूरी करीब तीन किलोमीटर है। यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलता है तथा सोमवार बंद रहता है। इसी के पास ही स्थित हिमालयन बर्ड पार्क भी दर्शनीय है।

वायसराय रीगल लॉज या राष्ट्रपति निवास
यह शानदार पांच मंजिला इमारत अंग्रेजों के समय में वायसराय का निवास हुआ करती थी। इसे राष्ट्रपति निवास के नाम से जानते हैं। अब इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस्ड स्टडीज के नाम से जानते हैं। यह शिमला से करीब चार किलोमीटर दूर है।

प्रोस्पेक्ट हिल
लगभग पांच किलोमीटर दूर कामना देवी मंदिर को समर्पित यह हिल, शिमला-बिलासपुर मार्ग पर बालुगंज से 15 मिनट की पैदल दूरी पर है। इसे देखना वाकई एक शानदार अनुभव करना होता है।

चैडविक जलप्रपात
घने जंगलों से घिरा यह स्थान समर हिल चौक से लगभग 45 मिनट की पैदल दूरी पर है। शिमला से इसकी दूरी लगभग सात किलोमीटर है।

 
तारादेवी
शिमला-कालका सड़क मार्ग पर स्थित इस पवित्र स्थान पर पहुंचने के लिए रेल, बस और कार सेवा उपलब्ध है। इसकी शिमला से दूरी करीब 11 किलोमीटर है।

कुफरी
अगर शिमला के आस-पास घूमना चाहें, तो 16 किमी दूर स्थित कुफरी से घोड़े की सवारी करके आप महासू पीक तक जाते हैं। साथ ही, हिमालयन नेचर पर्यटक याक, बार्किंग डियर, सांबर, गोरल, तिब्बती भेड़िया, काला भालू, स्नो लियोपार्ड जैसे जंगली जानवरों के बीच हिमाचल की वाइल्ड लाइफ का व्यू ले सकते हैं।

नालदेहरा
शिमला से 23 किमी दूर नालदेहरा में अंग्रेजों के जमाने का गोल्फकोर्स है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना किसी अंग्रेज अधिकारी ने अपनी बेटी के नाम पर की थी। यहां हॉर्स राइडिंग का मजा भी लिया जा सकता है। रास्ते में एपल गार्डन जाना न भूलें। पेड़ों पर लगे लाल-लाल सेब तोड़कर खाने का अपना ही मजा है।

 
तत्तापानी
नालदेहरा वाली रोड पर करीब 30 किलोमीटर आगे तत्तापानी में औषधीय गुणों से भरपूर गर्म पानी का सोता है। तत्तपानी के निकट ही सतलुज नदी बहती है, जिसमें आप रिवर रॉफ्टिंग और फिशिंग का मजा ले सकते हैं।

 
चायल
शिमला से करीब 45 किमी दूर स्थित पटियाला स्टेट की समर कैपिटल रहे चायल में महाराजा पटियाला का भव्य महल है , जिसे अब हिमाचल टूरिज्म द्वारा भव्य होटल का रुप दे दिया गया है। एशिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड और पहाड़ पर सफेद संगमरमर से बना खूबसूरत काली टेंपल चायल की खास पहचान हैं।

ब्रज का आकर्षण प्रेम मंदिर



भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली श्रीवृंदावनधाम स्थित प्रेम मंदिर अत्यंत भव्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक परिसर है। इसका उद्घाटन 15-17 फरवरी, 2012 को गोलोकवासी जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ था। लगभग 30,000 टन इटैलियन संगमरमरों और विशेष कूका रोबोटिक मशीनों द्वारा नक्काशीकृत इस भव्य मंदिर के अधिष्ठात्र भगवान श्रीकृष्ण एवं अधिष्ठात्री देवी राधारानी हैं। लगभग 50 एकड़ भूमि में बना यह अद्वितीय मंदिर मनोरम बगीचों एवं फव्वारों से घिरा है, जहां शाम के वक्त लाइटिंग देखने का अहसास अत्यंत अद्भुत है। 1008 ब्रजलीलाओं के साथ ही भारतवर्ष की प्राचीन समृद्ध इतिहास को अत्यंत खूबसूरती के साथ उकेरा गया है। मंदिर के सामने लगभग 73,000 वर्ग फीट, मीनार-रहित तथा गुंबदनुमा बने यहां के सत्संग हॉल में लगभग 25,000 लोग एक साथ जमा हो सकते हैं।

 
 श्रीवृंदावनधाम में आज से लगभग 5 हजार वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधारानीजी ने अधिकारी जीवों को महारास का रस प्रदान किया था। उसी दिव्य रस को विश्व के पंचम मूल जगद्गुरुकृपालु जी महाराज ने प्रेम मंदिर के रूप में प्रकट कर दिया है। महाराज के अनुसार,श्रीमद्भागवत ग्रंथ ही वेदांत का भाष्य है। उसी श्रीमद्भागवत को प्रेम मंदिर के स्वरूप में संसार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रेम मंदिर में प्रवेश करते ही हृदय आनंद से आह्लादित हो उठता है। प्रेम मंदिर की बाहरी दीवारों पर श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध में वर्णित श्रीकृष्ण लीलाओं का जीवंत चित्रण मन को मोह लेता है। मंदिर के भूमितल की बाहरी दीवारों पर श्रीकृष्ण की मनमोहक ब्रजलीलाओं के दर्शन होते हैं। प्रथम तल की बाहरी दीवारों पर मथुरा एवं द्वारका की लीलाएं क्रमबद्ध रूप से चित्रित हैं। कुब्जा-उद्धार, कंस-वध, देवकी-वसुदेव की कारागृह से मुक्ति, सान्दीपनी मुनि के गुरुकुल में जाकर कृष्ण-बलराम का विद्याध्ययन, रुक्मिणी-हरण, सोलह हजार एक सौ आठ रानियों का वरण, नारद जी द्वारा श्रीकृष्ण की गृहस्थावस्था के दर्शन, श्रीकृष्ण का अपने अश्रुओं द्वारा सुदामा के चरण पखारना, सुदामा एवं उनके परिवार का एक रात्रि में काया-पलट, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण का गोपियों से पुनर्मिलन, रुक्मिणी आदि द्वारिका की रानियों का श्रीराधा एवं गोपियों के साथ मिलन, श्रीकृष्ण द्वारा उद्धव को अंतिम उपदेश एवं दर्शन तत्पश्चात स्वधाम-गमन आदि लीलाएं भी चित्रित की गई हैं। विशेष कर श्रीकृष्ण का राधाजी के चरणों में अपना मुकुट रखना एवं उनकी चरण सेवा करना आदि दृश्य प्रेम तत्व की प्रधानता का निरुपण कर प्रेम मंदिर के नाम को चरितार्थ करता है। वास्तव में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना प्रेम मंदिर भक्ति एवं आस्था का वह अनोखा संगम है, जिसमें भक्ति और ईश्वरीय प्रेम की अलौकिक धारा प्रवाहित होती है। वहीं सुंदर हरे-भरे बगीचों से युक्त सायं के समय लाल, नीली, पीली और दूधिया रोशनी में चमचमाता प्रेम मंदिर अपनी खूबसूरती की एक अलग ही छटा बिखेरता है। यही कारण है कि महज 2 वर्षो में ही प्रेम मंदिर न केवल वृंदावन, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र में नव-पर्यटन आकर्षण के रूप में स्थापित हो चुका है।

-चंद्रेश विमला त्रिपाठी

पाकिस्तान में जिन्ना एयरपोर्ट पर आतंकी हमला



कराची। पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट पर रविवार देर रात आंतकी हमला हुआ है। एयरपोर्ट परिसर में सीरियल ब्लास्ट किए गए। हज और वीवीआईपी यात्रियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। रनवे के पास भी फायरिंग की आवाज सुनी गई। आतंकियों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है। हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुला लिया गया।

terrorist attack on karachi airport, 5 security personnel killed 
मीडिया रिपार्टों के अनुसार हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है तथा कई हो गए। एक आतंकी को भी मार गिराया गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने समूचे एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया। भीतर बड़ी संख्या में हज यात्री फंसे बताए जा रहे हैं। हमले की शुरूआत टर्मिनल एक से हुई। बाद में हमलावरों के ओल्ड टर्मिलन छह पर विमानों के पास तक पहुंचने की खबर है। 7 विमानों को इस हमले के दौरान नुकसान पहुंचा है।

सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद करा दिया है। हमलावर पाक सुरक्षाबलों के फर्जी पहचानपत्र दिखाकर एयरपोर्ट में दाखिल होने में सफल हुए थे। फिलहाल सेना के जवानों ने एयरपोर्ट के भीतर मोर्चा संभाल किया है। अलसुबह तक कार्रवाई जारी थी।

पहले काम करो, ट्रांसफर की बाद में सोचना- राजे



जयपुर। प्रदेश में सरकार बनते ही अपने-अपने लोगों को "सेट" करने के लिए ट्रांसफर की लम्बी कतारों के बीच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों को दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले काम करें, इसके बाद तबादलों की सोचना। इस समय सरकार को काम की जरूरत है। राज्य मंत्रिपरिषद की चार दिन पहले हुई बैठक में राजे के समक्ष करीब-करीब सभी मंत्रियों ने ट्रांसफर का मुद्दा उठाया।

Do first think later transferred says Raje 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया, शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ और चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ट्रांसफरों के मुद्दे को उठाया। मंत्रियों का कहना था कि रोजाना स्थानान्तरण के ढेरों आवेदन आ रहे हैं। राजनीतिक दबाव भी है। कोई ना कोई नीति बनाई जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इन तीनों ही मंत्रियों के विभागों में सर्वाधिक ट्रांसफर के मामले आते हैं।

मंत्रियों की दलील पर राजे ने कहा कि ट्रांसफर करना कोई हल नहीं है। एक को हटाओगे तो दूसरा उसी का भाई आएगा। यह तो हमेशा ही चलता रहेगा। हर साल ट्रांसफर का काम होता है। इसलिए तबादलों से ज्यादा प्रदेश को काम की जरूरत है। बीकानेर संभाग का दौरा सिर पर है। इसलिए ट्रांसफरों को छोड़ो और पहले काम पर ध्यान दो।

पहले नीति बनाने को कहा
इस बीच ट्रांसफर को लेकर मंत्रियों का ज्यादा दबाव दिखा तो मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि दो-तीन मंत्री ट्रांसफर को लेकर कोई नीति बना लें। इसके बाद तय करेंगे कि क्या करना है? बताया जा रहा है कि स्थानान्तरण को लेकर अनौपचारिक रूप से गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ और कालीचरण सराफ को नीति बनाने का जिम्मा दिया गया है। ये तीनों अन्य मंत्रियों से चर्चा कर स्थानान्तरण को लेकर कोई नीति बना सकते हैं।

राजनीतिक तबादले ज्यादा
मंत्रियों का कहना था कि विधायक, सांसद हो या फिर संगठन के पदाधिकारी, सभी ढेरों अर्जियां लेकर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इन्होंने साथ दिया था। अब सरकार बदल गई है, इसलिए इनको मनचाही जगह पोस्टिंग दी जाए। कांग्रेस सरकार में इन लोगों को दूर पटका हुआ था।

कुल्लू की व्यास नदी में बहे हैदराबाद के 25 छात्र



शिमला। हिमाचल प्रदेश के मनाली में व्यास नदी में रविवार देर शाम अचानक पानी छोड़े जाने से हैदराबाद के कम से कम 25 छात्र बह गए। पुलिस ने बताया कि कुल्लू और मंडी जिलों की सीमा पर बने लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से घूमने-फिरने आए हैदराबाद के वीएनआर विज्ञन ज्योति इन्स्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालिजी कालेज के कम से कम 25 छात्र बह गए। पुलिस ने बताया कि छात्र नदी के पास फोटो खींच रहे थे तभी प्रशासन ने बिना किसी चेतावनी के लारजी बांध से पानी छोड़ दिया। पानी के तेज बहाव में कम से कम 25 छात्र बह गए।

24 engineering students from hyderabad feared washed away in beas river in mandi 
पुलिस ने बताया कि छात्रों को ढूंढ़ने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया गया है। राज्य सरकार ने छात्रों को खोजने के लिए मण्डी और कुल्लू से बचाव दलों को रवाना किया है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के इस कदम से नाराज थलोट और आसपास के लोग प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया। इस बीच तेलंगाना के मुख्य सचिव राजीव शर्मा ने इस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए शिमला के प्रधान सचिव से बात की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और उनके निर्देश पर तेलंगाना के गृहमंत्री नयानी नरसिम्हा के नेतृत्व में स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम मण्डी के लिए रवाना हुई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और हिमाचल सरकार से बचाव कार्यो में तेजी लाने का आग्रह किया है।

यह हादसा मंडी और कुल्लू के बीच शाम करीब 7 बजे हुआ। सभी छात्र ओट नाम जगह पर नदी के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान नदी में पानी का तेज बहाव आया और जलस्तर बढ़ गया। छात्रों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देर रात तक छात्रों की तलाश जारी थी। लापता छात्र दल में 18 लड़के और 6 लड़कियां बताए जा रहे हैं।

ये छात्र दल मनाली से मंडी पहुंचा था। रास्ते में बस सड़क किनारे खड़ी कर छात्र फोटोग्राफी करने नदी के किनारे के भीतर तक जा पहुंचे थे। इन छात्रों के साथ फैकल्टी मैंबर्स भी थे। बस में सवार कुल 65 में से 25 छात्रों के नदी में लापता हो जाने से हर तरफ हाहाकार मच गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाद में मनाली हाईवे जाम कर दिया।

नदी हादसे पर राजे ने किया शोक व्यक्त

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हिमाचल प्रदेश में हुए ह्वदय विदारक व्यास नदी हादसे के पीडितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने संवेदना संदेश में राजे ने कहा कि मंडी जिले में पर्यटकों के एक दल के व्यास नदी में बह जाने की दर्दनाक घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा आघात लगा है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे के शिकार पर्यटकों के शोक संतप्त परिजनों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की है तथा ईश्वर से उनको यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

रविवार, 8 जून 2014

इस मॉडल ने किया खुलासा, "मैं बलात्कार की पैदाइश हूं" -



हैरिसबर्ग। मिस यू.एस.ए. 2014 पीजेंट में पेन्सिलवेनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली 24 साल की मॉडल वेलेरी गाटो ने अपनी जन्म के बारे में रौंगटे खड़े कर देने वाले राज का खुलासा किया है। गाटो ने खुलासा किया है कि वो बलात्कार की पैदाइश हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि जब उनकी मां 19 साल की थी तो एक शाम वे अपने काम से पीस्टर्सबर्ग गली से लौट रही थी। तभी एक काले कपड़े पहने एक युवक ने उन पर हमला कर दिया और इमारतों के पीछे लेजाकर उसके साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया। तभी एक चलती कार रूकी और उस पर तेज लाइट डाली तो आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा।

`I was a product of rape`- Miss Pennsylvania Valerie Gattoगाटो की मां ने कभी भी अपने परिवार को गर्भवती होने की बात नहीं बताई। उनका इरादा था कि गाटो को जन्म देकर किसी को गोद दे देंगी क्योंकि वे सोचती थी कि अगर उसका किसी पारंपरिक परिवार में पालन पोषण होता है तो उसे अच्छी जिंदगी मिल सकतीहै। लेकिन उस रात सब कुछ बदल गया जब गाटो का जन्म हुआ और गाटो की मां की दादी, मां और चाची अस्पताल पहुंचे। गाटो की मां ने उसे गोद देने की अपनी योजना के बारे में अपने परिवार को बताया। लेकिन उनकी दादी ने उन्हें कहा कि "भगवान उतना ही देता है जितना तुम संभाल पाओ"। जिसके बाद गाटो की मां ने उसे भगवान और उसके परिवार की भरोसे पालने की फैसला किया।

गाटो जब छह साल की थी तभी से अपने पिता के बारे में अपनी मां से सवाल करने शुरू कर दिए थे, लेकिन उसकी मां केवल उसे यहीं बताती थी कि वह उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं है और ना ही होगा। तब गाटो दस साल की हुई तो उन्होंने अपने पिता के बारे में और ज्यादा सवाल करने शुरू कर दिए। तब उसकी मां ने उसे बताया कि उसका चाकू की नोक पर बलात्कार हुआ था और जिसकी वजह से तुम्हारा जन्म हुआ है। वेलेरी का कहना है कि रेप की पैदाइश होने के चलते उन्हें नहीं पता कि उनका पिता कौन है। वो ये भी नहीं जानती हैं कि अपने पिता से वो कभी मिल पाएंगी या नहीं। वो कहती हैं कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ये बहुत खराब बात है, लेकिन वो अपनी इस जिंदगी से बहुत खुश हैं। वो अपनी मां के लिए एक रोशनी की तरह हैं।


वैलेरी गाटो अब यौन उत्पीड़ने के बार में महिलाओं को जानकारी देने का काम कर रही हैं। गाटो का कहना है कि मुझे इस बात का विश्वास है कि भगवान ने मुझे यहां किसी खास लक्ष्य के लिए भेजा है। वह 18 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को अपनी मां का उदाहरण देकर समझाती हैं। वह महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचने के बारे में सलाह देती हैं। 

बाड़मेर जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा राजस्थानी भाषा महा उच्छब

बाड़मेर जुलाई  के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा राजस्थानी भाषा महा उच्छब


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानीभाषा महा उच्छब आयोजन किया जायेगा ,इस महा उच्छब में राजस्थानी भाषा के लोक कलाकारों ,साहित्यकारों ,कवियों ,नाट्यकर्मियो ,लेखको और राजस्थानी भाषा आंदोलन से जुड़े विद्वानो का समागम होगा। महा उच्छब की तयारी की प्रथम बैठक रविवार शाम डाक बंगलो में आयोजित की गयी ,बैठक में समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी , जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ,डॉ हरपल राव ,अनिल सुखानी ,महेंद्र सिंह तारातरा ,मोटियार परिषद के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,दिलीप सिंह कपुरडी ,विशाल चौधरी ,दिग विजय सिंह चली ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,जगदीश पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ,बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानी भाषा का महा उच्छब विशाल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया ,बैठकल में महा उच्छब को खास बनाने के लिए चर्चा की गयी ,सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए ,बैठक में महा उच्छब को सफल बनाने के लिए विभिन कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी ,मंगलवार शाम को पुनः बैठक का आयोजन रखा गया हैं।

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

 सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक नाबालिग युवती ने ईंट भट्टा  मालिक के खिलाफ जरिये परिवाद   कराया हैं। पुलिस  मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे। जानकारी के अनुसार सिणली जागीर गांव के पास चलने वाले ईंट भट्टा  पर काम करने वाली नाबालिग युवती ने न्यायलय जरिये परिवाद पेश कर भट्टा मालिक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा मुक़दमा दर्ज कराया। पुलिस थाना बालोतरा में परिवाद मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे 

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे हाथो पकड़ा गया

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे   हाथो पकड़ा गया  


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर  के बालोतरा उप खंड परिवहन कार्यालय के परिवहन निरीक्षक को जालोर सरहद स्थित गंधव पल के पास एक ट्रक वाले से नौ हज़ार रुपये की अवैध वसूली करते भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सूत्रानुसार बाड़मेर जिले से गुजरात जाने वाले ट्रको से अवैध वसूली के लिए परिवहन निरीक्षक बगताराम गंधव पुल पर डेरा डेल था ,आने वाले हर ट्रक को रुकवाकर वसूली कर रहा था ,इसी दौरान पंजाब से आये एक ट्रक को रुकवा उससे दस हज़ार रुपये मांगे। ट्रक चालक ने नौ हज़ार में सौदा तय किया। किसी तरह उससे ब्यूरो को सूचना भेजी। जिस पर सांचोर पुलिस और भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दबिश देकर निरीक्षक के कब्जे से नौ हज़ार रुपये बरामद कर हिरासत में लिया ,ट्रेप की कार्यवाही जारी हैं 

वृंदावन का सुप्रसिद्ध श्रीरंगजी मंदिर



मथुरा-वृंदावन मंदिरों के नगर है। यहां पर प्रत्येक गली और घर-घर में मंदिर है। इनमें श्रीबांके बिहारी जी एवं श्रीरंगजी के मंदिर प्रमुख है।

 
 मथुरा-वृंदावन पर विदेशियों के आक्रमण बार-बार हुए। प्राचीन काल में हूण, शक आदि जातियां इसे नष्ट करती रहीं। तीन बार यवनों ने इस पुनीत तीर्थ को ध्वस्त किया। इसी का परिणाम है कि यहां प्राचीन मंदिर नहीं रह गए।

महिमा वृंदावन की

वृंदावन की महिमा न्यारी है। इसकी पवित्र भूमि एवं गोप बालाओं के लोकोलर प्रेम का वर्णन करते हुए कृष्ण सखा श्री उद्धव कहते है-

'इस पृथ्वी पर केवल इन गोपियों का ही शरीर धारण करना श्रेष्ठ एवं सफल है क्योंकि वृंदावन की ये गोप-बालाएं सर्वात्मा भगवानं श्रीकृष्ण के परम प्रेममय दिव्य महाभाव में स्थित हो गई है। प्रेम की यह ऊंची से ऊंची स्थिति संसार के भय से त्रस्त मोक्ष की अभिलाषियों के लिए ही नहीं, अपितु बड़े-बड़े मुनियों तथा भक्तजनों के लिए भी वांछनीय है। भगवान श्रीकृष्ण की कथा के श्रवण में जिन व्यक्तियों का मन रम जाता है, उनके लिए यज्ञ, तपस्या आदि की क्या आवश्यकता है? यदि किसी व्यक्ति को भगवान की कथा रस नहीं मिला तो उसे अनेक कल्पों तक ब्रह्मा होने से भी क्या लाभ?'

वृंदा देवी की तपोभूमि

ब्रह्म-वैवर्त-पुराण में कथा है कि सतयुग में महाराज केदार की पुत्री वृंदा ने श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने के लिए इस भूमि पर दीर्घकाल तक तपस्या की थी। भगवान श्री श्याम सुंदर ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिया। वृंदा की पावन तपोभूमि होने के कारण इसे वृंदावन कहा जाता है। श्रीराधा-कृष्ण की निकुंज-लीलाओं की प्रधान रंगस्थली वृंदावन ही है। इस भूमि की अधिष्ठात्री देवी वृंदा देवी है, इसलिए भी इसे वृंदावन कहते है।

अद्भुत शिल्प से निर्मित मंदिर

ऐसी पवित्र भूमि पर स्थित श्रीरंगजी का मंदिर, दक्षिण भारतीय शैली से विनिर्मित है। श्रीरामानुज संप्रदाय का यह विशाल एवं भव्य मंदिर देश-विदेश से आए हुए तीर्थ यात्रियों का प्रमुख आकर्षक केंद्र बना हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन धाम में श्रीरंग दिव्यदेश अर्थात श्रीरंग मंदिर की प्रतिष्ठा की थी। वृंदावन का श्रीरंगजी मंदिर अपने स्थापत्य एवं शिल्प के लिए अद्भुत है। इस मंदिर के उत्सवों में से पौष का ब्रह्मोत्सव तथा चैत्र का वैकुंठोत्सव मुख्य है। श्रीरंगजी के मंदिर के सम्मुख श्री गोविंददेव जी का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर संत व्रज नाभ द्वारा स्थापित है। यवन उपद्रव के समय यह मूर्ति यहां के शासकों द्वारा जयपुर भेजी गई थी और आज भी वहां के राजमहल में विराजमान है।

प्रचलित कथा

श्रीरंगजी के मंदिर के पीछे ज्ञानगूदड़ी स्थान है। यह विरक्त महात्माओं की भजन स्थली है। अब यहां पर एक श्रीराम मंदिर है। कहते है कि उद्धव जी का गोपियों के साथ संवाद यहीं हुआ था। मूल श्रीरंग मंदिर के संबंध में कथा प्रचलित है कि दक्षिण भारत के इस मंदिर में प्रतिष्ठापित श्रीरंगनाथ की मूर्ति विष्णु भगवान ने पहले ब्रह्मा को दी थी। राजा इक्ष्वाकु ने कठोर तप करके ब्रह्मा जी से इसे प्राप्त किया था और अयोध्या में स्थापित किया था। राज्याभिषेक के समय जब श्रीराम सबको मुंहमांगी वस्तु प्रदान कर रहे थे, तो विभीषण ने उनसे श्रीरंग की मूर्ति मांगकर, लंका में उसकी स्थापना के उद्देश्य से उसे अपने साथ ले जाने लगे। मार्ग में विभीषण ने अपने विमान को कावेरी के द्वीप में उतारा। देवता नहीं चाहते थे कि यह मूर्ति लंका चली जाए। विभीषण ने यहां से मूर्ति को ले जाने का यत्न किया तो वह उसे उठा न सके। इस पर श्रीरंग ने कहा कि राजा इक्ष्वाकु ने मुझे पाने के लिए कठोर तप किया है। तुम यहीं आकर मेरा दर्शन किया करो। मैं लंका की ओर मुख करके यहीं रहूंगा।

कालांतर में श्रीरामानुज संप्रदाय की परंपरा में दीक्षित संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन में श्रीरंगमंदिर की प्रतिष्ठाना की। यह पवित्र देव स्थल भारत की अक्षुण्ण एवं सनातन धार्मिक-परंपरा के निर्बाध-प्रवाह की सतत याद दिलाता है।

महिला का मुंह काला कर बस्ती में घुमाया

भीलवाड़ा। शहर की हरिजन बस्ती में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने महिला का मुंह काला करने के बाद चप्पल-जूतों की माला पहना कर घुमाया और बंधक बना कर रात भर पिटाई की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।
Woman's mouth twisted in black townships 
ये है घटनाक्रम

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला सिरकी मोहल्ले में शुक्रवार शाम बीमार पति के इलाज के लिए गई थी। कुछ लोग उसे बालिका से दुष्कर्म के एक मामले में सौतेले बेटे का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए जबरन वाहन में बैठा कर ले गए। उसे हरिजन बस्ती ले जाकर एक मकान में बंद कर दिया। रातभर उसके साथ मारपीट की गई। सुबह बस्ती निवासी संतोष और सुशीला लोट समेत कुछ अन्य लोगों ने पीडिता का मुंह काला कर दिया और जूते-चप्पल की माला पहना कर इलाके में घुमाया। बाद में टेंपो में बैठा कर कोतवाली ले गए।

हड़बड़ा गई पुलिस

कोतवाली में एक महिला को इस हाल में देख हड़बड़ाई पुलिस ने तत्काल दंपती को हिरासत में ले लिया। पीडिता का मुंह धुलवा कर उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में मेडिकल कराया। बाद में उससे सिरकी मोहल्ले में मौका तस्दीक करवाई, जहां से उसका अपहरण किया गया था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपहरण, मारपीट कर बंधक बनाने और अपमानित करने का मामला दर्ज कर संतोष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शंकर नामक एक और व्यक्ति की तलाश है।

विवाद का कारण

एक जून को आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी अजय हरिजन के खिलाफ हरिजन बस्ती की 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उससे दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि अजय ने उदयपुर ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। अजय व कुछ अन्य के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अजय को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।

मेरा कोई लेना-देना ही नहीं

पीडिता का कहना है कि उसने पहले पति को छोड़ कर अन्य के साथ नाता कर लिया था। अजय उसके पहले पति की संतान है। उसका अजय से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद उस पर आरोप लगा कर शर्मसार किया गया। -

चारमीनार: प्रसिद्ध स्मारक और हैदराबाद का प्रतीक



खूबसूरत इमारतों और लजीज खाने के कारण मशहूर हैदराबाद प्रमुख पर्यटन स्थल है। हैदराबाद अपने भीतर पर्यटन के कई आयाम समेटे हुए है। चारमीनार आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण स्मारक है। चारमीनार को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था। हैदराबाद शहर प्राचीन और आधुनिक का अनोखा मिश्रण है जो देखने वालों को 400 वर्ष पुराने भवनों की भव्यता के साथ आपस में सटी आधुनिक इमारतों का दर्शन भी कराता है। चारमीनार अपनी भव्य सुंदरता के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।

 

 निर्माण समय

चारमीनार 1591 में शहर के अंदर प्लेग की समाप्ति की खुशी में मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा बनवाई गई वास्तुकला का एक नमूना है। शहर की पहचान मानी जाने वाली चारमीनार चार मीनारों से मिलकर बनी एक चौकोर प्रभावशाली इमारत है। इसके मेहराब में हर शाम रोशनी की जाती है जो एक अविस्मरणीय दृश्य बन जाता है।

संरचना

यह स्मारक ग्रेनाइट के मनमोहक चौकोर खंभों से बना है जो उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशाओं में स्थित चार विशाल आर्च पर निर्मित किया गया है। यह आर्च कमरों के दो तलों और आर्चवे की गेलरी को सहारा देते हैं। चौकोर संरचना के प्रत्येक कोने पर एक छोटी मीनार है जो 24 मी. ऊंचाई की है। ये चार मीनारें हैं जिनके कारण भवन को यह नाम दिया गया है। प्रत्येक मीनार कमल की पत्तियों के आधार की संरचना पर खड़ी है।

विहंगम दृश्य

पहले तल को कुतुब शाही अवधि के दौरान मदरसे के रूप में उपयोग किया जाता था। दूसरे तल पर पश्चिमी दिशा में एक मस्जिद है जिसका गुंबद सड़क से ही दिखाई देता है। यदि कुछ दूरी पर खड़े होकर देखा जाए। चार मीनार की छत पर जाकर शहर का एक विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जबकि मीनारों के अंदर अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ विशेष अतिथियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, हैदराबाद वृत की अनुमति से यहां जाने दिया जाता है और वे मीनारों के सबसे ऊपरी सिरे पर जाकर हैदराबाद का दृश्य देख सकते हैं। वर्ष 1889 पर उपरोक्त चारों आर्चवे पर घड़ियां लगाई गई थीं। चारमीनार के क्षेत्र में टहलते हुए आप इतिहास के अवशेषों को वर्तमान से मिलता हुआ देखकर निरंतर आश्चर्य कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

हैदराबाद हवाई जहाज, रेल, बस और टैक्सी से पहुंचा जा सकता है। चारमीनार हैदराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग सात किलो मीटर की दूरी पर है। यह बस स्टेशन से पांच किलो मीटर की दूरी पर है। निजी परिवहन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

शनिवार, 7 जून 2014

अभिनेता ने 13 साल की बच्ची से करा रेप



लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड के ख्यातनाम फिल्म स्टार एवं फिल्म जुरासिक पार्क के अभिनेता कैमरॉन थॉर को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेता ने 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Cameron Thor arrested for kidnapping and raping 13year old girl 
थॉर पर आरोप है कि साल 2008 में 13 साल की एक नाबालिग का अपहरण किया फिर, उसके बाद उससे रेप किया। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार 54 वर्षीय अभिनेता ने अप्रेल 2008 से मार्च 2009 (11 माह ) तक लगातार उस नाबालिग से रेप किया।

जांच एजेंसी के मुताबिक नाबालिग ने एक्टर कैमरॉन को एक्टिंग के लेसन सिखाने की गुजारिश की थी।

फिलहाल कैमरॉन को 2.6 मिलियन डॉलर के जमानत राशि भरने के बाद कस्टडी से मुक्ति मिली हुई है। उन्हें आगामी 19 जून 2014 को अदालत के समक्ष फिर से पेश होना है।

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता विजय पंडित को गोली मारी -



नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे दादरी में भाजपा के नेता विजय पंडित को बदमाशों ने शनिवार देर शाम गोली मार दी गई। पंडित को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

bjp leader vijay pandit shot dead by unidentified bike riders in greater noida 
सूत्रों के अनुसार पडित को पांच गोली मारी गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर कई वाहनों को भी आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग भी की। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। विजय पंडित की हत्या के विरोध में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। पंडित की पत्नी नगरपालिका चैयरमेन है। इस वारदात के बाद ग्रेटर नोएडा सेक्टर 27 में कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं।

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को शाम चार बजे डाक बंगलो की जाएगी। बैठक में राजस्थानी सम्मलेन बाड़मेर में आयोजित करने को लेकर चर्चा की जाएगी ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया जुलाई माह में बाड़मेर राजस्थानी सम्मेलन के आयोजन पर के लिए अहम बैठक हैं जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता ,और मार्ग दर्शक भाग लेंगे। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की पूर्व निर्धारित राजस्थानी भाषा सम्मलेन का आयोजन स्थगित किया था अब सम्मेलन जुलाई माह में आयोजित किया जाना हे जिसके के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जा रही हैं साथ ही की साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत को श्र्रदांजली किया जायेगा ,मोटियार परिषद के रमेश सिंह इन्दा एयर जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की घातक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लेंगे ,बैठक में रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,सांग सिंह लुणु ,महेश दादानी ,प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी , जीतेन्द्र छंगाणी ,,छोटू सिंह पंवार , आईदान सिंह इन्दा ,युसूफ खान ,सहित कई प्रेमी भाग लेंगे

पाक नेता अल्ताफ हुसैन लंदन में जमानत पर रिहा



कराची। करीब ढाई दशक से ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन को शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे अब जुलाई में पुलिस के समक्ष पेश होना है। उससे शुक्रवार को करीब सात घंटे तक पुलिस ने गहन पूछताछ की। उसके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी।

pakistan mqm party chief altaf hussain released on bail in london 
वह पाकिस्तान में हत्या के मामले में वांछित था और 1990 से लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहा है। उसे लंदन में स्थिति उसके आवास से मंगलवार को वित्तीय धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और चार दिन बाद उसे शनिवार को जमानत मिल गई।

एमक्यूएम नेता की रिहाई की खबर आते ही पाकिस्तान केकराची शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में सडकों पर उतर आए और अपने नेता की रिहाई पर खुशियां मनाने लगे। पूरे कराची शहर में पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। पूरे शहर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी। हालांकि बाद में पुलिस यह कहती रही कि उसकी पहचान को गुप्त रखने की उसे हिदायत दी गई थी।

एमक्यूएम नेता की रिहाई के खबर मिलते ही उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और जगह जगह खुशी का इजहार कर रहे हैं। गौरतलब है कि अल्ताफ लंदन से ही अपनी पार्टी को चला रहा है और कराची में उसके इशारे पर उसकी पार्टी के लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा फैलने की आशंका बढ़ गई थी जिसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करके पूरे शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।

कराची में उसने ढाई दशक से कदम नहीं रखा लेकिन उसके नाम पर बंद के आह्वान पर पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। हुसैन का कराची में कितना प्रभाव है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब वह लंदन से फोन पर भीड़ को संबोधित करता है तो पूरे शहर में सिर्फ उसी की आवाज गूंजती है और लोग उसका भाषण सुनते हैं। वह भड़काऊ भाषण देने के लिए कुख्यात है और उसके नाम पर शहर में जहां भी सभा होती है, लोगों का सैलाब वहां उसका लंदन से दिया गया भाषण सुनने के लिए उमड़ पड़ती है।

एमक्यूएम के समर्थक उर्दू बोलने वाले पाकिस्तानी है, जो 1947 में विभाजन के समय कराची और आसपास के इलाकों में बस गए थे। उसे उत्तर पश्चिम लंदन में हवाला के मार्फत धन के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हुसैन को पाकिस्तान का सर्वाधिक विवादास्पद नेता माना जाता है।

आईपीएस दिनेश को मिली पोस्टिंग, दो और आईएएस के तबादले -



जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को दो और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं एपीओ चल रहे एक आईपीएस अधिकारी को पोस्टिंग दे दी। इसके तहत सरकार ने सोहराबुद्दीन मामले में आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर दिनेश एमएन को राजसीको जयपुर के पद पर नियुक्ति दी है।

IPS Dinesh MN gets posting, 2 IAS transferredवहीं रोजगार गारण्टी योजना के आयुक्त नवीन जैन का तबादला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के रूप में किया गया है। जबकि डॉ.समित शर्मा को रोजगार गारण्टी योजना का आयुक्त बनाया गया है। शर्मा आरएसएमएमएल लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे। -

अमरीकी मीडिया में मिशेल, पुतिन से ज्यादा "मोदी स्टाइल" की चर्चा



नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा चुनाव में अपने व्यक्तित्व और स्टाइल से भारतीय युवाओं के दिलोदिमाग पर राज करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चाएं सात समंदर पार भी हो रही हैं।

american media decoding pm modi fashion style 
मोदी के बोलने का अंदाज हो या फिर उनका पहनावा। इन सब पर इन दिनों अमरीकी मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है।

अमरीका के पीएम मोदी को वाशिंगटन का निमंत्रण देने के बाद से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन या फिर अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा के फैशन स्टाइल पर अमरीकी मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है। इन दिनों वहां मोदी ही छाए हुए हैं।

अमरीका मोदी के स्वागत के लिए तैयार है लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। इस बीच अमरीका के तीन बडे मीडिया समूह टाइम, द वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स "मोदी कुर्ता" पर लिख रहे हैं या फिर भारत के नए पीएम मोदी के बारे में।

टाइम लिखता है कि नरेंद्र मोदी भारत के ताजा तरीन फैशन आइकन हैं। मोदी अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण एक सेलेब्रेटी बन गए हैं, नहीं तो इससे पहले वह अपने विवादास्पद राजनीतिक छवि के लिए जाने जाते थे। वह आगे लिखता है कि "मोदी कुर्ता" और मोवाडो घड़ी पहने मोदी का व्यक्तित्व वैसे ही दिखता है जैसे उनका मिश्रित राजनीतिक जीवन है।

मोदी जब एक सीएम के तौर पर गुजरात का नेतृत्व करते थे और उस राज्य का प्रभावी आर्थिक विकास किया, उसे पूरे देश ने देखा है लेकिन इसके बावजूद गुजरात दंगों में उनकी संलिप्तता पर सवाल जस के तस हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनको इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि मोदी का फैशन स्टाइल एक अध्ययन का विषय बन गया है।

टाइम का कहना है कि संभवत: इससे पहले कोई भी भारतीय नेता किसी विदेशी नेता की तुलना में कपड़ों को एक संचार माध्यम के तौर पर समझा हो। लेकिन मोदी का इसमें जवाब नहीं।

उनका कहना है कि मोदी की यह ऎतिहासिक सफलता उनकी अपनी स्टाइल और राजनीतिक प्लेटफार्म के बेहतर इस्तेमाल का मिलाजुला रूप है।

टाइम का कहना है कि मोदी कुर्ता कोई बहुत खास या आकर्षण का केंद्र नहीं है लेकिन वह एक संस्कार और मूल्योे को दर्शाता है और यही एक आकर्षण का कारण है।

मोदी का फैशन स्टाइल उनकी राजनीति के बार में क्या बतलाता है इस पर वॉशिंगटन पोस्ट लिखता है कि मिशेल ओबामा को दूसरी तरफ रखेे। दुनिया को एक नया फैशन आइकॉन मिला है। अपने फिटनेस के लिए लोकप्रिय पुतिन नहीं, बल्कि वह हैं भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वह आगे लिखता है कि मोदी के स्टाइल और उनके व्यक्तित्व पर अनगिनत लेख लिखे जा चुके हैं। उनके हैट और मोदी कुर्ता पर काफी कुछ लिखा जा चुका है। लेख की मात्रा इतनी अधिक है कि सोशल मीडिया पर मोदी कुर्ता का अपना हैशटैग भी है।

लव मैरिज करने पर युवती को जलाया



गुजरात। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती को उसके परिजनों ने जिन्दा जला दिया।

pakistani woman burnt alive by family for love marriage 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नादिया नामक इस युवती ने कुछ समय पहले अपना घर छोड़कर गुजरांवाला के निवासी दिलावर हुसैन से शादी कर ली थी। इस वजह से उसके परिजन उससे नाराज थे।

नादिया के परिजनों ने हाल ही में उससे संपर्क करके कहा कि उन्होंने उसे माफ कर दिया है। युवती के परिजनों ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया जहां पहुंचने पर उसके पिता शैफी ने अपनी पत्नी और पुत्र की मदद से उसे आग के हवाले कर दिया।

उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
पाकिस्तान में प्रेम विवाह करने पर परिजनों के एक जानलेवा हमले में बची एक युवती ने शुक्रवार को कहा कि उसके जीवन को खतरा है और वह अपने लिए सुरक्षा की अपील करती है। प्रेम विवाह से गुस्साए परिजनों ने 18 वर्षीय युवती सबा मकसूद को गोली मारी दी थी।

सबा मकसूद ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद कैसर से छह दिन पहले पे्रम विवाह कर लिया था। घटना से गुस्साए सबा के घरवालों ने झूठी शान के लिए सबा पर दो बार गोलियां चलाई और उसे मरा समझकर बोरे में बंद कर बोरा नहर में फेंक दिया लेकिन नहर के निकट से गुजर रहे दो व्यक्तियों की मदद से सबा निकट के पेट्रोल पंप पहुंच गई। वहां से बचाव दल उसे अस्पताल ले गया।

सबा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, भाई, चाचा तथा चाची ने मिलकर उस पर हमला किया था। सबा मकसूद ने कहा कि हालांकि पुलिस ने मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई है लेकिन मुझे डर है कि मेरा परिवार मुझे और मेरे पति को मारने की कोशिश करेगा। मैं मुख्यमंत्री और अधिकारियों से अपील करती हूं कि वह इस हमले को गंभीरता से लेते हुए मुझे आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराएं।

बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले

 बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में दो स्थानो पर युवतियों के साथ बलात्कार के सनसनीखेज मामले प्रकाश में आये हैं। एक मामले में एक नेता भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना के भलिखाल में एक नाबालिग के  बलात्कार का मामला थाना में दर्ज हुआ हैं वाही बछड़ाऊ गांव में एक अन्य नाबालिग के साथ दो जनो ने सामूहिक बलात्कार किया जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज जुइ ,इस मामले में एक युवा नेता भी शामिल बताया जा रहा हैं। एक ही दिन में बलात्कार के दो जघन्य मामलो से पुलिस और कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी।

पत्नी का न्यूड वीडियो अपलोड किया पोर्न साइट पर




लंबे समय से बिना काम के घर में बैठे युवक को पैसे की सख्त जरूरत थी। उसे अपनी जरूरतों को पूरा करने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।

to earn money man upload nude video of wife on porn site 
पैसों की लालच में वो बहुत ही नीचे गिरकर सोचने लगा। उसकी सोच इतना भी भयावह हो सकती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

युवक को बेहद प्यार करने वाली उसकी पत्नी उसपर बहुत भरोसा करती थी।

एक दिन युवक ने पत्नी को भरोसे में लिया और उसे न्यूड कर दिय। युवक ने पत्नी की न्यूड वीडियो तैयार कर ली। यहां तक पत्नी उसपर भरोसा करती रही।

लेकिन जब युवती ने खुद की न्यूड वीडियो एक पोर्न साइट पर देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

युवती ने जब इसके बारे में पति से पूछा तो, वो टालमटोल करने लगा। घटना मुंबई से सटे ठाणे इलाके की है।

नवघर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय कुरंडकर ने बताया किपीडिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आशीष गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

उसपर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है।

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं हिरासत में

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं  हिरासत में 

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कच्ची बस्ती गफ्फूर भत्ता पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही  व्यापर के आरोप में  दो महिलाओ को हिरासत में।  सूत्रानुसार कोतवाली पुलिस ने गफूर भट्टा बस्ती के एक मकान  पर दबिश दे कर दो महिलाओं को देह व्यापर के आरोप में हिरासत में लिया,पुलिस दोनों  महिलाओं को कोतवाली थाना ले गयी जहां महिलाओ से पूछताछ की जा रही हैं। सूत्रानुसार पुलिस की इस कार्यवाही से बड़े सेक्स रेकेट का खुलासा होने की संभावना हे

शुक्रवार, 6 जून 2014

करणी माता जहां होती है चूहों की पूजा













 
 
भारत मंदिरों का देश है। यहां के जैसे मंदिर दुनिया के किसी भी कोने में नहीं हैं। साथ ही हमने आपको ये भी बताया था कि आज जब जब दुनिया में भारत की बात होती है तो यहां के बेहतरीन वास्तुकला से सुसज्जित मंदिरों का वर्णन अवश्य होता है। इसी क्रम में आज हम आपको अवगत कराएंगे भारत के एक ऐसे ही मंदिर से जहां मन्दिर के प्रमुख देवता से ज्यादा महत्त्व वहां रहने वाले चूहों को दिया जाता है। अब इसे आस्था कहें या अंध विश्वास लेकिन इस मंदिर में प्रशाद तभी शुद्ध माना जाता है जब वहां मौजूद चूहें उसे जूठा कर दें। तो चलिए हम आपको ले चलते हैं चूहे वाले मंदिर की सैर पर... मूषक मंदिर, या चूहों का ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर जोधपुर रोड पर गांव देशनोक की सीमा में स्थित है। इस मंदिर को करणी माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू धर्म में इस मंदिर का शुमार देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में है। देवी करणी माता इस मंदिर की प्रमुख देवी हैं और इन्हीं को ये खूबसूरत मंदिर समर्पित किया गया है। करणी माता को हिंदू धर्म में मां दुर्गा का अवतार भी माना गया है। क्षेत्र और यहां के बुजुर्गों द्वारा सुनाई जाने वाली किंवदंतियों के अनुसार, राव बीकाजी,जिन्हें बीकानेर का निर्माता कहा जाता को देवी करणी माता से आशीर्वाद प्राप्त था। तब उस समय देवी को बीकानेर राजवंश के संरक्षक देवता के रूप में पूजा जाता है। बताया जाता है की राजा गंगा सिंह द्वारा 20 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण किया गया था। इस मंदिर का शुमार भारत के कुछ चुनिंदा खूबसूरत मंदिरों में किया गया है। संगमरमर से बने मंदिर की भव्यता देखने लायक है। इस मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार चांदी का है। इस मंदिर के सम्बंध में कहा जाता है कि जैसे ही आप मंदिर का दूसरा गेट पार करेंगे आपको ढ़ेर सारे छोटे बड़े चूहे देखने को मिलेंगे, जिनकी धमा चौकड़ी देखकर आप दंग रह जाएंगे। यहां आने वाले चूहों की बहुतायत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पैदल चलने के लिए अपना अगला कदम उठाकर नहीं, बल्कि जमीन पर घसीटते हुए आगे रखना होता है जिससे यहां के चूहों को कोई कष्ट न पहुंच सके। लोग इसी तरह कदमों को घसीटते हुए करणी मां की मूर्ति के सामने पहुंचते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पाते हैं। यहां का मुख्य मंदिर चूहों से भरा पड़ा है यहां चूहे पूरे मंदिर प्रांगण में मौजूद रहते है। वे श्रद्धालुओं के शरीर पर कूद-फांद करते हैं, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। चील, गिद्ध और दूसरे जानवरों से इन चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में खुले स्थानों पर बारीक जाली लगी हुई है। इन चूहों की उपस्थिति की वजह से ही श्री करणी देवी का यह मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी विख्यात है। ऐसी मान्यता है कि यदि किसी भी श्रद्धालु को यहां सफेद चूहे के दर्शन हो जाएं तो बड़ा भाग्यशाली होता है, साथ ही यश धन और वैभव ऐसे व्यक्ति के कदम चूमते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों के बीच सुबह पांच बजे की मंगला आरती और शाम सात बजे आरती के समय चूहों का जुलूस मुख्य आकर्षण है। मां करणी मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको बीकानेर से कई बसें, जीप व टैक्सियां मिल जाएंगी जो आपको बहुत कम समय में यहां पहुंचा देंगी। ट्रेन के माध्यम से भी आप बड़ी आसानी से यहां पहुँच सकते हैं। देश के कई प्रमुख शहरों से यहां आने के लिए ट्रेन मिलती है। यहां वर्ष में दो बार नवरात्र और चैत्र आश्विन माह में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है। तब भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर मनौतियां मनाते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर के पास धर्मशालाएं भी हैं जहां वो कम पैसे में पूरी सुविधा के साथ रह सकते हैं।

जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य


गरुड़-५
भारत-फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास
जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य  



चौथा दिन





  ऑपरेशन रूम में साझा ब्रीफिंग
वारगेम शुरू होने से पहले जोधपुर एयरबेस के ऑपरेशन रूम में सुबह पांच बजे दोनों ही देशों के सीनियर अफसरों ने ब्रीफिंग दी। साझा ब्रीफिंग के दौरान सुखोई व राफेल के पायलटों को संयुक्त फ्लाइट्स प्लान बताया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक सीक्रेट कोड दिया गया।
जोधपुर एयरबेस पर हो रहे भारत व फ्रांस की वायुसेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भारतीय फ्रंटलाइन फाइटर प्लेन सुखोई 30 एमकेआई और फ्रांसिसी लड़ाकू विमान राफेल एक साथ उड़े। दोनों के पायलटों ने करीब 40 हजार फीट की ऊंचाई पर काल्पनिक दुश्मन की इस मिसाइल को हवा में ही नेस्तनाबूद किया।
जोधपुर एयरबेस के रनवे से गुरुवार सुबह उड़ान भरता राफेल। इसके पीछे उम्मेद भवन पैलेस दिखाई दे रहा है। 


उड़ाएंगे एक-दूसरे के विमान
दोनों देशों के एयर चीफ की जोधपुर यात्रा से पहले युद्धाभ्यास में भाग ले रहे भारतीय व फ्रांसिसी पायलट एक-दूसरे के विमान उड़ाएंगे। इसके लिए तैयार किए गए ऑपरेशन प्लान के तहत सुखोई के पायलट राफेल और राफेल के पायलट सुखोई उड़ाएंगे।

बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली , जांच के आदेश


बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली ,

जांच के आदेश

बाड़मेर. शहर के माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन कूटरचित दस्तावेजों के आधार बेचान करने के मामले को परिषद सभापति ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद ने कचरा संग्रहण के लिए जमीन खाली छोड़ रखी थी। परिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विवादित जमीन को बेच दिया। इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में उक्त जमीन का पट्टा भी जारी कर दिया गया। इस मामले को लेकर सभापति उषा जैन ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। कमेटी में उप सभापति चैनसिंह भाटी, पार्षद प्रकाश सर्राफ, पीतांबर सोनी, विधि सलाहकार दलपतसिंह को शामिल किया गया है।
जांच कमेटी गठित, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

गुरुवार, 5 जून 2014

अर्जुन मेघवाल ने संसद में गुंजाई राजस्थानी

अर्जुन मेघवाल ने संसद में गुंजाई राजस्थानी

बाड़मेर राजस्थान के बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन मेघवालने संसद में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह कर संसद का ध्यान राजस्थानी भाषा की और खिंचा। आसान ने संवेधानिक मान्यता न होने के कारन अर्जुन मेघवाल को राजस्थानी में शपथ लेने की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद पुरे सदन में राजस्थानी भाषा का मुद्दा गुंजायमान हो गया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ नेताओ  ध्यान राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने  मुद्दे की तरफ खिंचा। राजस्थानी भाषा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सांसद अर्जुन मेघवाल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा बेहतर तरीके से संसद में शपथ के आग्रह के साथ रखा। उन्होंने अर्जुन मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया की संसद में राजस्थान से  सांसद ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह कर अपनी मायड़ भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त किया साथ ही चौदह करोड़ राजस्थानियों की भवन को संसद में रखा। 

नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी की मां के लिए भेजा तोहफा -



नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी की मां के लिए तोहफा भेजा है। मोदी ने गुरूवार को ट्वीट किया कि नवाज शरीफ ने मेरी मां के लिए शानदार साड़ी भेजी है। मैं उनका आभारी हूं। जल्द ही साड़ी मेरी मां के पास भेज दूंगा। जब नवाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आए थे तब मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनकी मां के लिए शॉल गिफ्ट की थी।

Nawaz Sharif sends a white saree for PM Modi`s Motherशरीफ की बेटी मरियम ने टि्वटर पर मोदी का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था मेरी दादी के लिए शॉल देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे पिता ने खुद मुझे यह गिफ्ट सौंपा है।" टि्वट के साथ मरियम ने शॉल की फोटो भी पोस्ट की थी। मोदी ने सार्क देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था।

"शॉल-साड़ी में खोया शहीद का सिर"
नवाज शरीफ द्वारा मोदी की मां के लिए भेजी गई साड़ी पर कड़ी प्रतिक्रिया की है। विश्वास ने ट्वीट किया है, "शॉल और साडियों के सरहद पार आने-जाने की खबरों के बीच शहीद हेमराज की पत्नी अपने पति के सरहद पार रह गए सिर की प्रतीक्षा कर रही है।" गौरतलब है कि पिछले साल पाक सेना ने भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया था और दो सैनिकों का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। शपथ ग्रहण पर नवाज शरीफ जब दिल्ली आए तब हेमराज की विधवा ने नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उनके पति का सिर भारत वापस लाया जाए। - 

राजस्थान 10वीं बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को


Rajasthan 10th board result will be declared on June 6
अजमेर। राजस्थान बोर्ड का 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ जयपुर में बटन दबाकर रिजल्ट घोषित करेंगे।

परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  पर भी देखे जा सकत हैं। इस साल लगभग साढ़े 11 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। गौरतलब है कि बोर्ड 12वीं और प्रवेशिका के परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। -

जसवंत सिंह बनेंगे तमिलनाडु के राज्यपाल!



दिल्ली। एनडीए नीत केन्द्र सरकार जल्द ही कुछ राज्यों के राज्यपाल बदल सकती है। इसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। इसमें पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा से बगावत कर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जसवंत सिंह का भी नाम है।

Rebel BJP leader Jaswant Singh might be appointed as governor of Tamil Naduसूत्रों के अनुसार अगले महीने कुछ राज्यों के राज्यपाल बदले जा सकते हैं। इसके चलते जसंवत सिंह को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया जा सकता है। वहीं ऎसा भी माना जा रहा है कि जसवंत सिंह को रक्षा मंत्रालय से जुड़े सलाहकार मंडल में भी शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी अभी वित्त मंत्री अरूण जेटली के पास है।

इसके अलावा भाजपा नेता कल्याण सिंह, लालजी टंडन, वीके मल्होत्रा, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिंहा को भी राज्यपाल बनाया जा सकता है। इनमें मुरली मनोहर जोशी को महाराष्ट्र और वीके मल्होत्रा को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के कर्नल सोनाराम से शिकस्त मिलने के बाद जसवंत सिंह अपने पुराने साथियों लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जसंवत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। कुछ दिनों पहले मोदी ने जसंवत को पत्र लिखकर उन्हें उचित सम्मान देने का आश्वासन दिया था।

वहीं जसवंत सिंह भी अपने बेटे और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को फिर से भाजपा में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मानवेन्द्र को लोकसभा चुनावों के दौरान जसवंत सिंह के लिए प्रचार करने के आरोपों के चलते भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। - 

80 हजार में चार मासूमों का किया सौदा

बांसवाड़ा। जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा में चंद रूपयों की लालच में मासूमों का चरवाहों के हाथों 20-20 हजार रूपए में सौदा कर देने का गंभीर मामला सामने आया है।
4 children sold in 80 thousand in bansbara 
जिले के तीन गांवों के चार परिवारों ने रिश्ते, ममता और संवेदना को ताक में रखकर अपने ही बच्चों को एक साल के लिए चरवाहों को सौंप दिया।

इसका भांडा तब फूटा जब ये बच्चे शोषण से परेशान होकर भाग खड़े हुए और लावारिस हालत में मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन पर बरामद किए गए। फिलहाल बच्चे मध्यप्रदेश में ही सरकारी संरक्षण में हैं। बच्चों के बयानों में प्रारंभिक तौर पर सौदे की पुष्टि हुई है।

बच्चों को घर पहुंचाया जाएगा
बाल कल्याण समिति बांसवाड़ा के अध्यक्ष गोपाल पंडया ने बताया कि बच्चों को यहां लाने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

चाइल्ड लाइन हरदा मध्यप्रदेश के हेमंत चंदेवा ने बताया कि जल्द बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। गरीबी के कारण वागड़ के बालकों का शोषण अर्से से चल रहा है।

इस काम में बकायदा दलाल सक्रिय हैं, जो स्टॉम्प पर इकरारनामे के माध्यम से बच्चे एक से दो वर्ष के लिए तय राशि में चरवाहों तक पहुंचाते रहे हैं। बच्चों के शोषण के इस काम में दलाल अपनी "चांदी" कूट लेते हैं। बिहार व अन्य राज्यों में भी ठेकेदारों के माध्यम से बच्चे श्रम के लिए ले जाए जाते रहे हैं।

बच्चों की उम्र 12 साल से कम
इन बच्चो की आयु बारह साल से कम है और बांसवाड़ा जिले के उबापाणा, धनपुरा व सरवनी गांव के हैं। बच्चों को चाइल्ड लाइन हरदा के माध्यम से बाल कल्याण समिति खण्डवा ने शेल्टर होम में रखवाया है।

चाइल्ड लाइन और समिति के लोगों को बच्चों ने बताया कि उन्हें भेड़ें चराने के लिए बीस-बीस हजार रूपए में चरवाहों को सौंपा गया है।

चरवाहों के पास एक वर्ष रहना था, लेकिन भेड़ों के साथ कई किलोमीटर पैदल सफर कराने के अलावा उन्हें पूरा खाना भी नहीं दिया जा रहा था। आए दिन मारपीट हो रही थी। इस पर उन्होंने भागने की योजना बनाई। -  

बहू ने सास-ससुर को करा अंधा, प्रेमी संग रंगरलियां



श्रीगंगानगर। राजस्थान में अवैध संबंधों की खातिर अपने सास-ससुर की आंखों की रोशनी छीन लेने के शर्मनाक खेल का भंडोफोड़ हुआ है। प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाने के लिए समेजाकोठी निवासी एक शादीशुदा महिला अपने सास-ससुर को चोरी- छिपे लगातार नशे का पाउडर खिलाती गई, जिससे दोनों की देखने की क्षमता ही खत्म हो गई।

woman, along with her paramour blinds her in laws 
पति ने शक के आधार पर जब अपनी पत्नी के फोन की रिकार्डिग की तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

समेजा कोठी थाना प्रभारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार बगीचा गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाए कि 14 एसजेएम गांव निवासी तलारा सिंह जटसिख के उसकी पत्नी के साथ जुलाई 2012 से अवैध सबंध चल रहे हैं। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है।

पीछे से अपने गलत इरादों को अंजाम देने के लिए आरोपी तलारा सिंह उसकी पत्नी को नशीली दवाओं का पाउडर उपलब्ध कराता था, जिसे उसकी पत्नी खाने-पीने की चीजों में मिलाकर बुजुर्ग सास-ससुर को दे देती थी।

लगातार नशे के सेवन से दोनों की आंखों की रोशनी चली गई। उसे संदेह तब हुआ जब माता-पिता के इलाज के दौरान चिकित्सक ने बताया कि उनकी आंखों की रोशनी नशीली गोलियों का लगातार सेवन से गई है।

फोन रिकार्डिग ने उगले राज

सच्चाई का पता लगाने के लिए फरियादी पति ने ऑटो कॉल रिकार्डिग वाला फोन पत्नी को लाकर दिया। ऑटो रिकार्डिग से बेखबर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी हर तरह की बातें करते रहे। इसी रिकार्डिग को पति ने सबूत के तौर पर पुलिस को बताया है। उसने रिपोर्ट में लिखा कि वह बतौर सबूत यह रिकार्डिग पुलिस को जांच के दौरान सौंप देगा। आरोपी पत्नी और प्रेमी ने उसकी मां की सोने की बालियां भी उतारकर कब्जे में कर ली हैं।

नरेन्द्र मोदी सितम्बर में जाएंगें अमरीका, ओबामा से करेंगें मुलाकात



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीजा विवाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मोदी ने पीएम बनने के बाद विदेश नीति पर लिए गए अब तक के अपने सबसे बड़े फैसले में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात का वक्त तय कर लिया है।

PM Narendra Modi to meet Barack Obama in Septemberनरेन्द्र मोदी इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट संघ की बैठक के दौरान राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे।

गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा ने उन्हें फोन करके बधाई देने के साथ ही वॉशिंगटन आने का न्योता भी दिया था, ताकि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत किया जा सके।

मोदी-ओबामा की इस मुलाकात के साथ ही नरेंद्र मोदी के यूएस वीजा विवाद का भी अंत हो जाएगा।

गौरतलब है कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद यूएस ने 2005 में नरेन्द्र मोदी का वीजा रद्द करते हुए उनके अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगी दी थी।

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना'



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम केन्द्र सरकार के सचिवों के साथ तीन घंटे तक मैराथन विचार विमर्श किया और उन्हें अपनी सरकार की कार्यप्रणाली के एजेंडे से अवगत कराया। यह बैठक शाम साढे छह बजे शुरू हुई और रात नौ बजकर 20 मिनट पर समाप्त हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में श्री मोदी ने केन्द्र के मंत्रालयों के सचिवों को न्यूनतम शासन चुस्त प्रशासन के अपने दर्शन से अवगत कराया और समयबद्ध ढंग से विभिन्न कार्यक्रमों को पूरा करने की हिदायत दी।

मोदी ने सचिवों से मुलाकात कर कहा, डरे मत 'मैं हूं ना' इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट सचिव अजित सेठ और उनके प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मौजूद थे। बैठक में केन्द्र सरकार के 50 से ज्यादा सचिवों ने हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हरेक मंत्रालय के सचिव से उनके मंत्रालय में लंबित फैसलों की जानकारी ली और इनके समयबद्ध ढंग से समाधान की रूपरेखा जाननी चाही। प्रधानमंत्री द्वारा अपनी तरह की यह पहली बैठक थी जिसमे मंत्रियों को न बुलाकर उनके सचिवों को प्रधानमंत्री कार्यालय में तलब किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने अपने पास महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को रखा है और इसे देखते हुए सचिवों की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जानिए श्रीबांकेबिहारी के गुप्त रहस्य



जानिए श्रीबांकेबिहारी के गुप्त रहस्यश्री वृन्दावन धाम श्यामा जू और श्री कुञ्ज बिहारी का निज धाम है। यहां राधा-कृष्ण की प्रेमरस-धाराबहती रहती है। मान्यता है कि चिरयुवाप्रिय-प्रियतम श्रीधामवृंदावन में सदैव विहार में संलग्न रहते हैं। यहां निधिवन को समस्त वनों का राजा माना गया है, इसलिए इनको श्रीनिधि वनराज कहा जाता है। माना जाता है कि आज से लगभग पांच शताब्दी पूर्व राधा रानी की सखी ललिता जी ने स्वामी हरिदास के रूप में अवतार लिया था। स्वामी हरिदास वृन्दावन के निधिवन में लता कुञ्जों से लाड लड़ाया करते थे । कहा जाता है की जब स्वामी हरिदास भाव से विभोर हो कर अपने आराध्य श्रीराधा- कृष्ण की महिमा का गुणगान करते थे तो वे इनकी गोद में आ कर बैठ जाते थे ।

स्वामी हरिदास के प्रिय शिष्य और भतीजे विठ्ठल विपुलदेव ने अपनी जन्मतिथि मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के दिन उनसे कुञ्जबिहारी और विहारिणी जू के सगुण-साकार रूप का दर्शन करवाने का अनुरोध किया। इस पर स्वामी हरिदास ने अपने तानपूरे पर तान छेड़ी, तो प्रिया प्रियतम प्रकट हो गए। उनके अलौकिक तेज़ के तीव्र प्रकाश को उनकी आंखे सहन नहीं कर पा रही थी। तब स्वामी हरिदास ने प्रार्थना की-

सहज जोरी प्रगट रहति नित।
जु रंग की गौर-स्याम,घन-दामिनि जैसे।
प्रथम हुं हुते , अब हूं, आगे हूं रहिहै, न टरिहै तैसे॥
अंग-अंग की उजराई,सुघराई,चतुराई, सुंदरता ऐसे।
हरिदास के स्वामी, स्यामा-कुंजबिहारी,सम वैसे वैसे॥

स्वामी हरिदास के आग्रह पर श्री श्यामाजू श्री श्यामसुंदर में ऐसे लीन हो गईं, जैसे बिजली चमकने के बाद मेघ में लीन हो जाती है। इस प्रकार प्रिय-प्रियतम का युगल स्वरूप श्रीबांकेबिहारी के रूप में सामने आया।

स्वामी जी ने इस विग्रह का नाम ठाकुर बांके बिहारी रखा और प्रकट हुए स्थान को विशाखा कुंड नाम दिया स्वामी हरिदास जी निधिवन में बिहारी जी के विग्रह की नित्य प्रति बड़े ही विधि-विधान से सेवा-पूजा किया करते थे। कहा जाता है की ठाकुर बांके बिहारी की गद्दी पर स्वामी जी प्रतिदिन 12 स्वर्ण मोहरे रखी हुई मिलती थी जिन्हें वह उसी दिन बिहारी जी का विभिन्न प्रकार के व्यजनों से भोग लगाने में व्यय कर देते थे । वे भोग लगे व्यजनों को बंदरों, मोरों,मछलियों और कछुओं आदि जीव-जन्तुओं को खिला देते थे। जबकि वे स्वयं ब्रजवासियो से मांगी गई भिक्षा से ही संतुष्ट हो लेते थे ।

युगलछवि-दर्शन
श्रीबांकेबिहारी में श्यामा-श्याम की युगल छवि समाहित है। यही कारण है कि मंदिर में श्रीबांकेबिहारी के बगल में राधारानी का विग्रह दिखाई नहीं देता लेकिन आप जब ठाकुरजी को ध्यान से देखेंगे, तो उनमें आपको श्यामा-कुंजबिहारी की युगल छवि स्पष्ट दिखाई देगी। यह श्रीबांकेबिहारी का अर्धनारीश्वर स्वरूप है। शास्त्रों का स्पष्ट कथन है कि राधा के बिना श्रीकृष्णजी अधूरे हैं। स्कंदपुराण में श्रीराधा को श्रीकृष्ण की आत्मा बताते हुए दोनों में अभेद-दृष्टि रखने का निर्देश दिया गया है।

ब्रह्मांडपुराण में राधा-कृष्ण को तत्वत: एक बताया गया है-
य: कृष्ण: सापि राधा च या राधा कृष्ण एव स:।
एकं ज्योतििर्द्वधा भिन्नंराधामाधवरूपकम् —

भगवान के दिव्य लीला विग्रहों का प्राकट्य ही वास्तव में अपनी आराध्या श्री राधा जू के निमित्त ही हुआ है। श्री राधा जू प्रेममयी हैं और भगवान श्री कृष्ण आनन्दमय हैं। जहां आनन्द है वहीं प्रेम है और जहां प्रेम है वहीं आनन्द है। आनन्द-रस-सार का धनीभूत विग्रह स्वयं श्री कृष्ण हैं और प्रेम-रस-सार की धनीभूत श्री राधारानी हैं अत: श्री राधा रानी और श्री कृष्ण एक ही हैं।

श्री कृष्ण स्पष्ट करते है कि,"राधा और मैं दो नहीं एक ही हैं। तेज को मैं दो में इसलिए बांट देता हूं कि मैं स्वंय इस अवतार में रपास्वादन करना चाहता हूं क्योंकि पहले में मर्यादा में बंधा था। अब इस अवतार में पूर्ण रस में लीन रहना चाहता हूं। वही रस सागर श्री राधे हैं।"

विश्व पर्यावरण दिवस: खतरे में है हमारी धरती



पर्यावरण संरक्षण तथा इसे पहुंच रहे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 5 जून के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1972 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा में की गई थी जिस दिन यूनाइटिड नेशन्स कांफ्रैंस ऑन ह्यूमन एन्वायरनमैंट का आयोजन किया गया था। प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन 5 जून, 1973 को किया गया था।

विश्व पर्यावरण दिवस: खतरे में है हमारी धरती इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘छोटे टापू तथा मौसम में परिवर्तन’ है इसीलिए इस साल का आधिकारिक स्लोगन है- ‘रेज योर वॉइस नॉट द सी लैवल’ (अपनी आवाज उठाओ न कि समुद्र का जलस्तर)।

दुनिया भर में असर
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से वर्षा की मात्रा में कहीं अत्यधिक कमी तो कहीं जरूरत से बहुत अधिक वर्षा जिससे कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा पड़ रहा है, समुद्र का बढ़ता जलस्तर, मौसम के मिजाज में लगातार परिवर्तन, पृथ्वी का तापमान बढ़ते जाना जैसे भयावह लक्षण लगातार नजर आ रहे हैं।

मौसम का बिगड़ता मिजाज मानव जाति, जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए तो बहुत खतरनाक है ही, साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा है। मौसम एवं पर्यावरण विशेषज्ञ विकराल रूप धारण करती इस समस्या के लिए औद्योगिकीकरण, बढ़ती आबादी, घटते वनक्षेत्र, वाहनों के बढ़ते कारवां तथा तेजी से बदलती जीवन शैली को खासतौर से जिम्मेदार मानते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले 10 हजार वर्षों में भी पृथ्वी पर जलवायु में इतना बदलाव और तापमान में इतनी बढ़ौतरी नहीं देखी गई, जितनी पिछले कुछ ही वर्षों में देखी गई है।

हानिकारक गैसें : कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, मीथेन पर्यावरण असंतुलन के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।

क्यों बिगड़ा संतुलन
पृथ्वी तथा इसके आसपास के वायुमंडल का तापमान सूर्य की किरणों के प्रभाव अथवा तेज से बढ़ता है और सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने के बाद इनकी अतिरिक्त गर्मी वायुमंडल में मौजूद धूल के कणों एवं बादलों से परावर्तित होकर वापस अंतरिक्ष में लौट जाती है। इस प्रकार पृथ्वी के तापमान का संतुलन बरकरार रहता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वायुमंडल में हानिकारक गैसों का जमावड़ा बढ़ते जाने और इन गैसों की वायुमंडल में एक परत बन जाने की वजह से पृथ्वी के तापमान का संतुलन निरंतर बिगड़ रहा है।

ग्रीन हाऊस गैसें
दरअसल पृथ्वी के वायुमंडल के तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और मौसम के मिजाज में निरन्तर परिवर्तन का प्रमुख कारण है वायुमंडल में बढ़ती ग्रीन हाऊस गैसों की मात्रा। औद्योगिक क्रांति तथा वाहन इत्यादि तो इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं ही, इसके साथ-साथ वनों का बड़े पैमाने पर दोहन किया जाना भी इस समस्या को विकराल रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता रहा है। पेड़-पौधों द्वारा अपना भोजन तैयार करते समय संश्लेषण की प्रक्रिया में सूर्य की किरणों के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस का भी काफी मात्रा में प्रयोग किया जाता है और अगर वनों का इस कदर अंधाधुंध सफाया न हो रहा होता तो कार्बन डाइऑक्साइड गैस की काफी मात्रा तो वनों द्वारा ही सोख ली जाती और तब पृथ्वी के तापमान को बढ़ाने में ग्रीन हाऊस परत इतनी सशक्त भूमिका न निभा रही होती।

समुद्र भी प्रतिवर्ष वायुमंडल से करीब दो अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस अपने अंदर ग्रहण कर लेते हैं, जिसके फलस्वरूप ग्रीन हाऊस गैसों का प्रभाव कम हो जाता है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान के चलते कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करने की समुद्र की क्षमता में भी अब 50 फीसदी तक कमी आने की संभावना है।

वक्त की मांग यही है कि दुनिया भर के राष्ट्र आपसी मतभेद दरकिनार करते हुए इस दिशा में सार्थक पहल करें तथा अपने-अपने स्तर पर ग्रीन हाऊस गैसों के वायुमंडल में न्यूनतम विसर्जन के लिए भी अपेक्षित कदम उठाएं।

—योगेश कुमार गोयल

बुधवार, 4 जून 2014

नरेशपालसिंह तेजमालता श्री राजपूत युवा परिषद जिलाध्यक्ष मनोनीत



नरेशपालसिंह तेजमालता
श्री राजपूत युवा परिषद
जिलाध्यक्ष मनोनीत

 
  
 

बाड़मेर। सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में
सक्रियता निभाने वाले नरेशपालसिंह तेजमालता को श्री राजपूत युवा परिषद
राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेदसिंह करीरी ने
बाड़मेर जिलाध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत किया।
नरेशपालसिंह पिछले लम्बे समय से सामाजिक
संगठनों में सक्रिय रहे है, जिसके चलते उन्हें बाड़मेर
के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर अतिशीध्र
कार्यकारिणी विस्तार की सलाह दी गई है।

बाड़मेर में गर्मी का सितम। । पारा ४७ पार

बाड़मेर में गर्मी का सितम। । पारा ४७ पार

बाड़मेर राजस्थान में बुधवार को सूरज ने आग उगली। दोपहर में जमकर लू चली। एक ही दिन में अधिकतम तापमान में  2 .3 डिग्री के उछाल के साथ पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री कमी के साथ 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Temperature breaks 4 years record in Jaipur, churu @ 47.1° 
राज्य में 47.1 डिग्री तापमान के साथ चूरू सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं बाड़मेर में भी गर्मी का दो साल का रिकॉर्ड 47 डिग्री तापमान के साथ टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में लू से राहत के आसार नहीं है। लेकिन स्थानीय कम वायुदाब क्षेत्र विकसित होने से आंधी के साथ बारिश राजधानी सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर हो सकती है।

 प्रदेश हाल-ए-पारा
चूरू--47.1
जैसलमेर -- 47.0
बीकानेर -- 46.8
बाडमेर -- 47
श्रीगंगानगर -- 46.1
(तापमान डिग्री सेल्सियस में हैं। ) -

सरेआम फायरिंग कर बंदी का छुड़ा ले गए बदमाश, राइफलें भी छीनी -



सीकर। राजस्थान के सीकर में बुधवार को पेशी के बाद निजी बस में बीकानेर ले जाए जा रहे एक बंदी को हमलावर फायर कर छुड़ा ले गए। हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में आए थे और बंदी बहादुरसिंह उर्फ पहलवान को छुड़ा ले गए। हमलावर साथ में सुरक्षा गार्ड की दो राइफलें भी छीन ले गए।घटना के बाद सुरक्षा गार्ड ने अन्य वाहन से हमलावरों के वाहन का पीछा किया। इस दौरान बंदी तो नहीं मिला लेकिन एक सरकारी राइफल जरूर मिल गई। हालांकि अभी इस बारे में अधिकृत तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।

Miscreants helps prisoner to escape, flee with police riflesहवलदार गुमानाराम, सिपाही बाबूलाल, राजेन्द्र और प्रेमसुख बीकानेर पुलिस लाइन के हैं और ये मंगलवार को बंदी को सीकर की एक कोर्ट में पेशी के लिए ले गए थे। बुधवार सुबह अदालत में पेशी के बाद वे उसे निजी बस से बीकानेर वापस ला रहे थे। तभी रतनगढ क्षेत्र में बस का पीछा करती एक स्कार्पियो आई और गोली चलाई। तब चालक ने बस को रोक दिया। इस दौरान हथियार बंद लोग बस में चढ़े।

इन्होंने गार्ड की कनपटी पर हथियार लगा बहादुरसिंह को छुड़ा लिया और गार्ड के हाथों से दो सरकारी राइफल भी छीन ले गए। चूरू के बहादुर सिंह को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। तब से वह बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में बंद है। उसके खिलाफ सीकर व जयपुर जिलों की अदालतों में भी मामले विचाराधीन हैं। 

सूद पर रूपए चाहिए तो कोरे कागज पर करो दस्तखत

इंदौर। प्रशासन ने मंगलवार को सूदखोर टीटू तिवारी के दवा बाजार स्थित ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए है।
sign on blanke paper if need rupees 
इनमें से सूद पर पैसे देते समय किए जाने वाले कोरे एग्रीमेंट भी प्रशासन को मिले है। जिला कलक्टर को कई दफा टीटू तिवारी के खिलाफ ब्याजखोरी की शिकायतें मिल रही थी।

कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सिंह ने मय टीम पहुंच कर टीटू के ऑफिस यश फाइनेंस पर दबिश दी। टीम ने मौके से फाइनेंस की रसीदों के साथ एग्रीमेंट और स्टाम्प मिले।

मौके से टीम को कुछ सफेद और पीले दस्तावेज भी मिले है जो सूद पर पैसा देते समय लिखा पढ़ी के काम आते थे। काम धंधे के लिए 3 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसे देने की बात सामने आई है।

30 प्रतिशत तक लेता है सूद
आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के गुप्ता ने टीटू द्वारा 15 से 30 प्रतिशत तक सूद लेने की शिकायत दी थी।

शिकायत में दो और चार पहिया वाहनों के लिए के लिए भी फाइनेंस कर सूद में वसूलने की बात लिखी थी।

शिकायत में लिखा था टीटू बिना महाजनी लाइसेंस कारोबार कर रहा है और लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहा है।

हवाला के जरिए भी करोड़ों का कारोबार चलाया जा रहा है। -

वसुंधरा राजे के फैसले का हुआ विरोध

जयपुर। राजस्थान में स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव अप्रत्यक्षरूप से पार्षदों द्वारा कराने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है।
Government set to direct mayor protest 
राज्य में स्थानीय निकायों के चुनेे हुए पार्षदों द्वारा बहुमत के आधार पर अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने संबंधी स्वायत्त शासन विभाग के निर्णय पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सहमति प्रदान कर दी है।

इस अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के फैसले का वर्तमान महापौर एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी विरोध व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता द्वारा सीधे अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव करने पर उनके प्रति ज्यादा जिम्मेदारी होती है तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित होता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में वर्ततान चुनाव प्रणाली को बदलने की बजाए इसे और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है तथा अध्यक्षों एवं महापौर को और अधिकार देने की जरूरत है ताकि वे जनता के कार्यो को समय पर पूरा कर सकें।

स्वायत्त शासन विभाग जल्द ही इसके लिए नियमों में संशोधन कर आदेेश जारी करेगा। वर्तमान में राज्य के अधिकांश निकायों में बोर्ड एक राजनैतिक दल का तथा अध्यक्ष एवं महापौर दूसरी पार्टी के चुने हुए है।

इससे विकास कार्यो को समय पर कराने में कई समस्याएं आई तथा तालमेल का भी अभाव रहा। जिसके कारण निकायों के विकास कार्यो पर असर पड़ा।

अब विभाग ने सीधे चुनाव करने की प्रणाली को बंद कर पुरानी प्रक्रिया द्वारा ही निर्वाचित पार्षदों के बहुमत के आधार पर महापौर एवं अध्यक्षों का चुनाव करने का फैंसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार ने नियमों में संशोधन कर अध्यक्षों एवं महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा कराने का फैंसला लिया था।

इधर,जयपुर नगर निगम के उपमहापौर मनीष पारीक ने विभाग के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि प्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष एवं महापौर के चुनाव कराने से विकास कार्य कराने में काफी समस्याएं आई है।

प्रत्यक्षरूप से चुने हुए प्रतिनिधि न तो अधिकारियों पर अंकुश रख पाए और न ही सही तालमेल बैठा पाए जिससे विकास कार्य ठप हो गए। इस नए फैसले से सभी पार्षदों के विचारों का समावेश करते हुए मिलजुल कर विकास कार्य समय पर पूरे कराएं जाएंगे।

जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव प्रणाली प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा अध्यक्ष एवं महापौर का चुनाव करने में संशोधन करने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है।

प्रत्यक्ष रूप से चुने गए प्रतिनिधि जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह होता है तथा सीधा लोगों से संवाद कायम रहता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को बदलने की बजाए सरकार को अधिक सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। अप्रत्यक्ष रूप से चुने हुए अध्यक्ष एवं महापौर कई बार पार्षदों के दबाव में विकास कार्य सही से नहीं कर पाते हैं।

जोधपुर नगर निगम के महापौर रामेश्वर दाधिच ने कहा कि मैंने तो सरकार से पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुखों के चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से जनता से ही कराने का सुझाव दिया था।

जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधियों की लोगों के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी है तथा जन मानस से सीधा संपर्क रहता है।

उन्होंने बताया कि ऎसे पदाधिकारियों को और अधिकार प्रदान कर जनहित के कार्य समय पर पूरा कराने के लिये सक्षम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब काफी फैसले बोर्ड द्वारा लेने होते हैं जबकि जनता का सामना अध्यक्ष एवं महापौर को करना होता है।

चित्तौड़गढ़ में प्रेमी-प्रेमिका को सरेआम नंगा कर पीटा, दो गांवों मे तनाव -



चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के दो गांवों में विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र के बालद गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पहले तो विवाहित प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इसके बाद प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांध दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालद निवासी बंजारा समुदाय की एक विवाहिता के साथ समीप के ही गांव गगारामजी के खेडा निवासी विवाहित युवक रमेश मीणा का प्रेम- प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात दोनों गांव से फरार हो गए। इन्हें बुधवार सुबह विवाहिता के ससुराल वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ढूंढ लिया। फिर दोनों को मारते-पीटते बालद गांव ले आए जहां युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।

Tension after Lover stripped and beaten in chittoregarhगांव के चौक में ही युवती को भी उसके पति एंव अन्य लोगों ने जमकर मारा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर भूपालसागर थानाधिकारी दीपक बंजारा मौके पर पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से युवक के गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए लेकिन पुलिस बल की तैनाती के कारण वे हमला नहीं कर पाए।

पुलिस वृत्ताधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मारपीट केशिकार युवक की रिपोर्ट पर युवती के पति फतहलाल बंजारा, उसकी ननद नानूबाई, सास केसर बाई एवं अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि युवती की ओर से युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया गया है।

गांव में पहुंचे विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने बताया की बलात्कार की रिपोर्ट युवती की ओर से दे दी गई है। यह प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि बलात्कार का ही मामला है और पुलिस को युवक के विरूद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। - 

सुबह 9 से 7 बजे तक होंगे केंद्र सरकार के दफ्तर!



नई दिल्ली। मोदी की सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ पड़ेगा। शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी साथ ही काम के घंटे भी बढ़ सकते हैं।

केंद्र सरकार ने काम की गति बढ़ाने और वक्त पर पूरा करने के उद्देश्य से मंत्रालयों और विभागों में काम करने के मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने की पहल की है। सूत्रों के अनुसार, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऎंड ट्रेनिंग को इसके लिए कैबिनेट नोड तैयार करने को कहा गया है और संसद सत्र के तुरंत बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इस बारे में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सभी सेRेटरी से विचार करने वाले थे, लेकिन गोपीनाथ मुंडे की मौत के कारण मीटिंग नहीं हो सकी।

Central government offices will be opened from 9 AM to 7 PMइन प्रस्तावों पर विचार

> रविवार को छुट्टी हो और शनिवार को सभी मंत्रालय और विभाग खुले रहें।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हो।
> ऑफिस 8 से 6 हो और लंच दो घंटे का हो, जिसमें कर्मियों को आराम मिले।
> ऑफिस का कामकाज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलता रहे।
> जब तक आदेश नहीं होता, तब तक सभी सचिवों को मौखिक निर्देश से शनिवार को ऑफिस आना होगा। - 

शर्मनाक! महिला के प्रसव की बनाई क्लिपिंग



सवाई माधोपुर। जिले में गर्भवती महिला के प्रसव की क्लिपिंग बनाने का शर्मनाक घटना सामने आई है। क्लिपिंग बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

pregnant woman delivery making video clip 
घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया।

कुंडेरा राजकीय अस्पताल में प्रसूता की प्रसव के दौरान क्लिपिंग बनाई गई। इसके बाद इसे मोबाइल पर प्रसारित कर दिया गया।

इस बारे में जब परिजनों को पता लगा तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के विरोध में बुधवार सुबह कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया।

इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, आरोपियों के बारे में साफ नहीं हो पाया कि इसमें कौन-कौन शामिल है। हालांकि किसी डॉक्टर के शामिल होने से इनकार किया जा रहा है।

मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.



मेघालय में एक महिला से रेप के बाद उसके सिर के दो टुकड़े कर दिए गए.

symbolic image
मामला राज्‍य के साउथ हिल्‍स जिले के राजा रोंगट का है. आरोप है कि उग्रवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) के सदस्‍य ने पहले तो महिला से रेप किया और जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दरिंदे ने उसे वीभत्‍स तरीके से गोली मार दी.

शाम के वक्‍त महिला जब अपने पति और बच्‍चों के साथ घर पर थी, तभी गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के चार-पांच उग्रवादी घर में घुस गए. उग्रवादियों ने पहले उसके पति और पांच बच्‍चों को घर में बंद कर दिया और फिर महिला को खींचकर बाहर ले गए.



शुरू में महिला से दुर्व्‍यवहार और छेड़छाड़ की गई. जब महिला न इसका विरोध किया तो, आतंकियों ने उसके सिर पर रायफल सटाकर गोली मार दी. इससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

इलाके के सांसद पीए संगमा ने कहा है कि यहां कानून-व्‍यवस्‍था की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. उन्‍होंने इस वारदात की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.

लोकसभा का बदला नजारा, पिछली सीट पर नजर आए राहुल



नई दिल्ली। नई लोकसभा की मंगलवार को शुरू हुई पहली बैठक में सदन के भीतर का नजारा बिल्कुल अलग नजर आ रहा था। सोलहवीं लोकसभा के हाल में संपन्न चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राजग ने दस वर्ष से देश की सत्ता पर काबिज संप्रग सरकार को हराकर जीत हासिल की थी।

first day of 16th lok sabha 
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले ही सदन में आ गए थे। इससे पहले सत्ता और विपक्ष के सदस्य बड़ी संख्या में सदन में पहुंच चुके थे। सिंह के सदन में पहुंचने पर सबसे पहले उनसे मिलने अन्नाद्रमुक के नेता एम थम्बीदुरई पहुंचे और उन्होंने हाथ मिलाया।

इसके बाद सिंह ने सदन में घूमकर सभी दलों के सदस्यों का अभिवादन किया। करीब 10.55 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदन में पहुंची। इसके बाद लोकसभा में पहली बार चुनकर आये सडक परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे।

मुलायम ने मिलाया मोदी से हाथ
क्रीम कलर का कुर्ता और चूडीदार पायजामा पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10.58 पर सदन में प्रवेश करने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजे थप-थपाकर स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने सदन में सदस्यों का अभिवादन किया। चुनाव अभियान के दौरान एक दूसरे पर तीखे प्रहार करने वाले सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके स्थान पर जाकर हाथ मिलाया।

सोनिया से मोदी ने किया नमस्कार
हरे रंग की साड़ी पहने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उसी समय सदन में प्रवेश किया था और मोदी ने हाथ जोड़कर उन्हें भी नमस्कार किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में प्रवेश किया और वह विपक्षी बेंच पर सबसे पीछे की तरफ ही बैठ गए।

विपक्षी बेंच पर अगली सीटों पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली बैठे थे। गांधी उस सीट पर बैठी थीं जिस पर पिछले सदन में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बैठा करते थे। मोदी सत्ता पक्ष की अगली पंक्ति में आडवाणी के साथ बैठे और कुछ क्षणों तक बातचीत की।

पहली बार लोकसभा में चुनकर आये पश्चिमी दिल्ली सीट के सांसद भाजपा के प्रवेश वर्मा ने सदन में विपक्षी सदस्यों के गेट से प्रवेश किया और वहीं पीछे की तरफ बैठ गए। पिछले सदन में कांग्रेस के सांसद रहे जगदंबिका पाल इस बार पाला बदलकर भाजपा से चुनाव लडे थे और सत्ता पक्ष के सदस्यों की पिछली पंक्ति में नजर आ रहे थे ।

सदन में गेरूआ वस्त्रधारी भी
इस बार सदन में गेरूआ वस्त्रधारी सदस्यों की संख्या भी कुछ अधिक नजर आ रही थी। पिछले सदन में भाजपा के योगी आदित्यनाथ और बीजू जनता दल के पी के पटसानी ही गेरूआ वस्त्र में नजर आते थे, लेकिन इस बार ऎसे सदस्यों की संख्या बढ गई है।

लोकजनशकित पार्टी प्रमुख एवं खाद्य, आपूर्ति एवं सार्वजनिकवितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान पहली पंक्ति में भाजपा के वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी तथा शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ बैठे। रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार गले में केसरिया रंग का अंगोछा डाले हुए थे। कई सांसद भी केसरिया रंग का कुर्ता पहने हुए थे।

सदन में गूंजा जय श्रीराम
गाजियाबाद से सांसद पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जनरल वी के सिंह के प्रवेश करने पर भी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अस्थायी अध्यक्ष कमलनाथ के प्रवेश करने पर दक्षिण के सांसदों से नेवडक्कम कहकर उनका अभिवादन किया, तो सत्ता पक्ष की तरफ से जय श््रीराम कहकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यवाही समाप्त होने के बाद मोदी कुछ मिनट सदन में ही रहे। राजनाथ, वेंकैया नायडू और सुषमा स्वराज से मोदी ने बातचीत की।