शुक्रवार, 6 जून 2014

बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली , जांच के आदेश


बाड़मेर कूटरचित दस्तावेज से परिषद की जमीन बेच डाली ,

जांच के आदेश

बाड़मेर. शहर के माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन कूटरचित दस्तावेजों के आधार बेचान करने के मामले को परिषद सभापति ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
माणक हॉस्पिटल के पास नगरपरिषद ने कचरा संग्रहण के लिए जमीन खाली छोड़ रखी थी। परिषद के तत्कालीन अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विवादित जमीन को बेच दिया। इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में उक्त जमीन का पट्टा भी जारी कर दिया गया। इस मामले को लेकर सभापति उषा जैन ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। कमेटी में उप सभापति चैनसिंह भाटी, पार्षद प्रकाश सर्राफ, पीतांबर सोनी, विधि सलाहकार दलपतसिंह को शामिल किया गया है।
जांच कमेटी गठित, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें