शुक्रवार, 6 जून 2014

जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य


गरुड़-५
भारत-फ्रांस एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास
जोधपुर के आसमान में 40 हजार फीट ऊंचाई पर सुखोई व राफेल ने एक साथ भेदा लक्ष्य  



चौथा दिन





  ऑपरेशन रूम में साझा ब्रीफिंग
वारगेम शुरू होने से पहले जोधपुर एयरबेस के ऑपरेशन रूम में सुबह पांच बजे दोनों ही देशों के सीनियर अफसरों ने ब्रीफिंग दी। साझा ब्रीफिंग के दौरान सुखोई व राफेल के पायलटों को संयुक्त फ्लाइट्स प्लान बताया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक सीक्रेट कोड दिया गया।
जोधपुर एयरबेस पर हो रहे भारत व फ्रांस की वायुसेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भारतीय फ्रंटलाइन फाइटर प्लेन सुखोई 30 एमकेआई और फ्रांसिसी लड़ाकू विमान राफेल एक साथ उड़े। दोनों के पायलटों ने करीब 40 हजार फीट की ऊंचाई पर काल्पनिक दुश्मन की इस मिसाइल को हवा में ही नेस्तनाबूद किया।
जोधपुर एयरबेस के रनवे से गुरुवार सुबह उड़ान भरता राफेल। इसके पीछे उम्मेद भवन पैलेस दिखाई दे रहा है। 


उड़ाएंगे एक-दूसरे के विमान
दोनों देशों के एयर चीफ की जोधपुर यात्रा से पहले युद्धाभ्यास में भाग ले रहे भारतीय व फ्रांसिसी पायलट एक-दूसरे के विमान उड़ाएंगे। इसके लिए तैयार किए गए ऑपरेशन प्लान के तहत सुखोई के पायलट राफेल और राफेल के पायलट सुखोई उड़ाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें