कराची। पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट पर रविवार देर रात आंतकी हमला हुआ है। एयरपोर्ट परिसर में सीरियल ब्लास्ट किए गए। हज और वीवीआईपी यात्रियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। रनवे के पास भी फायरिंग की आवाज सुनी गई। आतंकियों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है। हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुला लिया गया।
मीडिया रिपार्टों के अनुसार हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है तथा कई हो गए। एक आतंकी को भी मार गिराया गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने समूचे एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया। भीतर बड़ी संख्या में हज यात्री फंसे बताए जा रहे हैं। हमले की शुरूआत टर्मिनल एक से हुई। बाद में हमलावरों के ओल्ड टर्मिलन छह पर विमानों के पास तक पहुंचने की खबर है। 7 विमानों को इस हमले के दौरान नुकसान पहुंचा है।
सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद करा दिया है। हमलावर पाक सुरक्षाबलों के फर्जी पहचानपत्र दिखाकर एयरपोर्ट में दाखिल होने में सफल हुए थे। फिलहाल सेना के जवानों ने एयरपोर्ट के भीतर मोर्चा संभाल किया है। अलसुबह तक कार्रवाई जारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें