रविवार, 8 जून 2014

महिला का मुंह काला कर बस्ती में घुमाया

भीलवाड़ा। शहर की हरिजन बस्ती में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने महिला का मुंह काला करने के बाद चप्पल-जूतों की माला पहना कर घुमाया और बंधक बना कर रात भर पिटाई की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।
Woman's mouth twisted in black townships 
ये है घटनाक्रम

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला सिरकी मोहल्ले में शुक्रवार शाम बीमार पति के इलाज के लिए गई थी। कुछ लोग उसे बालिका से दुष्कर्म के एक मामले में सौतेले बेटे का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए जबरन वाहन में बैठा कर ले गए। उसे हरिजन बस्ती ले जाकर एक मकान में बंद कर दिया। रातभर उसके साथ मारपीट की गई। सुबह बस्ती निवासी संतोष और सुशीला लोट समेत कुछ अन्य लोगों ने पीडिता का मुंह काला कर दिया और जूते-चप्पल की माला पहना कर इलाके में घुमाया। बाद में टेंपो में बैठा कर कोतवाली ले गए।

हड़बड़ा गई पुलिस

कोतवाली में एक महिला को इस हाल में देख हड़बड़ाई पुलिस ने तत्काल दंपती को हिरासत में ले लिया। पीडिता का मुंह धुलवा कर उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में मेडिकल कराया। बाद में उससे सिरकी मोहल्ले में मौका तस्दीक करवाई, जहां से उसका अपहरण किया गया था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपहरण, मारपीट कर बंधक बनाने और अपमानित करने का मामला दर्ज कर संतोष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शंकर नामक एक और व्यक्ति की तलाश है।

विवाद का कारण

एक जून को आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी अजय हरिजन के खिलाफ हरिजन बस्ती की 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उससे दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि अजय ने उदयपुर ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। अजय व कुछ अन्य के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अजय को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।

मेरा कोई लेना-देना ही नहीं

पीडिता का कहना है कि उसने पहले पति को छोड़ कर अन्य के साथ नाता कर लिया था। अजय उसके पहले पति की संतान है। उसका अजय से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद उस पर आरोप लगा कर शर्मसार किया गया। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें