सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

परिवर्तन यात्रा पर निकलेंगी राजे

परिवर्तन यात्रा पर निकलेंगी राजे
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा इस बार करीब 15 हजार किलोमीटर की हो सकती है। यात्रा में प्रत्येक विधानसभा कवर करने का रोडमैप बनाने के लिए बैठकों का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को बैठक राजे के सरकारी आवास की बजाय भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठकों का जिम्मा भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत को सौंपा गया है।

हालांकि, लखावत अभी परिवर्तन यात्रा से इनकार कर रहे हैं। रविवार को भरतपुर और बीकानेर संभाग की बैठकें हुई। जिसमें लखावत के अलावा गुलाब चंद कटारिया और राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे। लखावत ने दोनों बैठकों में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जहां प्रवास की मांग है, उन स्थानों का नाम तय करें और फिर वहां की स्थानीय समस्याओं की सूची भेजें। इसके लिए विधानसभा, जिलास्तर पर 17 फरवरी तक बैठकें करें। जिनमें प्रदेशस्तीय नेता भी जाएंगे। सोमवार को उदयपुर और कोटा संभाग की बैठकें हो सकती हैं। इसके बाद जयपुर संभाग की बैठक होनी है।

यह हो सकता है यात्रा का स्वरूप
परिवर्तन यात्रा अप्रेल में शुरू करने पर विचार हो रहा है। यात्रा पिछली बार के मुकाबले 4000 किमी ज्यादा हो सकती है। राजे प्रतिदिन 110 से 135 किमी यात्रा करेगी। हर सम्भाग की यात्रा में 4-5 दिन का अंतर होगा। यात्रा की शुरूआत राजसमन्द के चारभुजा मन्दिर, अजमेर या श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा स्थित हिंदुमलकोट से हो सकती है। वहीं पहली बैठक राजे के सरकारी आवास पर और इसके बाद सभी बैठकें प्रदेश कार्यालय में करना भी चर्चा का विषय रहा। माना जा रहा है इसके जरिए राजे सभी को साथ लेकर चलने का संदेश देना चाहती हैं।

नहीं आए भाटी
रविवार को बैठकों में जिलाध्यक्ष, सांसद और विधायकों को बुलाया गया था। बीकानेर संभाग की बैठक में विधायक देवी सिंह भाटी, सिद्धी कुमारी, राजकुमार रिणवा नहीं आए, लेकिन देवी सिंह भाटी का न आना चर्चा में रहा।

अभी तो चर्चा है...
प्रदेशाध्यक्ष के प्रवास की काफी मांग थी। इसलिए यह तय किया कि प्रदेश स्तर से उनका कार्यक्रम तय हो। अभी परिवर्तन यात्रा की बात कहां से आ गई? अभी तो चर्चा हो रही है। ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

रविवार, 10 फ़रवरी 2013

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 10 लोगों की मौत

इलाहाबाद: इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इससे पहले, सेक्टर 12 में भगदड़ मचने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी।इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 10 लोगों की मौत
इलाहाबाद के प्लेटफार्म नंबर छह पर देर शाम मची इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं। ध्यान रहे मौनी अमावस्या के चलते भारी भीड़ शहर में उमड़ी है। राहत का काम जारी है।

चश्मदीदों का दावा है है पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद मची भगदड़ के बाद यह हादसा हुआ।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है और रेल मंत्रालय को सभी संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।

इससे पहले, सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय राज ने बताया कि सेक्टर 12 में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस दौरान दो व्यक्तियों की कुचले जाने से मौत हो गई। इनमें एक महिला वाराणसी की है, जबकि एक अधेड़ पुरुष पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए यहां आए थे।

हालांकि कुंभ मेला कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगदड़ में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।

अभय राज ने बताया कि भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। उन्होंने बताया कि शाम को मौनी अमावस्या के स्नान के बाद घाटों से लौट रही भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई।

डेढ़ साल की मासूम से रेप की कोशिश

डेढ़ साल की मासूम से रेप की कोशिश
जयपुर। शहर के प्रताप नगर इलाके में शनिवार को नशे में धुत एक बुजुर्ग ने मासूम से रेप करने की कोशिश की। आरोपी बच्ची के दादा का फुफेरा भाई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रताप नगर थानाधिकारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि डेढ़ वर्षीय बच्ची सुबह 11 बजे घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान उसके दादा का फुफेरा भाई (60) वहां आया और मासूम को खिलाने के बहाने पड़ोस के अहाते में ले गया। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की।

बच्ची के रोने की आवाज सुन उसकी चाची माजरा भांप गई। उसने तुरंत परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने पहले आरोपी की धुनाई की, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

थाने पर हंगामा
पुलिस आरोपी को थाने ले गई। जब उससे पूछताछ शुरू की गई तो वह अजीब हरकतें करने लगा। वह खुद को नगर निगम में सफाईकर्मी बता टॉयलेट में घुस गया। बोला सफाई करूंगा,मुझे मत पकड़ो। पुलिस ने मुश्किल से उसे काबू में किया।

PHOTOS: हर संन्यासी महीने में 90 बार सेक्स करता था ओशो के आश्रम में...!

वडोदरा। पश्चिमी दुनिया में अध्यात्म का व्यापार करने वाले रजनीश उर्फ ओशो ड्रग्स और सेक्स के आदी थे। यह खुलासा एक समय में ओशो की सबसे प्रिय व विश्वासपात्र पीए मां आनंद शीला ने किया है। ओशो के ऊपर इस तरह के आरोप पहले भी कई बार लग चुके हैं। रजनीश की शिष्या शीला वडोदरा के भाईली गांव की हैं और अब स्विटरजरलैंड में हैं।
PHOTOS: हर संन्यासी महीने में 90 बार सेक्स करता था ओशो के आश्रम में...!
ओशो के आश्रम से 55 मिलियन डॉलर का घपला करने के आरोप में शीला 39 महीनों तक जेल में रहीं। जेल से बाहर आने के लगभग 20 साल बाद मां आनंद शीला ने (पहले शीला अंबालाल पटेल) हाल ही में रिलीज हुई अपनी किताब ‘डोंट किल हिम! ए मेम्वर बाई मा आनंद शीला’ में ओशो व उनके आश्रम से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया है।
PHOTOS: हर संन्यासी महीने में 90 बार सेक्स करता था ओशो के आश्रम में...!
अपनी किताब में उन्हें कई जगह ओशो यानी रजनीश की धन और भौतिक सुख-सुविधाओं की लालसा का जिक्र किया है। हालांकि, ओशो के समर्थक शीला पर यह आरोप लगाते हैं कि उन्होंने अपनी किताब के प्रचार के लिए इस तरह की बातें कीं।

भगवान से मुलाकात :

मुंबई स्थित मेरे चाचा के बंगले के ठीक सामने ही रजनीश का निवास स्थल था। इसलिए उनसे मुलाकात की मेरी इच्छा जल्दी ही पूरी हो गई। दरअसल, यह मुलाकात मेरे लिए मेरा अंत था। हालांकि, यह मुलाकात मेरे जीवन का एक यादगार पल भी साबित हुआ। मैं उनसे मिलने के लिए इतनी बेताब थी कि बिना अप्वाइंटमेंट के ही उनसे मिलने पहुंच गई थी। उस बहुमंजिला इमारत में स्थित उनके फ्लैट में तीन कमरे थे। उनकी सचिव मां योगी लक्ष्मी ने (लोग उन्हें लक्ष्मी मां से संबोधित किया करते थे) अपार्टमेंट में प्रवेश करते ही रिसेप्शन के डेस्क से मेरा स्वागत किया।

मां लक्ष्मी ने रजनीश के पास जाकर मेरे बारे में बताया। थोड़ी देर बाद मुझे व मेरे पिता को अंदर जाने की अनुमति मिल गई। इस समय रजनीश कमरे के कोने में एक कुर्सी पर बैठे हुए थे। वे सफेद कपड़ों में थे। उनके ठीक पीछे एक छोटी सी टेबल थी, जिस पर कई किताबें पड़ी थीं। उनकी कुर्सी के सामने दो पलंग थे। बस इन चीजों के अलावा लगभग पूरा कमरा खाली था।कुछ क्षणों तक उन्होंने मुझे अपने सीने से लगाए रखा। मुझे एक अद्भुत व अनंत आनंद का अनुभव हुआ। इसके बाद उन्होंने आहिस्ते-आहिस्ते से मुझे छोड़ा और मेरा हाथ पकड़ लिया। मेरे सिर को अपनी गोद में रखा। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता से बातचीत शुरू की, लेकिन मैं उन्हीं में खोई हुई थी। मैं वहां होने पर भी न होने जैसा अनुभव कर रही थी।

ओशो ने कहा, ‘शीला, तुम मुझसे कल दोपहर में 2.30 बजे मिलने आओगी।'
PHOTOS: हर संन्यासी महीने में 90 बार सेक्स करता था ओशो के आश्रम में...!
वह रात मेरे जीवन की सबसे लंबी रात थी। मेरे लिए दूसरे दिन दोपहर तक का इंतजार करना बहुत मुश्किल हो रहा था। मेरे लिए तो उस समय जैसे दुनिया की सारी घड़ियां रुक गई थीं। आखिरकार, इस लंबे इंतजार का अंत आया और मैं उनसे मिलने जा पहुंची।

मैंने उन्हें बताया कि कितनी मुश्किल से यह समय काटा। मैंने उनसे कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही थी, मुझे भूख-प्यास भी नहीं लग रही थी। मैं मानसिक बीमारी का अनुभव कर रही थी। मेरी यह बात सुनकर ओशो ने कहा, ‘शीला यह स्वाभाविक है, क्योंकि तुम मेरे प्रेम में हो और मैं तुम्हारे प्रेम में हूं।’

संन्यासियों का शोषण

शीला ने अपनी किताब में लिखा है कि ओशो एक अद्भुत बिजनेसमैन थे। उन्हें अपने प्रोडक्ट, उसकी कीमत और मार्केट की अच्छी जानकारी थी। वे आश्रम को इस तरह चलाना चाहते थे, जिससे तमाम खर्च रिकवर हो जाएं। इसी के चलते आश्रम में प्रवेश के लिए फीस भी वसूली जाती थी। उनके थेरेपिस्ट ग्रुप भी आश्रम में थेरेपी के लिए पैसे लिया करता था। आश्रम में आने वाले लोगों को उनका मनपसंद भोजन मुहैया करवाया जाता था और इसके लिए भरपूर पैसा वसूला जाता था। आश्रम में आने वाले लोगों से एंट्री फी, ग्रुप एंट्री फी सहित पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद थे, जिससे कुछ ही समय में पानी की तरह पैसा आने लगा।

उनके आश्रम में थेरेपी का एक प्रमुख भाग सेक्स था। यहां कामुकता किसी भी निर्णय के बगैर स्वीकार्य थी। सेक्स के संबंध में माना जाता था कि इसका नैतिकता से संबंध नहीं। ओशो चाहते थे कि युगल किसी भी चिंता के बगैर संभोग करे। धीरे-धीरे आश्रम में सेक्स चरम पर पहुंच गया। कई बार तो अति उत्साह और बौद्धिकता की सीढ़ी जल्दी चढ़ने के चक्कर में गई ग्रुपों के बीच हिंसा भी हो जाया करती थी।

क्राउन पहनना है तो पहले "संबंध" बनाओ

क्राउन पहनना है तो पहले "संबंध" बनाओ
भोपाल। सेव गर्ल चाइल्ड के नाम पर हो रहे फैशन शो में लड़कियों के ही शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। 10 फरवरी को होटल के परिसर में होने वाली मिस एंड मिसेज सिने इंडिया शो में विनर बनाने के नाम पर महिला प्रतिभागियों सेशारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया। आयोजकों ने एक प्रतिभागी को तो प्रलोभन दिया कि उनके और स्पांसर के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर उसे शो का विजेता घोषित किया जाएगा। इस तरह की पेशकश सामने आने के बाद कुछ प्रतिभागियों ने शो से किनारा कर लिया है।

15 हजार की पेशकश
इवेंट कम्पनी बिजनेस मीडिया के बैनर तले आयोजित शो में शामिल होने के लिए रिहर्सल करने तक की प्रक्रिया पूरी करने वाली कुछ प्रतिभागियों ने पत्रिका को पूरे आयोजन की सच्चाई बताई। कोहेफिजा में रहने वाली रेहाना (परिवर्तित नाम) 21 साल ने बताया कि मुझे शो के ऑडिशन के लिए होटल में बुलाया गया। मैं वहां गई तो वहां एक चाइनीज (विदेशी) व्यक्ति के सामने पेश किया गया, जिसने मुझे 15 हजार रूपए देने की पेशकश की। मैं घबरा कर अपने घर चली गई। मैंने पहले अपने घर वालों को भी यह नहीं बताया।

इस बीच फिर शो के आयोजक महेश देशपांडे ने फोन कर बुलाया मुझे शो की विनर बनाने के लिए फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा। उन्होंने शो के स्पांसर से मिलाने का वायदा किया। इसके बाद ही मैंने शो से बाहर होने का फैसला कर लिया। रेहाना ने बताया कि उसके अलावा कुछ अन्य लड़कियों से इस तरीके की बात हुई है। मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत छोटी हूं तो वे हंसने लगे। इसके बाद मैंने फैसला किया कि पूरे मामले को सामने लाऊंगी ताकि ऎसे लोगों के चक्कर में कोई दूसरी लड़की न फंसे।

औरों ने भी छोड़ा शो
ऎसी ही स्थिति होशंगाबाद रोड निवासी विद्या (परिवर्तित नाम) के साथ भी बनी। उसने बताया कि शो के आयोजक के व्यवहार और बदतमीजी के चलते छोड़ा है। इस मामले पर कुछ भी अधिक नहीं बता सकती, क्योंकि मेरा भविष्य इससे प्रभावित होगा।

देशपांडे बोले, छाप दो खबर
आपके शो में कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है?
तुम्हारे पास खबर है तो दिखा दो, छाप दो, हमारा तो नाम होगा अच्छा करें या बुरा
शो के स्पांसर्स को लड़कियां भेजने की बात समाने आई है ?
आप को जो करना है कर लें, हम हर

लड़की को पैसा दे रहे हैं
-शो के विनर बनाने के नाम पर आपने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही है। इसकी वीडियो रिकार्डिग हमारे पास है?
मैं गधे को घोड़ा नहीं बना सकता है और घोड़े को गधा नहीं। जो जैसा है, उसको वैसा काम मिलेगा।

शीलगांव के विशना को ढूंढ रहे 40 पुलिसकर्मी

शीलगांव के विशना को ढूंढ रहे 40 पुलिसकर्मी
जोधपुर/मथानिया। ढाई वर्षीय बालक के लापता होने पर हाईकोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद चेती पुलिस ने शनिवार को पूरी ताकत झोंकते हुए मथानिया व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी ली। पुलिस के साथ वन विभाग व ग्रामीण भी थे, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।

नागौर जिले में भावण्डा थानान्तर्गत सील गांव निवासी ढाई वर्षीय बालक विशनाराम नट गत वर्ष पन्द्रह दिसम्बर को मथानिया के बाड़ी गांव स्थित कृषि फार्म से लापता हो गया था। परिजनों ने 18 दिसम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। परिजनों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पांच दिन में बालक को ढूंढने अथवा 11 फरवरी को पुलिस कमिश्Aर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद एडीसीपी गजानन्द वर्मा के नेतृत्व में चालीस पुलिसकर्मियों का दल शनिवार सुबह बालक की तलाश में लगाया गया। महिला एएसआई विनोद बाला बोहरा के नेतृत्व में पुलिस व लापता की बालक की मौसी ने बाल सुधार गृह, किशोर गृह आदि स्थान खंगाले। उधर, पुलिस का एक दल हरियाणा भी भेजा गया है। पुलिस दल ने बाड़ी गांव के चारों तरफ स्थित पहाड़ी क्षेत्र, गुफाएं, नदी-नाले, सूने व खण्डहर स्थल व आस-पास के गांवों में तलाशी ली।

सीमा सुरक्षा बल के देशभर के सैकड़ो जवानो की भागीदारी के बीच शनिवार को संपन्न शूटिंग महाकुंभ



दिखा जज्बे व तजुर्बे का जलवा
किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज से। सीमा सुरक्षा बल के देशभर के सैकड़ो जवानो की भागीदारी के बीच शनिवार को संपन्न शूटिंग महाकुंभ ने सरहदी जैसलमेर जिले का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज करवा दिया। भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज सीमा सुरक्षा बल की "फायर पावर" की साक्षी बनी। शार्प शूटर्स का जज्बे व तजुर्बे का बेहतर तालमेल प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिला।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल ने कुछ समय पूर्व किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज का निर्माण किया है। रेंज में सीमा सुरक्षा बल की ओर से पहली बार आयोजित पांच दिवसीय 43वीं अंतरसीमांतीय सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतों के करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अधिकारी तथा जवान दोनों शामिल हुए। प्रतियोगिता में सभी सीमांतों के प्रतिभागियों ने 81 एमएम मोर्टर तथा मिडियम मशीन गन का इस्तेमाल करते हुए अपनी फायर पावर और सटीक निशानेबाजी का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दबदबा बनाए रखने के लिए प्रतिभागियों को अपने प्रतिस्पर्घियो से कड़ा मुकाबला करना पडा।

पांच दिन तक थर्राई रेंज
लगातार पांच दिन तक किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में 81 एमएम मोर्टर के गोलों की गूंज व मिडियम मशीन गन की ताबड़तोड़ फायरिंग की गड़गड़ाहट का दौर बना रहा। शार्प शूटर्स ने मुश्किल टारगेटों को भी अपने अचूक निशानों से ध्वस्त कर अपनी दक्षता का बोध दुनिया को करा दिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रात्रि फायर, दूरी पर स्थित अदृश्य टारगेट को डाटा लेकर नेस्तानाबूत करने का प्रदर्शन किया गया।

नॉर्थ बंगाल व गुजरात सीमान्त का दबदबा
81 एमएम मोर्टर की प्रतियोगिता में नॉर्थ बंगाल प्रथम तथा जम्मू सीमांत द्वितीय रहे। एमएमजी की प्रतियोगिता में गुजरात सीमान्त प्रथम तथा राजस्थान सीमान्त द्वितीय रहे। प्रतियोगिता का समापन सीमा सुरक्षा बल के नवनियुक्त महानिदेशक सुभाष जोशी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और इस समारोह के आयोजन मे सहयोग देने वाले कार्मिकों तथा अधिकारियों के प्रयासो को सराहनीय व प्रशंसनीय बताया। समारोह में राजस्थान सीमान्त के महानिरीक्षक पीसी मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम) हिम्मतसिंह, उप महानिरीक्षक डॉ. बीआर मेघवाल, महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) जेबी सागवान अदि मौजूद थे।

लहलहाए अनार के बगीचे

लहलहाए अनार के बगीचे
बालोतरा। क्षेत्र के एक सौ से अधिक किसानों ने यहां अनूठी मिसाल कायम की है। क्षेत्र के जागसा व बुड़ीवाड़ा गांवों में अनार के बगीचों में फलों से लदकद पौधों को देख यह कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। किसानों के तीन वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद इस वर्ष जिले से एक सौ टन अनार का रिकार्ड उत्पादन होगा।

जिले के किसानों को कृषि विभाग ने वर्ष 2010 में नई राह दिखाते हुए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत अनार के बगीचे लगाने को प्रेरित किया था। सिवाना, जागसा, बुड़ीवाड़ा, व जूना मीठा खेड़ा के कई किसानों ने योजना के तहत 32 हैक्टयर में अनार के पौधे लगाए। बंूद-बूंद सिंचाई पद्धति पर आधारित इस योजना में विभाग द्वारा प्रथम वर्ष किसानो को अनुदान के आधार पर पौधे उपलब्ध करवाए गए।

किसान स्वयं बने पथ प्रदर्शक
योजना के दूसरे वर्ष किसानों को अनुदान आधार पर अनार के पौधे उपलब्ध नहीं करवाने पर इन्होने स्वयं राज्य महाराष्ट्र के नासिक से पौधे लाकर अपने खेतों में बगीचे लगाए। करीब 100 से अधिक किसानों ने बागवानी खेती में रूचि लेते हुए स्वयं के खर्चे पर 150 हैक्टयर में अनार के पौधे लगाए। बुड़ीवाड़ा व जागसा में सर्वाधिक करीब 120 हैक्टयर भूमि में बगीचे हैं।

यह है स्थिति
योजना के तहत सघन बागवानी में प्रति हैक्टयर में 725 पौधे लगाए जाते हंै। किसानों द्वारा 172 हैक्टयर में लगाए गए बगीचों में 1 लाख 25 हजार अनार के पौधे लगे हुए है।

यह मिलती है पैदावार
प्रथम वर्ष प्रति पौधे से करीब 5 से 8 किलो अनार मिलती है। इसके अगले दो से तीन वर्ष बाद औसत 10 से 12 किलो अनार मिलती है। एक पौधे से 15 वर्ष तक पैदावार मिलती है, इसके बाद पैदावार घटकर कम हो जाती है। थोक भाव में अनार की करीब 40 से 70 रूपए प्रति किलो दर से बिकने से किसानों को आमदनी होती है।

रिकॉर्ड उत्पादन
योजना के प्रथम वर्ष 2010 में जिन किसानों ने 32 हैक्टयर में पौधे लगाए थे। उनकी फसल अब पककर तैयार हो गई है। अब तक करीब दो बगीचों की 20 टन फसल कटकर बाजार में पहुंच चुकी है। 12 बगीचों के पौधों पर फल लगने के साथ पकने शुरू हो गए है। इस वर्ष क्षेत्र के 100 टन रिकॉर्ड अनार उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही है।

नई राह दिखाई
विभाग ने नई राह दिखाई थी, इसके बाद किसान स्वयं पथ प्रदर्शक बने। क्षेत्र में 172 हैक्टयर में बगीचे लगे हुए हैं। -कलाराम चौधरी, प्रगतिशील किसान, जागसा

सरकार बने मददगार
बड़ी मेहनत से बगीचे तैयार किए हैं, लेकिन पक्षियों द्वारा फलों को नष्ट करने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। बगीचों में पक्षी बचाव जाली लगाने व तारबंदी करने केलिए सरकार अनुदान आधारित योजना शुरू करें।-हनुमानाराम तरक, प्रगतिशील किसान, बुड़ीवाड़ा

समस्याएं भी है
बागवानी का खर्च हर किसी के बूते की बात नहीं है। सरकार समस्याओ का समाधान करें। -हनुमानराम पी.,प्रगतिशील किसान,जागसा

महिला की मौत के मामले में नया मोड़

महिला की मौत के मामले में नया मोड़
समदड़ी। सेवाली गांव में चार दिन पूर्व एक विवाहिता की मौत के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया है। विाहिता के पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पेश करने पर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। सेवाली निवासी गीतादेवी पत्नी हेमभारती की 4 फरवरी को मौत हो गई थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

शुक्रवार को विवाहिता के भाई खेतपुरी पुत्र भीमपुरी निवासी मोतीसरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहिन गीता को सास सायरोदेवी, ससुर पूनमभारती, जेठानी पवनीदेवी व पति हेम भारती ने एक राय होकर जहर पिलाकर मार दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा, थाना प्रभारी मनीष देव शनिवार को मय जाप्ता सेवाली गांव पहुंचे। मृतका के गड़े शव को बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर से बेदखल के बाद विवाहिता के ससुराल पक्ष ने निकाह को भी नकारा

आठ जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

घर से  बेदखल के बाद विवाहिता के ससुराल पक्ष ने निकाह को भी नकारा 

अछू के इस मामले की  कार्यालय से पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी जाने के बाद पीडिता ने न्यायलय में इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया 


बाड़मेर विवाहिता को दहेज की मांग लेकर घर से बेदखल करने एवं राजस्व सम्बंधित मामलों पर राजीनामे के लिए परेशान कर दबाव बनाने के लिए पुलिस थाना शिव में आठ जातीय पंचों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि असू पुत्री मलूखां का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व पीरू खां पुत्र वीदे खां निवासी देवका के साथ हुआ था। पीडिता के पति के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का फायदा उठाकर उसके ससुर वीदे खां एवं देवर खुदाबक्स ने पारिवारिक 77 बीघा में से 65 बीघा जमीन का बेचान वीदे खां के साले के लड़के सामीर खां के नाम करते हुए उसको ससुराल से निकाल दिया।

पैतृक सम्पति से बेदखल करने एवं दहेज की मांग के मामले विचाराधीन है। इधर,आरोपित पक्ष ने जातीय पंचों के दबाव डलवाना शुरू कर दिया। इस पर महिला ने ने वीदे खां पुत्र हाजी शकर, खुदा बक्स पुत्र वीदे खां, आदम खां पुत्र मगे खां, अली खां पुत्र अमरे खां, ईसाक खां पुत्र अमरे खां, कुर्बान अली पुत्र भेमा खां, भाई खान पुत्र इमाम खां एवं शामीर खां पुत्र आलम खां के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। पूरा मामला इस प्रकार हें
अच्छु पत्नी पीरे खां निवासी गांव राजडाल तहसील शिव बाड़मेर राजस्थान कि मेरी शादी मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार आज से 4 साल पहले मेरे गांव राजडाल पर पीरे खां के साथ हुई थी। मेरा पति जन्म से गुंगा बहरा व अर्द्धविकसित है। मेरी शादी मेरे व मेरे परिवार वालो पर अनाधिकृत रूप से दबाव बनाकर समाज के कुछ दबंग प्रवृती के पंचों पीरे खां के साथ करवायी थी जिसमें पंच भाईखान पुत्र श्री इमाम खान निवासी कोटड़ा कुरूबान अली पुत्र विभेखान व आदमखान पुत्र श्री मंगेखान, इशाक खान अमरे खान आदि व्यक्तियों ने मेरी भविष्य की जिन्दगी के समस्त सुख दुख की भागीदारी निभाने का वचन देकर व मेहर के रूप में एक लाख रूप्ये व मेरे ससुर की आधी जमीन मेरे को दान में देने की घोषणा की थी। दो साल तक मेरा व्यवाहिक जीवन सही चला इस दौरान मेरे एक मात्र देवर की सगाई इनमें से पंच भाई खान की पोती के साथ कर दी गयी उस दिन से भाई खान, कुरूबान अली, अदम खान, इशाक खान, एवं इनके परिवार से 77 बीघा में से 65 बीघा मेरे मामा ससुर के लड़के शामीर पुत्र श्री आलम तथा उनके परिवार वाले जिनके बारे में मैं उनको जानती नहीं हॅू वह भी इस प्रकरण में शामिल है। .तथा मुझे व मेरे पुत्र व मेरे अपाहिज पति पीरूखां को जमीन व ससुराल पक्ष की सम्पति से बेदखल कर दिया गया। उपरोक्त प्रकरण के बारे में जब मुझे मालूम हुआ तो मैनें मेरे ससुराल वालो से ऐसा नहीं करने के लिये यह कहा तब उन्होनें मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकल जाने हेतु मजबूर कर दिया तब में अपने पीहर गयी व पीहर पक्ष के लोगों को व गांव के मुजहिज लोगों को इस हेतु ससुराल वालो को समझाने हेतु भेजा लेकिन उपरोक्त पंचों के दबाव में उन्होनें मुझे अपनी पुत्रवधू व मेरे लड़के को अपना पौत्र भी मानने से मना कर दिया व हमारी शादी को भी नकार दिया। .उपरोक्त विषय में मैनें पुलिस व जिला प्रशासन से शिकायत की तब पुलिस ने जांच कर प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना शिव में दर्ज करायी जिसकी रिपोर्ट संख्या 73/2012 अंकित है जो इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न की जा रही है। पुलिस जांच मे उनको दोषी माना व करीब 23 गवाहान ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के दर्ज कराये गये व मेरे सासु ससुर, देवर ने पुलिस थाना में यह बयान दिया कि अच्छू हमारी पुत्रवधू है तब पुलिस ने इनका चालान दर्ज किया जो न्यायालय मे विचाराधीन चल रहा है। .बाड़मेर जिलाधीश महोदया गा्रमीण रात्रि चौपाल में जब हमारे गांव पधारी तब हमारे गांव के 200250 आदमी व औरतों ने व मैनें मिलकर मेरे खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने व अत्याचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया तब जिलाधीश महोदय ने तहसीलदार शिव व दो अन्य अधिकारीयों को उक्त प्रकरण के सारी जांच के आदेश दिये जो अधिकारीयों द्वारा जांच कर मुझे व मेरे बच्चे व मेरे पति को सही माना व मेरी शादी को भी वैध माना जिसकी रिपोर्ट इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न कर रही हॅू। .मैं महिला सलाह व सुरक्षा केन्द्र बाड़मेर में भी गयी व वहा जाकर मेरे ससुराल व पंचो को समझाईश हेतु कहा लेकिन महिला सुरक्षा केन्द्र द्वारा समझाईश किये जाने पर भी वह नहीं माने महिला सलाह सुरक्षा अधिकारी हमारे गांव भी पधारी व मेरी रिपोर्ट को उसमें सही माना व पंचों को मेरे साथ ऐसा अत्याचार नहीं करने हेतु समझाईश की लेकिन वह नहीं माने व मुझे प्रताड़ित करते रहते है। 
 .इस तरह सारी जांच रिपोर्ट मेरे पक्ष में है क्योंकि सत्यता भी सही है कि मेरी शादी पीरू खां पुत्र श्री विदे खां के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार ही हुई है तथा पीरू खां की मैं विधिवत पत्नी हॅू।
 .लेकिन इन पंचो ने मेरी जिन्दगी बरबाद करने के आशय से मेरे को, मेरे पति को व मेरे बच्चे को जमीन व संपति से बेदखल कर इन पंचों ने दरदर कि ठौकरे खाकर भूखे मरने को मजबूर कर दिया है मेरी जमीन व मुझे बेदखल करने से भूखमरी के कगार पर खड़ी हॅू। तथा जिन पंचों ने मुझे इस स्थिति तक पहुंचाया यह लोग मेरे बीपीएल राशन कार्ड व अन्य राजकीय सहायता हेतु किये गये प्रयासों में भी कई तरह से अड़चने पैदा कर मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं।
 .इस तरह से मुझे शादीशुदा होते हुये भी पंचों द्वारा प्रताड़ित कर षडयंत्र पूर्वक जमीन जायदाद से बेदखल कर ससुराल से निकाल दिया व अन्य कई तरीको से मुझे परेशान करते रहते है।
 .इस तरह से अब जातिय पंच मुझे मेरे लड़के को जान से मार देने और मुझे खुद मर जाने हेतु तरहतरह से धमकीय देकर परेशान किया जा रहा है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इन पंचों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर मेरी मदद कर कठोर कार्यवाही कराने में मेरी मदद करावे प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान करावें जिससे मुझ अबला को न्याय मिल सके।अछू के इस मामले की कार्यालय से पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी जाने के बाद पीडिता ने न्यायलय में इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया

शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

यासिन मलिक पाक में भूख हड़ताल पर

यासिन मलिक पाक में भूख हड़ताल पर
इस्लामाबाद। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ ) के प्रमुख यासिन मलिक ने अफजल गुरू का शव सौंपने की मांग पर शनिवार से 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। मलिक अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर है। मलिक ने इस्लामाबाद में नेशनल प्रेस क्लब के बाहर भूख हड़ताल शुरू की।


इस मौके पर जेकेएलएफ नेता अमानुल्लाह खान सहित जेकेएलएफ व जमात उद दावा के कार्यकर्ता भी पहुंचे। मलिक ने कहा,अफजल गुरू का शव परिवारवालों को सौंपा जाना चाहिए और इसी मांग को लेकर 24 घंटे का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। परिवार को फांसी की जानकारी तक नहीं दी गई।


गुरू राजनीति के शिकार हुए। आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर ऎसा किया गया। माना जा रहा है कि अफजल को दिल्ली में तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए उसका शव मांगा है।

. तो ये हैं वो कारण जिसके चलते वेश्याओं के पास जाते हैं पुरुष



वेश्यावृत्ति सभी देशों में आदिकाल से विद्यमान रही है। यह सदैव सामाजिक यथार्थ के रूप में स्वीकार की गई है और विधि एवं परंपरा द्वारा इसका नियमन होता रहा है।
PICS ... तो ये हैं वो कारण जिसके चलते वेश्याओं के पास जाते हैं पुरुष

पुरुषों का किसी वेश्या के प्रति झुकाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुरुष ऐसा क्यों करते हैं? इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। जी हां, हाल ही में एक रिसर्च में जो बातें सामने आईं हैं, वे हैरान करने के लिए काफी हैं।
दरअसल, वेश्याओं के पास जाना पुरुषों को अच्छा लगता है, इसमें जोखिम के साथ-साथ मजा भी आता है। पुरुषों का इस तरह गैर महिलाओं के प्रति आकर्षित होने के पीछे हमारी संस्कृति और परंपराएं भी जिम्मेदार है।

पोर्टलैंड यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्री मार्टिन मोन्टो ने वेश्यावृत्ति पर किए अपने शोध में पाया कि वेश्याओं के पास पुरुषों के जाने की असल वजह है इसमें छुपा रोमांच और जोखिम। मार्टिन कहते हैं कि इसकी अवैध प्रकृति ने इसे और आकर्षक बना दिया है।शोध के दौरान यह भी सामने आया कि इस विषय पर जानकारी जुटाना इतना भी आसान नहीं है और उसकी वजह है यौन आदतों की गुप्त प्रवृत्ति। पिछले कुछ महीनों में हुए कई सर्वे में यह भी देखने को मिला है कि यूएस में सिर्फ १ प्रतिशत पुरुष ही वेश्याओं केपास गए हैं।हालांकि अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 16 फीसदी लोग एक बार वेश्या के पास जरूर गए हैं। रिसर्च में यह भी पाया गया है कि अधिकांश वे पुरुष वेश्या के पास जाते हैं, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से संतुष्ट नहीं है।मोन्टो के रिसर्च में सबसे हैरान करने वाली एक और बात यह है कि मिल्रिटी मैन सबसे ज्यादा वेश्याओं के पास जाते हैं। इसकी भी दो वजह है, पहला सुनहरा अवसर और दूसरा प्रोफेशनल कल्चर।मार्टिन के मुताबिक, पुरुषों के वेश्याओं के पास जाने की ये हैं कुछ खास वजह।रेगुलर पार्टनर की अपेक्षा अलग-अलग लोगों के साथ सेक्स की इच्छा।

अकेलापन दूर करने के लिए।

कुछ सामाजिक रूप से अनाड़ी होते है।

कुछ इसलिए जाते हैं, क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा सेक्स करना चाहते हैं।

जयपुर में अलर्ट,क्राइम मीटिंग स्थगित

जयपुर में अलर्ट,क्राइम मीटिंग स्थगित
जयपुर। संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरू को शनिवार सुबह फांसी देने के बाद राजधानी जयपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। आलाधिकारियों के साथ थाना पुलिस को भी विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील इलाकों में जाप्ता भी तैनात किया। वहीं शनिवार को आरपीए में होने वाली रूटीन क्राइम मीटिंग को भी पुलिस कमिश्नर ने स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि इसमें कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के अलावा थानाप्रभारियों को भी उपस्थित होना था। शहर में कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मीटिंग को आज के लिए स्थगित किया गया।

अतिरिक्त जाप्ता भी तैयार

पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि अफजल गुरू को फांसी देने के बाद ही अलर्ट जारी हो गया था। शहर में विशेष्ा निगरानी रख अप्रिय घटना से बचा जाएगा। इसके अतिरिक्त लाइन के जाप्ते को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जरूरत पर व्यवस्था संभाली जा सके। शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस नजर जमाए हुए हैं। आरपीए में आज जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की रूटीन मीटिंग होनी थी और नए दिशा-निर्देश मिलने थे। लेकिन ताजा हालात को देखते हुए मीटिंग स्थगित की गई है। सूत्रों के अनुसार पहले ये मीटिंग शुक्रवार को होनी थी,जिसे भी स्थगित किया गया था।

किसने क्या कहा?

संसद पर हमला देश पर हमला था। अफजल गुरू का यह बहुत बड़ा अपराध था। न्यायपालिका ने अपना काम किया। आखिर जीत देश की जनता और सत्य की हुई। अफजल गुरू को फांसी देना संसद पर हमले के दौरान शहीद हुए लोगों के लिए देश की सच्ची श्रद्धांजलि है। -डॉ. चंद्रभान,अध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,राजस्थान

अफजल को फांसी दिया जाना देर से उठाया गया सही कदम है। देश की अस्मिता पर हमला करने वाले गुनाहगारों को पहले ही अंजाम तक पहुंचा देना चाहिए था। इससे इस तरह का दुस्साहस करने वाले लोगों को सबक मिलेगा। -सतीश पूनिया,प्रदेश महामंत्री,भाजपा।

अफजल को पहले ही फांसी दे देनी चाहिए थी। देश की अस्मिता पर हमला करने वाले का यही अंजाम हो सकता था। इससे देश के दुश्मनों को सबक मिलेगा।-सुमन शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष,
भाजपा महिला मोर्चा।


कांग्रेस सरकार आंतकियों से लड़ रही है और देरी का आरोप गलत है। कानूनी प्रक्रिया के तहत ही आज अफजल को फांसी दी गई है। यह कदम कांग्रेस सरकार की आंतकियों को सीधी चेतावनी है और इससे देश के दुश्मनों को सबक मिलेगा। -लोकेश शर्मा,कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी।

दो महीने पहले कसाब को फांसी के बाद आज अफजल गुरू की फांसी की खबर से आंतकियों के मन में भय पैदा होगा। बेगुनाहों को मारने वाले लोगों का यही अंजाम होना चाहिए। इससे भारतीय न्याय पालिका में प्रत्येक भारतीय का विश्वास जगेगा। -सुदर्शनाचार्य,महंत घाट के बालाजी।

वसुन्धरा राजे ने लगाई कुंभ में डुबकी

वसुन्धरा राजे ने लगाई कुंभ में डुबकी
इलाहबाद/जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शनिवार को सुबह इलाहबाद पावन तीर्थ कुम्भ में स्नान किया और पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कुंभ में साधु संतो का आशीर्वाद भी लिया।

राजे के साथ उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह एवं उनकी पुत्रवधु निहारिका राजे भी थी। राजे का शनिवार शाम को निजी वायुयान से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी बुधवार को कुंभ में डुबकी लगाई थी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए इलाहबाद पहुंचेंगे।

गर्लफ्रैंड पर रूपए उड़ाए,कर्ज बढ़ा,लगाई फांसी

गर्लफ्रैंड पर रूपए उड़ाए,कर्ज बढ़ा,लगाई फांसी
इंदौर। इंदौर का एक इंजिनीयरिंग स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रैंड पर रूपए लुटाते-लुटाते कर्ज में डूब गया और तंग आकर शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अभितेष नगर का है।

पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश प्रजापत(20)बीई प्रथम वर्ष का छात्र था। वह मूलत: बडवानी का रहने वाला था और अपने अन्य चार साथियों के साथ यहां रहता था। जब शुक्रवार को उसने फांसी लगाई तब वह अपने कमरे में अकेला था और उसके साथी कोचिंग गए हुए थे। जब वह लौटे तो कमरा अंदर से बंद था और जब दरवाजा तोड़ा गया तो ओमप्रकाश फांसी के फंदे पर लटककर दम तोड़ चुका था। हालांकि वजन अधिक होने से रस्सी टूट चुकी थी और वह जमीन पर पड़ा हुआ है। छात्र के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ फोरेसिंसटीम के डॉ.सुधीर शर्मा भी मौंके पर पहुंचे। जिसे उन्होने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखी दास्तां

फांसी लगाने से पहले उसने दो पेज का सुसाइट नोट भी लिखा उसमें लिखा है कि "मैं जिस लडकी से प्रेम करता था वह अब किसी और से प्रेम करने लगी है। मेरे मनाने के बाद भी वह नहीं मानी। मैंने उसके लिए करीब 25 हजार रूपए से अधिक का कर्ज कर चुका हूं।"

पिता का सपना टूटा

ओमप्रकाश के पिता भागवत प्रजापत सब्जी बेचकर अपने बेटे को इंजिनीयर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते थे। पिता ने कहा कि मेरा तो सपना ही टूट गया यह कहते हुए वे बार-बार बेहोश हो रहे है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।

फिसली जुबान और राहुल गांधी को जीते जी मार गए कांग्रेस सांसद!

रोहट (पाली).कांग्रेस के सांसद बद्रीराम जाखड़ की शुक्रवार को जुबान फिसल गई। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शहीद बता दिया।
फिसली जुबान और राहुल गांधी को जीते जी मार गए कांग्रेस सांसद!
रोहट के सिणगारी में शहीद पूनाराम भाट की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्होंने कहा-राहुल गांधी के तो टुकड़े-टुकड़े हो गए, पता ही नहीं पड़ा कि राहुल गांधी कहां है। वे दरअसल राजीव गांधी की शहादत का जिक्र कर रहे थे। इतने में ही वे संभले और अपनी गलती सुधारते हुए कहा, अरे, सॉरी! राहुल नहीं, राजीव गांधी। देखो मैं इसमें चूक गया, गलती हो गई। जुबान है फिसल जाती है।

समारोह में शिरकत करने के लिए संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पीसीसीबी के निदेशक खेतसिंह मेड़तिया समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी।
करीब तीन घंटे तक चली सभा में शहीद पूनाराम की शहादत को लेकर हर वक्ता ने उनको श्रद्धा से याद किया।

इस दौरान सांसद जाखड़ अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल गए कि वहां पर सभी जनप्रतिनिधि, नेता व अन्य लोग एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे गए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शहीद बताने के बजाय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ही शहीद बता दिया। हालांकि उनके ध्यान में आते ही वे संभल गए तथा सार्वजनिक रूप से उन्होंने इस गलती को स्वीकार कर माफी भी मांग ली।

अफजल गुरू को फांसी पर लटकाया

अफजल गुरू को फांसी पर लटकाया
नई दिल्ली। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर पर हमले के गुनहगार अफजल गुरू को आज सुबह फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अफजल गुरू को मुंबई हमले के गुनहगार अजमल आमिर कसाब की तरह ही फांसी दी गई। गृह सचिव आरके सिंह ने बताया कि अफजल को सुबह 8 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। अफजल को फांसी दिए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अफजल को फांसी पर लटकाए जाने की सिफारिश 23 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी गई थी। 26 जनवरी को राष्ट्रपति ने अपनी सहमति दे दी। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला किया गया था। इसमें 9 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इनमें पांच पुलिस कर्मी शामिल थे।

अफजल गुरू को इस मामले में दोषी करार दिया गया। 18 दिसंबर 2002 को दिल्ली की एक कोर्ट ने अफजल को फांसी की सजा सुनाई। 29 अक्टूबर 2003 को दिल्ली हाईकोर्ट ने फांसी की सजा को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट से भी अफजल को कोई राहत नहीं मिली। 4 अगस्त 2005 को सुप्रीम कोर्ट ने भी फांसी की सजा को बरकरार रखा।

अफजल को 20 अक्टूबर 2006 को ही फांसी होने वाली थी लेकिन उसकी पत्नी ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल कर दी। इसके बाद फांसी दिए जाने पर रोक लग गई। इस बीच कुछ राजनीतिक दलों और मानवाधिकार संगठनों ने कहा कि अफजल गुरू का सही ट्रायल नहीं हुआ है। इसलिए उसकी सजा को कम किया जाए लेकिन मुंबई हमले के दोषी कसाब को फांसी दिए जाने के बाद अफजल को फांसी पर लटकाने की मांग तेज होने लगी।

भाजपा ने उसे जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की। अगस्त 2011 में गृह मंत्रालय ने उसकी दया याचिका की सिफारिश भेजी। 10 दिसंबर 2012 को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 22 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद वह अफजल की फाइल की समीक्षा करेंगे।

बोलेरो-डंपर की भिड़ंत में एक की मौत

बोलेरो-डंपर की भिड़ंत में एक की मौत 




राष्ट्रीय राजमार्ग न.15 पर कुशल वाटिका के पास हुआ हादसा, एक घायल

बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर कुशल वाटिका के पास बोलेरो व डंपर की आमने सामने हुई भिडं़त में एक जने की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को एंबुलेंस 108 से राजकीय अस्पताल लेकर आए। सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे हाइवे पर कुशल वाटिका के सामने बोलेरो व डंपर की आमने सामने हुई भिड़ंत में सालूराम (20)पुत्र पूनमाराम जाट निवासी मंडो का तला (सनावड़ा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दीपाराम पुत्र जालाराम जाट निवासी मंडो का तला घायल हो गया। जिन्हें एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहां पर घायल का उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

बोलेरो के परखच्चे उड़ गए: हाइवे पर हुए हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बोलेरो में सवार युवक फंस गए। पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। हादसे के बाद काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। हाइवे पर वाहनों की कतारें लगी।

नागौर में पहली सभा, हंगामा-लाठीचार्ज बेनीवाल समर्थकों ने काले झंडे दिखाए

  मूंडवा की तेजास्थली


नागौर में पहली सभा, हंगामा-लाठीचार्ज बेनीवाल समर्थकों ने काले झंडे दिखाए 





नागौर  पद संभालने के तीन घंटे बाद वसुंधरा मूंडवा में तेजास्थली पहुंचीं। यहां सभा के दौरान खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने विरोध किया। काले झंडे दिखाए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा तो पत्थर फेंके। आधा दर्जन वाहनों में तोड़-फोड़ की गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। वसुंधरा समर्थकों ने कांग्रेस के इशारे पर हंगामा किए जाने का आरोप लगाया।

उधर, लाठीचार्ज के विरोध में शाम को बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और मामले की न्यायिक जांच की मांग की। देर शाम बेनीवाल समर्थक दो सरपंचों सहित २७ लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

 
37 मिनट भाषण, राजे ने कहा- कोई कितना ही रोके, मैं थमने वाली नहीं 

हंगामे के बावजूद वसुंधरा राजे ने 37 मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने कहा-मेरी तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। कोई कितना ही रास्ता रोके, हमारी रफ्तार रुकने वाली नहीं। मैं आपकी चुनरी की लाज रखूंगी। यह चुनरी प्रदेश की जनता के चरणों में है। इसकी लाज हमारे भाइयों को भी रखनी है। वसुंधरा ने शायरी करते हुए कहा-बिजली चमकती है तो आकाश बदल देती है। आंधी उठती है तो दिन-रात बदल देती है। जब नारी गरजती है तो इतिहास बदल देती है। इससे पहले वीर तेजा संस्थान के अध्यक्ष सीआर चौधरी व भाजपा नेताओं ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर वसुंधरा का स्वागत किया। लौटते समय वसुंधरा ने सभा स्थल के ऊपर हेलिकॉप्टर के तीन चक्कर लगवाए और जनता का अभिवादन किया।

यह तो शुरुआत है : बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा कि यह तो विरोध की शुरुआत है। विरोध करने वाले आम लोग हैं। नागौर की जनता वसुंधरा के पिछले शासनकाल को भूली नहीं है। शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। मैं जनता के विरोध के साथ हूं।

विरोध क्यों?

बेनीवाल खींवसर से भाजपा के विधायक थे। दारिया मामले में भाजपा नेताओं पर टिप्पणी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। राजे समर्थक कई स्थानीय नेता खींवसर से टिकट की कतार में हैं। वसुंधरा का यह कार्यक्रम जाट वोटरों से जोड़कर देखा जा रहा है। बेनीवाल के विरोध को इसकी काट माना जा रहा है।

जैसलमेर भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी ..."लक्षमो रे नाथ"


"लक्षमो रे नाथ"

जैसलमेर में यूँ तो अनेकों मन्दिर हैं पर किले पर कुण्डपाड़ा स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी के मन्दिर की छटा सबसे निराली है। होली पर भगवान को गीत गाकर सुनाये जाते हैं। यहाँ की प्राचीनपरम्परा के अनुसार महारावल(जिन्हें स्थानीय लोग दरबार कहकर संबोधित करते हैं) स्वयं भगवान लक्ष्मीनाथ को होलीखिलाने आते हैं। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर तो यहाँ ऐसा लगता है जैसे आज ही भगवान इस धरती पर जन्म ले रहे हों। ऐसी धारणा है कि ये मंदिर बहुत ही चमत्कारी है। मंदिर में प्रवेश करते ही भगवान की मनमोहिनी छटा कदम पीछे की ओर न जाने हेतु प्रेरित करती है। मंदिर में मिलने वाले चरनामृत औरप्रसाद का स्वाद बिलकुल ही अलग होता है। प्रत्येक नगरवासी अपनी दिनचर्या प्रात:काल भगवान के दर्शन करके ही प्रारम्भ करता है। दुर्ग पर अन्य मंदिरों में शिव, सुर्य्, चामुंडा एवं जैन मंदिर प्रमुख हैं। गणगौर पर्व पर भी यहाँ बहुत ही विशाल मेला भरता है, दरबारकी सवारी अपने पुरातन स्वरुप में किले से राजतिलक के बाद ही प्रस्थान करती है।कहना होगा कि आज भी यहाँ पर प्रत्येक रीति-रिवाज अपने मूल स्वरुप में ही मनाये जाते हैं। क्रमशः, जय श्रीकृष्ण







किशनगढ़ रेंज में गूंजी एमएमजी की आवाज, प्रतियोगिता का समापन आज


प्रतियोगिता में गुजरात प्रथम व राजस्थान द्वितीय रहा

किशनगढ़ रेंज में गूंजी एमएमजी की आवाज, प्रतियोगिता का समापन आज 




जैसलमेर  किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में चल रही बीएसएफ की शूटिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जैसे जैसे प्रतियोगिता अपने मुकाम की ओर बढ़ रही रही है टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा काफी संघर्ष पूर्ण हो गई है। जवानों द्वारा अपने सीमांत को जिताने के लिये भरसक प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता के चौथे दिन सीमा सुरक्षा बल के शार्प शूटरों का उत्साह देखते ही बना। 81 एमएम मोटर्र के बंबों के फटने से उठते धुएं और रेत के गुबार तथा मीडियम मशीन गन के निरंतर आती थरथराती आवाज शार्प शूटर्स को टारगेट बर्बाद करने के लिए उत्साहित कर रही थी। जवानों द्वारा अदृश्य तथा मुश्किल टारगेट का डाटा लेकर ध्वस्त करने का बेहतरीन नमूना प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिला।

हथियारों की फायर पावर और टारगेट कि स्थितियों को देखकर सीमा सुरक्षा बल की कठिन ओर साहसिक कर्तव्यों का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं था। किसी भी टारगेट को बर्बाद करने के लिए एक अच्छे हथियार के साथ-साथ जवान की उसमें अच्छी काबलियत तथा निपूर्णता का होना बेहद जरूरी होता है जो कि इस प्रतियोगिता में उदाहरण के तौर पर देखने को मिला। शार्प शूटर्स द्वारा प्रतियोगिता में दिखाया गया प्रर्दशन किसी रणकौशल से कम नहीं था।

किशनगढ़ रेंज मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा बल के मीडियम मशीन गन की फायर पावर का गवाह बना। एमएमजी की प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर सीमांत गुजरात प्रथम स्थान तथा राजस्थान सीमांत द्वितीय स्थान पर रहा इसी के साथ एमएमजी के मुकाबले समाप्त हो गए है। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

रेप का झूठा आरोप, डीएनए टेस्ट से सामने आया सच

alleged-rape


भोपाल।। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बलात्कार के एक मामले में आरोपी की डीएनए जांच रिपोर्ट में उसे बेकसूर बताया गया है। पुलिस इस मामले में शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार बलात्कार के एक मामले में आरोपी जन-शिक्षक रामलाल यदुवंशी और उसके एक साथी को डीएनए जांच में बेकसूर करार दिया गया है। पुलिस अब झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उसे इसके लिए तीन साल तक की सजा भी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 15 दिन में ही तमाम जांच के बाद इसका खुलासा कर दिया है। यह मामला जिला मुख्यालय बुरहानपुर से 30 किलोमीटर दूर खकनार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले झूठी कहानी गढ़ी थी। यही नहीं, उसने घर के कमरे में बलात्कार के तमाम सबूत बिखेरे थे। दूसरे दिन सुबह महिला बलात्कार की शिकायत लेकर थाने पहुंची। उसने बताया रात में जब वह पेशाब करने उठी, तभी जन-शिक्षक और उसका साथी संतोष घर में घुस आए और उससे बलात्कार किया।उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकारपुरा थाने में अपराध दर्ज किया और दूसरे ही दिन 21 जनवरी को यदुवंशी के खून का नमूना लेकर डीएनए जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि डीएनए जांच से सच सामने आने के बाद जन-शिक्षक को राहत मिली है। मामले में झूठी शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

6 युवकों ने नाबालिग से करा गैंगरेप

6 युवकों ने नाबालिग से करा गैंगरेप
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ थाना क्षेत्र के ओडेला गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छह युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले के जांच अधिकारी एवं पुलिस उपायुकत अशोक मीणा ने बताया कि इस घटना में असलम, जलीस, अजीज, अकबर एवं आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है और इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना करा लिया गया है। पुलिस के अनुसार पांचवीं कक्षा में पढ़ रही 16 वर्षीय छात्रा गतपांच फरवरी को दोपहर अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी जहां ओडेला गांव के छह युवकों ने उसे अकेला देखकर उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में वे बालिका को बोलेरो में डालकर अन्यत्र ले गए जहां उन्होंने दो दिन तक उसे एक मकान में बंद कर रखा और तीसरे दिन गांव के पास छोड़ कर चले गए। पीडिता ने घर पहुंच कर परिजनोें को आपबीती सुनाई तब उसके पिता ने शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कराया।

छात्रा ने आबरू बचाई,जान गंवाई

छात्रा ने आबरू बचाई,जान गंवाई
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में इज्जत बचाने के लिए ऑटोरिक्शा से कूदी छात्रा की मौत हो गई और इस तरह की एक अन्य घटना भोपाल में हुई जहां एक अन्य लड़की तीसरी मंजिल से कूद गई हालांकि उसकी जान बच गई। सीधी में गुरूवार अपरान्ह ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुछ किलोमीटर दूर अपने गांव कुबरी जाने के लिए एक आटोरिक्शा में बैठ गई।

ऑटोचालक ने निर्धारित स्थान पर ऑटो नहीं रोका तो छात्रा उसके इरादे भांप गई और उसने शोर मचाना शुरू किया। कुछ ही देर बाद वह ऑटोरिक्शा से कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोगों ने पीछा करके ऑटोचालक सुरेश विश्वकर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने इस घटना के विरोध में यहां घटनास्थल के पास चक्का जाम भी किया। इसी तरह वहीं राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में गुरूवार को ही एक लड़की मकान की तीसरी मंजिल पर घर का कुछ काम कर रही थी।

इस मकान में किराए पर रहने वाली इस नाबालिग लड़की के पास एक अन्य किराएदार छात्र पहुंचा और उसने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद लड़की ने स्वयं को बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। हालांकि नीचे मिट्टी होने की वजह से उसे मामूली चोट आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद छात्रा को अस्पताल पहंुचाया गया।

5वीं शादी करने जा रहे पिता की हत्या

5वीं शादी करने जा रहे पिता की हत्या
ठाणे। मुम्बई के ठाणे जिले में पांचवी बार शादी करने जा रहे 60 वर्षीय पिता की उसके ही नाबालिग बेटे ने हत्या कर दी। अपराधी को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सतपती पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एजे सिंदकर नेबताया कि मोरेश्वर एस घारत जिले के पश्चिमी इलाके के पालघर हरनबाडी लेंदरपाडा में अकेले रहता था। मोरेश्वर पिछले कुछ समय से पांचवी बार शादी करने की तैयारी कर रहा था। उसके पुत्र ने इसका विरोध किया।

इसके अलावा भी मोरेश्वर ने पालघर में अपनी कुछ जमीन बेच दी थी और पैसा अपने बेटे को छोड़कर अन्य सभी को दिया था। यह बात लड़के को खाये जा रही थी। पुलिस ने बताया कि इसी गुस्से में लड़के ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे रिमांड होम में भेज दिया है।

पाकिस्तान से 15 किमी दूर एक भारतीय गांव जहां कुछ यूं लगता है स्कूल

/गडरारोड.पाकिस्तान से महज 15 किमी दूर भारतीय सीमा में स्थित केरकोरी गांव को आजादी के 65 साल बाद स्कूल खुला है। स्कूल तो मिल गया लेकिन भवन नहीं होने से बच्चे सर्द मौसम में ठंडी रेत पर ही बैठ कर पढ़ रहे हैं।
पाकिस्तान से 15 किमी दूर एक भारतीय गांव जहां कुछ यूं लगता है स्कूल
अल्पसंख्यक जाति बहुल यह गांव अब तक शिक्षा के अंधकार का दंश झेल रहा था। कुल 120 घरों की 400 लोगों वाली बस्ती के 80 प्रतिशत लोग तो इसीलिए निरक्षर हैं क्यों कि अब तक वहां कोई स्कूल नहीं था।पढ़ने की इच्छा रखने वालों को गांव ही छोड़ना पड़ता है। इस गांव पर सरकार की नजर पड़ी तो भी इतने सालों बाद।पिछले दिसंबर में यहां प्राथमिक स्कूल मंजूर हुई और जनवरी में एक शिक्षक लगा दिया। कोई सरकारी इमारत उपलब्ध नहीं होने के कारण गांव वालों की अनुमति से रेत पर ही शिक्षा का यज्ञ 17 जनवरी से शुरू कर दिया गया। इस स्कूल में 29 बच्चे फिलहाल पढ़ने लगे हैं जिनमें 11 कन्याएं भी हैं। अब नीचे ठंडी रेत और ऊपर चमकती धूप के बीच बच्चों का भविष्य आकार ले रहा है। स्कूल के प्रथम शिक्षक अनवर अली बताते हैं कि गांव में सीटीएस सर्वे के मुताबिक करीब 56 बालक, बालिकाएं शिक्षा से वंचित हैं। इन्हें अब शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।


'केरकोरी गांव में स्कूल भवन के लिए बजट अभी स्वीकृत नहीं हो पाया है। सर्व शिक्षा से बजट जारी करने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है। बजट मंजूर होने पर भवन निर्माण व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।'

- पृथ्वीराज दवे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बाड़मेर

चुंधि गणेशजी की एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना.



चमत्कारी और आस्था का प्रतिक हें चुंधि गणेशजी का मंदिर
चुंधि गणेशजी की एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना.

चन्दन सिंह भाटी 

जैसलमेर संस्कृति और परम्पराव के निर्वहन को लेकर अपनी खास पहचान रखने वाले जैसलमेर जिले में अदभूत गणेशजी की बड़ी मान्यता ,हें जैसलमेर के लोगो की इस गणेश के प्रति आस्था देखते बनती हें ,जिला से बारह किलोमीटर दूर चुंधि स्थान पर गणेश जी मंदिर हें ,कोई एक सड़ी से अधिक इस पुराने मंदिर के प्रति लोगो को अगाध श्रधा हें ,चुंधि गणेश के नाम से मशहूर यह स्थान रमणीक स्थान हें ,बुधवार को पूरा शहर दर्शनार्थ आता हें चुंधि गणेश को ना केवल चमत्कारी माना जाता हें अपितु इस गणेश की आराधना करने वालो की मनोकामनाए भी शीघ्र पूर्ण होती हें ,गणेश मंदीर स्थानीय नदी के बहाव क्षेत्र में ,स्थित हें बरसात के दिनों में यह मंदिर पानी से डूब जाता हें ,इस मंदिर के आस पास नदी क्षेत्र के पत्थर हें .गणेशजी का छोटा सा मंदिर हें जहां गणेश की मूर्ति विद्यमान हें .मूर्ति के सामने मूषक की मूर्ति हें ,बेहद आकर्षक चुंधि गणेश की मूर्ति अनायास ही अपनी और आकर्षित , हें श्रदलुओ का लगा रहता हें ,प्रतिदिन सेकड़ो की में लोग आते हें ,यहाँ दर्शन करने वाला हर शख्स मंदिर के आस पास बिखरे पत्थरो से अपना मकान घर बनता हें इस कमाना के साथ की उसका स्वयं का मकान  जल्द बने .गणेशजी माकन बनामने वालो की कामना जल्द पूर्ण करते हें ,मंदिर नदी के बहाव क्षेत्र में हें ,मंदीर के दोनों और दो कुँए बने हे बारे में मान्यता हें की इन कुओं में गंगा हरिद्वार का पानी आता हें ,किदंवती हें की एक शरादालू के रिश्तेदार हरिद्वार में गंगा स्नान कर रहे थे खुद चुंधि के इस कुए के पास तपस्या कर रहा ,था उसकी रिश्तेदार के हाथ का कंगन गंगा में बह ,गया यह कंगन श्रदालु को तपस्या के दौरान चुंधि में . मान्यता हें की साल में एक बार इन कुओं में गंगा का पानी आता हें . एक छोटे से पत्थर से आपको मिल सकता है अपना मकान. एक छोटी सी पूजा से सच हो सकता है घर का सपना. जैसलमेर में गणपति का परम धाम है जहां आप अगर पत्थर से छोटा सा मकान बना दें तो आपको अपना मकान मिलते देर नहीं लगेगी.


रामदरबार ....चुंधि में रामदरबार का बेहद सुन्दर मंदिर ,स्थापित हें , इस मंदिर में ठीक सामने राम दरबार का मंदीर हें जिसमे राम ,,लक्षमण सीता और हनुमान विराज रहे हें ,इस मंदिर के बाईं और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित हें तो और बाल कान्हा की लाडू गोपाल अवस्था की बेहद आकर्षक मूर्ति हें पालने में विराजमान लाडू गोपाल को आने वाला हर श्रद्धालु झूला देता हें ,इस मंदिर में ठीक सामने शिव लिंग स्थापित हें ,कांच से निर्मित यह मंदिर सिर्फ , देखने से मतलब रखता हें ,चुंधि गणेशजी के प्रति अगाध श्रद्धा इस मंदिर को ख़ास बनाता हें .शहरवासी पारिवारिक गोठ सामूहिक भोजन अक्सर चुंधि में करते हें .

गोडावण की गणना रविवार को, जैसलमेर में हुई कार्यशाला में बताए तकनीकि गुर


गोडावण की गणना रविवार कोजैसलमेर में हुई कार्यशाला में बताए तकनीकि गुर



जैसलमेर, 8 फरवरी/राज्य स्तरीय शीतकालीन गोडावण गणना रविवार 10 फरवरी को की जा रही है। इस गणना कार्य के लिए मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर गोविन्द सागर भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राज्य स्तरीय गोडावण गणना 2013 के संबंध में शुक्रवार को होटल ढोला मारू में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छह वन मण्डलों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सेना के जवानों ने भाग लिया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उप वन संरक्षक एम.एल. सोनल ने वन्य जीव गणना के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड राजस्थान जयपुर के सदस्य राजपाल सिंह ने अपने पॉवर पोइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से वन्य जीवों को पहचानने की बारीकियों से अवगत करवाया।

स्वयंसेवी संस्था (तनुज मेमोरियल ट्रस्ट) के सदस्य तेजवीर सिंह पूर्व मुख्य वन संरक्षक, एम.एस. यादव ने भी वन्य जीवों की गणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

वन मण्डल वन्य जीव जैसलमेर के उप वन संरक्षक करणसिंह ने बताया कि इस बार वन्य जीव जैसलमेर में ट्रांजेक्ट लाइनों की बढ़ोतरी करते हुए डी.एन.पी क्षेत्रों के बाहर पांच नये ट्रेक भी सृजित किए हैं। गणना के दौरान वन्य जीव कार्यालय में वायरलेस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। गणना कार्य के लिए गठित दलों को आधुनिक वायरलेस सेट, हैंड सेट, जीपीएस, वायनोक्यूलर आदि उपलब्ध करवाए गए है।

कार्यशाला में उप वन संरक्षक डी.डी.पी. जी.के. वर्मा, क्षेत्राीय वन अधिकारी पंकज गुप्ता, सहायक वन संरक्षक रेंवतसिंह गोदारा एवं क्षेत्राीय वन अधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वन संरक्षक (वन्य जीव) वी.के. बिस्सा ने किया।

बिजली जाए तो मांग लो हर्जाना

बिजली जाए तो मांग लो हर्जाना
भोपाल।अब आपको बिजली सुधार या अन्य कारणों से घंटों की कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। बिजली कंपनियों की मनमानी के खिलाफ मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली फीडर लाइन पर बिजली इंटरप्शन की संख्या व समय तय किया है। यानि सुधार या गड़बडियों के लिए महीने में केवल पांच घंटे ही बिजली बंद की जा सकेगी। इससे अधिक होने पर आप हर्जाना मांग सकेंगे।


आयोग ने वितरण अनुपालन के नए मापदंड जारी कर दिए हैं। इसका सबसे अधिक लाभ राजधानी को ही मिलेगा। यहां बिजली लाइन रखरखाव के नाम पर रोजाना करीब दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में आठ घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। कुछ क्षेत्रों में तो माह में 50 से 60 घंटे तक बिजली बंद की जाती है। बीते एक माह की ही बात करें तो रोहित नगर, अशोका कॉलोनी, खनूजा इनक्लेव, मिसरोद, महावीर नगर, महिंद्रा सिटी, अशोका गार्डन, सलैया गांव, गुलियादाई का मोहल्ला, जुमेराती, शारदा नगर में जनवरी में आठ से दस बार रखरखाव के नाम बिजली बंद की गई।

तीस दिन में करें क्षतिपूर्ति का दावा


अब अगर अधिक बार बिजली बंद की जाती है तो आप कंपनी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। आपको क्षतिपूर्ति व कंपनी को सजा मिलेगी। अवरोध के तीस दिन के भीतर उपभोक्ता आयोग क्षतिपूर्ति दावा कर सकता है। सामान्य फ्यूज ऑफ कॉल कार्य दिवस के चार व अकार्यदिवस के पांच घंटे में सुधार जरूरी है। इसमें देरी होती है तो आप सौ रूपए प्रतिदिन के अनुसार क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे। लाइन टूटना, खंभा उखड़ने जैसी दिक्कत 12 घंटे में दूर करना जरूरी है। आयोग अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी नियमों के अनुसार उपभोक्ताओं को यह क्षतिपूर्ति बिल में रिबेट के तौर पर मिलेगी।

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि सबको एक परिवार के साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी लोगों के सहयोग के बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में यह बात कही। इस दौरान पार्टी के सांसद, विधायक और अनेक नेता उपस्थित थे।

उन्होंने "एकजुट भाजपा,कांग्रेस लापता" का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया किउन्हें इस एक जुटता एवं जोश के साथ बदहाल प्रदेश को खुशहाल बनाना हैं। राजे कहा कि वर्ष 2003 में हम भारी बहुमत से विजयी रहे ।

इस दौरान सरकार को आते और जाते देखा और अब पुन: आते हुए देख रही हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमरकस कर तैयार रहने और आगामी चुनाव में कांगे्रस के कुशासन से जनता को मुक्त कराने का आह्वान किया। इससे पूर्व सुबह राजे अपने निवास से भारती भवन गई और वहां उन्होंने संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की। करीब 10.40 पर वे पार्टी मुख्यालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया।

लक्ष्य सामने,संघर्ष की दरकार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाला समय संघर्ष का है। लक्ष्य हमारे सामने हैं,नवंबर में विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा और अगले साल लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सदन में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी,प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी,गुलाब चंद कटारिया,राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव,भवानी सिंह राजावत,किरण माहेश्वरी,कालीचरण सराफ,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

स्वरोजगार से जोड़ने का कठपुतली प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास .....अशोक तंवर

स्वरोजगार से जोड़ने का कठपुतली प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास .....अशोक तंवर

सभापति ने प्रशिक्षनार्थियो के हुनर को परखा

जैसलमेर नगर परिषद् के सभापति अशोक सिंह तंवर ने कहा की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वर्ण शहरी रोजगार योजना के तहत दिया जा रहा कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण अच्छा प्रयास , प्रशिक्षण प्राप्त महिलाए अपना रोजगार घर से ही चलाने में सक्षम हो , तंवर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी योजना के तहत कृष्णा संस्था द्वारा संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल , थे उन्होंने कहा की महिलाओ को ऐसा प्रशिक्षण देना चाहिए जिससे अपना रोजगार घर से चलने में सुविधा हो ,उन्होंने कहा की एक माह के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षनार्थियो ने काफी हुनर सीखा हे .उन्होंने कहा की संस्था का अच्छा प्रयास हें , प्रशिक्षण से महिलाओ को कठपुतली निर्माण में दक्षता हासिल होगी .उन्होंने कहा की कच्ची बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा फायदा चाहिए ,उन्होंने पालनहार ,स्वयं सहायता ,समूह घुमंतू योजना सहित कई योजनाओ की जानकारी प्रशिक्षनार्थियो को दी ..इस अवसर पर आर यु डी पी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा तंवर ने कहा की सामान्यतः संस्थाए सिलाई प्रशिक्षण के नाम ,करते हें मगर संस्था द्वारा नवाचार कर कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण चला कर अनूठा प्रयास किया गया हें ,मन्हीलाए पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण लेकर कठपुतली कला सीख रही हें ,इस प्रशिक्षण के बाद महिलाए आत्मनिर्भर होगी .उन्होंने कहा की सामाजिक योजनाओ का लाभ कच्ची बस्ती की महिलाओ को मिले ऐसा प्रयास होना जरुरी हें .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने अब तक प्रशिक्षनार्थियो को सिखाए कार्य के बारे में जानकारी दी ,वही कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला .इस अवसर पर संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया .सभापति अशोक सिंह तंवर ने कठपुतली निर्माण को बारीकी से .उन्होंने शिविर में निर्मित कठपुतलियो का भी अवलोकन किया .इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे

यह पाकिस्तानी चुटकियों में करता बॉर्डर पार, टीलों में छुपता और...





बाड़मेर क्षेत्र उसके लिए भारत आने का आसान रास्ता है। सीमा पर वह रेत की टीलों में छिपा रहता और फौज का मूवमेंट कम होते ही कई किलोमीटर पैदल चलकर राजस्थान के सड़क मार्ग तक पहुंच जाता। वहां से बसों में सफर करते हुए मंदसौर आ जाता। यहां आकर वह आपराधिक गतिविधियों से जुड़ जाता। बॉर्डर पार करना उसके लिए मानो खेल सा हो गया था। उसे परमिशन मिले अथवा ना मिले वह जब मन हो भारतीय सीमा में होता था। पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की है। रिमांड पूरी होने पर उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी को अधिकतम पांच साल की सजा हो सकती है। सजा पूरी होने पर उसे पुन: पाकिस्तान भेजने की कार्रवाई की जाएगी।


यह कहानी हैं 80 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक यासीन पिता गुलाब खां की। उसे पुलिस ने मदारपुरा क्षेत्र से पकड़ा। 2005 में वह 90 दिनों का वीजा लेकर यहां आया था। समय सीमा समाप्त होने पर उसने पाकिस्तान जाने के लिए कागज भी तैयार कराए थे, लेकिन किसी भी सीमा से अधिकृत तौर पर पाकिस्तान में प्रवेश नहीं किया। सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ताल की, लेकिन यासीन नहीं मिला, उसने आठ साल मंदसौर में निकाल दिए।पुलिस के हत्थे चढऩे पर यासीन की कई कहानियां सामने आई। वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। वह अमृतसर में मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ पकड़ाया था। इसके बाद उसे पाकिस्तान छोड़ दिया गया, लेकिन वह फिर भी भारत आता रहा। भले उसे सरकार परमिशन दे या न दें। परमिशन मिलने के बाद वह लौटने को तैयार नहीं होता।


बिगड़े हालात से एजेंसियों ने खड़े किए हाथ : हाल ही में हेमराज सहित दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन को पाकिस्तान भेजने के लिए हाथ खड़े कर दिए। अनधिकृत तौर पर अधिकारियों ने बताया यासीन के पकडऩे के बाद सभी एजेंसियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने प्रकरण दर्ज करने की बात कही।जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। ऐसे में हर साल 10 से 12 लोग मंदसौर आते हैं। वीजा खत्म होने पर चले जाते हैं। कुछ सालों में ऐसे वाकये हुए हैं, जिनमें वीजा खत्म होने के बाद वे नहीं लौटे। इस पर पुलिस ने पकड़कर उन्हें पाकिस्तान भिजवाया। इनमें यासिन का नाम प्रमुख है तो वलीराम व केवलसिंह सिंधी को 1998 में पाकिस्तान भेजा।उसी साल नीमच के मुजफ्फर अली को भी पाकिस्तान भेजा गया तब नीमच-मंदसौर जिले में ही शामिल था। नीमच की ही एक लड़की रामपुरा के एक बोहरा के साथ पाकिस्तान से यहां आ गई थी, उसे कागजी कार्रवाई कर पाकिस्तान भेजा गया।


जांच में स्पष्ट होगी अन्य चीजें : यासीन आठ साल से यहीं अवैध तरीके से रह रहा था। उसे पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है। तस्करी व मारपीट जैसे मामलों में उसका नाम सामने आया है। इसके दस्तावेज निकलवा रहे हैं। वर्तमान में ऐसे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कोई पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से जिले में रहा हो।- सुनील मेहता, एएसपी, मंदसौर

मोदी की अनदेखी संभव नहीं: ईयू

मोदी की अनदेखी संभव नहीं: ईयू
नई दिल्ली। ठीक एक माह पहले जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर के चाणक्यपुरी आवास में एक सफेद रंग की एंबसेडर पहुंची। इस कार में थे नरेंद्र मोदी जो 15 दिन पहले ही गुजरात के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बने थे।


मोदी ने दो घंटे स्टेनर व अन्य मेहमानों के साथ बिताए। इन मेहमानों में थे यूरोपीय संघ के सभी देशों के राजदूत। लंच में मोदी को गुजरात में हुए 2002 के दंगों पर सख्त सवालों का सामना करना पड़ा। मोदी ने सहजता से सभी सवालों का जवाब दिया। मोदी ने इन राजनयिकों को अपने सुशासन के मॉडल तथा भारत को लेकर अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया।


गुजरात दंगों के 11 साल बाद यह इस तरह की पहली बैठक थी। इससे तीन माह पहले गांधीनगर में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने मोदी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात संकेत था कि यूरोपीय संघ ने मोदी का बॉयकाट खत्म कर दिया है।


एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र के अनुसार - यह अनौपचारिक मुलाकात थी। हम मोदी के साथ संबंध बनाना चाहते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि ब्रिटिश व डैनिश राजनयिकों की तरह यूरोपीय राजदूत मोदी से अहमदाबाद में जाकर नहीं मिले। इसके वितरीत वे हमसे आकर मिले।


एक अन्य राजनियक सूत्र ने कहा,हमने तीन कारणों से मोदी को लंच पर बुलाने का निर्णय किया - वे तीसरी बार चुनाव जीते,वे खरे राजनीतिज्ञ हैं तथा उन्होंने अपनी आकांक्षा जाहिर कर दी है कि वे राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते हैं। अब हम मोदी को और अदेखा नहीं कर सकते।

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज
राणावास/मारवाड़ जंक्शन। सिरियारी थानान्तर्गत गादाणा-चिरपटिया गांव कच्चे मार्ग पर मिले महिला के शव की गुरूवार को शिनाख्त हुई। महिला का नाम लता था और वह देसूरी गांव की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार महिला की कहीं और हत्या कर शव उस मार्ग पर डाला गया था। महिला की चार जनवरी को देसूरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है।

सिरियारी थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मृतका की पहचान लता (36) पत्नी मदनलाल खत्री के रूप में हुई। गुरूवार को महिला के परिजन मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लता पीहर राजनगर से ससुराल देसूरी के लिए निकली थी। दो जनवरी को वह अपने पुत्र को देसूरी बस स्टैण्ड पर उतार पाली के लिए रवाना हुई। उसने पुत्र को शाम तक घर लौट आने का कहा। लेकिन वह नहीं लौटी। इसके बाद महिला के पति ने देसूरी थाने में चार जनवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को महिला के शव की खबर मिलने पर परिजन हरकत में आए और मारवाड़ जंक्शन पहुंच शव की शिनाख्त की।

हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी छगनलाल मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हत्या किसी अन्य जगह की गई और सबूत नष्ट करने की नीयत से शव को गादाणा के पास डाला गया।

दो-तीन दिन पहले हुई मौत
सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई ने बताया कि घटना स्थल पर हत्या करने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऎसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या कर शव गादाणा-चिरपटिया मार्ग पर डाला गया है। विश्नोई ने बताया कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन और अंतिम बार मोबाइल से की गई बात के आधार पर हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

नागौर डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास

डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास
डेगाना। नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के ग्राम जालसू खुर्द में बुधवार रात उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाने एवं केरोसीन से जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास व राजकार्य में बाधा पहंुचाने के आरोप का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार जालसू खुर्द निवासी आरोपी रामस्वरूप जाट उर्फ पप्पू ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में जबरन घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रामस्वरूप का विरोध किया तो उसने पीडिता को केरोसीन की चिमनी से जलाने का प्रयास किया। पीडिता के शोर मचाने पर पड़ोसी रामनिवास मदद के लिए पहुंचा। उसने आरोपी से केरोसीन से भरी चिमनी छीनी। चिमनी फूटने से रामनिवास जख्मी हो गया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहंुच गए। भीड़ को देख आरोपी को पास ही में रहने वाला प्रकाश जाट साथ ले गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

नर्सेज एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष भंवरी चौधरी, रणवीर सिंह, डॉ. संदीप सरावगी, कमला, शिम्भुराम, लता पुष्पम, अंजू, ललिता चौधरी, किरण शर्मा, शैलेन्द्र पालीवाल, भागीरथ डोबर, कविता चौधरी सहित बड़ी संख्या में नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उपाधीक्षक रामावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाही की मांग की। ज्ञापन में 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी भी दी। उपाधीक्षक रामावत ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीसीएमओ को शिकायत
सरपंच प्रतिनिधि भैंरूराम जुजांडिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेगाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीसीएमओ डॉ. मेहराम महिया को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद ग्रामीण व नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी विरोध जताते हुए थाने पहंुचे। वहीं पीडिता ने सीआई जाकिर अख्तर के समक्ष पेश होकर मामले की शिकायत की।

इनका कहना है...
जालसू खुर्द उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला के साथ ग्राम के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
- जाकिर अख्तर,सीआई डेगाना थाना

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप
बाड़मेर। एक महिला के सहयोग से दो जनों ने मिलकर एक नाबालिग के अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक युवक नाबालिग से जबरन विवाह करने पर उतारू है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज किया।

सिवाना निवासी एक व्यक्ति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना के समक्ष परिवाद पेश कर बताया कि करीब बीस दिन पहले उसकी रिश्तेदार महिला व उसकी पुत्री को पकूदेवी उर्फ पाकड़ीदेवी पत्नी बलदेवपुरी अपने साथ झाडोली जिला सिरोही ले गई।

उसने आरोप लगाया कि वहां पर पाकड़ीदेवी व उसके भानजे देवपुरी पुत्र हीरापुरी निवासी ऎराणा जिला सिरोही ने मिलकर उसकी रिश्तेदार व नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और देवपुरी के साथ उनके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद आपत्तिजनक फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर देवपुरी के साथ नाबालिग का विवाह करने का दवाब बनाया गया। शादी से इनकार करने पर 28 जनवरी की रात देवपुरी व उसके साथी नाबालिग का अपहरण करने की नीयत से उसके घर में घुसे, लेकिन जाग होने पर भाग गए।

पुुलिस पहुंची मौके पर
पीडित परिवार ने परिवाद में बताया कि मामले की सूचना सिवाना पुलिस थाने में दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देवपुरी व उसके साथियों द्वारा मौके पर छोड़ी गई गाड़ी बरामद की और उसे थाने ले गए। साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पीडित पक्ष ने आरोप लगाया कि बाद में पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला दर्ज किया है
न्यायालय से परिवाद मिल गया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सुमेरसिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना, सिवाना

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

राष्ट्रपति महोदय की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा 22 फरवरी को




जैसलमेर । माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 22 फरवरी, शुक्रवार को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में उनके सभाकक्ष में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें एयरफोर्स, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माननीय राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा के संबंध में एयरफोर्स द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं साथ ही यात्रा के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा क्या क्या व्यवस्थाएं की जायेगी उसके बारे में भी विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर त्यागी ने बैठक में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं को निर्बाध बनाए रखने के लिए क्या क्या कार्य किये जायेगे उसके बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व उनको सौपे गए है उन्हें 15 फरवरी तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर ले एवं कार्यो को इस प्रकार इंजाम दे की यात्रा के संबंध में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही रहे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की वे चांधन मु य सडक से रेल्वे क्रांसिग तक सडक की मर मत शीघ्र ही करा दे। इसके साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे इस सडक के चारों तरफ पूर्ण साफ सफाई करवा दे एवं जहां भी बबूल हो उसकी भी कटाई करा दे। उन्होंन अधीक्षण अभियन्ता जलदाय एवं विद्युत को भी निर्देश दिए कि वे इस प्रस्तावित यात्रा को- ध्यान में रखते हुए विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखे विशेष रूप से 19 से 22 फरवरी तक भोजका एवं लाठी पेयजल स्कीम पर पानी की आपूर्ति सुचारू हो इसके लिए पु ता इंजाम कर ले। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर शहर को साफ सुथरा बना दे एवं एफरफोर्स गेट से मु य सडक की पूरी मर त करवाकर उसे अच्छी सडक का रूप प्रदान कर दे, इस कार्य को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने फायर बिग्रेड की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिक्ष अधीक्षक को निर्देश दिए की वे राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पु ता इंजाम करे एवं इसके लिए पुलिस के जाप्ते की व्यवस्था की तैयारी अभी से प्रार भ कर दे। उन्होंने वीआईपी यात्रा से संबंधित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एयरफोर्स अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं े बारे में विस्तार से कार्य योजना तैयार कर ले। जिला कलक्टर ने आरसीएचओ को निर्देश दिए कि वे यात्रा के लिए मेडिकल टीम पू ता व्यवस्था कर दे। अतिरिक्त मु य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने भी माननीय राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए क्या- क्या व्यवस्थाए की जानी है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। एयरफोर्स के अधिकारियों ने भी व्यवस्था से संबंधित विविध पहलूओं पर प्रकाश डाला एवं जिला व पुलिस प्रशासन से क्या सहयोग चाहिए उसके बारे में भी अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, पुलिस उपअधीक्षक सायर सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च से 5 मार्च को



थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च से 5  मार्च को

उत्कृश्ट एवं रोचक कार्यक्रम शामिल  


बाडमेर, 7 फरवरी। जिले की कला, संस्कृति एवं हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास को बावा देने के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव का आयोजन 3 मार्च को महाबार में किया जाएगा।

बुधवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में उत्कृश्ट एवं रोचक कार्यक्रमों को भामिल करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि थार महोत्सव में अधिकाधिक दोी विदोी पर्यटकों को आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए। इस संबंध में उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त छाया, पानी एव भोजन आदि की व्यवस्था के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समुचित बैठक की व्यवस्था सुनिचत करने को कहा।

उन्होने बताया कि थार महोत्सव का भाुभारम्भ 3 मार्च को प्रातः 9 बजे महाबार में किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न हस्तिल्प वस्तुओं की स्टॉल व ग्रामीण हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। उन्होने इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को आवयक व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि इस दौरान विभिन्न रोचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान ऊंठ दौड व घुड दौड प्रतियोगिताओं के अलावा सायं 7 से 10 बजे तक महाबार के रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक संध्या एवं आतिबाजी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी जितेन्द्र ओझा, पर्यटन अधिकारी जैसलमेर चिम्माराम प्रजापत, जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोाी, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड, पर्यटन व्यवसायी पुरूशोतम खत्री सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

पति के सामने थाने में गैंगरेप !

पति के सामने थाने में गैंगरेप !
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस थाने के थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों पर एक दलित महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप पीडिता के पति ने लगाया है। आरोपों के अनुसार सोनबरसा थाने में यह घटना है तो दो फरवरी है,लेकिन थानाधिकारी और स्थानीय गुंडों के दबाव में पीडित दंपति अभी तक चुप्पी साधे रहा।

सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरा गांव के इस दलित युवक ने घटना के तीन दिन बाद जेल प्रशासन के माध्यम से सीजेएम की अदालत में एक आवेदन भेजकर पुलिसवालों की इस हरकत की जानकारी दी है।


पति ने आवेदन में पत्र में आरोप लगाया है कि बीती दो फरवरी की शाम थानाध्यक्ष विनय भूषण राय उसके घर आए और उसकी पत्नी को जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे। पति के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और अपने साथ ले गए। थाने में ले जाकर दोनों को हवालात में बंद कर दिया।


रात में करीब एक बजे थानाध्यक्ष,चौकीदार अरविंद लाल श्रीवास्तव और दूसरे पुलिसकर्मी हवालात में आए और उसकी पत्नी को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले गये। बाहर उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती की जाने लगी। राजेश और उसके चिल्लाने पर अन्य पुलिसकर्मी दोनों को पीटने लगे। इसके बाद पीडिता को पुलिसवाले दूसरे कमरे में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती की। पति का कहना है कि सुबह उसकी पत्नी रोती हुई उसके पास आई और कहा,अब वह मर जाएगी।

वसुंधरा का जबरदस्त स्वागत

वसुंधरा का जबरदस्त स्वागत
जयपुर/भिवाड़ी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वसुंधरा राजे का गुरूवार सुबह जबरदस्त स्वागत किया गया। वसुंधरा के सुबह साढ़े दस बजे शाहजहांपुर बॉर्डर पर भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया,अरूण चतुर्वेदी एवं विधायकों ने जबरदस्त स्वागत किया। इससे पहले वे सवा नौ बजे भिवाड़ी से रवाना हुई। भिवाड़ी सामुदायिक केंद्र में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री दिंगबर सिंह,पूर्व एमएलए जगत सिंह सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।


इसके बाद राजे का काफिला कापडिवास में रूका जहां सुभाष्ा महरिया और कालीचरण सर्राफ ने कार्यकर्ताओं के साथ उनकी अगवानी की। 10:27 बजे पर शाहजहांपुर में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों व विधायकों ने राजे का स्वागत किया। उन्होंने समर्थकों को संबोधित भी किया।


फिर आएगा जनता का राज

शाहजहांपुर में वसुंधरा राजे ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,आपका ऎसा ही प्यार मिला तो एक बार फिर जनता का राज आएगा। पहले भी जनता का राज था। यह तो शुरूआत है,हम सब मिलकर प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाएंगे। आपका लाड़ हमें यूं ही मिलता रहे। हम ये दिखाएंगे और प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे।


जयपुर सजकर तैयार

वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए जयपुर को भाजपाइयों ने बैनर,झंडे और होर्डिँग्स से पाट दिया है। आमेर से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय और राजे के आवास तक के रास्ते में झंडे और बधाई संदेश देते हुए होर्डिग्स लगाए गए हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारी भी देर रात से स्वागत की तैयारी में जुटे रहे।

पहले स्वागत की होड़

शहर भाजपा की वर्तमान कार्यकारिणी व पूर्व कार्यकारिणी में पहले स्वागत की होड़ देखने को मिल रही है। शैलेंद्र भार्गव रामगढ़ मोड पर स्वागत करेंगे तो पूर्व शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने राजे के स्वागत की तैयारी जलमहल के सामने की है। वहीं जयपुर शहर व हवामहल मंडल के पदाधिकारी रामगढ़ मोड़ पर स्वागत करेगें। युवा मोर्चा उससे भी पहले कू कस में राजे के स्वागत के लिए पहुंच गए हैं।


युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जीतेंद्र मीणा, महेंद्र सिंह शेखावत देर रात से स्वागत की तैयारी में कूकस में जमे हुए हैं। आमेर में पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता देर रात से जमे हुए हैं। सभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों को स्वागत के लिए स्थान तय करके बताया गया है।

जयपुर में यह रहेगा मार्ग

राजे का काफिला आमेर से रामगढ़ मोड़-जोरावर सिंह गेट-सुभाष चौक-बड़ी चौपड़-छोटी चौपड़-अजमेरी गेट- पांचबत्ती चौराहे से गोरमेंट हॉस्टल चौराहा-चौमू हाउस सर्किल-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय -सहकार सर्किल होते हुए राजे के आवास सिविल लाइन तक।


यह होगी यातायात व्यवस्था

यातायात पुलिस उपायुक्त लता मनोज कुमार के मुताबिक राजे की रैली के रामगढ़ मोड़ से सहकार सर्किल पहुंचने के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो। शहर में भारी वाहन रिक्शा,ठेले,माल वाहक वाहन का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके अलावा जहां-जहां से वसुंधरा राजे का काफिला गुजरेगा वहां-वहां उस समय के लिए ट्रैफिक बंद किया जाएगा।


रूक-रूक कर हाईवे जाम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने बहरोड़ से नीमराणा तक जगह-जगह स्वागत द्वार मंच बना रखे हैं। जहां पर वसुंधरा का स्वागत किया गया। इसके चलते बहरोड़ से ही यातायात जाम की स्थिति बनी रही।

9 साल की लड़की बनी मां,बॉयफ्रैंड लापता

9 साल की लड़की बनी मां,बॉयफ्रैंड लापता
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी प्रांत जलिस्को में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहंा की एक नौ वर्षीय स्कूली छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

सूत्रों के मुताबिक जलिस्को के गुयादालाजारा शहर के एक अस्पताल में एक सप्ताह पहले इस बच्ची ने यह नवजात को जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ हैं। लडकी के माता पिता इस घटना से हतप्रभ हैं।

बॉयफ्रैंड लापता,पुलिस में शिकायत

लडकी के माता पिता ने अपनी बेटी के गर्भवती होने की सूचना पुलिस को दी थी और बताया था कि जब से उनकी बेटी ने बच्ची को जन्म दिया तब से उस इलाके में रहने वाला लड़की का दोस्त नजर नहींं आ रहा है।

हो सकती है गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक अगर यह साबित हो जाता कि वह लड़की के बच्ची का पिता है तो उसे बच्चो के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लड़की ने अपने परिजनों को बताया है कि वह लड़का उसका बॉयफ्रेंड है।

राज्य पुलिस बेड़े में शीघ्र दस हजार कांस्टेबल की भर्ती

  
जोधपुर। राज्य पुलिस बेड़े में शीघ्र ही दस हजार और कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। साथ ही बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री व कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तथा पेट्रोलियम मंत्री से लगातार सम्पर्क किए जा रहे हैं। इसमें 30 से 35 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा। तेल कम्पनी का मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र संभागीय मुख्यालय जोधपुर में 45 करोड़ की लागत से बनेगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के अस्थाई अकादमिक भवन का शिलान्यास व अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह में की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलावा मार्च-अप्रेल तक दस हजार और कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए डीजीपी हरीशचन्द्र मीना से बातचीत कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में आठ विश्वविद्यालय शुरू किए हैं। सभी का काम चल रहा है। धौलपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर आदिवासियों के लिए विवि तथा जयपुर में पत्रकारिता विवि का कार्य चल रहा है। चित्तौड़ की तर्ज पर झुंझुनूं में भी सैनिक स्कूल बनाया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद भी मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ ..महेश्वरी

आयुक्त ने किया कठपुतली प्रशिक्षण शिविर का किया अवलोकन

प्रशिक्षण के बाद भी मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ ..महेश्वरी

जैसलमेर नगर परिषद् जैसलमेर के आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी ने श्री कृष्णा संस्था द्वारा नगर परिषद् से वित्पोषित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत गफूर भटठा पर संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया .इस अवसर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षनार्थी पूरी लगन के अपना कार्य सीखे ताकि इसका लाभ मिल ,सके उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के दौरान महिलाए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर बचत की आदत डाले .इसके सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा उन्होंने कहा की बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ ले ,चाहिए उन्होंने कहा की पालनहार योजना के तहत भी महिलाए आवदन कर सकती हें जिससे उनके बच्चो के पालन पोषण के साथ उन्हें का भी पुर्रा अवसर मिल सके ,उन्होंने महिलाओ को कहा की वे अपनी समस्याओ के बारे में निःसंकोच हो कर ,बताये समस्याओ का तत्परता से समाधान किया जायेगा उन्होंने कहा की इस योजना का उदेश्य महिलाओ को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध करना हें , .इस अवसर पर आयुक्त ने प्रशिक्षनार्थियो द्वारा बने जा रही कठपुतलियो को गौर से ,देखा उन्होंने कठपुतली के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को जांचा परखा .आयुक्त ने संस्था के इस अनूठे प्रयास की सराहना की .इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने कहा की कठपुतली निर्माण सिखाने के पश्चात् महिलाए अपने घर पर ही रोजगार खोल सकती हें ,पर्यटन से जुड़े इस व्यवसाय में असीम , हें उन्होंने कहा की प्रशिक्षित महिलाओ को नगर परिषद् की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत लोन भी दिलाया जाएगा ताकि महिलाए अपना व्यवसाय आरम्भ कर सके .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने भी अब तक गए प्रशिक्षण की जानकारी दी .समारोह में संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,सिकंदर शैख़ भी मौजूद थे .