जोधपुर। राज्य पुलिस बेड़े में शीघ्र ही दस हजार और कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। साथ ही बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री व कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तथा पेट्रोलियम मंत्री से लगातार सम्पर्क किए जा रहे हैं। इसमें 30 से 35 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा। तेल कम्पनी का मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र संभागीय मुख्यालय जोधपुर में 45 करोड़ की लागत से बनेगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के अस्थाई अकादमिक भवन का शिलान्यास व अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह में की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलावा मार्च-अप्रेल तक दस हजार और कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए डीजीपी हरीशचन्द्र मीना से बातचीत कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में आठ विश्वविद्यालय शुरू किए हैं। सभी का काम चल रहा है। धौलपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर आदिवासियों के लिए विवि तथा जयपुर में पत्रकारिता विवि का कार्य चल रहा है। चित्तौड़ की तर्ज पर झुंझुनूं में भी सैनिक स्कूल बनाया जाएगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के अस्थाई अकादमिक भवन का शिलान्यास व अनावरण करने के बाद आयोजित समारोह में की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलावा मार्च-अप्रेल तक दस हजार और कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए डीजीपी हरीशचन्द्र मीना से बातचीत कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में आठ विश्वविद्यालय शुरू किए हैं। सभी का काम चल रहा है। धौलपुर, अलवर, सीकर, उदयपुर आदिवासियों के लिए विवि तथा जयपुर में पत्रकारिता विवि का कार्य चल रहा है। चित्तौड़ की तर्ज पर झुंझुनूं में भी सैनिक स्कूल बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें