क्राउन पहनना है तो पहले "संबंध" बनाओ
भोपाल। सेव गर्ल चाइल्ड के नाम पर हो रहे फैशन शो में लड़कियों के ही शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। 10 फरवरी को होटल के परिसर में होने वाली मिस एंड मिसेज सिने इंडिया शो में विनर बनाने के नाम पर महिला प्रतिभागियों सेशारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया। आयोजकों ने एक प्रतिभागी को तो प्रलोभन दिया कि उनके और स्पांसर के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर उसे शो का विजेता घोषित किया जाएगा। इस तरह की पेशकश सामने आने के बाद कुछ प्रतिभागियों ने शो से किनारा कर लिया है।
15 हजार की पेशकश
इवेंट कम्पनी बिजनेस मीडिया के बैनर तले आयोजित शो में शामिल होने के लिए रिहर्सल करने तक की प्रक्रिया पूरी करने वाली कुछ प्रतिभागियों ने पत्रिका को पूरे आयोजन की सच्चाई बताई। कोहेफिजा में रहने वाली रेहाना (परिवर्तित नाम) 21 साल ने बताया कि मुझे शो के ऑडिशन के लिए होटल में बुलाया गया। मैं वहां गई तो वहां एक चाइनीज (विदेशी) व्यक्ति के सामने पेश किया गया, जिसने मुझे 15 हजार रूपए देने की पेशकश की। मैं घबरा कर अपने घर चली गई। मैंने पहले अपने घर वालों को भी यह नहीं बताया।
इस बीच फिर शो के आयोजक महेश देशपांडे ने फोन कर बुलाया मुझे शो की विनर बनाने के लिए फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा। उन्होंने शो के स्पांसर से मिलाने का वायदा किया। इसके बाद ही मैंने शो से बाहर होने का फैसला कर लिया। रेहाना ने बताया कि उसके अलावा कुछ अन्य लड़कियों से इस तरीके की बात हुई है। मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत छोटी हूं तो वे हंसने लगे। इसके बाद मैंने फैसला किया कि पूरे मामले को सामने लाऊंगी ताकि ऎसे लोगों के चक्कर में कोई दूसरी लड़की न फंसे।
औरों ने भी छोड़ा शो
ऎसी ही स्थिति होशंगाबाद रोड निवासी विद्या (परिवर्तित नाम) के साथ भी बनी। उसने बताया कि शो के आयोजक के व्यवहार और बदतमीजी के चलते छोड़ा है। इस मामले पर कुछ भी अधिक नहीं बता सकती, क्योंकि मेरा भविष्य इससे प्रभावित होगा।
देशपांडे बोले, छाप दो खबर
आपके शो में कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है?
तुम्हारे पास खबर है तो दिखा दो, छाप दो, हमारा तो नाम होगा अच्छा करें या बुरा
शो के स्पांसर्स को लड़कियां भेजने की बात समाने आई है ?
आप को जो करना है कर लें, हम हर
लड़की को पैसा दे रहे हैं
-शो के विनर बनाने के नाम पर आपने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही है। इसकी वीडियो रिकार्डिग हमारे पास है?
मैं गधे को घोड़ा नहीं बना सकता है और घोड़े को गधा नहीं। जो जैसा है, उसको वैसा काम मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें