शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा

सबको साथ लेकर चलेंगी वसुंधरा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि सबको एक परिवार के साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी लोगों के सहयोग के बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में यह बात कही। इस दौरान पार्टी के सांसद, विधायक और अनेक नेता उपस्थित थे।

उन्होंने "एकजुट भाजपा,कांग्रेस लापता" का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया किउन्हें इस एक जुटता एवं जोश के साथ बदहाल प्रदेश को खुशहाल बनाना हैं। राजे कहा कि वर्ष 2003 में हम भारी बहुमत से विजयी रहे ।

इस दौरान सरकार को आते और जाते देखा और अब पुन: आते हुए देख रही हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमरकस कर तैयार रहने और आगामी चुनाव में कांगे्रस के कुशासन से जनता को मुक्त कराने का आह्वान किया। इससे पूर्व सुबह राजे अपने निवास से भारती भवन गई और वहां उन्होंने संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की। करीब 10.40 पर वे पार्टी मुख्यालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया।

लक्ष्य सामने,संघर्ष की दरकार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाला समय संघर्ष का है। लक्ष्य हमारे सामने हैं,नवंबर में विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा और अगले साल लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सदन में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी,प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी,गुलाब चंद कटारिया,राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव,भवानी सिंह राजावत,किरण माहेश्वरी,कालीचरण सराफ,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें