शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

नागौर डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास

डिस्पेंसरी में दुष्कर्म का प्रयास
डेगाना। नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के ग्राम जालसू खुर्द में बुधवार रात उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाने एवं केरोसीन से जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास व राजकार्य में बाधा पहंुचाने के आरोप का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार जालसू खुर्द निवासी आरोपी रामस्वरूप जाट उर्फ पप्पू ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में जबरन घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रामस्वरूप का विरोध किया तो उसने पीडिता को केरोसीन की चिमनी से जलाने का प्रयास किया। पीडिता के शोर मचाने पर पड़ोसी रामनिवास मदद के लिए पहुंचा। उसने आरोपी से केरोसीन से भरी चिमनी छीनी। चिमनी फूटने से रामनिवास जख्मी हो गया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहंुच गए। भीड़ को देख आरोपी को पास ही में रहने वाला प्रकाश जाट साथ ले गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

नर्सेज एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मामले को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष भंवरी चौधरी, रणवीर सिंह, डॉ. संदीप सरावगी, कमला, शिम्भुराम, लता पुष्पम, अंजू, ललिता चौधरी, किरण शर्मा, शैलेन्द्र पालीवाल, भागीरथ डोबर, कविता चौधरी सहित बड़ी संख्या में नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उपाधीक्षक रामावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाही की मांग की। ज्ञापन में 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी भी दी। उपाधीक्षक रामावत ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीसीएमओ को शिकायत
सरपंच प्रतिनिधि भैंरूराम जुजांडिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेगाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर बीसीएमओ डॉ. मेहराम महिया को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद ग्रामीण व नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी विरोध जताते हुए थाने पहंुचे। वहीं पीडिता ने सीआई जाकिर अख्तर के समक्ष पेश होकर मामले की शिकायत की।

इनका कहना है...
जालसू खुर्द उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला के साथ ग्राम के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
- जाकिर अख्तर,सीआई डेगाना थाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें