शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

गर्लफ्रैंड पर रूपए उड़ाए,कर्ज बढ़ा,लगाई फांसी

गर्लफ्रैंड पर रूपए उड़ाए,कर्ज बढ़ा,लगाई फांसी
इंदौर। इंदौर का एक इंजिनीयरिंग स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रैंड पर रूपए लुटाते-लुटाते कर्ज में डूब गया और तंग आकर शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अभितेष नगर का है।

पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश प्रजापत(20)बीई प्रथम वर्ष का छात्र था। वह मूलत: बडवानी का रहने वाला था और अपने अन्य चार साथियों के साथ यहां रहता था। जब शुक्रवार को उसने फांसी लगाई तब वह अपने कमरे में अकेला था और उसके साथी कोचिंग गए हुए थे। जब वह लौटे तो कमरा अंदर से बंद था और जब दरवाजा तोड़ा गया तो ओमप्रकाश फांसी के फंदे पर लटककर दम तोड़ चुका था। हालांकि वजन अधिक होने से रस्सी टूट चुकी थी और वह जमीन पर पड़ा हुआ है। छात्र के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ फोरेसिंसटीम के डॉ.सुधीर शर्मा भी मौंके पर पहुंचे। जिसे उन्होने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखी दास्तां

फांसी लगाने से पहले उसने दो पेज का सुसाइट नोट भी लिखा उसमें लिखा है कि "मैं जिस लडकी से प्रेम करता था वह अब किसी और से प्रेम करने लगी है। मेरे मनाने के बाद भी वह नहीं मानी। मैंने उसके लिए करीब 25 हजार रूपए से अधिक का कर्ज कर चुका हूं।"

पिता का सपना टूटा

ओमप्रकाश के पिता भागवत प्रजापत सब्जी बेचकर अपने बेटे को इंजिनीयर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते थे। पिता ने कहा कि मेरा तो सपना ही टूट गया यह कहते हुए वे बार-बार बेहोश हो रहे है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें