रविवार, 10 फ़रवरी 2013

शीलगांव के विशना को ढूंढ रहे 40 पुलिसकर्मी

शीलगांव के विशना को ढूंढ रहे 40 पुलिसकर्मी
जोधपुर/मथानिया। ढाई वर्षीय बालक के लापता होने पर हाईकोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद चेती पुलिस ने शनिवार को पूरी ताकत झोंकते हुए मथानिया व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी ली। पुलिस के साथ वन विभाग व ग्रामीण भी थे, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।

नागौर जिले में भावण्डा थानान्तर्गत सील गांव निवासी ढाई वर्षीय बालक विशनाराम नट गत वर्ष पन्द्रह दिसम्बर को मथानिया के बाड़ी गांव स्थित कृषि फार्म से लापता हो गया था। परिजनों ने 18 दिसम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। परिजनों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पांच दिन में बालक को ढूंढने अथवा 11 फरवरी को पुलिस कमिश्Aर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद एडीसीपी गजानन्द वर्मा के नेतृत्व में चालीस पुलिसकर्मियों का दल शनिवार सुबह बालक की तलाश में लगाया गया। महिला एएसआई विनोद बाला बोहरा के नेतृत्व में पुलिस व लापता की बालक की मौसी ने बाल सुधार गृह, किशोर गृह आदि स्थान खंगाले। उधर, पुलिस का एक दल हरियाणा भी भेजा गया है। पुलिस दल ने बाड़ी गांव के चारों तरफ स्थित पहाड़ी क्षेत्र, गुफाएं, नदी-नाले, सूने व खण्डहर स्थल व आस-पास के गांवों में तलाशी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें