इलाहाबाद: इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इससे पहले, सेक्टर 12 में भगदड़ मचने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी।
इलाहाबाद के प्लेटफार्म नंबर छह पर देर शाम मची इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं। ध्यान रहे मौनी अमावस्या के चलते भारी भीड़ शहर में उमड़ी है। राहत का काम जारी है।
चश्मदीदों का दावा है है पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद मची भगदड़ के बाद यह हादसा हुआ।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है और रेल मंत्रालय को सभी संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय राज ने बताया कि सेक्टर 12 में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस दौरान दो व्यक्तियों की कुचले जाने से मौत हो गई। इनमें एक महिला वाराणसी की है, जबकि एक अधेड़ पुरुष पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए यहां आए थे।
हालांकि कुंभ मेला कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगदड़ में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।
अभय राज ने बताया कि भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। उन्होंने बताया कि शाम को मौनी अमावस्या के स्नान के बाद घाटों से लौट रही भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें