आयुक्त ने किया कठपुतली प्रशिक्षण शिविर का किया अवलोकन
प्रशिक्षण के बाद भी मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ ..महेश्वरी
जैसलमेर नगर परिषद् जैसलमेर के आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी ने श्री कृष्णा संस्था द्वारा नगर परिषद् से वित्पोषित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत गफूर भटठा पर संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया .इस अवसर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षनार्थी पूरी लगन के अपना कार्य सीखे ताकि इसका लाभ मिल ,सके उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के दौरान महिलाए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर बचत की आदत डाले .इसके सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा उन्होंने कहा की बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ ले ,चाहिए उन्होंने कहा की पालनहार योजना के तहत भी महिलाए आवदन कर सकती हें जिससे उनके बच्चो के पालन पोषण के साथ उन्हें का भी पुर्रा अवसर मिल सके ,उन्होंने महिलाओ को कहा की वे अपनी समस्याओ के बारे में निःसंकोच हो कर ,बताये समस्याओ का तत्परता से समाधान किया जायेगा उन्होंने कहा की इस योजना का उदेश्य महिलाओ को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध करना हें , .इस अवसर पर आयुक्त ने प्रशिक्षनार्थियो द्वारा बने जा रही कठपुतलियो को गौर से ,देखा उन्होंने कठपुतली के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को जांचा परखा .आयुक्त ने संस्था के इस अनूठे प्रयास की सराहना की .इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने कहा की कठपुतली निर्माण सिखाने के पश्चात् महिलाए अपने घर पर ही रोजगार खोल सकती हें ,पर्यटन से जुड़े इस व्यवसाय में असीम , हें उन्होंने कहा की प्रशिक्षित महिलाओ को नगर परिषद् की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत लोन भी दिलाया जाएगा ताकि महिलाए अपना व्यवसाय आरम्भ कर सके .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने भी अब तक गए प्रशिक्षण की जानकारी दी .समारोह में संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,सिकंदर शैख़ भी मौजूद थे .
प्रशिक्षण के बाद भी मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ ..महेश्वरी
जैसलमेर नगर परिषद् जैसलमेर के आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी ने श्री कृष्णा संस्था द्वारा नगर परिषद् से वित्पोषित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत गफूर भटठा पर संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया .इस अवसर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षनार्थी पूरी लगन के अपना कार्य सीखे ताकि इसका लाभ मिल ,सके उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के दौरान महिलाए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर बचत की आदत डाले .इसके सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा उन्होंने कहा की बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ ले ,चाहिए उन्होंने कहा की पालनहार योजना के तहत भी महिलाए आवदन कर सकती हें जिससे उनके बच्चो के पालन पोषण के साथ उन्हें का भी पुर्रा अवसर मिल सके ,उन्होंने महिलाओ को कहा की वे अपनी समस्याओ के बारे में निःसंकोच हो कर ,बताये समस्याओ का तत्परता से समाधान किया जायेगा उन्होंने कहा की इस योजना का उदेश्य महिलाओ को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध करना हें , .इस अवसर पर आयुक्त ने प्रशिक्षनार्थियो द्वारा बने जा रही कठपुतलियो को गौर से ,देखा उन्होंने कठपुतली के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को जांचा परखा .आयुक्त ने संस्था के इस अनूठे प्रयास की सराहना की .इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने कहा की कठपुतली निर्माण सिखाने के पश्चात् महिलाए अपने घर पर ही रोजगार खोल सकती हें ,पर्यटन से जुड़े इस व्यवसाय में असीम , हें उन्होंने कहा की प्रशिक्षित महिलाओ को नगर परिषद् की स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत लोन भी दिलाया जाएगा ताकि महिलाए अपना व्यवसाय आरम्भ कर सके .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने भी अब तक गए प्रशिक्षण की जानकारी दी .समारोह में संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,सिकंदर शैख़ भी मौजूद थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें