परिवर्तन यात्रा पर निकलेंगी राजे
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा इस बार करीब 15 हजार किलोमीटर की हो सकती है। यात्रा में प्रत्येक विधानसभा कवर करने का रोडमैप बनाने के लिए बैठकों का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को बैठक राजे के सरकारी आवास की बजाय भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठकों का जिम्मा भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत को सौंपा गया है।
हालांकि, लखावत अभी परिवर्तन यात्रा से इनकार कर रहे हैं। रविवार को भरतपुर और बीकानेर संभाग की बैठकें हुई। जिसमें लखावत के अलावा गुलाब चंद कटारिया और राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे। लखावत ने दोनों बैठकों में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जहां प्रवास की मांग है, उन स्थानों का नाम तय करें और फिर वहां की स्थानीय समस्याओं की सूची भेजें। इसके लिए विधानसभा, जिलास्तर पर 17 फरवरी तक बैठकें करें। जिनमें प्रदेशस्तीय नेता भी जाएंगे। सोमवार को उदयपुर और कोटा संभाग की बैठकें हो सकती हैं। इसके बाद जयपुर संभाग की बैठक होनी है।
यह हो सकता है यात्रा का स्वरूप
परिवर्तन यात्रा अप्रेल में शुरू करने पर विचार हो रहा है। यात्रा पिछली बार के मुकाबले 4000 किमी ज्यादा हो सकती है। राजे प्रतिदिन 110 से 135 किमी यात्रा करेगी। हर सम्भाग की यात्रा में 4-5 दिन का अंतर होगा। यात्रा की शुरूआत राजसमन्द के चारभुजा मन्दिर, अजमेर या श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा स्थित हिंदुमलकोट से हो सकती है। वहीं पहली बैठक राजे के सरकारी आवास पर और इसके बाद सभी बैठकें प्रदेश कार्यालय में करना भी चर्चा का विषय रहा। माना जा रहा है इसके जरिए राजे सभी को साथ लेकर चलने का संदेश देना चाहती हैं।
नहीं आए भाटी
रविवार को बैठकों में जिलाध्यक्ष, सांसद और विधायकों को बुलाया गया था। बीकानेर संभाग की बैठक में विधायक देवी सिंह भाटी, सिद्धी कुमारी, राजकुमार रिणवा नहीं आए, लेकिन देवी सिंह भाटी का न आना चर्चा में रहा।
अभी तो चर्चा है...
प्रदेशाध्यक्ष के प्रवास की काफी मांग थी। इसलिए यह तय किया कि प्रदेश स्तर से उनका कार्यक्रम तय हो। अभी परिवर्तन यात्रा की बात कहां से आ गई? अभी तो चर्चा हो रही है। ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें