शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज

महिला की हुई थी हत्या,नहीं खुला राज
राणावास/मारवाड़ जंक्शन। सिरियारी थानान्तर्गत गादाणा-चिरपटिया गांव कच्चे मार्ग पर मिले महिला के शव की गुरूवार को शिनाख्त हुई। महिला का नाम लता था और वह देसूरी गांव की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार महिला की कहीं और हत्या कर शव उस मार्ग पर डाला गया था। महिला की चार जनवरी को देसूरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है।

सिरियारी थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मृतका की पहचान लता (36) पत्नी मदनलाल खत्री के रूप में हुई। गुरूवार को महिला के परिजन मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लता पीहर राजनगर से ससुराल देसूरी के लिए निकली थी। दो जनवरी को वह अपने पुत्र को देसूरी बस स्टैण्ड पर उतार पाली के लिए रवाना हुई। उसने पुत्र को शाम तक घर लौट आने का कहा। लेकिन वह नहीं लौटी। इसके बाद महिला के पति ने देसूरी थाने में चार जनवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को महिला के शव की खबर मिलने पर परिजन हरकत में आए और मारवाड़ जंक्शन पहुंच शव की शिनाख्त की।

हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी छगनलाल मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हत्या किसी अन्य जगह की गई और सबूत नष्ट करने की नीयत से शव को गादाणा के पास डाला गया।

दो-तीन दिन पहले हुई मौत
सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई ने बताया कि घटना स्थल पर हत्या करने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऎसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या कर शव गादाणा-चिरपटिया मार्ग पर डाला गया है। विश्नोई ने बताया कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन और अंतिम बार मोबाइल से की गई बात के आधार पर हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें