स्वरोजगार से जोड़ने का कठपुतली प्रशिक्षण सराहनीय प्रयास .....अशोक तंवर
सभापति ने प्रशिक्षनार्थियो के हुनर को परखा
जैसलमेर नगर परिषद् के सभापति अशोक सिंह तंवर ने कहा की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वर्ण शहरी रोजगार योजना के तहत दिया जा रहा कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण अच्छा प्रयास , प्रशिक्षण प्राप्त महिलाए अपना रोजगार घर से ही चलाने में सक्षम हो , तंवर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी योजना के तहत कृष्णा संस्था द्वारा संचालित त्रेमासिक कठपुतली निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल , थे उन्होंने कहा की महिलाओ को ऐसा प्रशिक्षण देना चाहिए जिससे अपना रोजगार घर से चलने में सुविधा हो ,उन्होंने कहा की एक माह के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षनार्थियो ने काफी हुनर सीखा हे .उन्होंने कहा की संस्था का अच्छा प्रयास हें , प्रशिक्षण से महिलाओ को कठपुतली निर्माण में दक्षता हासिल होगी .उन्होंने कहा की कच्ची बस्ती की महिलाओ को सरकारी योजनाओ का पूरा फायदा चाहिए ,उन्होंने पालनहार ,स्वयं सहायता ,समूह घुमंतू योजना सहित कई योजनाओ की जानकारी प्रशिक्षनार्थियो को दी ..इस अवसर पर आर यु डी पी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा तंवर ने कहा की सामान्यतः संस्थाए सिलाई प्रशिक्षण के नाम ,करते हें मगर संस्था द्वारा नवाचार कर कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण चला कर अनूठा प्रयास किया गया हें ,मन्हीलाए पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण लेकर कठपुतली कला सीख रही हें ,इस प्रशिक्षण के बाद महिलाए आत्मनिर्भर होगी .उन्होंने कहा की सामाजिक योजनाओ का लाभ कच्ची बस्ती की महिलाओ को मिले ऐसा प्रयास होना जरुरी हें .इस अवसर पर प्रशिक्षक भंवरी देवी ने अब तक प्रशिक्षनार्थियो को सिखाए कार्य के बारे में जानकारी दी ,वही कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला .इस अवसर पर संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया .सभापति अशोक सिंह तंवर ने कठपुतली निर्माण को बारीकी से .उन्होंने शिविर में निर्मित कठपुतलियो का भी अवलोकन किया .इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें