शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप

फोटो से नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप
बाड़मेर। एक महिला के सहयोग से दो जनों ने मिलकर एक नाबालिग के अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक युवक नाबालिग से जबरन विवाह करने पर उतारू है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज किया।

सिवाना निवासी एक व्यक्ति ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना के समक्ष परिवाद पेश कर बताया कि करीब बीस दिन पहले उसकी रिश्तेदार महिला व उसकी पुत्री को पकूदेवी उर्फ पाकड़ीदेवी पत्नी बलदेवपुरी अपने साथ झाडोली जिला सिरोही ले गई।

उसने आरोप लगाया कि वहां पर पाकड़ीदेवी व उसके भानजे देवपुरी पुत्र हीरापुरी निवासी ऎराणा जिला सिरोही ने मिलकर उसकी रिश्तेदार व नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और देवपुरी के साथ उनके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद आपत्तिजनक फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर देवपुरी के साथ नाबालिग का विवाह करने का दवाब बनाया गया। शादी से इनकार करने पर 28 जनवरी की रात देवपुरी व उसके साथी नाबालिग का अपहरण करने की नीयत से उसके घर में घुसे, लेकिन जाग होने पर भाग गए।

पुुलिस पहुंची मौके पर
पीडित परिवार ने परिवाद में बताया कि मामले की सूचना सिवाना पुलिस थाने में दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देवपुरी व उसके साथियों द्वारा मौके पर छोड़ी गई गाड़ी बरामद की और उसे थाने ले गए। साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पीडित पक्ष ने आरोप लगाया कि बाद में पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला दर्ज किया है
न्यायालय से परिवाद मिल गया है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सुमेरसिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना, सिवाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें