महिला की मौत के मामले में नया मोड़
समदड़ी। सेवाली गांव में चार दिन पूर्व एक विवाहिता की मौत के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया है। विाहिता के पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट पेश करने पर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। सेवाली निवासी गीतादेवी पत्नी हेमभारती की 4 फरवरी को मौत हो गई थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
शुक्रवार को विवाहिता के भाई खेतपुरी पुत्र भीमपुरी निवासी मोतीसरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहिन गीता को सास सायरोदेवी, ससुर पूनमभारती, जेठानी पवनीदेवी व पति हेम भारती ने एक राय होकर जहर पिलाकर मार दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा, थाना प्रभारी मनीष देव शनिवार को मय जाप्ता सेवाली गांव पहुंचे। मृतका के गड़े शव को बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें