शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

कई गाडिय़ां पलटी और जमकर हुई फायरिंग


कई गाडिय़ां पलटी और जमकर हुई फायरिंग



जैसलमेर  दामोदरा गांव के आगे मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर चल रही फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग के दौरान गुरुवार को भी कई एक्शन दृश्य फिल्माए गए। सूत्र बताते हैं कि जैसलमेर में 10 दिनों के शिड्यूल के दौरान फिल्म के प्रारंभिक सीन फिल्माए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म जासूसी के आधार पर है और सैफ अली खान मुख्य किरदार के लिए एजेंट विनोद का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर है। एक हसीना थी और जोनी गद्दार जैसी फिल्में बना चुके श्रीराम राघवन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। गुरुवार को फिल्माए गए दृश्यों के दौरान एजेंट विनोद की दुश्मनों के साथ भिड़ंत होती है। जिसके दौरान दामोदरा के पास खुले क्षेत्र में कई गाडिय़ां पलट जाती है और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होती है। शूटिंग के दौरान सैफ के काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। दृश्य के दौरान वे दुश्मनों को चकमा देकर भागते हुए चोटिल भी हो जाते हैं। शूटिंग के दौरान अन्य कलाकारों के फौजी ड्रेस पहनी हुई थी।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान एक बार सैफ चार्टर विमान से मुम्बई भी लौटे थे। जानकारों के अनुसार पाटौदी में उन्हें नवाब की पदवी से नवाजा गया जहां 80 गांवों के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई थी। इस रस्म की अदायगी के बाद मंगलवार को सैफ वापिस जैसलमेर आ गए थे।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. शुक्रवार ४ नवंबर २०११


बहुचर्चित अश्लील क्लिप मामले का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर मातहत एएनएम के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी प्रकाश दर्जी को गुरुवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। डीएसपी नाजिम अली ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रकाश उर्फ परसाराम दर्जी को सीजेएम कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा। इस पर मजिस्ट्रेट ने उसे 5नवंबर तक दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान पुलिस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी।


टांके में गिरने से विवाहिता की मौत

बालोतरा सिणधरी थानांतर्गत टांके में गिरने से एक महिला की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पदमाराम पुत्र केहराराम जाट निवासी नेहरों की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार शाम खेत से घर लौटने पर उसकी पत्नी शारदा घर पर नहीं मिली। ढूंढने पर उसका शव टांके में तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों सुपुर्द किया। वहीं मामले की जांच उपतहसीलदार सिणधरी कर रहे हैं।

शादी का झांसा देकर रुपए हड़पने का मामला
बाड़मेर गिराब थाने में दो युवकों की शादी कराने का झांसा देकर रुपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार चेतरोड़ी निवासी अचलसिंह पुत्र बींजराजसिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया कि भवानीसिंह उर्फ भानुप्रतापसिंह पुत्र गुलाबसिंह मेड़तिया निवासी ट्रांसपोर्ट नगर नीम का टीबा (जयपुर) व धांसीसिंह पुत्री भंवरसिंह शेखावत निवासी राजनोत (जयपुर) ने उसके भाई व भतीज की अपनी भाणेजियों से शादी कराने का झांसा दिया। इन लोगों ने धोखे की नीयत से उनसे एक लाख साठ लाख रुपए हड़प लिए और शादी नहीं करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।




चौथे दिन भी पुलिस की नजर फुटेज पर

सिवाना  स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की सिवाना की मुख्य शाखा में बैंक लॉकर से जेवरात चोरी होने के मामले में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सिवाना पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर नजर गड़ाए बैठी है। इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है।

लॉकर संभालने पहुंच रहे हैं उपभोक्ता

बैंक में लॉकर से गहने चोरी होने की वारदात से पहले जहां हर रोज इक्का-दुक्का लोग ही लॉकर संभालने के लिए आते थे वहीं अब गहने चोरी होने की वारदात के बाद से लॉकर को संभालने के लिए प्रतिदिन दस से बारह उपभोक्ता आ रहे हैं।
बंद कैमरे शक के घेरे में

बैंक परिसर में सुराग को लेकर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं लेकिन घटना वाले दिन ये कैमरे काफी देर तक बंद रहे। घटना के समय 5-8 मिनट तक लगातार कैमरे बंद रहे जो पुलिस के मन में शक की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

लॉकर रूम के बाहर लगे है कैमरे

जानकारी के अनुसार बैंक परिसर में लॉकर रूम के बाहर कैमरे लगे हैं। लॉकर रूम में जाते और बाहर आते व्यक्ति को इन कैमरों में आसानी से देखा जा सकता है।

दिनभर रहती है चर्चा

कस्बे में बैंक के लॉकर से माल पार होना कस्बे वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। हरेक कस्बेवासी चोरी की वारदात का खुलासा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।


घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

अलवर1.20 लाख रु. की रिश्वत लेते बिचौलिये के गिरफ्तार होने के बाद टपूकड़ा थाना प्रभारी मन्नू सिंह ने गुरुवार रात खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एसीबी को बिचौलिया अजय सिंह ने बताया था कि उसने यह राशि एक कार छुड़वाने की एवज में मन्नू सिंह के लिए ली थी।

एसीबी के एएसपी विश्नाराम बिश्नोई ने बताया कि छोटी कारौली गांव निवासी विशंभर दयाल ने शिकायत की थी कि 28 अक्टूबर को टपूकड़ा पुलिस उसकी अल्टो कार को उठा ले गई थी और खुशखेड़ा पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था। उसने पुलिसकर्मियों से संपर्क किया तो उसे बताया गया कि इस कार से बड़ा अपराध हुआ है, इस कारण उसे जब्त किया गया है। इस पुलिस चौकी के सामने स्थित योग्यता मेडिकल स्टोर के मालिक बूढ़ी बावल निवासी अजय सिंह ने विशंभर दयाल से कहा कि वह कार छुड़वा देगा और मामला भी रफा-दफा करा देगा, लेकिन थाना प्रभारी मन्नू सिंह को 1.20 लाख रुपए देने होंगे।

अजय के अनुसार उसने विशंभर को थाना प्रभारी से मिलवाया भी था। मामला सही पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की रणनीति बनाई और विशंभर दयाल को रुपए देकर अजयसिंह के मेडिकल स्टोर पर भेजा। उसने रकम लेकर रख ली। इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के निरीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि कार को जब्त करने की थाने में कहीं एंट्री नहीं थी और इस संबंध में कोई संदेश भी वायरलैस पर भी जारी नहीं हुआ था। बाद में एसीबी का दल अजय को टपूकड़ा थाने ले गया, लेकिन वहां मन्नू सिंह नहीं मिले। वे एसपी के बुलावे पर भिवाड़ी में थे। एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद वे देर रात तक भिवाड़ी में ही रुके रहे। रात करीब सवा नौ बजे उन्होंने भिवाड़ी सदर थाने के क्वार्टर में सिर में गोली मार ली।

रेवाड़ी अस्पताल में देर रात उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सब इंस्पेक्टर मन्नू सिंह को तीन अक्टूबर को ही टपूकड़ा थाने का प्रभारी लगाया गया था। इससे पहले मन्नू सिंह तिजारा थाने में द्वितीय अधिकारी के पद पर तैनात थे।

क्या कहते हैं एसपी

भिवाड़ी थाना क्षेत्र में कहरानी के पास बुधवार रात हरियाणा पुलिस के जवानों ने डंपर चालक हिदायत खान को गोली मार दी थी। टपूकड़ा थाना सहित आसपास के कई थाना प्रभारियों को भिवाड़ी बुलाया गया था। शाम पांच बजे तक ज्यादातर थाना प्रभारियों को भेज दिया। एसीबी की कार्रवाई के कारण मन्नू सिंह टपूकड़ा थाने नहीं गया और भिवाड़ी सदर थाने में रुक गया था। बाद में मन्नू सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली।

महेश गोयल, एसपी अलवर

श्री तेमड़े राय मन्दिर......जैसलमेर

श्री तेमड़े राय मन्दिर :


यह स्थान जैसलमेर शहर से २५ की. मी. दक्षिण की तरफ़ बना हुवा हें! इस स्थान को दूसरा हिंगलाज स्थान के नाम से जाना जाता हें ! इस पर्वत पर तेमड़ा नामक विशालकाय हुण जाति का असुर रहता था ! जिसको मातेश्वरी ने उक्त पर्वत की गुफा मे गाढ दिया था उसके ऊपर एक भयंकर पत्थर रख दिया था जो आज भी वहा मोजूद हें ! यहाँ मातेश्वरी ने काफी समय निवास किया ! मैया का परिवार कुछ समय इस माड़ प्रदेश मे रहा फ़िर वापिस कच्छ प्रान्त अपने वतन को चले गए ! मातेश्वरी ने सन ९९९ को सातों बहनों सहित हिंगलाज धाम को गमन किया ! तब तत्कालीन शाशक श्री देवराज ने इस पर्वत पर मन्दिर बनाया ! यहाँ मेलार्थी आने लगे ! मैया के प्रति भक्तो की आस्था मे बढोतरी हो गई ! वर्त्तमान मे हजारो आदमी पैदल व अपने साधनों से प्रति वर्ष मैया के आलोलिक रूप का दर्शन करते हें ! मैया सब की पुकार सुनती हें अभी कुछ सालो पहले किसी ने चार भुजा धरी शेरो वाली मैया की मूर्ति स्थापित कर दी मैया की प्रत्येक मूर्ति सात रूपों मे हें ! मैया सबकी रक्षा करे !!!!

शुक्रवार-नवमी का संयोग..यह चमत्कारी देवी मंत्र करेगा हर इच्छा पूरी



देवी दुर्गा को परमेश्वरी यानी परब्रह्म का शक्ति स्वरूप माना जाता है। इस शक्ति का अस्तित्व सृष्टि के हर अंश में माना गया है। इसलिए व्यावहारिक जीवन में सत्य और पवित्र भाव व उद्देश्य के साथ किसी भी रूप में शक्ति संपन्न बनने की कामना, कर्म या विचार शक्ति उपासना के समान ही मानी गई है।

सांसारिक दृष्टि से तो तन, मन और धन से संपन्नता ही सबलता का पैमाना माना जाता है। लेकिन शास्त्रों में देवी उपासना दैहिक, दैविक व भौतिक दु:खों का अंत करने वाली मानी गई है। देवी उपासना से ऐसी कामनासिद्धि और संताप के नाश के लिये दुर्गा सप्तशती के चमत्कारी श्लोक व मंत्रों का पाठ अचूक माना गया है।

खासतौर पर शुक्रवार और नवमी तिथि पर देवी उपासना की घड़ी में कामना विशेष पूरी करने के लिये यहां बताए जा रहे विशेष मंत्र का स्मरण मंगलकारी होता है-

- शुक्रवार की शाम स्नान के बाद देवी मंदिर या घर के देवालय में ही देवी प्रतिमा की लाल वस्त्र पहन, लाल आसन पर बैठ, लाल पूजा सामग्रियां जिनमें लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल अक्षत व फल शामिल हो, देवी को अर्पित करें।

- देवी को शहद मिलाकर दूध का भोग लगाएं और स्फटिक की माला से कम से 108 बार इस मंत्र का स्मरण कर अंत में देवी आरती करें -

ते सम्मता जनपदेषु धनानि तेषां तेषां

यशांसि न च सीदति धर्मवर्ग:।

धन्यास्त एव निभृतात्मजभृत्यदारा येषां

सदाभ्युदयदा भवती प्रसन्ना।।

इसमें देवी महिमा है कि कल्याणकारी मां दुर्गा जिस पर प्रसन्न होती वह सम्मानित, यशस्वी व वैभवशाली जीवन को प्राप्त करते हैं। साथ ही धर्म और पथभ्रष्ट न होकर स्वस्थ्य जीवन के साथ स्त्री, संतान व सेवक का सुख भी प्राप्त कर धन्य हो जाते हैं।

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

नई दिल्ली। आखिरकार इंडियन ऑयल कंपनी ने गुरूवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऎलान कर दिया। कंपनी ने पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 1.82 रूपए का इजाफा किया है। बढ़ी दरें गुरूवार रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। मंगलवार को ही इस तरह के संकेत मिलने लगे थे कि पेट्रोल की कीमतों में तेल कंपनिया बढ़ोतरी कर सकती है। सबसे पहले इंडियन ऑयल कंपनी ने दाम बढ़ाने की पहल की, माना जा रहा है कि अन्य तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल की दरों में इजाफा कर सकती है। बीते एक साल में नौवी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। बढ़ी कीमतों से पेट्रोल दिल्ली में 68.86 रूपए प्रति लीटर, जयपुर में 72.92, भोपाल में 73.70, कोलकाता में 73.10 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक तेल विक्रेता कम्पनी ने कच्चे तेल की कीमत अधिक होने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपए की कीमत गिरने के कारण पेट्रोल की कीमत बढ़ाने पर विचार करने की बात कही थी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के वित्त निदेशक बी. मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अभी हमें प्रति लीटर पेट्रोल पर 1.50 रूपए का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.82 रूपए बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर दूसरी तेल कम्पनियों से बातचीत चल रही है।

उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 रूपए प्रति बैरल के आस पास चल रही है, जबकि रूपए की कीमत तीन माह पहले 46.50 रूपये प्रति डॉलर से घटकर 49 रूपये प्रति डॉलर पर आ गई है। इसके कारण आयात पर खर्च बढ़ गया है।

एचपीसीएल को मंगलवार को 3,364 करोड़ रूपए का शुद्ध नुकसान हुआ। देश में आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमत 1-16 अक्टूबर को 103.63 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी, जो अब बढ़कर 108.73 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

उधर, बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी मंत्री ने माना कि पिछले दिनों पेट्रोल की कीमत पांच रूपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद और वृद्धि उचित नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नियंत्रित पेट्रोलियम उत्पादों पर जल्द ही एक बैठक की उम्मीद है।

रेड्डी ने कहा कि मैंने मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की एक बैठक करने के लिए कहा है। यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले होगी। मंत्रियों के इस समूह की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी करते हैं। बैठक संसद के शीतकालीन सत्र से पहले होगी। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि तेल विक्रेता कम्पनियों की पूंजी का मूल्यांकन अधिक बढ़ा-चढ़ाकर नहीं किया जाना चाहिए। इस कारोबारी साल में बाजार दर से कम कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के कारण उनका नुकसान 1,30,000 करोड़ रूपए तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि तेल कम्पनियों को जल्दी ही विदेशी बैंकों से तो दूर भारतीय बैंकों से भी ऋण मिलना कठिन हो जाएगा।

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

मुंबई जानेमाने गायक भूपेन हजारिका की हालत गंभीर है। वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और इस समय डायलिसिस पर हैं। निमोनिया होने के बाद 23 अक्टूबर को हजारिका की हालत बिगड़ गई थी। उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी। अस्पताल के मीडिया प्रभारी जयंत नारायण साहा ने बताया कि हजारिका को संक्रमण है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि हजारिका कोमा में नहीं हैं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से नवाजे जा चुके 86 वर्षीय हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा है। हजारिका देश के ऐसे विलक्षण कलाकार हैं जो अपने गीत खुद लिखते हैं, संगीतबद्ध करते हैं और गाते हैं।

चेतावनी : वीभत्स तस्वीरें...इस प्रेमी जोड़े ने पार की क्रूरता की हद



अमेरिका में पीटर्सबर्ग से 28 मील दूरी पर स्थित वाशिंगटन काउंटी में रहने वाली ऐलिजाबेथ हेरिक और उसके ब्वायफ्रेंड जोसहुआ वाशबर्न ने पहले तो अपने 32 वर्षीय बीमार घोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने जो किया वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब इस जोड़े ने घोड़े की हत्या कर दी, उसके बाद 21 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपने कपड़े उतारे और घोड़े की खाल में घुसकर उसने तस्वीरें खिंचवाई।

युवती ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर किया, जिसके बाद से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब दोनों पर पशुओं के प्रति क्रूरता के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घोड़े की शरीर में घुसकर खिंचवाई गई तस्वीरों में कुछ इतनी वीभत्स हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन तस्वीरों में यह जोड़ा घोड़े के हृदय के साथ तस्वीरें खिंचवा रहा है।

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

मियामी। एक स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देते हुए फ्लोरिडो के ऑरलैंडो शहर से बच्चों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट के जरिए नाबालिगों से सम्पर्क किया करते थे।

ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन स्पाईडर वेब के तहत इंटरनेट के जरिए नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन लोगों के लिए एक घोषणा की गई। बच्चों के साथ निजी स्थानों पर यौन सम्बंध बनाने और ऎसी गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों से घरों में मिलने की पेशकश की गई, जहां गुप्त अधिकारी (अंडरकवर एजेंट) पहले से ही मौजूद थे, जिन्होंने खुद को बच्चों के माता-पिता बताया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पादरी, डिजनी वल्र्ड का एक कर्मचारी, एक डॉक्टर और एक संघीय सुधार अधिकारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने इंटरनेट के जरिए गुप्त अधिकारियों से सम्पर्क किया था और वे सभी नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के उद्देश्य से ऑरलैंडों स्थित एक घर में पहुंचे थे।

जिस वक्त संदिग्ध घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उनकी मुलाकात गुप्त अधिकारी से हुई और घर में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने कहा कि हम एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि हम इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 67 साल के बीच है। ये आरोपी अक्सर नाबालिगों से जुड़ी वेबसाइट्स देखते थे। गिरफ्तार किए गए कुल 50 आरोपियों में से 17 फ्लोरिडा के रहने वाले हैं और शेष अमेरिका के दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे थे। अधिकतर गिरफ्तार आरोपियों को जमानत के बाद रिहा कर दिया गया है।

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

दौसा। दौसा के रायलापुरा क्षेत्र में एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। 3 वर्षीय प्रदीप गुरूवार सुबह करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था, जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है।

प्रयास है कि बालक के फंसे होने के स्थान पर बड़ा होल बनाकर उसे सुरक्षित निकाला जा सके। शाम छह बजे तक करीब 32 फीट खुदाई हो चुकी थी। रेतीली मिट्टी होने से खुदाई में मुश्किलें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे गहराई बढ़ रही है। मिट्टी खोदने में समय लगने लगा हैं। खुदाई का काम युद्ध स्तर पर करने के लिए जयपुर से बड़ी मशीने मंगाई गई हैं।

बच्चा बोरवेल के बीच में अटका है। सीसीटीवी कैमरे से बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नली के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। लालसोट प्रशासन मौके पर मौजूद है। लालसोट एडीएम और एएसपी के निर्देश में राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

सेना द्वारा कैमल सफारी


सेना द्वारा कैमल सफारी 

जोधपुर  आज बनाड़ से एक कैमल सफारी दल को मेजर जनरल एस. के. रैना, जी.ओ.सी. जोधपुर सब एरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल का संचालन आर्मी ऑडनेन्स कोर की ॔॔ नाइट्र्ो नाइनटिन मिशन एनेब्लर्स ’’ द्वारा किया जा रहा है। इस कैमल सफारी टीम के 16 सदस्यों में दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी तथा दस अन्य रैंक शामिल हैं, जो सात दिनों में लगभग 200 कि.मी. की दूरी तय करेंगे। 



टीम बनाड़ से रवाना होकर कास्थी, भोपालग़, डांवरा एवं ओसियाँ होते हुए अंत में तिंवरी पहुँचेगी और वहाँ से वापस बनाड़ लौटेगी। इस दौरान दल के सदस्य स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक मिलन के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सैनिकों को क्षेत्रीय नागरिकों के सांस्कृतिक व प्राकृतिक जीवन जैसे उनके क्षेत्रीय पहनावा, रीतिरिवाज़ आदि के बारे में जानकारी देना है। इस कैम्प का उद्देश्य सफारी टीम का क्षेत्रीय नागरिकों के साथ घुलनेमिलने का अवसर प्रदान करना है। टीम 9 नवम्बर को बनाड़ लौटेगी, जहाँ एक फ्लैगिंगइन समारोह का आयोजन कर टीम को सम्मानित किया जाएगा। 

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

 बाड़मेर जिले के उप खंड मुख्यालय बालोतरा के मुख्य बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया .आबादी क्षेत्र होने के कारन एक बारगी लोगो में आगजनी का भय व्याप्त हो गया .बालोतरा कसबे में डाक बंगले के सामने आबादी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम पांच बजे पेट्रोल का टेंकर खाली हो रहा था इस दौरान अचानक टेंकर में आग लग गयी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया आबादी क्षेत्र होने के कारण आग पर तत्काल काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड बुलाई इसके बावजूद आग कम नहीं हो रही थी तब आसपास के इलाके को खाली करवाया गया .जनता के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हें आग की लपते इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग एक बारगी सकते में आ गए ,बाद में क्रेन मँगा कर जलते हुए टेंकर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया गया .हालाँकि इस दुर्घटना में जन हनी नहीं हुई अलबता पेट्रोल पम्प जल कर राख हो गया .एक बड़ा हादसा होते होते रह गया 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की



म्हारी जुबान रो तालों खोलों अभियान के तहत 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की 

मोटियार परिषद की टीमें गठित 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संषर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी मोतीयार परिषद बाड़मेर शहर में घर घर से राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिये पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इसके लिए मोटियार परिषद की तीन टीमें गठित की गई है। 
समिति के महासचिव विजय कुमार ने बताया कि सघर्ष समिति बाड़मेर में जन जागरण अभियान का आगाज कर आम आदमी को इस अभियान से जोड़ेगे। जिसके तहत प्रत्येक घर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद को राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए पोस्टकाड भेज आग्रह किया जाएगा। 

जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि नवगठित राजस्थानी मोटियार परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड लिखा कर भिजवाऐ जाएगें। संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि म्हारी जुबान रो तालों खोलो अभियान के तहत चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान को ओर गति दी जा रही है। आमजन अपनी मायड़ भाषा की अस्मिता से जुड़े कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहे है। उन्होने बताया कि राजस्थानी भाषा शिक्षक चिन्तन परिषद के गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस अभियान में अभिभाषक तथा महिला मोर्चा के गठन की तैयारी पूर्ण कर ली है। राजस्थानी मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड भिजवाएं जाएगें। इसके लिये मोटियार परिषद के कार्यकर्ताओं की टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण अचलों से भी पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दलपतसिंह परमार, दीपक माली, अमृत जैन, एडवोकट कैलाशसिंह कोटड़िया, एडवोकेट खुमानसिंह सो़ा, एडवोकेट भगवानसिह रोहिली, एडवोकेट मलार खां, एडवोकेट सुनील के मेराजा व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन


पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाने एवं आगामी ईद एवं गुरूनानक जयंती के पर्व को देखते हुवे, जिले में साम्प्रादायिक सद्भावना बनाये रखने हेतु आज दिनांक 0411-2011 को मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड तथा सीएलजी के सदस्यों, गॉवों के जनप्रतिनिधी, गणमान्य एवं प्रतिशिष्ट नागरिक उपस्थित हुए। उक्त मीटिंग में आमजन की मौखिक समस्याऐ सुनकर उनका निराकरण किया। आगामी त्यौहार ईद व गुरूनानक जयंती को मध्यनजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सदभावना एवं सौहार्दपूर्ण भाईचारा बनाये रखने तथा गॉवों में होने वाले छोटेमोटे विवादो, झगडो को मिल बैठकर एवं भाईचारे से निपटाने की समझाईश की गई तथा सभी से अपील की गई कि वह प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कार्यो में सहयोग करे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे चिकित्सा विभाग


भाड़खा में अनुपस्थित मिले चिकित्सक को नोटिस 

शिव व चौहटन ब्लॉक में ली एएनएम व अन्य कर्मियों की बैठक 

बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बुधवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भाड़खा पीएचसी के चिकित्सक डॉ. नरेंद्रसिंह लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने नोटिस देकर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं भाड़खा में सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी कर्मियों को व्यवस्था सुधारन के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सफाई कर्मी को भी नोटिस दिया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन नियमित रूप से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं तथा इस दौरान जो भी लापरवाही या खामियां पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को वे भाड़खा पहुंचे। यहां डॉ. नरेंद्रसिंह 15 अक्टूबर 2011 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है। बुधवार को ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हुसैन शिव तथा चौहटन ब्लॉक में आयोजित मासिक बैठक में शामिल हुए तथा नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना को विशोष रूप से सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को प्रेरित किया। इसके अलावा बैठक में टीकाकरण, टीबी, परिवार कल्याण, आशा, आईईसी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। 


एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक कल 
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रातः सा़े दस बजे एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत संबंधित कर्मियों को विशोष दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार इस बैठक में आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ब्लड बैंक, एसटीआई क्लीनिक के परामशर्दाता शामिल होंगे। बैठक में एचआईवी व एड्स पर चर्चा की जाएगी। 

सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली


सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली 



मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के समापन समारोह के दौरान हुए कई आयोजन, आमजन से अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने की अपील। 
बाड़मेर, 03 नवंबर। साफ सफाई रखकर हम कई बीमारियों को रोक सकते है। आमजन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान के सरकारी प्रयास से सफल हो पाएंगे। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में कही। 
इस दौरान श्रीमाली ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। पानी छानकर पीने के साथ घरेलू काम काज के दौरान महिलाओं को साफसफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता अभियान में महती भूमिका निभाते हुए अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छता अभियान में जहां नि:शुल्क शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना खेत अपना काम के जरिए कई भूमि सुधार संबंधित कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। 
धोरीमन्ना प्रधान श्रीमती पन्नीदेवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ आमजन इसका फायदा उठाएं। सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम शरीर को निरोगी रख सकते है। उन्होंने ग्रामीणों को नश्ो से दूर रहने के साथ बालकबालिकाओं को अधिकाधिक अध्ययन करवाने को कहा। धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी संजय अमरावत ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता की अनदेखी की वजह से हम कई बड़ी बीमारियों को आमंत्रित कर देते है। अगर आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे तो उनकी कई बड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोटाराम, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी,संदीप जैन, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दुर्गाराम सोनी, देवीसिंह चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाध्यापक नारायणराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह के दौरान पन्नाधाय योजना से लाभांवित बालिकाओं को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान ने राशि वितरित की। इसके अलावा 267 बालकबालिकाओं को जन सहयोग से एकत्रित राशि से खरीदी गई स्कूल ड्रेस के कपड़े वितरित किए गए। यह राशि भामाशाह पूर्व सरपंच हरखाराम, पंचायत समिति सदस्य खातून, जलालदूदीन एवं नबाव खान की ओर से दी गई थी। समापन समारोह में जिला स्वच्छता समन्वयक देवीसिंह चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वरूप पंवार एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। 







लेखा नियमों की जानकारी दी 
बाड़मेर, 03 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में नियोजित लेखा सहायकों का दो दिवसीय प्रिक्षण जिला परिषद सभागार में भाुरू हुआ। 
लेखा सहायकों के दो दिवसीय आधारभूत प्रिक्षण के तहत परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, कनिष्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया ने लेखा नियमों की जानकारी दी। इस दौरान नरेगा कार्यों के स्वीकृति, श्रम भुगतान एवं रजिस्टर संधारण, सामग्री भुगतान, डीपीसी से श्रम सामग्री के लिए राि डिमांड, एमपीआर, ग्राम पंचायत को जारी राि के विरूद्ध यूपीयूसी तैयार करने, सीए आडिट, प्रासनिक व्यय, अकुाल श्रम, कुाल श्रम, सामग्री व्यय, एमआईएस फीडिंग, निविदा प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कनाडा की संसद में गूंजी राजस्थानी



जयपुर। राजस्थानी भाषा और संस्कृति की तारीफें अब भारतीय उप महाद्वीप की सरहदों को लांघकर कनाडा की संसद तक पहुंच गई हैं। कनाडा के सांसद डब्ल्यू ली जोन ने मंगलवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति महान है। इसके संरक्षण और संवर्धन की कोशिशें इस महाद्वीप में भी की जानी चाहिए।

उन्होंने सदन में बताया कि राजस्थानी भाषा, संस्कृति, सभ्यता और परम्परा के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए कई भारतीय कनाडा में अच्छे काम कर रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के कामकाज की भी तारीफ की। लीजोन ने गत दिनों राना की ओर से आयोजित दीपावली समारोह में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
माइनिंग इंजीनियर ली जोन पिछले साल ही कनाडाई संसद के सदस्य बने थे। वे कनाडा के सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हैं और खासकर भारतीय समुदाय के वे काफी करीब माने जाते हैं। उन्होंने राजस्थानी समुदाय को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई स्तरों पर काम किया है। उनका कहना है कि राजस्थानी भाषा सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं को अब कनाडा में भी समुचित सम्मान मिलना चाहिए। भारतीय भाषाओं विशेषकर राजस्थानी का काफी सांस्कृतिक वैभव है।

भंवरी देवी अपहरण कांड ....मलखान सिंह की बहन इन्दिरा देवी सेपूछताछ

जोधपुर की नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल ने एक आरोपी मलखान सिंह की बहन इन्दिरा देवी से गुरुवार को यहां पूछताछ की।सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलखान सिंह की बहन इंदिरा देवी को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस में बुलाया गया। सीबीआई का एक दल इंदिरा देवी से पूछताछ कर रहा है।


सीबीआई के एक दल ने बुधवार को आरोपी सोहन लाल बिश्नोई के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की। इस दल ने भंवरी के पति अमरचंद, वीडियो एल्बम के निर्माता राजेश परिहार सहित इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों से भी सवाल जवाब किए हैं। सोहन लाल विश्नोई न्यायिक हिरासत में है।

नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी समझे जाने वाले शहाबुददीन ने मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) की अदालत में 22 अक्तूबर को आत्मसमर्पण किया था और इन दिनों वह सीबीआई की हिरासत में है।

सीबीआई ने लापता भंवरी देवी और इस मामले के एक आरोपी सही राम के बारे में पुख्ता सूचना देने वाले को क्रमश: पांच लाख रुपये और एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

भंवरी देवी के पति अमरचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और उनके सहयोगियों के इशारे पर भंवरी का अपहरण किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिपाल मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त किया था। हालांकि गहलोत ने इससे पहले महिपाल मदेरणा को अपने पद से त्यागपत्र देने की सलाह दी थी।



नरेंद्र मोदी का फरमान: कोई नहीं लाएगा मंच पर टोपी-काफा, उबाऊ भाषण भी नहीं होंगे



अहमदाबाद. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को अब कोई टोपी या काफा भेंट नहीं कर सकेगा। मोदी के साथ हाल में हुई ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीएम ऑफिस ने ‘क्‍या करें’ और ‘क्‍या ना करें’ की लंबी लिस्‍ट तैयार की है। सद्भावना मिशन के तहत मोदी के उपवास के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने सार्वजनिक मंच पर मोदी को टोपी और काफा भेंट करने की कोशिश की थी लेकिन सीएम ने इसे कबूल करने से इनकार कर दिया। भविष्‍य में ऐसी शर्मिंदगी से बचने के लिए सीएम ऑफिस ने तैयारी कर ली है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम ऑफिस ने राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ मंत्रियों, पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह के बाद एक नोट तैयार किया है जिसके तहत मोदी से मिलने के लिए मंच पर जाने वाले हर शख्‍स की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी शख्‍स को सुरक्षाकर्मियों और पार्टी नेताओं की पूर्व अनुमति के बिना टोपी, शॉल जैसी चीजें लाने की इजाजत नहीं होगी। मोदी के मंच से उबाऊ भाषण दिए जाने पर भी रोक लगा दी गई है।


पार्टी कार्यकर्ताओं को मोदी के उपवास स्‍थल पर अधिक से अधिक व्‍यवसायियों, समाज सेवियों और धार्मिक नेताओं को लाने के लिए कहा गया है। मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि मंच से दिए जाने वाले भाषण रिपीट नहीं होने चाहिए और ऐसे भाषण भी नहीं हों जिससे वहां बैठे लोग उब जाएं।

सीएम ऑफिस की ओर से तैयार किए गए इस फरमान को सभी प्रमुख अधिकारियों, मंत्रियों और पार्टी नेताओं के बीच बांट दिया गया है। अहमदाबाद से बीते 17 सितंबर को तीन दिनों का उपवास शुरू करने वाले मोदी द्वारका और नवसारी में भी ऐसे उपवास कर चुके हैं। सद्भावना उपवास का मकसद राज्‍य में सांपद्रायिक सद्भाव, एकता और भाईचारा को बढ़ावा देना है। गुजरात दंगे से जुड़े जाकिया जाफरी केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद ही मोदी ने इस सद्भावना उपवास का ऐलान किया था।

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

भुज। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ तट के पास घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आने वाले पाकिस्तान के सात नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी नाव भी जब्त कर ली गई है। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि गत रात जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान अल हबीबी को तट के पास देखा था।


जवानों ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय सीमा में आने के संबंध में चेतावनी दी लेकिन उन्होंने चेतावनी की परवाह नहीं की। इस पर बल के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर नाव जब्त कर ली। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों को संयुक्त पूछताछ केंद्र में ले जाया जाएगा जहां विभिन्न सुरक्षा और एजेंसियां उनसे पूछताछ करेगी।

दलित छात्रों के साथ स्कूलों होता हैं भेदभाव,पोशाहार के लिए अलग बरतन







दलित छात्रों के साथ स्कूलों होता हैं भेदभाव,पोशाहार के लिए अलग बरतन

बाडमेर भारत को आजाद हुऐ भले ही साठ द
क से ज्यादा समय हो गया मगर दलित वर्ग दाज भी स्वर्णो की चौखटों से आगे ब नहीं पाया।सरकारी विद्यालयों में आज भी दलित छात्रों कें साथ सरओम भेदभाव होता हैं पोशाहार खाने के लिऐ आज भी उन्हे स्वर्ण छात्रों से अलग बिठाकर भीेजन दिया जाता हैं।दलित छात्रों को पोशाहार खाने के लिए अलग से बरतन अपने घरों से लाने पड रहे हैं।ये दास्तान कडवी हकीकत हैं,जो बाडमेर सहित राजस्थान भर के विद्यालयों में दो हराई जा रही हैं। एक दिन पूर्व जब बाडमेर जिले के ग्रामीण अंचलों की दर्जन भर से दधिक विद्यालयों में पहूचेॅ।तो िक्षा विभाग की सारी पोल खुल कर सामने आ गई।सो दस बजे भादरेस ग्राम पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय में पहुॅचें तों पोशाहार वितरण चल रहा था।पोशाहार पकाने वाली महिला बरामदे में बैठे छात्रों को जो स्वर्ण जाति के थेएउन्हे अलग से अपने हाथों से खाना परोस रही थी वही बरामदे के नीचे रेत पर 18 छात्र हाथों में कटोरीयॉ लिऐ अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थेएपोशाहार पकाने वाली बाई ने स्वर्णो को पोशाहार देने के बाद दलित छात्रों को अपना अपना पोशाहार ले जाने के लिए आवाज दी।दलित छात्र उठे तथा अपने अपने बरतन पोशाहार लेने के लिऐ लाईन में लगा दिए।बाई एक एक कर दलित छात्रो के बरतनों में पोशाहार डालने लगी।दलित छात्र पोशाहार लेकर रेत पर बैठ क रमजे से खाने लगे।रेत पर बैठ कर पोशाहार खा रहे छात्र सुरताराम मेघवाल को जब बाकी बचचों से अलग खाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बरामदें में उॅची जात वाले छात्र बैइकर पोशाहार खाते हैंएवो हमारे को साथ नही बैठने देतेएइसिलिऐ नीचे बैठकर खातें हैं।उसने बताया कि हम बरतन अपने घरो से अलग से लाते हैं।जबकि दूसरे छात्रों को बरतन स्कूल से ही देतें हैं।सवर्ण जाति के छात्र जवाहर सिंह नें बताया कि सकूल में मेघवाल छात्र भी पतें हैं ,मेघवालों को साथ हम नहीं बिठातें इसिलिऐ स्कूलों में अलग से बैठतें हैं।विद्यालय के अघ्यापक ने नाम ना छापने की भार्त पर बताया कि दलित छात्र स्वयं स्वर्ण जाति के छात्रों के साथ बैइ कर खाने से परहेज करते हैं।विद्यालय ने समान व्यवस्था कर रखी हैं।भेदभाव गांवों में परम्परागत रूप से पी दर पी चल रहा हैं। बहरहाल सरकारी विद्यालयों में पोशाहार पकाने वाली महिलाऐं भी दलित वर्ग की नही के बरासबर हें।क्योकि दलित महिला के हाथों से बना पोशाहार भी स्वर्ण जाति के छात्र नही खातें।आजादी के साठ दशक बाद भी हिन्दूस्तान की तस्वीर से स्वर्ण और दलित के मध्य की खाइ्र नही हटाई जा सकी।जिला िक्षा अधिकारी नरसिंगाराम मेधवाल ने बताया कि विद्यालयें में पोशाहार वितरण की समान व्यवस्था चलती हैं।दलित छात्रों के साथ भेदभाव नहीं होता।
मानवता के विपरीत

शिक्षा के मंदिर में जब पढ़ाई में कोई भेदभाव नहीं होता तो पास-पास बैठकर भोजन करने में ऐसा करना मानवता के विपरीत है। भारतीय संविधान ने भी सभी को समानता का दर्जा दिया है, शिक्षा के मंदिरों में ऐसा कृत्य बच्चों में हीन भावना पैदा करती है। कुछ ऐसी ही शिकायतों पर शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। ये शिकायत की है उन बच्चों के परिजनों ने, जिनके साथ स्कूल में ऐसा वाकया हुआ है। शिक्षा विभाग ने स्कूल में बच्चों के साथ भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए परिपत्र जारी कर संस्था प्रधानों को भेदभाव रोकने के लिए पाबंद किया है।

ये थी शिकायत: परिजनों ने शिकायत की थी स्कूल में उनके बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें पोषाहार के समय अलग बिठाया जाता है और उनके खाने के बर्तन भी अलग रखे जाते हैं।




अब एक साथ बैठकर करेंगे भोजन

स्कूलों में मध्यान्ह के समय बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में सभी बच्चों को एक साथ भोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से जारी किए गए परिपत्र में संस्था प्रधानों और शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि बच्चों को सामूहिक रूप से बिठाकर भोजन का वितरण किया जाए। साथ ही बच्चों के खाने-पीने के बर्तन भी एक साथ रखें।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

डीईओ ने सभी संस्था प्रधानों और शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी है कि अगर किसी भी स्कूल में बच्चों के साथ भेदभाव पाया गया तो संबंधित के खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि भारतीय संविधान के अनुरूप कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कितना गलत है ये

नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ भेदभाव न सिर्फ अमानवीय है बल्कि हीन भावना का परिचायक है। इससे बच्चे के मस्तिष्क में कुंठा और हीनता का भाव पैदा होता है। शिक्षा के पुनीत कार्य में लगे कथित कार्मिकों का यह कृत्य न सिर्फ आपराधिक है बल्कि देश की भावी पीढ़ी नन्हे बच्चों को समाज में बांटना घोर निंदनीय है। संविधान ने भी ऐसे लोगों को दंड का भागी माना है।

कार्रवाई करेंगे

॥भेदभाव की शिकायतों पर अभियान चलाकर समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाएगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो संबंधित संस्था प्रधान और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ञ्जञ्ज

डूंगरदास खींची, एडीईओ प्रारंभिक, बाड़मेर

हवस की भूख में बाप-बेटे बने हैवान, नाबालिग की जिंदगी कर दी बर्बाद

जम्मू राजौरी पुलिस ने बुधवार को एक बाप-बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया जाता रहा।


बाप नाबालिग को झांसा देता था कि उसकी शादी करवाई जाएगी। इसी आड़ में बेटा नाबालिग को हवस का शिकार बनाता रहा। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार डागरी इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ आकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।


उसमें उसने बताया कि उसे मोहम्मद मुकसर उसे काफी समय से हवस का शिकार बना रहा है। मुकसर के पिता ने उसे शादी का झांसा दिया था। उसे कहा गया था कि वह अपने बेटे की शादी उससे करवा देगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाई। उसके बाद बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्हें पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे है।

आंवला नवमी 4 को, करें आंवला वृक्ष का पूजन



कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षयनवमी व आंवला नवमी कहते हैं। इस दिन स्नान, पूजन, तर्पण तथा अन्नदान करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस बार यह व्रत 4 नवंबर, शुक्रवार को है। अक्षयनवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले का वृक्ष भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास भी माना जाता है।

व्रत विधान

प्रात:काल स्नान कर दाहिने हाथ में जल, चावल, पुष्प आदि लेकर निम्न प्रकार से व्रत का संकल्प करें-

अद्येत्यादि अमुकगोत्रोमुक (गोत्र का उच्चारण करें) ममाखिलपापक्षयपूर्वकधर्मार्थकाममोक्षसिद्धिद्वारा श्रीविष्णुप्रीत्यर्थं धात्रीमूले विष्णुपूजनं धात्रीपूजनं च करिष्ये।

ऐसा संकल्प कर आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर मुख करके ऊँ धात्र्यै नम: मंत्र से आवाहनादि षोडशोपचार पूजन करके निम्नलिखित मंत्रों से आंवले के वृक्ष की जड़ में दूध की धारा गिराते हुए पितरों का तर्पण करें-

पिता पितामहाश्चान्ये अपुत्रा ये च गोत्रिण:।

ते पिबन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पय:।।

आब्रह्मस्तम्बपर्यन्तं देवर्षिपितृमानवा:।

ते पिवन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पय:।।

इसके बाद आंवले के वृक्ष के तने में निम्न मंत्र से सूत्रवेष्टन करें-

दामोदरनिवासायै धात्र्यै देव्यै नमो नम:।

सूत्रेणानेन बध्नामि धात्रि देवि नमोस्तु ते।।

इसके बाद कर्पूर या घृतपूर्व दीप से आंवले के वृक्ष की आरती करें तथा निम्न मंत्र से उसकी प्रदक्षिणा करें -

यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च।

तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे।।

इसके अनन्तर आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राह्मण- भोजन भी कराना चाहिए और अन्त में स्वयं भी आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए। एक पका हुआ कुम्हड़ा (कद्दू) लेकर उसके अंदर रत्न, सुवर्ण, रजत या रुपया आदि रखकर निम्न संकल्प करें-

ममाखिलपापक्षयपूर्वक सुख सौभाग्यादीनामुक्तरोत्तराभिवृद्धये कूष्माण्डदानमहं करिष्ये।

तदनन्तर विद्वान तथा सदाचारी ब्राह्मण को तिलक करके दक्षिणासहित कुम्हड़ा दे दें और निम्न प्रार्थना करें-

कूष्णाण्डं बहुबीजाढयं ब्रह्णा निर्मितं पुरा।

दास्यामि विष्णवे तुभ्यं पितृणां तारणाय च।।

पितरों के शीतनिवारण के लिए यथाशक्ति कंबल आदि ऊर्णवस्त्र भी सत्पात्र ब्राह्मण को देना चाहिए।

घर में आंवले का वृक्ष न हो तो किसी बगीचे आदि में आंवले के वृक्ष के समीप जाकर पूजा, दानादि करने की भी परंपरा है अथवा गमले में आंवले का पौधा रोपित कर घर में यह कार्य सम्पन्न कर लेना चाहिए।

बुधवार, 2 नवंबर 2011

आरएएस अफसर सहारण का कार्मिक दफ्तर में निधन

आरएएस अधिकारी हनुमान सारण का निधन
जयपुर। गंगानगर में आम्र्स प्रकरण में निलंबित आरएएस अधिकारी हरलाल सहारण का बुधवार को सुबह सवा नौ बजे यहां कार्मिक विभाग के विजिटिंग रूम में निधन हो गया। वे आठ माह से निलंबित चल रहे थे और फरवरी, 2012 में रिटायर होने वाले थे। सहारण निलंबन और पड़ोसी से चल रहे किसी विवाद को लेकर परेशान थे और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव को बहाली की अर्जी देने के लिए आए थे।


कामिर्क विभाग के प्रमुख सचिव खेमराज और विभाग के अन्य कार्मिकों से मिली जानकारी के अनुसार सहारण कार्यालय खुलने से पहले ही यहां आ गए थे और विजिटिंग रूम में बैठकर कार्मिक प्रमुख सचिव के आने के इंतजार कर रहे थे। इसी कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर रखे होते हैं।


हस्ताक्षर करने के लिए आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें असहज देखा तो उन्हें पानी पिलाया, पानी पीते ही वे एक ओर लुढ़क गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने सुरक्षा कर्मियों और केयर टेकर से जुड़े अफसरों को जानकारी दी। इस बीच कार्मिक प्रमुख सचिव खेमराज आ गए। उन्होंने अपनी गाड़ी में सहारण को एसएमएस अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में खेमराज ने भी अस्पताल जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी और पोस्टमार्टम आदि के लिए डॉक्टरों से बातचीत की।



हरलाल सहारण मूल रूप से चूरू जिले के झारिया गांव के रहने वाले थे। वे वर्तमान में जयपुर के चित्रकूट में रह रहे थे। तहसीलदार के पद से आरएएस के रूप में उन्हें 1993 में पदोन्नति मिली थी। वे नवंबर, 2004 से मई, 2007 के दौरान गंगानगर में एडीएम के पद पर पदस्थापित थे। इस अवधि में कथित हथियारों के लाइसेंस मामले में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। एसीबी की जांच के बाद उन्हें बीकानेर जिला परिषद में सीईओ रहने के दौरान उन्हें निलंबित किया गया था। कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार उनकी जांच चल रही थी। निलंबन की अवधि में पहले छह माह में अधिकारी को 50 प्रतिशत और उसके बाद 75 प्रतिशत वेतन दिया जाता है।

मुतासिम की दीवानी का कैरियर तबाह

मुतासिम की दीवानी का कैरियर तबाह

बर्लिन। लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के बेटे मुतासिम गद्दाफी के साथ संबंध रखने और गद्दाफी परिवार की बढ़चढ़कर तारीफ करने की वजह से अमेरिकी मॉडल वेनेसा हेसलर का कैरियर भी तबाह कर दिया गया है।

जर्मनी की टेलीफोन कंपनी टेलीफोनिका जर्मनी के प्रवक्ता अलबर्ट फट्शे ने सोमवार को बताया कि उनकी कंपनी हेसलर के साथ अपना करार रद्द करती है और अगले कुछ घंटों में ही उसका चेहरा कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेसलर ने लीबिया मुद्दे पर अपने बयानों से दूरी नहीं बनाई जिसके कारण उन्हें यह कांट्रेक्ट गंवाना पड़ा। हेसलर कई वर्षो से कंपनी की ब्रांड इमेज के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी थीं। जर्मनी के कई शहरों में उनके पोस्टर लगे हुए थे।

उन्होंने इतालवी पत्रिका डिवा ए डोन को बताया था कि चार वर्षो तक वह मुतासिम को डेट करती रही थीं। उन्होंने बताया था कि लीबिया में कर्नल गद्दाफी के शासन के खिलाफ भड़के जनविद्रोह के बाद से उनका मुतासिम से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि लीबियाई विद्रोही नहीं जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिर्त के पतन के समय कर्नल मुअम्मर गद्दाफी और मुतासिम हमलावरों का शिकार बन गए थे और उनकी मौत हो गई थी। इन्हें रेगिस्तान में किसी अज्ञात जगह दफना दिया गया था।

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया


ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए  एन एम् योंन शोषण एवं एम् एम् एस प्रकरण के मुख्या आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया .पुलिस सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योत अस्पताल के भागिदार प्रकाश दरजी द्वारा अस्पताल की ए एन एम् के साथ योंन शोषण कर उसकी असलील फिल्म बनाई गयी .उसके द्वारा नर्स के साथ बलात्कार करने तथा असलील सी डी बना कर ब्लेक मेल करने का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने जीवन ज्योत अस्पताल को सीज किया था पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की  जा रही थी इसी बीच उसने आत्म समर्पण कर दिया .  

पाक का भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा



पाक का भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान केबिनेट ने बुधवार को एकमत से फैसला लेते हुए भारत को सबसे फेवर्ड नेशन का दर्जा देने का फैसला लिया। पाकिस्तानी सूचना मंत्री फिरदोस आशिक आवान के अनुसार पाक व्याणिज्य क्षेत्र में भारत को "मोस्ट फैवर्ड नेशन" का दर्जा दिया गया। इससे दक्षिण एशिया के इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और उदार होंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लोन पैकेज के तहत मिलने वाली धनराशि का आखिरी हिस्सा यानी 3 अरब 70 करोड़ डॉलर की मदद गंवा देने वाले पाकिस्तान ने माना है कि अनुदान के मामले में भारत सबसे फेवर्ड देश है। पाक केबिनेट ने इस बारे में भारत की सराहना की तथा कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार प्रतिद्वंदता व सम्बंधों में सुधार का कारण बन सकता है।

पाक की रेटिंग बी निगेटिव
इंटरनैशनल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने खस्ताहाल पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था, मुल्क के भारी सार्वजनिक और विदेशी कर्ज के चलते उसे बी निगेटिव रेटिंग दी है। पाक में ढांचागत वित्तीय कमजोरियां, राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से जोखिम बरकरार हैं।

महिलाएं तय करेंगी, शराब की दुकान होगी या नहीं


जयपुर। आदिवासी क्षेत्र में होने वाली गौण वन उपज, बांस और तेंदूपत्ता से होने वाली आय की शुद्ध राजस्व संबंधित ग्राम पंचायत की होगी और इस आय का 50 प्रतिशत क्षेत्र के विकास में और 50 प्रतिशत तेंदूपत्ता और अन्य उत्पादों के विकास में काम में लिया जाएगा। ये प्रावधान राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पंचायती राज (उपबंधों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के संबंध में उपांतरण) नियम 2011 (पीसा रूल्स) में शामिल किए गए हैं।

इन नियमों के संबंध में अधिसूचना बुधवार को ही जारी हुई है। इन नियमों के अनुसार अंधविश्वास और भूतसिद्धि से संबंधित मामले को निपटाने के प्रावधान भी इन नियमों में शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं ग्राम सभा में महिलाओं के विचारों और फैसलों को विशेष महत्व दिया जाएगा और उनके अनुसार ही शराब की दुकानें लगाने या नहीं लगाने के मामले तय किए जाएंगे।



अधिनियम के अनुसार आदिवासी क्षेत्र में ग्राम पंचायत के साथ ग्राम सभाओं को भी सशक्त बनाया गया है। ग्राम सभा में सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। ग्राम सभा 20 सदस्यों वाली शांति समिति का गठन कर सकेगी। इसमें 33 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी। यह समिति शांति भंग करने वालों को परामर्श देना और मध्यस्थता का काम करेगी। ग्राम सभा या शांति समिति प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, अपनी परंपरा के अनुसार कार्रवाई करेगी। किसी विवाद की सुनवाई केवल जनता के बीच होगी।

इन नियमों में उधार देने पर नियंत्रण का प्रावधान किया गया है। पंचायत या पंचायत समिति अनुसूचित क्षेत्रों में राजस्थान साहूकार अधिनियम , 1963 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए सक्षम होगी। इससे लोगों को धन उधार देने के मामले में होने वाले शोषण पर अंकुश लगेगी। इन नियमों में वन क्षेत्रों में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक की अवधि में वन भूमि के 200 मीटर के भीतर कोई आग नहीं जलाई जाएगी। इन क्षेत्रों में खंड वन अधिकारी की ओर से आदेश मिलने के बाद ही आग लगा सकेंगे। ग्राम सभा की अनुमति के आधार पर ही क्षेत्र में शराब की दुकानें लगाई जा सकेंगी। साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए भी ग्राम सभा का सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार स्थानीय रीति रिवाजों के लिए शराब के उपयोग के लिए ग्राम सभा सीमाएं तय करेंगी।

प. बंगाल के अस्‍पताल में हुई हद: बच्चा जन्म लेने के बाद एसिड से कर दी महिला की सफाई



नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में लापरवाही सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले कुछ दिनों में लापरवाही के शिकार बच्चे हो रहे थे, लेकिन ताज़ा मामले में एक महिला इसकी शिकार बनी है। मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग अस्पताल में कर्मचारियों ने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसकी मां की एसिड से सफाई कर दी। खबरों के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारियों ने वहां रखे एसिड को एंटीसेप्टिक समझ लिया और उसका इस्तेमाल कर लिया। अस्पताल की इस लापरवाही से लोग भड़क गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ मचा दी।



गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के चलते पिछले 10 दिनों में 47 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें ज़्यादातर मामले कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में सामने आए हैं। लालबाग अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।





लेकिन अस्पतालों में लापरवाही पर पश्चिम बंगाल सरकार की उदासीनता का आलम यह है कि सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चों की मौत के सवाल को विपक्ष के सिर मढ़ कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। बनर्जी ने सीपीएम को राज्य के अस्पतालों के खस्ताहाल के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वामपंथी पार्टियां तीन दशकों से भी ज़्यादा समय तक सत्ता पर काबिज रहीं। इस साल मई में ही ममता बनर्जी ने राज्य की सत्ता संभाली है।




पिछले दिनों बीसी रॉय अस्पताल के दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया था कि कमज़ोर और कुपोषण के शिकार कई बच्चों को दूर दराज़ के इलाक़ों से अस्पताल लाया जाता है। उन्होंने कहा था, 'कमज़ोर बच्चों के बचने की संभावना यूं भी बहुत कम होती है। अस्पताल में आधुनिक औज़ार मौजूद हैं लेकिन मरीजों की भीड़ बहुत ज़्यादा होती है क्योंकि कोलकाता में बच्चों का कोई और अस्पताल नहीं है।' राज्य का स्वास्थ्य मंत्रालय ममता बनर्जी के पास ही है। पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में जच्चा-बच्चा के इलाज में लापरवाही के ये मामले नए नहीं है। इस साल जून में बीसी रॉय अस्पताल में 25 बच्चों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी क्योंकि तब भी कई अभिभावकों और माता-पिताओं ने अस्पताल में बदइंतज़ामी की शिकायत की थी। पर अस्पताल ने तब भी ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।
बीसी रॉय अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है और यहां लाए जाने वाले बीमार बच्चों की तादाद काफ़ी ज़्यादा होती है। बीमार बच्चों को जहां तहां अस्पताल के फ़र्श पर सोते देखा जा सकता है क्योंकि अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर मौजूद नहीं है। इससे पहले भी 2002 में इन्हीं परिस्थितियों में इस अस्पताल में 30 बच्चों की मृत्यु हो गई थी।

मुंबई में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 100 से अधिक लड़कियां, दलाल और ग्राहक गिरफ्तार

मुंबई.मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने ग्रांड ट्रंक रोड इलाके में छापामारी की कार्रवाई में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापे में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें लड़कियां, दलाल और ग्राहक शामिल हैं। पुलिस कई दिन से इस सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही थी।

कुछ दिन पहले ही एक अन्य सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुंबई पुलिस ने 21 लड़कियों को छुड़ाया था जिसमें 6 नाबालिग भी शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक लंबे समय से देह व्यापार के इस नेटवर्क के बारे में सुराग मिल रहे थे। मंगलवार देर रात मारे गए छापे में कई लड़कियां, दलाल और ग्राहक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
दस हजार में नाबालिग लड़की!
मुंबई पुलिस ने एक थ्री स्टार होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंड़ाफोड़ भी हाल ही में किया है। मुंबई के सहार एयरपोर्ट के सामने स्थित कुमरिया रेसीडेंसी नाम के थ्री स्टार होटल में दस हजार रुपए के बदले में नाबालिग लड़कियां परोसी जाती थी।
पुलिस ने इस होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर पहले वेश्यावृत्ति की पुष्टी की फिर विशेष एसीपी वंसत ढोबले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर नाबालिग और विकलांग अनाथ लड़की समेत तीन महिलाओं को वेश्यावृत्ति के चंगुल से छुड़ाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक यही होटल आसपास के होटलों को भी लड़कियां सप्लाई करता था। एक लड़की के लिए ग्राहक से दस हजार रुपए लिए जाते और जिसमें से दो हजार लड़की को देकर बाकी होटल कर्मी कमीशन के रूप में रख लेते। लड़कियों को कुरियर की गाड़ी में डालकर होटलों में सप्लाई किया जाता। पुलिस ने होटल मैनेजर शकील शेख, वेटर सिद्धु महंतो, धर्मेंद्र सिंह और सप्लायर महिला शाइन शेख को गिरफ्तार किया है

युवती के साथ सामूहिक अनाचार

युवती के साथ सामूहिक अनाचार

दंतेवाड़ा. बचेली के नेरली घाट में रविवार की शाम युवती के अपहरण और अनाचार के मामले में दो आरोपी सुनील व तेलाम बबलू को बचेली पुलिस ने 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी की शिनाख्त युवती ने की है। मामले की जानकारी एसपी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता मे दी।एसपी गर्ग ने बताया कि रविवार की दोपहर बचेली के नेरली घाट मे एक युवक के साथ बैठी युवती का चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। युवती के साथ अनाचार के बाद उसे सोमवार की सुबह छोड़ दिया गया। इस मामले में बचेली पुलिस ने नेरली स्कूलपारा के सुनील ओयाम पिता छन्नु ओयाम और तेलाम बबलू पिता चमरू तेलाम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण की तलाश की जा रही है।
युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुईं है। मेडिकल जांच में युवती के साथ सामूहिक अनाचार की पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 363, 365, 376 (जी), 506बी, 34 आईपीसी, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पैसों के लेन-देन ने ली भंवरी की जान

पैसों के लेन-देन ने ली भंवरी की जान

जयपुर। सीबीआई भंवरी देवी प्रकरण में हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि जांच में यह साफ हो गया है कि अपहरण के बाद भंवरी की हत्या कर शव को नर्मदा नहर में ठिकाने लगा दिया गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि भंवरी को ठिकाने लगाने के पीछे पैसे के लेन-देन की मोटी डील होने का मुख्य कारण सामने आया है।

एएनएम भंवरी देवी के इस पूरे प्रकरण का मुख्य ष्ाड़यंत्रकर्ता सहीराम बताया गया है, जो घटना के बाद से ही फरार है। इसकी गिरफ्तारी पर सीबीआई ने मंगलवार को एक लाख रूपए का इनाम घोçष्ात किया है। सूत्रों ने बताया सीडी प्रकरण से चर्चा में आए एक बड़े नेता ने भंवरी को "चुप" करवाने के लिए मुख्य षड़यंत्रकर्ता सहीराम से पचास लाख रूपए की डील की थी। इसके चलते सहीराम ने सुपारी देकर भंवरी का अपहरण करवाकर उसे ठिकाने ही लगवा दिया।

लेन-देन की आडियो कैसेट में भी पुष्टि

सूत्रों ने बताया कि भंवरी के साथ एक पूर्वमंत्री, विधायक सहित कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ संबंधों की सीडी बन जाने के बाद एएनएम भंवरी आरोपियों के आंख की किरकिरी बन गई थी। सीडी के चर्चा में आने के बाद आरोपियों ने भंवरी को चुप करवाने की साजिश रची और इसके लिए आरोपियों ने सहीराम से पचास लाख रूपए में सौदा भी तय कर लिया। सूत्रों ने बताया कि सौदा तय होने के बाद सहीराम ने सोहनलाल और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर भंवरी को ठिकाने लगाने का ष्ाड़यंत्र रचा। इस दौरान ष्ाड़यंत्र रचने वालों के आपस में हुई बातचीत की आडियों कैसेट भी सीबीआई ने अभियुक्तों के ठिकानों से जब्त की है।

कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी सीबीआई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई अपनी जांच के प्रथम चरण में भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है।
हत्या के तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद सीबीआई भंवरी का शव तलाशने का प्रयास
करेगी। इसी के चलते सीबीआई ने भंवरी का सुराग देने वाले को पांच लाख रूपए
का इनाम देने का एलान भी किया है।

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए  एन एम् योंन शोषण एवं एम् एम् एस प्रकरण के मुख्या आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया .पुलिस सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योत अस्पताल के भागिदार प्रकाश दरजी द्वारा अस्पताल की ए एन एम् के साथ योंन शोषण कर उसकी असलील फिल्म बनाई गयी .उसके द्वारा नर्स के साथ बलात्कार करने तथा असलील सी डी बना कर ब्लेक मेल करने का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने जीवन ज्योत अस्पताल को सीज किया था पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की  जा रही थी इसी बीच उसने आत्म समर्पण कर दिया .  

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

आडेल में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल
बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के आडेल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 4 नवम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि 16 नवम्बर को बायतु तहसील के माडपुरा बरवाला (मु0 निम्बानियों की ाणी), 18 नवम्बर को पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा तथा 25 नवम्बर को बाडमेर तहसील के सरणू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम

अडतालीस लाख के

निर्माण कार्यो की स्वीकृति

बाडमेर, 2 नवम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमना से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण, चार दिवारी निर्माण तथा अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 8 कार्यो हेतु कुल सैतालीस लाख सतानवे हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में आंगनवाडी केन्द्र सुथारों का तला भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र मोबताणी ाकों की ाणी भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र अलाजार का कुआ भवन निर्माण, राउप्रावि गुल्ले की बेरी में स्टेज निर्माण, राउप्रावि विवकर्मा नगर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, हैल्थ सब सेन्टर भाौभाला दार्न में लेबर रूम का निर्माण, रामावि कितनोरिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण तथा रामावि कितनोरिया की चार दिवारी के निर्माण हेतु कुल 47 लाख 97 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

0-

साप्ताहिक बैठक का समय बदला

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की पूर्व में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार के दिन राजकीय अवका होने की दा में उक्त बैठक आगामी कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर का नवाचार कागज की थैलियों से होगा महिलाओं का आर्थिक उन्नयन


कलेक्टर का नवाचार 

कागज की थैलियों से होगा महिलाओं का आर्थिक उन्नयन 

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने महिला दस्तकारों के आर्थिक साक्तिकरण के लिए कागज की थैलियों के निर्माण तथा विपणन की पहल की है। साथ ही इनसे प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प के रूप में विकसित होने से पर्यावरण प्रदूशण से भी निजात मिलेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबन्ध के पचात इनके विकल्प के रूप में कागज की थैलियों के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कागज की थैलियों का निर्माण महिला दस्तकारों से वृहद स्तर पर करवाया जाएगा ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार मिलने से उनका आर्थिक साक्तिकरण हो सकेगा। जिला कलेक्टर ने विवकर्मा संस्थान को इस योजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में कि्रयान्वयन करने के निर्दो दिए है। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि विवकर्मा आपूर्ति एवं निर्माण संस्थान से जुडी महिला दस्तकारों ने उनसे हस्तिल्प के उत्पादों की विपरण तथा विक्रय से पर्याप्त आमदनी नहीं होने की समस्या से अवगत कराया था इसलिए इन महिलाओं को विकल्प के रूप में कागज की थैलियों के निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि निर्माण के पचात कागज की थैलियों के विपणन तथा विक्रय के लिए जिला प्रासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में कागज की थैलियों के इस्तेमाल के लिए नगर पालिका को निर्दो दिए गए है कि वे फुटकर तथा खुदरा व्यापारियों, हाथ ठेलों तथा थडी, सब्जी विक्रेताओं को पाबन्द करें कि वे कागज की थैलियों का ही इस्तेमाल करें। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों की रोक के पचात प्रासन द्वारा नियमित रूप से धरपकड अभियान चलाकर इनकी बरामदगी की जा रही है, लेकिन विकल्प उपलब्ध नहीं होने तथा जागरूकता के अभाव में प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध नहीं लग पाया है। इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प के रूप में कागज की थैलियों का वृहद स्तर पर उत्पादन होने से महिला हस्तिल्पियों के आर्थिक साक्तिकरण के साथ साथ ही यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। कागज की थैलियों के इस्तेमाल से स्वच्छता एवं साफ सफाई का भी उन्नयन होगा। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्दो दिए गए है कि वे जिले में प्लास्टिक की थैलियों की रोकथाम के लिए नियमित अभियान चलाने के साथ साथ लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करे कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है तथा इनके इस्तेमाल से पृथ्वी के वातावरण के साथ साथ जानवरों को भी नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए लोग स्वयं प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने में परहेज करें तथा कागज की थैलियों के लिए पहल करें। उन्होने लोगों को कागज की थैलियों का इस्तेमाल करने की अपील की है। 


राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है

राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है





राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है। यह बात शिक्षा विद देवी सिंह चोधरी ने बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्कूल परिसर में ‘म्हारी जबान रो खोलो ताळो’ पोस्टकार्ड अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा दो हजार साल पुरानी है, राजस्थानी भाषा का शब्दकोष विश्व का सबसे बड़ा शब्दकोष है। उन्होंने भाषा को राज्य की बाड़ बताते हुए कहा कि भाषा मरती है तो भाषा के साथ संस्कृति व संस्कार खत्म हो जाते हैं। उन्हों ने युवाओं को राजस्थानी भाषा के संघर्ष के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए राजस्थानी भाषा के आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के आंदोलन को गति देने व युवाओं को भाषा आंदोलन से जुडऩे की बात कही। हरपाल सिंह राव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है इसलिए राजस्थानी भाषा को अविलंब मान्यता मिलनी चाहिए। मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने पोस्टकार्ड अभियान को क्षेत्र में सघनता से चलाने की बात कही।चन्दन सिंह भाटी ने मायड़ भाषा राजस्थानी के आंदोलन के लिए एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर भाखर सिंह गोरडिया ने आह्वान किया की हर एक घर से राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पोस्ट कार्ड लिखे जाए .इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मांगी लाल गोरसिया ने कहा की मायड़ भाषा को मान्यता के लिए चलाये जरे अभियान की कमान युवाओं ने अपने हाथ लेकर इस अभियान को लोगो तथा सरकार तक पंहुचने का सराहनीय कार्य किया हें .सरकार को अब मान्यता देनी पड़ेगी .इस अवसर पर प्रकाश जोशी .विजय कुमार अशोक तन्सुखानी सवाई सिंह सुलतान सिंह रेडाना ,ने भी अपनी बात कही । कार्यक्रम के तत्पश्चात राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गये।