बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग
बाड़मेर जिले के उप खंड मुख्यालय बालोतरा के मुख्य बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया .आबादी क्षेत्र होने के कारन एक बारगी लोगो में आगजनी का भय व्याप्त हो गया .बालोतरा कसबे में डाक बंगले के सामने आबादी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम पांच बजे पेट्रोल का टेंकर खाली हो रहा था इस दौरान अचानक टेंकर में आग लग गयी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया आबादी क्षेत्र होने के कारण आग पर तत्काल काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड बुलाई इसके बावजूद आग कम नहीं हो रही थी तब आसपास के इलाके को खाली करवाया गया .जनता के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हें आग की लपते इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग एक बारगी सकते में आ गए ,बाद में क्रेन मँगा कर जलते हुए टेंकर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया गया .हालाँकि इस दुर्घटना में जन हनी नहीं हुई अलबता पेट्रोल पम्प जल कर राख हो गया .एक बड़ा हादसा होते होते रह गया
बाड़मेर जिले के उप खंड मुख्यालय बालोतरा के मुख्य बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया .आबादी क्षेत्र होने के कारन एक बारगी लोगो में आगजनी का भय व्याप्त हो गया .बालोतरा कसबे में डाक बंगले के सामने आबादी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम पांच बजे पेट्रोल का टेंकर खाली हो रहा था इस दौरान अचानक टेंकर में आग लग गयी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया आबादी क्षेत्र होने के कारण आग पर तत्काल काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड बुलाई इसके बावजूद आग कम नहीं हो रही थी तब आसपास के इलाके को खाली करवाया गया .जनता के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हें आग की लपते इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग एक बारगी सकते में आ गए ,बाद में क्रेन मँगा कर जलते हुए टेंकर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया गया .हालाँकि इस दुर्घटना में जन हनी नहीं हुई अलबता पेट्रोल पम्प जल कर राख हो गया .एक बड़ा हादसा होते होते रह गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें