गुरुवार, 3 नवंबर 2011

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन


पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाने एवं आगामी ईद एवं गुरूनानक जयंती के पर्व को देखते हुवे, जिले में साम्प्रादायिक सद्भावना बनाये रखने हेतु आज दिनांक 0411-2011 को मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड तथा सीएलजी के सदस्यों, गॉवों के जनप्रतिनिधी, गणमान्य एवं प्रतिशिष्ट नागरिक उपस्थित हुए। उक्त मीटिंग में आमजन की मौखिक समस्याऐ सुनकर उनका निराकरण किया। आगामी त्यौहार ईद व गुरूनानक जयंती को मध्यनजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सदभावना एवं सौहार्दपूर्ण भाईचारा बनाये रखने तथा गॉवों में होने वाले छोटेमोटे विवादो, झगडो को मिल बैठकर एवं भाईचारे से निपटाने की समझाईश की गई तथा सभी से अपील की गई कि वह प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कार्यो में सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें