गुरुवार, 3 नवंबर 2011

सेना द्वारा कैमल सफारी


सेना द्वारा कैमल सफारी 

जोधपुर  आज बनाड़ से एक कैमल सफारी दल को मेजर जनरल एस. के. रैना, जी.ओ.सी. जोधपुर सब एरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल का संचालन आर्मी ऑडनेन्स कोर की ॔॔ नाइट्र्ो नाइनटिन मिशन एनेब्लर्स ’’ द्वारा किया जा रहा है। इस कैमल सफारी टीम के 16 सदस्यों में दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी तथा दस अन्य रैंक शामिल हैं, जो सात दिनों में लगभग 200 कि.मी. की दूरी तय करेंगे। 



टीम बनाड़ से रवाना होकर कास्थी, भोपालग़, डांवरा एवं ओसियाँ होते हुए अंत में तिंवरी पहुँचेगी और वहाँ से वापस बनाड़ लौटेगी। इस दौरान दल के सदस्य स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक मिलन के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सैनिकों को क्षेत्रीय नागरिकों के सांस्कृतिक व प्राकृतिक जीवन जैसे उनके क्षेत्रीय पहनावा, रीतिरिवाज़ आदि के बारे में जानकारी देना है। इस कैम्प का उद्देश्य सफारी टीम का क्षेत्रीय नागरिकों के साथ घुलनेमिलने का अवसर प्रदान करना है। टीम 9 नवम्बर को बनाड़ लौटेगी, जहाँ एक फ्लैगिंगइन समारोह का आयोजन कर टीम को सम्मानित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें