बुधवार, 2 नवंबर 2011

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

आडेल में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल
बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के आडेल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 4 नवम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि 16 नवम्बर को बायतु तहसील के माडपुरा बरवाला (मु0 निम्बानियों की ाणी), 18 नवम्बर को पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा तथा 25 नवम्बर को बाडमेर तहसील के सरणू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम

अडतालीस लाख के

निर्माण कार्यो की स्वीकृति

बाडमेर, 2 नवम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमना से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण, चार दिवारी निर्माण तथा अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 8 कार्यो हेतु कुल सैतालीस लाख सतानवे हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में आंगनवाडी केन्द्र सुथारों का तला भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र मोबताणी ाकों की ाणी भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र अलाजार का कुआ भवन निर्माण, राउप्रावि गुल्ले की बेरी में स्टेज निर्माण, राउप्रावि विवकर्मा नगर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, हैल्थ सब सेन्टर भाौभाला दार्न में लेबर रूम का निर्माण, रामावि कितनोरिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण तथा रामावि कितनोरिया की चार दिवारी के निर्माण हेतु कुल 47 लाख 97 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

0-

साप्ताहिक बैठक का समय बदला

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की पूर्व में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार के दिन राजकीय अवका होने की दा में उक्त बैठक आगामी कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें