गुरुवार, 3 नवंबर 2011

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

भुज। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ तट के पास घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आने वाले पाकिस्तान के सात नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी नाव भी जब्त कर ली गई है। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि गत रात जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान अल हबीबी को तट के पास देखा था।


जवानों ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय सीमा में आने के संबंध में चेतावनी दी लेकिन उन्होंने चेतावनी की परवाह नहीं की। इस पर बल के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर नाव जब्त कर ली। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों को संयुक्त पूछताछ केंद्र में ले जाया जाएगा जहां विभिन्न सुरक्षा और एजेंसियां उनसे पूछताछ करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें