पाक का भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान केबिनेट ने बुधवार को एकमत से फैसला लेते हुए भारत को सबसे फेवर्ड नेशन का दर्जा देने का फैसला लिया। पाकिस्तानी सूचना मंत्री फिरदोस आशिक आवान के अनुसार पाक व्याणिज्य क्षेत्र में भारत को "मोस्ट फैवर्ड नेशन" का दर्जा दिया गया। इससे दक्षिण एशिया के इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और उदार होंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लोन पैकेज के तहत मिलने वाली धनराशि का आखिरी हिस्सा यानी 3 अरब 70 करोड़ डॉलर की मदद गंवा देने वाले पाकिस्तान ने माना है कि अनुदान के मामले में भारत सबसे फेवर्ड देश है। पाक केबिनेट ने इस बारे में भारत की सराहना की तथा कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार प्रतिद्वंदता व सम्बंधों में सुधार का कारण बन सकता है।
पाक की रेटिंग बी निगेटिव
इंटरनैशनल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने खस्ताहाल पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था, मुल्क के भारी सार्वजनिक और विदेशी कर्ज के चलते उसे बी निगेटिव रेटिंग दी है। पाक में ढांचागत वित्तीय कमजोरियां, राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से जोखिम बरकरार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें