भाड़खा में अनुपस्थित मिले चिकित्सक को नोटिस
शिव व चौहटन ब्लॉक में ली एएनएम व अन्य कर्मियों की बैठक
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बुधवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भाड़खा पीएचसी के चिकित्सक डॉ. नरेंद्रसिंह लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने नोटिस देकर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं भाड़खा में सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी कर्मियों को व्यवस्था सुधारन के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सफाई कर्मी को भी नोटिस दिया।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन नियमित रूप से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं तथा इस दौरान जो भी लापरवाही या खामियां पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को वे भाड़खा पहुंचे। यहां डॉ. नरेंद्रसिंह 15 अक्टूबर 2011 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है। बुधवार को ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हुसैन शिव तथा चौहटन ब्लॉक में आयोजित मासिक बैठक में शामिल हुए तथा नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना को विशोष रूप से सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को प्रेरित किया। इसके अलावा बैठक में टीकाकरण, टीबी, परिवार कल्याण, आशा, आईईसी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई।
एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक कल
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रातः सा़े दस बजे एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत संबंधित कर्मियों को विशोष दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार इस बैठक में आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ब्लड बैंक, एसटीआई क्लीनिक के परामशर्दाता शामिल होंगे। बैठक में एचआईवी व एड्स पर चर्चा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें