बुधवार, 2 नवंबर 2011

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया


ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए  एन एम् योंन शोषण एवं एम् एम् एस प्रकरण के मुख्या आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया .पुलिस सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योत अस्पताल के भागिदार प्रकाश दरजी द्वारा अस्पताल की ए एन एम् के साथ योंन शोषण कर उसकी असलील फिल्म बनाई गयी .उसके द्वारा नर्स के साथ बलात्कार करने तथा असलील सी डी बना कर ब्लेक मेल करने का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने जीवन ज्योत अस्पताल को सीज किया था पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की  जा रही थी इसी बीच उसने आत्म समर्पण कर दिया .  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें