कई गाडिय़ां पलटी और जमकर हुई फायरिंग
जैसलमेर दामोदरा गांव के आगे मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर चल रही फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग के दौरान गुरुवार को भी कई एक्शन दृश्य फिल्माए गए। सूत्र बताते हैं कि जैसलमेर में 10 दिनों के शिड्यूल के दौरान फिल्म के प्रारंभिक सीन फिल्माए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म जासूसी के आधार पर है और सैफ अली खान मुख्य किरदार के लिए एजेंट विनोद का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर है। एक हसीना थी और जोनी गद्दार जैसी फिल्में बना चुके श्रीराम राघवन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। गुरुवार को फिल्माए गए दृश्यों के दौरान एजेंट विनोद की दुश्मनों के साथ भिड़ंत होती है। जिसके दौरान दामोदरा के पास खुले क्षेत्र में कई गाडिय़ां पलट जाती है और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होती है। शूटिंग के दौरान सैफ के काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। दृश्य के दौरान वे दुश्मनों को चकमा देकर भागते हुए चोटिल भी हो जाते हैं। शूटिंग के दौरान अन्य कलाकारों के फौजी ड्रेस पहनी हुई थी।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान एक बार सैफ चार्टर विमान से मुम्बई भी लौटे थे। जानकारों के अनुसार पाटौदी में उन्हें नवाब की पदवी से नवाजा गया जहां 80 गांवों के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई थी। इस रस्म की अदायगी के बाद मंगलवार को सैफ वापिस जैसलमेर आ गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें