युवती के साथ सामूहिक अनाचार
दंतेवाड़ा. बचेली के नेरली घाट में रविवार की शाम युवती के अपहरण और अनाचार के मामले में दो आरोपी सुनील व तेलाम बबलू को बचेली पुलिस ने 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी की शिनाख्त युवती ने की है। मामले की जानकारी एसपी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता मे दी।एसपी गर्ग ने बताया कि रविवार की दोपहर बचेली के नेरली घाट मे एक युवक के साथ बैठी युवती का चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। युवती के साथ अनाचार के बाद उसे सोमवार की सुबह छोड़ दिया गया। इस मामले में बचेली पुलिस ने नेरली स्कूलपारा के सुनील ओयाम पिता छन्नु ओयाम और तेलाम बबलू पिता चमरू तेलाम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण की तलाश की जा रही है।
युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुईं है। मेडिकल जांच में युवती के साथ सामूहिक अनाचार की पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 363, 365, 376 (जी), 506बी, 34 आईपीसी, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
दंतेवाड़ा. बचेली के नेरली घाट में रविवार की शाम युवती के अपहरण और अनाचार के मामले में दो आरोपी सुनील व तेलाम बबलू को बचेली पुलिस ने 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी की शिनाख्त युवती ने की है। मामले की जानकारी एसपी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता मे दी।एसपी गर्ग ने बताया कि रविवार की दोपहर बचेली के नेरली घाट मे एक युवक के साथ बैठी युवती का चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। युवती के साथ अनाचार के बाद उसे सोमवार की सुबह छोड़ दिया गया। इस मामले में बचेली पुलिस ने नेरली स्कूलपारा के सुनील ओयाम पिता छन्नु ओयाम और तेलाम बबलू पिता चमरू तेलाम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण की तलाश की जा रही है।
युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुईं है। मेडिकल जांच में युवती के साथ सामूहिक अनाचार की पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 363, 365, 376 (जी), 506बी, 34 आईपीसी, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें