गुरुवार, 3 नवंबर 2011

हवस की भूख में बाप-बेटे बने हैवान, नाबालिग की जिंदगी कर दी बर्बाद

जम्मू राजौरी पुलिस ने बुधवार को एक बाप-बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया जाता रहा।


बाप नाबालिग को झांसा देता था कि उसकी शादी करवाई जाएगी। इसी आड़ में बेटा नाबालिग को हवस का शिकार बनाता रहा। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार डागरी इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ आकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।


उसमें उसने बताया कि उसे मोहम्मद मुकसर उसे काफी समय से हवस का शिकार बना रहा है। मुकसर के पिता ने उसे शादी का झांसा दिया था। उसे कहा गया था कि वह अपने बेटे की शादी उससे करवा देगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाई। उसके बाद बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्हें पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें