बाड़मेर शहर में जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही
-18 लोगो के खिलाफ मामला होगा दर्ज
बाड़मेर
आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार और अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। गुरुवार की रोज चामुंडा सर्किल के पास, शिव नगर समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के अमले ने एक दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइन को भी जब्त किये गए।अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है। विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम देगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गुरुवार को मेघवालों के टांके के पास और शिव नगर में नगर खण्ड के कनिष्ठ अभियंता महेश शर्मा और सहायक अभियंता रिंकल शर्मा की टीम ने अवैध कनेक्शन काटने के साथ लोगो से समझाइस भी की। बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां शिव नगर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा। गुरुवार को खीम सिंह के माँ सती मिनरल वाटर और बालाजी बेवरेज आर ओ प्लांट पर भी कार्यवाही की।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।
सदर थाने और कोतवाली में 18 के खिलाफ शिकायत दर्ज
बाड़मेर
शहर में अवैध रूप से जल कनेक्शन कर आर ओ प्लांट के जरिये बेचने वाले 18 लोगो के खिलाफ सहायक अभियंता कार्यालय नगर खण्ड द्वारा शिकायत दर्ज कर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। विभाग ने कोतवाली में प्रवीण कुमार और रमेश कुमार, निवासी मोक्ष मार्ग, सदर थाने में मोहन जी का क्रेशर निवासी प्रवीण कुमार, मोहन लाल, मोहिनी देवी, कांता देवी, विष्णु कोलोनी निवासी पपू देवी, प्रमोद डऊकिया, देवाराम डऊकिया, गेरो देवी, शास्त्री नगर निवासी देरा राम, ताजा राम, गेरो देवी और देरा राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। जिन लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है उनमें घरेलू और अघरेलु दोनों तरह की श्रेणियों के कनेक्शन है।
-18 लोगो के खिलाफ मामला होगा दर्ज
बाड़मेर
आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार और अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। गुरुवार की रोज चामुंडा सर्किल के पास, शिव नगर समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के अमले ने एक दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइन को भी जब्त किये गए।अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है। विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम देगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत और विजलेंस में दर्ज शिकायतों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गुरुवार को मेघवालों के टांके के पास और शिव नगर में नगर खण्ड के कनिष्ठ अभियंता महेश शर्मा और सहायक अभियंता रिंकल शर्मा की टीम ने अवैध कनेक्शन काटने के साथ लोगो से समझाइस भी की। बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां शिव नगर इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा। गुरुवार को खीम सिंह के माँ सती मिनरल वाटर और बालाजी बेवरेज आर ओ प्लांट पर भी कार्यवाही की।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।
सदर थाने और कोतवाली में 18 के खिलाफ शिकायत दर्ज
बाड़मेर
शहर में अवैध रूप से जल कनेक्शन कर आर ओ प्लांट के जरिये बेचने वाले 18 लोगो के खिलाफ सहायक अभियंता कार्यालय नगर खण्ड द्वारा शिकायत दर्ज कर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। विभाग ने कोतवाली में प्रवीण कुमार और रमेश कुमार, निवासी मोक्ष मार्ग, सदर थाने में मोहन जी का क्रेशर निवासी प्रवीण कुमार, मोहन लाल, मोहिनी देवी, कांता देवी, विष्णु कोलोनी निवासी पपू देवी, प्रमोद डऊकिया, देवाराम डऊकिया, गेरो देवी, शास्त्री नगर निवासी देरा राम, ताजा राम, गेरो देवी और देरा राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। जिन लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है उनमें घरेलू और अघरेलु दोनों तरह की श्रेणियों के कनेक्शन है।