नागौर प्रेम प्रसंग प्रकरण 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया
जयपुर 18 सितम्बर। महिला व एक पुरुष के बाल काटने व पेशाब पिलाने जैसे दुष्कृत्य में नागौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नागौर डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि प्रकरण में नागौर पुलिस ने बुधवार को जावा, थाना डेगाना, नागौर निवासी मुख्य महिला अभियुक्ता सायरी उर्फ सोउदी देवी पत्नि श्री चैनाराम जोगी (45) व सोबालिया,थाना बोरून्दा जिला जोधपुर निवासी सहभियुक्ता श्रीमति चन्द्रकी पत्नि सुरजनाथ जोगी कालबेलिया (25) एवं सुरजनाथ पुत्र धन्नानाथ जोगी कालबेलिया (30) को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पीड़ित महिला के पुत्र व मुख्य अभियुक्त राजूनाथ व मोतीनाथ को मंगलवार को गिरफतार किया जा चुका है। नागौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है
डाॅ. पाठक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना श्री नितेश आर्य व वृताधिकारी डीडवाना श्री गणेशाराम के सुपरविजन में जिले में अलग अलग टीमें गठित कर आरोपियो की तलाश हेतु नागौर व सीमावृति जिलों में दबिशें दी गई थी।
प्रकरण की जानकारी देते हुए डॉ. पाठक ने बताया कि 16 सितम्बर को निम्बी जोधा में नाथ-सपेरा समाज के लोगों ने समाज के ही एक महिला व पाली निवासी एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार कर गले में चप्पल डाल मुह काला कर अपमानित करने व मारपीट करने, बाल काटने व पेशाब पिलाने संबधी घिनौना कृत्य किया था। पीड़ित महिला ने पर्चा बयान में अपने दो पुत्रो,जेठानी व दूर के रिश्ते में दामाद सहित एक अन्य महिला को अभियुक्त बनाया था।
जयपुर 18 सितम्बर। महिला व एक पुरुष के बाल काटने व पेशाब पिलाने जैसे दुष्कृत्य में नागौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नागौर डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि प्रकरण में नागौर पुलिस ने बुधवार को जावा, थाना डेगाना, नागौर निवासी मुख्य महिला अभियुक्ता सायरी उर्फ सोउदी देवी पत्नि श्री चैनाराम जोगी (45) व सोबालिया,थाना बोरून्दा जिला जोधपुर निवासी सहभियुक्ता श्रीमति चन्द्रकी पत्नि सुरजनाथ जोगी कालबेलिया (25) एवं सुरजनाथ पुत्र धन्नानाथ जोगी कालबेलिया (30) को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पीड़ित महिला के पुत्र व मुख्य अभियुक्त राजूनाथ व मोतीनाथ को मंगलवार को गिरफतार किया जा चुका है। नागौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है
डाॅ. पाठक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना श्री नितेश आर्य व वृताधिकारी डीडवाना श्री गणेशाराम के सुपरविजन में जिले में अलग अलग टीमें गठित कर आरोपियो की तलाश हेतु नागौर व सीमावृति जिलों में दबिशें दी गई थी।
प्रकरण की जानकारी देते हुए डॉ. पाठक ने बताया कि 16 सितम्बर को निम्बी जोधा में नाथ-सपेरा समाज के लोगों ने समाज के ही एक महिला व पाली निवासी एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार कर गले में चप्पल डाल मुह काला कर अपमानित करने व मारपीट करने, बाल काटने व पेशाब पिलाने संबधी घिनौना कृत्य किया था। पीड़ित महिला ने पर्चा बयान में अपने दो पुत्रो,जेठानी व दूर के रिश्ते में दामाद सहित एक अन्य महिला को अभियुक्त बनाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें