बाड़मेर, अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता को 17 सीसीए मंे चार्जशीट
बाड़मेर, 17 सितंबर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे लगातार अवैध जल कनेक्शनधारियांे तथा सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश के उपरांत भी लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा एवं सहायक अभियंता महेश शर्मा ने 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी की है।
जिला कलक्टर की ओर अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा एवं सहायक अभियंता महेश शर्मा को जारी की गई चार्जशीट के मुताबिक इनके कार्यकाल के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी ने पानी चोरी की शिकायत के संबंध मंे जांच के लिए जीवाराम पुत्र सुजाराम माली के फार्म हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीवाराम के फार्म हाउस मंे होली एंजिल स्कूल के सामने पीएचईडी की बनी जीएलआर से दो इंच के पीवीसी पाइप से अवैध कनेक्शन लेने के साथ पानी की मोटर के जरिए फार्म हाउस मंे बने एक बड़े टैंक मंे पानी को अवैध रूप से इकटठा कर टैंकर के माध्यम से विभिन्न स्थानांे पर बेचना एवं फार्म हाउस मंे लगाए गए बगीचे मंे भी पानी डाला जाना पाया गया। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं पुलिस को सूचित किया गया। चार्जशीट के मुताबिक जिला कलक्टर की ओर से बाड़मेर शहर मंे पेयजल की समस्या को ध्यान मंे रखते हुए प्रत्येक सप्ताह आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अवैध जल कनेक्शन करने वालांे एवं सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाते रहे है। इसके बावजूद अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता ने सरकारी पानी बेचने वालांे एवं अवैध कनेक्शन करने वालांे के विरूद्व किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना, अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतना एवं पर्यवेक्षणीय उदासीनता का घोतक है।
बाड़मेर, 17 सितंबर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे लगातार अवैध जल कनेक्शनधारियांे तथा सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश के उपरांत भी लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा एवं सहायक अभियंता महेश शर्मा ने 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी की है।
जिला कलक्टर की ओर अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा एवं सहायक अभियंता महेश शर्मा को जारी की गई चार्जशीट के मुताबिक इनके कार्यकाल के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी ने पानी चोरी की शिकायत के संबंध मंे जांच के लिए जीवाराम पुत्र सुजाराम माली के फार्म हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीवाराम के फार्म हाउस मंे होली एंजिल स्कूल के सामने पीएचईडी की बनी जीएलआर से दो इंच के पीवीसी पाइप से अवैध कनेक्शन लेने के साथ पानी की मोटर के जरिए फार्म हाउस मंे बने एक बड़े टैंक मंे पानी को अवैध रूप से इकटठा कर टैंकर के माध्यम से विभिन्न स्थानांे पर बेचना एवं फार्म हाउस मंे लगाए गए बगीचे मंे भी पानी डाला जाना पाया गया। इस पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं पुलिस को सूचित किया गया। चार्जशीट के मुताबिक जिला कलक्टर की ओर से बाड़मेर शहर मंे पेयजल की समस्या को ध्यान मंे रखते हुए प्रत्येक सप्ताह आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अवैध जल कनेक्शन करने वालांे एवं सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाते रहे है। इसके बावजूद अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता ने सरकारी पानी बेचने वालांे एवं अवैध कनेक्शन करने वालांे के विरूद्व किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना, अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतना एवं पर्यवेक्षणीय उदासीनता का घोतक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें