कुंभलगढ़ फोर्ट पर बाड़मेर का परचम
-प्राची ने जीती 10 किमी दौड़।
बाड़मेर, 17 सितंबर। बाड़मेर जिले की प्राची द्विवेदी ने कुंभलगढ़ फोर्ट पर आयोजित हाफ मेराथान मंे अपना परचम फहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
जीटी हैल्थकेयर एवं एनीवड़ी केन रन इंडिया की ओर से आयोजित द ग्रेट वाल आफ कुंभलगढ़ हाफ मेराथन मंे 1500 से ज्यादा धावकांे ने अपना पंजीकरण कराया। इस दौड़ का मार्ग अत्यंत कठिन था। इसमंे अनेक ढलान एवं चढाइयां शामिल थी। बाड़मेर जिले की प्राची द्विवेदी ने सभी बाधाआंे को पार करते हुए सबसे कम समय मंे 10 किमी की दौड़ को पूर्ण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया। प्राची द्विवेदी ने अपने अब तक के सफर का श्रेय राजस्थान दिवस पर आयोजित बाड़मेर मेराथन को देते हुए कहा कि इस रेस की जीत ने उसके जज्बे को जगाया। वह निरंतर प्रयास के कारण अब तक 10 मेराथन जीत चुकी है। उसके मुताबिक दौड़ना उसके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। कंुभलगढ़ दौड़ जीतने पर अनेक स्थानीय लोगांे ने उसका सम्मान किया। प्राची केन्द्रीय विद्यालय जालीपा की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है।
-प्राची ने जीती 10 किमी दौड़।
बाड़मेर, 17 सितंबर। बाड़मेर जिले की प्राची द्विवेदी ने कुंभलगढ़ फोर्ट पर आयोजित हाफ मेराथान मंे अपना परचम फहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
जीटी हैल्थकेयर एवं एनीवड़ी केन रन इंडिया की ओर से आयोजित द ग्रेट वाल आफ कुंभलगढ़ हाफ मेराथन मंे 1500 से ज्यादा धावकांे ने अपना पंजीकरण कराया। इस दौड़ का मार्ग अत्यंत कठिन था। इसमंे अनेक ढलान एवं चढाइयां शामिल थी। बाड़मेर जिले की प्राची द्विवेदी ने सभी बाधाआंे को पार करते हुए सबसे कम समय मंे 10 किमी की दौड़ को पूर्ण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया। प्राची द्विवेदी ने अपने अब तक के सफर का श्रेय राजस्थान दिवस पर आयोजित बाड़मेर मेराथन को देते हुए कहा कि इस रेस की जीत ने उसके जज्बे को जगाया। वह निरंतर प्रयास के कारण अब तक 10 मेराथन जीत चुकी है। उसके मुताबिक दौड़ना उसके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। कंुभलगढ़ दौड़ जीतने पर अनेक स्थानीय लोगांे ने उसका सम्मान किया। प्राची केन्द्रीय विद्यालय जालीपा की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें