गुरुवार, 19 सितंबर 2019

35 वे त्रि सेवा कमांडरो का सम्मेलन जैसलमेर 18 से 20 सितम्बर 2019

35 वे त्रि सेवा कमांडरो का सम्मेलन जैसलमेर
18 से 20 सितम्बर 2019

जैसलमेर सेना की दक्षिणी कमान लगभग 41ः भारतीय भू.भाग को कवर करती है और इसे 11 से अधिक राज्यों और दक्षिणी और पश्चिमी भारत में चार केंन्द्र शासित प्रदेशों मे तैनात किया गया है । इसमे तीनो नौसेना कमानए दो वायुसेना कमान और अंडमान निकोबार कमान शामील है । लेफ्टिनंेट जनरल एस के सैनीए अति विशिष्ट सेवा मेडलए युद्ध सेवा मेडलए  विशिष्ट सेवा मेडलए दक्षिणी सेना के कमाण्डरए ने 18 से 20 सितम्बर 2019 को जैसलमेर में त्रि.सेवा कमांडरो के सम्मेलन की मेजबानी की । त्रि.सेवा कमांडरो के सम्मेलन को सेनाए नौसेना और वायुसेना के तीन सेवा कमांडो के बीच मजबूतीए सयुंक्ताए तालमेलए  क्षेत्र मे संचालनए मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों का संचालन करते हुए एक वार्षिक  सम्मेलन के रूप मे आयोजित किया जाता है ।
 
इस वर्ष सम्मेलन मे तीनों सेनाओं के थियेटर कमांडरो ने भाग लिया । इस सेवा कमांडरो के सम्मेलन के कुछ प्रमुख आकर्षकए एक नेटवर्क केंद्रित युद्ध परिदृश्य मे संयुक्त योजना और निष्पादनए संयुक्त संचालन और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढाने के लिए नये हथियार प्रणालिओं को सम्मिलित करने पर विचार.विमर्श करना था । इसमें तटीय सुरक्षा से संबधित महत्तपूर्ण मुदेए हमारे आइसलैड प्रदेशो की सुरक्षा दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र में महत्तपूर्ण प्रतिष्ठानों पर भी चर्चा और विचार.विमर्श किया गया । सम्मेलन के दौरान दक्षिणी  क्षेत्र के विभिन्न आदेशों के बीच अंतर ज्ञान और इंटेलिजेंस को साझा करने के पहलू पर भी विचार.विमर्श किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें