बुधवार, 18 सितंबर 2019

बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतो में शुरू हुई जल जागरूकता की मुहीम - हर ब्लॉक में पहुंचेंगे जागरूकता रथ , जल मेलो का होगा आयोजन

बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतो में शुरू हुई जल जागरूकता की मुहीम
- हर ब्लॉक में पहुंचेंगे जागरूकता रथ , जल मेलो का होगा आयोजन

 जिले के ग्रामीण इलाको में जल जागरूकता को लेकर अब आवाज मुखर होती नजर आएगी। ग्रामीण स्तरीय सामुदायिक सहभागिता के लिए जल जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।जिसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लू एस एस ओ इकाई के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहारा संगठन जयपुर द्वारा पूरे राजस्थान में जल जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं।बाड़मेर की 489 ग्राम पंचायतो में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  इसके तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय से बुधवार की रोज जल चेतना रथो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में अर्पण सेवा संस्थान द्वारा इन गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पीआरए, जल मेला एवं जल चेतना रथ के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जल के क्षेत्र में जन सहभाग के लिए विभिन्न आईईसी विधाओं से ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पार्टीशिपेट्री रूरल ऐपरेजल पीआरए विधा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर भविष्य में जल सुरक्षा प्लान बनाने के उद्देश्य से पार्टीशिपेट्री मेपिंग, ट्रांजिट वॉक, टाईम लाईन, रिसोर्स मेपिंग, मेट्रिक्स रेकिंग, सीजनल मेपिंग, महिला एवं पुरूषों का दिनचर्या चार्ट, वेन आरेख एवं वेल्थ रेकिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षित संदर्भ व्यक्तियों द्वारा दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जल मेले के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेलो के दौरान स्टॉल लगाकर जल जागरूकता की प्रचार सामग्री एवं पीएचईडी की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। जल चेतना रथ प्रत्येक गांव पर जाकर जन जागरूकता के संदेशों का प्रसारण करेंगे एवं गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा जल के विषय पर ग्रामीणों को समझाया एवं प्रेरित किया जाएगा। साथ ही रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें अधिकाधिक लोगों की सहभागिता रहेगी। जल जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिले में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त बाड़मेर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें