बुधवार, 18 सितंबर 2019

बाड़मेर,छह हजार बच्चे आज बनाएंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति

बाड़मेर,छह हजार बच्चे आज बनाएंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति
- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरूवार से।


बाड़मेर, 18 सितंबर। बाड़मेर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत राजकीय महाविद्यालय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ होगी। इस दौरान 6 हजार बच्चे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके तहत 19 से 31 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उनके मुताबिक गुरूवार को प्रातः 8 बजे राजकीय महाविद्यालय परिसर मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे। इसके उपरांत यहां से गांधी संदेश यात्रा की शुरूआत होगी। इसमंे जन प्रतिनिधिगण, आमजन, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेटस, स्काउट, पुलिस के जवान शामिल होंगे। यह संदेश यात्रा अहिंसा चौराहे तक जाएगी। इसके जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संदेश दिया जाएगा। इस संदेश यात्रा मंे कई बच्चे गांधी के रूप मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र मंे स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजन एवं वीरांगनाए प्रदर्शनी का उदघाटन करेगी। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 21 सितंबर तक खुली रहेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बताया कि द्वितीय दिवस 20 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजित होगी। तृतीय दिवस 21 सितंबर को एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे दोपहर 1 बजे अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी एवं समापन समारोह आयोजित होगा। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से इन कार्यक्रमांे मंे शिरकत करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें