बाड़मेर,जन कल्याणकारी निर्णयांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः कल्ला
-समीक्षा बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना करते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं।
बाड़मेर, 18 सितंबर। जन कल्याणकारी निर्णयांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
प्रभारी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन को इससे लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि विभागीय लक्ष्यांे की निर्धारित समयावधि मंे पूर्ति की जाए। उन्हांेने टिडडी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या वाले इलाकांे मंे विभागीय अधिकारी पहुंचकर इसका समाधान करवाए। उन्हांेने कहा कि सरकारी पानी बेचने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ अगर विभागीय कार्मिक के लिप्त पाए जाए तो इनको निलंबित किया जाए। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे की ओर से बैठक मंे उठाए गए विभिन्न मुददांे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री कल्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना मंे विद्युत कनेक्शन के संबंध में जनप्रतिनिधियों की शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे नर्मदा नहर परियोजना तथा अन्य जलप्रदाय योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे पूछा। उन्हांेने विद्युतीकरण के कार्य मंे तथाकथित भ्रष्टाचार होने के बारे मंे बताया। शिव विधायक अमीन खान ने शिव क्षेत्र मंे नर्मदा प्रोजेक्ट, पेयजल समस्या, ग्राम पंचायतांे मुख्यालयांे के सड़क मार्ग से नहीं जुड़ने तथा राष्ट्रीय मरू उद्यान से जुड़ी समस्याआंे से अवगत कराते हुए इसका समाधान करवाने की बात कही। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णोद्वार के कार्य के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने, बाड़मेर लिफ्ट परियोजना, बाड़मेर शहर मंे पिछले कुछ समय पेयजल की समस्या के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्हांेने कवास इलाके मंे पाइप लाइन बिछाने के उपरांत भी जलापूर्ति नहीं होने का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने एवं पेयजल समस्या से अवगत कराया। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे ने संबंधित विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने बिना विद्युत कनेक्शन के बिल आने, ग्रेवल सड़कांे का निर्माण करवाने, पेचवर्क समेत अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस मौके पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे मनरेगा के तहत बेरियांे के नवाचार तथा पुराने कुआंे के जीर्णाेद्वार के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गुड़ामालानी क्षेत्र मंे जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पेचवर्क के संबंध मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने जिले मंे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बकरी चोरी की घटनाआंे का शीघ्र खुलासा करवाने की बात कही। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, प्रधान ताजाराम, रशीदा बानो, पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गांधी जी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करेंः कल्ला
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे भजन एवं गीत प्रतियोगिता।
बाड़मेर,18 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन में आत्मसात करें। उनके विचारांे से प्रेरणा लेकर देश की एकता एवं अखंडता कायम रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बुधवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित भजन एवं गीत प्रतियोगिता के अवसर पर यह बात कही।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 की जयंती के उपलक्ष्य मंे प्रदेश मंे दो साल तक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने कहा कि गांधी जी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। उन्हांेने नैतिकता एवं चरित्र निर्माण को मौजूदा समय मंे महत्ती आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियांे से गांधी साहित्य का अध्ययन करने उसको जीवन मंे उतारने की बात कही। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे के साथ रघुपति राघव राजाराम गाते हुए मानवता का संदेश दिया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के विभाजन के खिलाफ थे। उन्हांेने शांतिपूर्वक आंदोलन के जरिए देेश का आजादी दिलाई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार, जीयो और जीने दो के संदेश के साथ अन्य विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी प्रयास करें। उन्हांेने उनकी विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने की जरूरत जताते हुए आयोजकांे का आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, महात्मा गांधी जयंती जीवन दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, प्रधान पुष्पा चौधरी, रशीदा बानो, ताजाराम, दीपसिंह रणधा, डॉ रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मॉडल स्कूल देताणी, मॉडल स्कूल सिवाना, कुशल वाटिका, सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय, द माडर्न स्कूल, मॉडल स्कूल चौहटन, मॉडल स्कूल चूली, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गर्ल्स स्कूल माल गोदाम रोड़, महात्मा गांधी स्कूल स्टेशन रोड़ के बच्चांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजनांे एवं गीतांे की प्रस्तुतियां दी। इसमंे द मॉडर्न स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय के प्रतिभागी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे जिला संयोजक महावीर बोहरा ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियांे की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें